कैसे ढीली टॉइलेट सीट को ठीक करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपकी टॉइलेट सीट ढीली है, तब आपको उसे कसना होगा। आम तौर पर सीट, टॉइलेट बाउल (bowl) से बोल्ट्स और नट्स से जुड़ी होती है। इन बोल्ट्स को कसने के लिए स्क्रूड्राइवर का इस्तेमाल करिए, और इससे आपकी समस्या का समाधान हो जाना चाहिए। अगर आपकी सीट में इससे अधिक गड़बड़ी हुई है, तब तो शायद आपको नई टॉइलेट सीट ख़रीदने के बारे में सोचना होगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सीट को कसना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्क्रूज़ (screws) को...
    स्क्रूज़ (screws) को खोजिए और कवर को प्राई (pry) करके निकाल दीजिये: आपकी टॉइलेट सीट का पिछवाड़ा आम तौर पर टॉइलेट से दो लंबे स्क्रूज़ से कनेक्टेड होता है जो बाउल में पीछे की ओर पोर्सिलीन (porcelain) में लगे होते हैं। स्क्रूज़, उसके नीचे, दो नट्स से सुरक्षित रखे जाते हैं। कवर में सामने एक छोटे ग्रूव को ढूंढिए जो कि इसलिए होता है ताकि आप वहाँ से प्राई करके कवर को निकाल सकें। उसके बाद, एक छोटे स्क्रूड्राइवर का इस्तेमाल करके, सीट और कवर दोनों को बाहर निकाल दीजिये।[१]
    • सस्ते टॉइलेट्स में, स्क्रूज़ प्लास्टिक के बने होते हैं। हालांकि, अधिकांश टॉइलेट्स में स्टील के स्क्रूज़ का इस्तेमाल होता है और महंगे मॉडेल्स में तो पीतल या स्टेनलेस स्टील का भी इस्तेमाल हो सकता है।[२] प्लास्टिक स्क्रूज़ के लिए ख़ास तौर से सावधान रहिएगा!
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टॉइलेट सीट को टॉइलेट पर सेंटर करिए:
    अगर सीट ढीली होगी तब वो आगे पीछे वोब्बल (wobble) कर सकती है, तथा टॉइलेट बाउल के रिम से उसका अलाइनमेंट (alignment) बनता बिगड़ता रह सकता है। सीट को सीधा करिए ताकि वो बाउल पर बराबरी से बैठ सके। यह देखने के लिए कि उस पर आराम से बैठा जा सकता है या नहीं, आप उस पर बैठ कर देख सकते हैं।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बोल्ट को कस दीजिये:
    कसने के लिए स्क्रूड्राइवर को क्लॉकवाइज़ घुमाइए। याद रखिएगा: "राइटी टाइटी, लेफ़्टी लूज़ी।" आम तौर पर एक नट होता है जिसमें विंग (wing) लगा होता है, ताकि नट एक स्तर के आगे घूम न सके। अगर वो न हो, तब बोल्ट को कसने के लिए, नट को किसी रैग (rag) से पकड़े रहिए।
    • यह तय करिए कि कौन सा स्क्रूड्राइवर सबसे बढ़िया फ़िट (fit) होगा। यह सुनिश्चित करिए कि स्क्रूड्राइवर का हेड इतना बड़ा हो ताकि बोल्ट के हेड के सिरे में घुस सके। अगर स्क्रूड्राइवर बहुत छोटा होगा, तब बोल्ट घूमेगा नहीं। स्क्रूड्राइवर के फिसलने के कारण बोल्ट जल्दी ही घिस जाएगा और फिर वह इस्तेमाल के योग्य नहीं रह जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 तनाव लगाइए:
    अगर बोल्ट केवल घूमता रहता है, और कसता नहीं है, तब नीचे वाले नट को छोटे प्लायर्स से पकड़ लीजिये। जब आप बोल्ट को कस रहे हों, तब नट के सिरे को क्लैंप (clamp) कर दीजिये और स्थिर पकड़े रहिए। जब आप बोल्ट को कई बार कस देंगे, तब नट पर लगा विंग, उसे और अधिक घूमने से रोक देगा।
    • नट को ढीला करने के लिए उस पर डबल्यूडी 40 का स्प्रे करिए, और 5 मिनट रुकिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जब तक सीट कस न जाये तब तक स्क्रू करते रहिए:
    जब ऐसा लगे कि बोल्ट कस गया है, तब उसे एक चौथाई रोटेशन (rotation) और दीजिये ताकि वह एक्स्ट्रा सुरक्षित हो जाये। जब सीट आगे पीछे वोब्बल करना बंद कर दे, तब लिड (lid) नीचे कर दीजिये। उसे नीचे क्लिक की आवाज़ से बंद होना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 2:

सीट को रीप्लेस (Replace) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नई टॉइलेट सीट ख़रीदने का विचार करिए:
    अगर बोल्ट्स क्षतिग्रस्त हों या आपकी कसने की कोशिश के बावजूद टॉइलेट सीट अभी भी ढीली हो, तब शायद आप सीट को वैसे ही रहने देना चाहेंगे और अलग-अलग हिस्सों को रीप्लेस करना चाहेंगे। अगर सीट की बॉडी ही खराब हो जाये, तब शायद उसके लंबे जीवन के लिए उसे बदलना चाहेंगे। आप स्थानीय हार्डवेयर स्टोर या होम एंड गार्डेन स्टोर से नई टॉइलेट सीट खरीद सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जान लीजिये कि आपको किस तरह की सीट चाहिए:
    दो तरह की स्टैण्डर्ड कमर्शियल टॉइलेट सीट्स होती हैं: गोल और इलोंगेटेड (elongated)। गोल सीट्स बिलकुल गोल होती हैं, जबकि "इलोंगेटेड" सीट्स ऑब्लोंग (oblong) तथा अंडे के आकार की होती हैं। ऐसी सीट खरीदिए जो आपकी बाउल से मैच करती हो।
    • कोशिश करिए कि आप उसी कंपनी की बनाई हुई सीट खरीदें जिस कंपनी की बनाई सीट आप इस्तेमाल कर रहे हों ताकि वो बिलकुल सटीक फ़िट हो सके। दूसरी ब्रांड की सीटस भी काम चला सकती हैं, मगर वे इतनी सटीक फ़िट नहीं होंगी।
    • याद रखिएगा कि लकड़ी की सीट्स की तुलना में प्लास्टिक की टॉइलेट सीट्स आसानी से साफ़ की जा सकती हैं, और उनका रंग भी अधिक लंबे समय तक बना रहता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नई सीट इन्स्टाल करिए:
    आपको पुरानी सीट का स्क्रू खोलना होगा, उसे अलग रखिए, और फिर नई सीट को बाउल पर कस दीजिये। यह सुनिश्चित कर लीजिएगा कि सीट, टॉइलेट के साथ सीधी अलाइन रहे!
    • पुरानी सीट के नट और बोल्ट्स बचा कर रखिए क्योंकि हो सकता है कि आपको अपनी नई सीट में किसी बोल्ट को बदलने की ज़रूरत पड़े।

सलाह

  • अगर आपके पास पहले से कोई टूटा हुआ बोल्ट हो, तब आप किसी हार्डवेयर स्टोर से जेनेरिक (generic) प्लास्टिक वाला नट ख़रीद सकते हैं।
  • यह सुनिश्चित कर लीजिएगा कि आपके पास वो जगह है जहां से आप ऊपर को प्राई कर सकते हैं। अधिकांश में यह सामने की ओर होती है, जबकि कुछ में छोटा ट्विस्ट लॉक (twist lock) होता है जिसे कवर में बने निशान से पहचाना जा सकता है।
  • अगर आप केवल सीट को पूरी तरह से रीप्लेस कर देना चाहते हैं, तब याद रखिएगा कि केवल दो तरह की टॉइलेट सीट्स होती हैं: गोल और इलोंगेटेड। टॉइलेट को सामने से देखिये कि वह गोल है या अंडाकार (इलोंगेटेड)। बॉक्स पर स्पष्ट लिखा होगा कि वह कौन सी है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बड़ा स्क्रूड्राइवर
  • छोटा स्क्रूड्राइवर
  • छोटे प्लायर्स

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Dave Jones
सहयोगी लेखक द्वारा:
मास्टर प्लम्बर, रोटो-रूटर प्लम्बिंग एंड वॉटर क्लीनअप
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Dave Jones. डेव जोन्स एक प्रोफेशनल प्लम्बर और रोटो-रूटर प्लम्बिंग एंड वॉर क्लीनअप में मिडवेस्ट रीजनल वाईस प्रेसिडेंट हैं | सन् 1992 में, जोंस ने 18 वर्ष की आयु में रोटो-रूटर एक ड्रेन सर्विस तकनीशियन के रूप में ज्वाइन किया था, यहाँ से तरक्की करते हुए इन्हें अथॉरिटी में एक ऊंचा पद मिला | डेव कांट्रेक्टर एरिया मेनेजर बनने और बाद में रीजनल वाईस प्रेसिडेंट के रूप में तरक्की करने से पहले नार्थ कैलिफ़ोर्निया और एटलांटा की जॉर्जिया ब्रान्चेस में के रोटो-रूटर शेर्लोट में जनरल मैनेजर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके थे | डेव ने पेनसिलवेनिया, नार्थ कैरोलिना और जॉर्जिया में मास्टर प्लम्बर लाइसेंस हासिल किया था | यह आर्टिकल २,०१७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?