क्या आप डायसन एयररेप को सूखे बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं (Can You Use the Dyson Airwrap on Dry Hair?)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

डायसन एयररैप (Dyson Airwrap) शायद एक ड्रीम स्टाइलिंग टूल बन चुका है! इसके साथ एक ही डिवाइस से बालों को सुखाने, स्ट्रेट करने या कर्ल करने की सुविधा मिलती है। साथ ही, ये ब्लोड्रायर, कर्लिंग आयरन या फ्लेट आयरन की तरह बहुत ज्यादा गरमाहट का भी इस्तेमाल नहीं करता है। बल्कि ये आपके बालों को सुखाने और स्टाइल करने के लिए पॉवरफुल जेट का इस्तेमाल करता है। आप शायद अभी भी विचार कर रहे होंगे कि आपके बालों को किस कंडीशन में रहना चाहिए, इसलिए Airwrap के बारे में कुछ आम सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़ते जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 6:

क्या सूखे बालों पर Airwrap यूज किया जा सकता है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपको ऐसा नहीं...
    आपको ऐसा नहीं करना चाहिए—जब तक कि आपके बाल शुरुआत करने के लिए हल्के गीले नहीं रहेंगे, तब तक आपके बालों में कोई स्टाइल नहीं ठहर पाएगी: शायद आपने सुना होगा कि लोग अपने बालों में लूज वेव्स पाने के लिए अपने सूखे बालों में Airwrap यूज करते हैं, लेकिन Dyson सूखे बालों को स्टाइल नहीं करने की सलाह देता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि टूल आपके बालों को सुखाते हुए, आपके बालों को सेट करने का काम करता है।[१]
    • Airwrap किसी भी ट्रेडीशनल कर्लिंग आयरन के बराबर जोरदार हीट का इस्तेमाल नहीं करता है। बल्कि, ये आपके बालों को स्टाइल करने के लिए मॉडरेट हीट और हवा के जेट्स यूज करता है।
    • Dyson के ब्रश के जैसे अटेचमेंट को गीले बालों पर काम करने के लिए डिजाइन किया जाता है, जबकि बैरल नम बालों पर अच्छी तरह काम करते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 6:

क्या Airwrap एक कर्लिंग आयरन की जगह ले सकता है

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये कर सकता...
    ये कर सकता है—Airwrap आपके बालों को बहुत ज्यादा गर्माहट के बिना कर्ल कर सकता है: फिर से, हल्के नम बालों के साथ शुरुआत करें और आपके Airwrap के साथ में आए हुए 2 में से एक बैरल को अटेच करें। सेटिंग्स को हाइ हीट और फुल पॉवर पर रखें और बालों के एक सेक्शन को बैरल के चारों तरफ लपेटें। फिर, Airwrap को घुमाए बिना अपने स्केल्प की ओर ले आएँ। 15 सेकंड के लिए उसे जगह पर रोककर रखें, ताकि आपके बाल सूख जाएँ।[२]
    • यदि आप कर्ल्स को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए सेट करना चाहती हैं, तो अपने बालों को Airwrap से हटाने के पहले 5 से 10 सेकंड के लिए कोल्ड शॉट सेटिंग का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो एक्सट्रा पकड़ के लिए थोड़ा हेयरस्प्रे भी स्प्रे कर सकती हैं।
    • आपका डायसन एयररैप 1.2 इंच (3.0 cm) और 1.6 इंच (4.1 cm) कर्लिंग बैरल के साथ आता है। टाइट कर्ल्स के लिए सँकरे वाले बैरल का या ढीले कर्ल के लिए बड़े बैरल का इस्तेमाल करें।
विधि 3
विधि 3 का 6:

क्या Airwrap को एक ब्लोड्रायर की तरह यूज किया जा सकता है

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हाँ—प्री-स्टाइलिंग ड्रायर टूल...
    हाँ—प्री-स्टाइलिंग ड्रायर टूल जोड़ें और उसे अपनी जड़ों की ओर डाइरैक्ट करें: टूल को अपनी जड़ों से सिरों की ओर लेकर जाते समय अपनी उँगलियों को चलाएं। इससे आपको लूज, वेवी लुक मिल जाता है। यदि आप एक स्मूद, पॉलिश, स्टाइल चाहती हैं, तो प्री-स्टाइलिंग ड्रायर अटेचमेंट की जगह एक स्मूदिंग ब्रश यूज करें और बालों के सूखने के साथ उसे अपने बालों में चलाते जाएँ।[३]
    • एक बात का ध्यान रखें कि एयररैप Dyson Supersonic हेयरड्रायर के जितना पॉवरफुल नहीं है, जो बालों को ज्यादा तेजी से सुखाता है।
विधि 4
विधि 4 का 6:

अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए एयररैप कैसे यूज करें? (How do I use the Airwrap to straighten my hair?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को...
    अपने बालों को टॉवल से सुखाएँ और स्मूदिंग ब्रश अटेचमेंट को स्टाइलर पर दबाएँ: बालों को संभलने योग्य भाग में बाँट लें और क्लिप से उन्हें जगह पर रोक दें। अपने स्केल्प के नजदीक से शुरू करके और अपने सिरों तक बढ़ते हुए, Airwrap को एक बार में एक सेक्शन पर ब्रश करें। Airwrap आपके बालों को स्ट्रेट करने के साथ उन्हें सुखाते जाता है, जिससे आपको बहुत ज्यादा वॉल्यूम के साथ स्मूद बाल मिल जाते हैं।[४]
    • अगर आपके बाल पतले हैं, तो सॉफ्ट स्मूदिंग ब्रश यूज करें। मोटे या कर्ली बालों के लिए, मजबूत स्मूदिंग ब्रश यूज करें।
विधि 5
विधि 5 का 6:

क्या Dyson Airwrap को इस्तेमाल करना आसान है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 भले ही ये...
    भले ही ये पूरी तरह से एक राय है, कई लोग इसके लिए हाँ कहते हैं! इसे सेटअप करना आसान है—बस एक अटेचमेंट को स्टाइलर पर तब तक दबाएँ, जब तक वो क्लिक और इस्तेमाल करने को तैयार न हो जाए। यदि आप स्मूदिंग ब्रश अटेचमेंट इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एक स्ट्रेट, स्मूद लुक पाने के लिए उसे अपने बालों पर ब्रश करें। कर्लिंग बैरल के लिए, अपने बालों खुद से रैप करने की आदत लगने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन आपको इसकी आदत लग जाएगी।[५]
    • लोग इसलिए Airwrap को पसंद करते हैं, क्योंकि ये सूखने और स्टाइलिंग के टाइम को तेज कर देता है, खासतौर से अगर आपको ब्लोड्राइंग, फिर अपने बालों को कर्ल या स्ट्रेट करने की आदत है।
विधि 6
विधि 6 का 6:

क्या अपने बालों पर हर रोज Airwrap इस्तेमाल कर सकते हैं?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप कर सकते...
    आप कर सकते हैं, हालांकि आखिर ये है तो एक हीट टूल ही, जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है: ट्रेडीशनल कर्लिंग आयरन तकरीबन 400 °F (204 °C) से ज्यादा तक गरम हो सकते हैं! Dyson Airwrap 302 °F (150 °C) से ज्यादा गरम नहीं होता है, इसलिए ये बालों के लिए काफी सौम्य होता है।[६] आप इस टूल को हर दिन यूज करना चाहते हैं या नहीं, ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है।
    • अगर आपके बाल पतले, हीट से खराब हुए हैं, तो इस्तेमाल करने के बीच आपको एक या दो दिन इंतज़ार करना चाहिए।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Karen Leight
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Karen Leight. कैरेन लेइट एक प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट और लॉस एंजिल्स, कैलिफ़ोर्निया में सैलून रिपब्लिक हॉलीवुड के अंदर एक प्राइवेट सैलून सूट Karen Renee Hair के मालिक हैं। 12 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, कैरेन एक लाइसेंस प्राप्त कॉस्मेटोलॉजिस्ट है, जो हेयर कलर, बैलेज तकनीक और महिलाओं और पुरुषों के सटीक बाल कटाने में विशेषज्ञता रखती है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६८३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?