कैसे Hybrid Car टोयोटा प्रियस में हाइब्रिड सिस्टम चेक और रीसेट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आप हाइब्रिड सिस्टम कार (Hybrid System Car) प्रियस चला रहे हैं और अगर आपके डैश पर "Check Hybrid System" इंडिकेटर लाइट दिख रही है, तो इसका मतलब शायद आपकी Prius कार के इंजन में कोई समस्या या फिर कोई इलेक्ट्रिकल इशू है या फिर ये शायद एक एरर भी हो सकती है। इस लाइट के चालू होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं और इसे फिक्स करने का तरीका केवल समस्या के पीछे की असली वजह पर निर्भर करेगा। तो परेशान न हों, इस गाइड में हमने मामले की तह तक जाने और बेहतरीन समाधान खोजने में आपकी मदद करने के लिए आपके प्रियस के हाइब्रिड सिस्टम की जाँच के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों के उत्तर दिए हैं।

विधि 1
विधि 1 का 6:

प्रियस कार पर चेक हाइब्रिड सिस्टम का मतलब क्या है? (What does check hybrid system mean on a Prius?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इसका मतलब कि...
    इसका मतलब कि आपके कार के हाइब्रिड सिस्टम में कोई समस्या है: आपकी प्रियस एक पूर्ण हाइब्रिड सिस्टम से लैस है जो बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर और गैस-पॉवर्ड दहन इंजन (gas-powered combustion engine) को जोड़ती है, जो साथ में काम करते हैं। जब “Check Hybrid System” लाइट दिखाई देती है, इसका मतलब कि कार के वॉर्निंग सिस्टम को किसी तरह की समस्या का पता चला है। यह एक उड़ा हुआ फ्यूज जितना छोटा या फिर अल्टरनेटर इशू के जैसी अधिक गंभीर समस्या हो सकती है।[१]
    • कभी-कभी एक सिस्टम एरर भी आपकी कार को यह सोचने पर मजबूर कर सकती है कि कुछ गलत है, जबकि ऐसा नहीं है। यदि ऐसा ही है, तो आप इंजन को बंद करके और इसे फिर से शुरू करके समस्या को ठीक कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 6:

क्या हाइब्रिड चेक वॉर्निंग के साथ प्रियस कार को चलाया जा सकता है? (Can I drive my Prius with a hybrid check?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नहीं, वॉर्निंग लाइट...
    नहीं, वॉर्निंग लाइट को आपको कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिए: भले ही इस इंडिकेटर लाइट के चालू होने के दौरान भी आप अपनी प्रियस को चलाने में सक्षम हो सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से आपकी कार को अधिक नुकसान हो सकता है। यदि इंजन को बंद करने और फिर से चालू करने के बाद भी संदेश नहीं जाता है, तो जितनी जल्दी हो सके अपनी गाड़ी को रिपेयर शॉप ले जाने की कोशिश करें या अपनी कार को ले जाने के लिए एक टो ट्रक (tow truck) को कॉल करें। यदि वास्तव में कोई समस्या है, तो आप उसका समय पर पता लगाकर आगे होने वाले खर्च और और अपने समय की बचत कर सकते हैं।[२]
विधि 3
विधि 3 का 6:

प्रियस कार पर हाइब्रिड चेक को कैसे रीसेट कर सकते हैं? (How do you reset a Prius hybrid check?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सड़क के किनारे...
    सड़क के किनारे खड़े हो जाएं और सिस्टम को रीसेट करने के लिए कुछ मिनट के लिए कार को बंद कर दें: यदि ड्राइविंग करते समय हाइब्रिड लाइट दिखाई देती है, तो फिर किसी सेफ जगह पर अपनी गाड़ी रोकें। अपनी कार को बंद करें और 5 से 10 मिनट के लिए उसे बंद रहने दें। फिर, उसे रीसेट करने के लिए दोबारा उसे चालू करने की कोशिश करें। अगर लाइट बंद हो जाती है, तो इसका मतलब कि गाड़ी में कोई खराबी नहीं है, बल्कि ये केवल सिस्टम एरर था। हालांकि, यदि लाइट चालू रहती है, तो शायद संभावना है कि आपकी प्रियस के साथ कोई गड़बड़ी है।[३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जांचें कि क्या...
    जांचें कि क्या कोई उड़ा हुआ फ़्यूज़ है जो समस्या पैदा कर सकता है: यदि रीसेट के बाद भी हाइब्रिड चेक लाइट डैशबोर्ड पर चालू रहती है, तो अपनी कार में फ़्यूज़ की जाँच करके देखें कि कहीं वे उड़ तो नहीं गए हैं। हुड या डैशबोर्ड के नीचे फ्यूज बॉक्स को चेक करें। टूटे और फीके पड़े फ़िलामेंट की तलाश करें। फटे हुए फ़्यूज़ को उसी प्रकार के नए फ़्यूज़ से बदलें और देखें कि क्या इससे समस्या ठीक हो जाती है।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सिस्टम को स्कैन...
    सिस्टम को स्कैन करने के लिए अपने प्रियस को गैरेज में ले जाएं: अगर आपको पता नहीं चल रहा है कि आपकी कार के साथ क्या हो रहा है, तो मैकेनिक से इसकी जांच करवाएं। मैकेनिक आपकी कार के कंप्यूटर को पढ़ सकता है और समस्याओं के लिए सिस्टम को स्कैन कर सकता है।[५]
विधि 4
विधि 4 का 6:

प्रियस हाइब्रिड बैटरी को कैसे चेक करते हैं? (How do you check a Prius hybrid battery?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक OBD2 एडाप्टर को अपने प्रियस से कनेक्ट करें:
    एक OBD2 एडाप्टर को खासतौर से आपके प्रियस के कंप्यूटर को पढ़ने और यह देखने के लिए बनाया गया है कि बैटरी में कोई समस्या तो नहीं है।[६] कनेक्टिंग पोर्ट को एक्सेस करने के लिए अपनी स्टीयरिंग व्हील के निचले दाएँ तरफ अपने डैश के नीचे मौजूद एक छोटे पैनल को हटाएँ। फिर, एडाप्टर को पोर्ट से जोड़ें।[७]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी बैटरी के...
    अपनी बैटरी के स्टेटस को चेक करने के लिए Dr Prius एप यूज करें: अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर एप स्टोर पर जाएँ और फ्री Dr. Prius एप डाउनलोड करें। ब्लूटूथ या WiFi के जरिए एप को OBD2 डिवाइस से कनेक्ट करें।[८] फिर, एप चेक करके देखें अगर OBD2 एडाप्टर किसी तरह की प्रॉब्लम या फिर आपकी बैटरी के साथ किसी तरह की परेशानी के बारे में बताता है।[९]
    • अगर आपकी बैटरी ठीक से काम कर रही है, तो शायद ये परेशानी किसी और वजह से होगी।
    • यदि आपकी बैटरी के साथ में कोई परेशानी है, तो अपनी कार को रिपेयर शॉप ले जाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सबसे आसान विकल्प...
    सबसे आसान विकल्प के लिए अपनी प्रियस को किसी डीलरशिप या मैकेनिक के पास ले जाएँ: यदि आप अपनी प्रियस कार को चला पा रहे हैं, तो उसे रिपेयर शॉप ले जा सकते हैं, ताकि वो आपके सिस्टम को चेक करके देख सके, कि कहीं आपकी बैटरी के साथ में कोई परेशानी तो नहीं।[१०] यदि आप अपनी प्रियस को नहीं चला पा रहे हैं, तो आप अपनी कार की बैटरी की जांच कराने के लिए किसी रिपेयर पर्सन को कॉल करके बुला सकते हैं।
    • समस्या के निदान के लिए आप पर लगभग 5 से 10 हजार का खर्च आ सकता है।
विधि 5
विधि 5 का 6:

प्रियस कार चालू क्यों नहीं हो रही है? (Why is my Prius not turning on?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यह आमतौर पर...
    यह आमतौर पर अल्टरनेटर, स्टार्टर या बैटरी के कारण होता है: आपके प्रियस के शुरू न करने के ये सबसे सामान्य कारण हैं। ऐसे मामलों में, आपको रिपेयर के लिए उस पार्ट को बदलने, कनेक्शन को साफ करने, या यहां तक ​​कि सिस्टम की मरम्मत करने की आवश्यकता हो सकती है। चूंकि इसके पीछे कई संभावित कारण हो सकते हैं, इसलिए एक मैकेनिक या भरोसेमंद टेक्निशियन से समस्या के पेशेवर निदान की तलाश करना बहुत महत्वपूर्ण है।[११]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हो सकता है...
    हो सकता है कि आपने इंजन ऑयल को बहुत अधिक भर दिया हो: आपकी टोयोटा प्रियस के मालिक (owner’s manual) का मैनुअल उपयोगी जानकारी से भरा है, जो आपको बताता है कि आपकी कार में किस प्रकार का तेल डालना है। लेकिन, चूंकि आपकी कार तेल के स्तर के प्रति बहुत संवेदनशील है और यदि आप टैंक में बहुत अधिक तेल डाल देते हैं तो यह शुरू नहीं होगी। यह आपकी कार के इंजन को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए एक सुरक्षा उपाय है। अगर आपको अपनी कार में कोई अन्य समस्या नहीं नजर आ रही है, तो ये शायद ऑयल की वजह से हो सकती है। कार से ऑयल खाली करने और नया तेल डालने का प्रयास करें, या मैकेनिक से अपना तेल बदलने को कहें।[१२]
विधि 6
विधि 6 का 6:

क्या कार के लिए रिकॉल की आवश्यकता है? (Is my Prius under recall?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप इसे यहाँ...
    आप इसे यहाँ से https://www.toyota.com/recall पता कर सकते हैं: टोयोटा वेबसाइट पर जाएं और सर्च बार में अपना कार का लाइसेन्स या वाहन पहचान संख्या (VIN) एंटर करें। अपनी गाड़ी के रिकॉल के अधीन होने के बारे में जानने के लिए सामने आने वाले परिणामों को देखें। यदि ऐसा है, तो अपने डीलरशिप से बात करके पता करें कि आगे अब आपको क्या करने की जरूरत है।[१३]

सलाह

  • यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि हाइब्रिड सिस्टम की जांच करने की आवश्यकता वाला संदेश प्राप्त होने पर क्या करना है, तो सहायता के लिए किसी ऑटो रिपेयर शॉप से संपर्क करें।

चेतावनी

  • चेक हाइब्रिड सिस्टम अलर्ट को अनदेखा न करें। ये कोई गंभीर क्षति हो सकती है, जिसके रिपेयर के लिए शायद काफी खर्च की जरूरत हो सकती है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ed Beery
सहयोगी लेखक द्वारा:
ऑटोमोटिव स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ed Beery. एड बेरी एक ऑटोमोटिव स्पेशलिस्ट और डेनवर, कोलोराडो में स्थित InTechgrity Automotive Excellence के मालिक हैं। आठ वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, ये व्यक्तियों और कंपनियों दोनों के लिए रखरखाव और मरम्मत सेवाएं प्रदान करने में माहिर हैं। एड और InTechgrity Automotive Excellence Team अमेरिकन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन (AAA) द्वारा रिपेयर के लिए स्वीकृत हैं और ऑटोमोटिव सर्विस एक्सीलेंस (ASE) प्रमाणित हैं। यह आर्टिकल ४,९८५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,९८५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?