कैसे ड्रिल से काँच पर छेद करें (Drill Holes Through Glass)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपको कभी ऐसा कोई हाउसहोल्ड या क्राफ्ट प्रोजेक्ट मिला है, जिसमें आपको काँच में छेद करने की जरूरत पड़ी हो? अगर सही ड्रिल बिट (drill bit) का इस्तेमाल किया जाए, तो इलेक्ट्रिक ड्रिल के जरिए भी ग्लास में छेद किया जा सकता है। काँच में छेद करने के लिए काँच से भी ज्यादा ठोस मटेरियल का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सही इक्विपमेंट का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके द्वारा ड्रिल...
    आपके द्वारा ड्रिल किए जाने वाले काँच के टाइप का पता लगाएँ: आप वाइन बॉटल, एक्वेरियम, आईने, ग्लास टाइल्स - बेसिकली सभी तरह के ग्लास के ऊपर छेद कर सकते हैं। हालांकि, सबसे बड़ा नियम ये है कि आपको कभी भी टेम्पर्ड ग्लास पर या सेफ़्टी ग्लास पर छेद नहीं करना चाहिए।
    • टेम्पर्ड ग्लास ड्रिल के कांटैक्ट में आते ही चटक जाएगा। ग्लास के टेम्पर्ड ग्लास होने की जांच करने के लिए, ग्लास के चारों कोनों को देखें। अगर ग्लास टेम्पर्ड होगा, तो उम्मीद है कि मैन्युफ़ेक्चरर के द्वारा हर एक कोने पर हल्की सी नक्काशी की गई होगी।
    • एक और सावधानी: ड्रिल करते समय, लूज कपड़े या नेकलेस, ब्रेसलेट जैसी लंबी, लटकने वाली एक्सेसरीज़ और लॉन्ग फ़्रिंजेस वाली शर्ट न पहनें। पावर टूल में पकड़े जाने लायक किसी भी चीज को नहीं पहनना भी बहुत जरूरी होता है। इसके साथ ही ड्रिल करते समय प्रोटेक्टिव गॉगल्स और ग्लव्स को पहनना भी अच्छा आइडिया होता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक ड्रिल खरीद...
    एक ड्रिल खरीद लें या फिर आपके घर में पहले से मौजूद ड्रिल का यूज करें: अगर आपके घर में पहले से एक पावर ड्रिल है, तो आपको उसका इस्तेमाल कर लेना चाहिए। नहीं तो, आप ज़्यादातर सेंटर स्टोर्स से स्टैंडर्ड पावर ड्रिल भी खरीद सकते हैं।
    • ग्लास में छेद करने के लिए खास ड्रिल की जरूरत नहीं पड़ती है – इसके लिए केवल सही ड्रिल बिट की जरूरत होती है।[१]
    • हालांकि, ग्लास पर छेद करते समय जरूरी है कि ड्रिल को फुल पावर में या सबसे तेज स्पीड में न इस्तेमाल किया जाए। इसकी वजह से आपका ग्लास चटक जाएगा। छेद को इस तरह से करें, जैसे कि आप काँच में छेद नहीं कर रहे हैं, बल्कि काँच को बहुत धीरे-धीरे तराश रहे हैं। आपके ड्रिल पर स्पीड डायल को देखें और उसे सबसे कम लेवल पर सेट कर दें। ये प्रोसेस को धीमा करने में मदद करेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सही ड्रिल बिट चुनें:
    ग्लास में ड्रिल करने के लिए एक ऐसी ड्रिल बिट की जरूरत होती है, जिसे खासतौर से ग्लास में ड्रिल करने के लिए तैयार किया गया हो। ये बहुत जरूरी है; आप आपके पास में रखी किसी भी बिट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। लोकल हार्डवेयर स्टोर में पूछें, क्योंकि वो आपको सही ड्रिल बिट खरीदने में मदद कर सकेंगे। ग्लास ड्रिल बिट काफी कॉमन हैं और आप उन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
    • एक संभावना है कि आप करबैड बिट (carbide bit) यूज करें, जो ग्लास और टाइल पर ड्रिल करने के लिए बनाई जाती है। करबैड बिट्स में एक स्पेड शेप का पॉइंट होता है और ये ग्लास या टाइल में ड्रिल करने पर होने वाले फ्रिक्शन को भी सहन करने के लिए बनी होती हैं।[२]
    • आप करबैड बिट्स को ज़्यादातर होम सेंटर्स में पा सकते हैं। बस उस एरिया में जाएँ, जहां पर ड्रिल बिट्स बेचे जाते हैं या फिर सेल्सपर्सन से पूछें। सस्ते बिट्स को खरीदने से एक परेशानी ये होती है कि ये जल्दी डल हो जाती हैं या टूट भी जाती हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बल्कि एक डायमंड...
    बल्कि एक डायमंड ड्रिल बिट (diamond drill bit) का इस्तेमाल करें: इस तरह की बिट्स ग्लास, सी ग्लास (sea glass), वाइन बॉटल, ग्लास ब्लॉक और दूसरे हार्ड मटेरियल जैसे कि मार्बल और स्टोन से बनी होती हैं। डायमंड ग्लास से ज्यादा हार्ड सब्स्टेंस होते हैं, इसलिए ये हार्ड सब्स्टेंस की ड्रिलिंग के लिए परफेक्ट होती हैं।[३]
    • डायमंड ड्रिल बिट्स को एक इंच के चौथाई भाग या इससे बड़े छेद को करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आप एक राउंडेड एंड या कोर बिट चुन सकते हैं। डायमंड बिट्स एक स्मूद एंड वाला प्रॉडक्ट देती हैं। डायमंड बिट्स ग्लास ड्रिलिंग के लिए ट्रेडीशनल होती हैं; ये एक ड्रिल से कई छेद ड्रिल करेंगी और अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो मुश्किल से ही इनसे कभी ब्रेकेज होगा।
    • बहुत छोटे छेद के लिए, आप छोटे डायमंड ड्रिल बिट को, सॉलिड, फ्लेट एंड या टिप के साथ चुन सकते हैं। ये 0.75 mm तक जैसे छोटे साइज में भी उपलब्ध होते हैं।[४]
    • आप चाहें तो एक डायमंड ग्रिट होल सॉ (diamond grit hole saw) भी खरीद सकते हैं। आपको एक ऑटोस्टार्ट क्विक चेंज मेंडरेल टूल की जरूरत होगी। ये पीस आपके ड्रिल के ऊपर फिट आते हैं। आपके ग्लास में पहला छेद करने के लिए आपके ड्रिल के ऊपर एक मेंडरेल का इस्तेमाल करें। फिर, सॉ को ड्रिल के ऊपर रखें और उसे मेंडरेल के द्वारा बनाए छेद के ठीक ऊपर जमाएँ। फिर उसमें से छेद कर दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ड्रिल करने के लिए तैयारी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर ग्लास फिट...
    अगर ग्लास फिट आए, तो उसे एक छोटे कंटेनर में रख दें: आप एक आइस क्रीम टब का या फिर प्लास्टिक फोटोग्राफिक ट्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको टेबल या इसी तरह की किसी और चीज के अंदर से ड्रिल नहीं करना है।
    • कंटेनर में नीचे थोड़ा सा न्यूज़पेपर रख दें। ये आपको कंटेनर में से भी छेद करने से रोक लेगा।
    • एक और ऑप्शन है कि आप ग्लास को किसी एकदम सीधी सतह पर रख दें, जहां उसके पूरी तरह से सपोर्ट मिल रहा हो। अगर हो सके, तो उसके नीचे एक रबर पैड या दूसरा मजबूत, कुशन वाला मटेरियल रख दें, लेकिन ग्लास को पूरा सपोर्ट मिलना और सीधा रहना चाहिए। दूसरे शब्दों में कहें, तो ड्रिल या ऐसा ही कुछ करते समय, ग्लास को ऊपर न पकड़ें।
    • सुरक्षा को लेकर हमेशा सावधान रहें। सुनिश्चित कर लें कि आप ऐसी किसी जगह पर ड्रिल नहीं कर रहे हैं, जहां से आप किसी चीज को डैमेज कर सकते हैं और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि पावर टूल कहीं पानी के पास नहीं हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ग्लास में मोटे...
    ग्लास में मोटे कार्डबोर्ड के छोटे से पीस को या टेप को चिपका दें: ये ड्रिल करते समय बिट को स्लिप होने से रोक लेगा। आप चाहें तो इस काम के लिए सेरियल बॉक्स कार्डबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • एक और तरीका ये है कि आप इसे ग्लास के अंदर और बाहर से टेप कर दें, ताकि आप पैकेजिंग टेप या पेंटर टेप में से ड्रिल कर रहे होंगे। ये आपके ग्लास को टूटने से बचा लेगा।
    • टेप के दो टुकड़े निकाल लें। इन पीस को ग्लास में एक X पैटर्न में उस जगह पर रखें, जहां आप ड्रिल से छेद करना चाहते हैं। कभी भी किसी भी किनार से 3/4" अंदर ड्रिल न करें।
    • आप जहां पर ड्रिल से छेद करना चाहते हैं, उस जगह के टेप के ऊपर एक रेफरेंस मार्क बना दें। ये आपको ड्रिल करते समय गाइड करने में मदद करेगा।[५]
विधि 3
विधि 3 का 3:

ड्रिल से छेद करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बहुत स्लो rpm पर ड्रिल करना शुरू करें:
    जब आप हार्ड मटेरियल पर ड्रिल करते हैं, तब आपको धीमी ड्रिल करना चाहिए; आप चाहें तो हर एक मटेरियल, ग्लास के लिए भी ड्रिलिंग स्पीड का पता लगाने के लिए ऑनलाइन रिकमेंडेड ड्रिल स्पीड का चार्ट सर्च कर सकते हैं।[६][७]
    • छोटे बिट को वेरिएबल स्पीड मोटर ड्रिल में लगा लें। उसके सिक्योरली टाइट होने की पुष्टि कर लें। अच्छा होगा अगर आप करीब 1/8" या 3/32" साइज की बिट के साथ में शुरुआत करें। आपको शुरुआत में ग्लास के ऊपर केवल एक डिम्पल ही बनाना है।
    • फिर, कार्डबोर्ड या टेप को निकाल दें और तकरीबन 400 rpm पर तेज ड्रिल करें। अगर आप बहुत तेज ड्रिल कर रहे हैं, आपके ड्रिल बिट से टिप या सिरे के आसपास बर्न मार्क्स बन सकते हैं। अगर ये जरूरी लग रहा है, तो अपने बनाए शुरुआती छेद को बड़ा करने के लिए एक बड़े बिट का इस्तेमाल करें। पहला छेद एक "पायलट (pilot)" होल कहलाएगा। जब आप आपके आखिरी छेद के आकार तक अपना काम करते हैं तो यह बाद के बड़े बिट्स को गाइड करेगा।[८]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ड्रिलिंग प्रैशर को...
    ड्रिलिंग प्रैशर को थोड़ा कम करें और जब ड्रिल टिप ग्लास को ब्रेक करने के लिए करीब हो, तब स्पीड को थोड़ा और बढ़ा लें: ग्लास ड्रिल करते समय, आपको ड्रिल को लो या मीडियम स्पीड पर बनाए रखना चाहिए। जब आप ग्लास को ब्रेक करने के एकदम करीब हों, तो इसे थोड़ा और स्लो कर दें, क्योंकि यही वो समय है, जब ग्लास सबसे ज्यादा नाजुक या टूटने के लायक होता है।
    • अगर आप ड्रिल से ग्लास को बहुत ज़ोर से प्रैस करते हैं, तो आप उसमें दरार डाल सकते हैं। उसे पर्पेंडीकुलर पकड़ें, ताकि आप ग्लास की उखड़ने से बचा लें। अगर आप अभी ड्रिलिंग करने में नए हैं, तो आपको कोई भी बड़ी गलती करने से बचने के लिए हल्के प्रैशर का इस्तेमाल करना होगा।[९][१०]
    • आधे तक ड्रिल करना, ग्लास को पलटना (सावधानी से) और फिर जब तक कि आप ड्रिल से छेद के बीच में से नहीं पहुँच जाते, तब तक उसके पीछे के साइड पर ड्रिल करना एक और दूसरी अप्रोच है।[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कूलेंट (Coolant) का...
    कूलेंट (Coolant) का इस्तेमाल करें, ताकि ड्रिल बिट बहुत ज्यादा गरम न होने पाए: ये करना बहुत जरूरी है। आप जिस जगह पर ड्रिल कर रहे हैं, वहाँ थोड़ा सा पानी या ऑइल डालें। पानी एक कॉमन कूलेंट है, जिसे ड्रिल बिट्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप हार्ड सर्फ़ेस पर ड्रिल कर रहे हैं, तो आपको और कूलेंट की जरूरत पड़ेगी। कूलेंट ड्रिल बिट या सॉ और ग्लास को चिकना और ठंडा रखेगा। अगर ड्रिल करते समय ग्लास बहुत गरम हो जाता है, तो उसमें क्रेक आ सकते हैं और वो टूट भी सकता है।
    • कूलेंट को ड्रिलिंग के पहले और दौरान, दोनों टाइम लगाया जाना चाहिए।
    • आप चाहें तो उसमें पानी की बॉटल रख सकते हैं और उसमें एक ड्रिल होल कर सकते हैं। जब आप ग्लास में ड्रिल करेंगे, तब ये बाद में धीरे-धीरे बाहर और ग्लास पर निकलेगा और उसे ठंडा करते जाएगा।[१२]
    • आप चाहें तो ड्रिल बिट के आसपास पानी का स्प्रे भी कर सकते हैं, ताकि वो लुब्रिकेट बना रहे। फिर से, याद रखें कि इलेक्ट्रिकल कॉर्ड और पानी के साथ में बहुत सावधानी बरतें। एक स्प्रे बॉटल में पानी रख लें और ड्रिल करते समय उसे निकालते जाएँ। अगर आपके ड्रिल करते समय व्हाइट पाउडर बनता है, आपको और कूलेंट अप्लाई करना होगा और प्रोसेस को धीमा करना होगा।
    • आप चाहें तो ड्रिल करते समय कूलेंट की तरह काम करने के लिए ग्लास के नीचे एक गीला स्पंज भी रख सकते हैं।[१३] या आप ग्लास पर ड्रिल करने से पहले, उसे पानी से कवर कर सकते हैं - बेसिकली अपने कंटेनर में थोड़ा सा पानी रखकर उसे गीला कर लें।

सलाह

  • अपने ड्रिल बिट की स्पीड बहुत ज्यादा न बढ़ाएँ। ग्लास बहुत हार्ड और अब्रेसिव होता है और बिट्स बहुत तेजी से खराब कर सकती हैं।
  • किसी न किसी तरह के वेंटीलेशन मास्क को पहनना बेहद जरूरी होता है। ग्लास की ड्रिल करने से डस्ट निकलती है, जिसे सिलिका डस्ट (silica dust) के नाम से जाना जाता है, जिसकी वजह से आपको सिलिकॉसिस (silicosis) नाम का लंग कैंसर हो सकता है।
  • ग्लास के ऊपर प्रैशर कम करने के लिए पहले सबसे छोटे से शुरू करके, बिट्स के सीक्वेंस का इस्तेमाल करें, फिर धीरे-धीरे इन नंबर को आगे बढ़ाते जाएँ।
  • इस बात से अवगत रहें कि ड्रिल की वजह से शायद दूसरी साइड के चारों तरफ टुकड़े जैसे बन जाएंगे, लेकिन इससे उस दूसरे साइड पर क्लीन होल बनेगा, जहां पर ड्रिल बिट पहली बार अंदर जाएगा।
  • ड्रिल करते समय ग्लास को ठंडा रखें। ये टूल्स और ग्लास को टूटने से बचा लेगा।
  • भले ही पानी का इस्तेमाल करना बेहतर होता है, ऑइल से जाना भी आपकी ड्रिलिंग प्रोसेस को आसान बना देगा-लेकिन इसे बहुत हिसाब से इस्तेमाल करें।
  • ड्रिल प्रैस का इस्तेमाल करना बिट प्रैशर को रेगुलेट करने में मदद कर सकता है।

चेतावनी

  • ग्लास बहुत पतला और शार्प होता है। उसे सावधानी के साथ, ग्लव्स का इस्तेमाल करके हैंडल करें और ड्रिल करते समय ब्रीदिंग मास्क और सेफ़्टी ग्लव्स जरूर पहनें।
  • ग्लास के टुकड़े आँखों के लिए बहुत हानिकारक हो सकते हैं, इसलिए आपको एक अच्छे ISI रेटेड आइवियर पहनने होंगे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक वेरिएबल स्पीड ड्रिल मोटर
  • ग्लास कटिंग बिट्स
  • एक स्टेबल, फ्लेट वर्क सरफेस
  • टेप
  • एक वॉटर बाथ या स्प्रे
  • सेफ़्टी रेटेड आइवियर/आइ प्रोटेक्शन: कोई "ISI" आइवियर भी काम आएगा।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Jason Phillip
सहयोगी लेखक द्वारा:
मैकेनिक
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Jason Phillip. जेसन फिलिप एक मैकेनिक हैं जो दीवारों पर बढ़ने और लटकने वाली वस्तुओं में विशेषज्ञता रखते हैं। पेशेवर रूप से बढ़ते और अपनी कंपनी के माध्यम से चीज़ों को इनस्टॉल करने के पांच साल के अनुभव के साथ, जेसन की अप्रेंटिस सर्विसेज, जेसन के काम में बढ़ते विंडो एसी इकाइयों के साथ काम करना, आर्ट गैलरी की दीवारों को डिजाइन करना, किचन कैबिनेट इनस्टॉल करना और ड्राईवॉल, ईंट और प्लास्टर पर लाइट फिक्सिंग करना शामिल है। 2016 के बाद से उन्हें हर साल Thumbtack द्वारा Thumbtack पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाले प्रोफेशनल्स में से एक होने के लिए "टॉप प्रो" का दर्जा दिया गया था। यह आर्टिकल ४,६०३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिल्प
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,६०३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?