टॉयलेट क्लीनिंग टिप्स: कैसे विनेगर और सोडा से चमकायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

टॉयलेट साफ करना: ये काम शायद ही किसी को पसंद होगा, सही है न? अगर आप चाहते हैं कि बाथरूम साफ (bathroom clean) करते समय आपको केमिकल वाले प्रॉडक्ट (chemical products) की हवा में साँस न लेना पड़े, तो फिर क्यों न सफाई के प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल किया जाए? विनेगर और बेकिंग सोडा को मिलाकर, आप एक पॉवरफुल टॉयलेट क्लीनर (natural toilet cleaner) तैयार कर सकते हैं, जिससे आपकी टॉयलेट चमचमाती हुई दिखे। इस गाइड में, आपको टॉयलेट साफ करने के लिए सिरके और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने और जिद्दी दागों से छुटकारा पाने के तरीके बताए गए हैं।

विधि 1
विधि 1 का 11:

अगर टॉयलेट बहुत ज्यादा गंदा है, तो बोल को पूरा खाली करें (Empty the bowl if your toilet is really dirty)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टैंक के पानी...
    टैंक के पानी को बंद कर दें और फिर टॉयलेट को फ्लश करें: अगर आपने कुछ समय से अपने बाथरूम को साफ नहीं किया है, (इसमें शर्मिंदा होने जैसी कोई बात नहीं है, कभी-न-कभी हम सभी से ऐसा हो जाता है!) या फिर आपके टॉयलेट में काफी दाग पड़े हैं, तो सूखे बोल में सिरका और बेकिंग सोडा डालना, इसे डीप-क्लीन करने में मदद करेगा। अपने टॉयलेट के पीछे (या जहां पर पानी का वॉल्व लगा है) जाएँ, और वॉल्व की नॉब को घुमाकर कुछ समय के लिए पानी की सप्लाई बंद कर दें। फिर, बोल में बचे हुए पानी को बहाने के लिए अपने टॉयलेट को एक बार फ्लश करें।[१]
    • चिंता न करें, पानी को वापिस चालू करना भी बहुत आसान है। जब आप पानी चालू करने को तैयार हों, फिर से उस जगह जाएँ, जहां पानी का वॉल्व लगा है और फ्लश करने के पहले वॉल्व को घुमा दें।
विधि 2
विधि 2 का 11:

बोल में 1 कप (240 mL) सफेद सिरका (white vinegar) डालें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 व्हाइट विनेगर प्राकृतिक...
    व्हाइट विनेगर प्राकृतिक रूप से एसिडिक होता है, जिससे ये बहुत पॉवरफुल क्लीनर बन जाता है: लगभग 1 कप (240 mL) सफेद सिरका लें, फिर टॉयलेट के बोल में उसे डालें। रिम से डालना शुरू करते हुए, लगभग पूरे एरिया को कवर करने के लिए कप को टॉयलेट बोल पर सभी जगह पर घुमाएँ।[२]
    • हालांकि, यहाँ पर आपका मन एप्पल साइडर विनेगर (apple cider vinegar) यूज करने का हो सकता है, लेकिन ब्राउन कलर से आपके सफेद टॉयलेट पर बहुत मुश्किल दाग छूट सकते हैं। अगर आप गलती से अपने बोल पर दाग नहीं छोड़ना चाहते हैं, तो व्हाइट विनेगर ही इस्तेमाल करें।
विधि 3
विधि 3 का 11:

विनेगर को रातभर के लिए लगा रहने दें (Let the vinegar sit overnight)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये जिद्दी दागों को हटाने में मदद करेगा:
    लिड लगा दें और फिर विनेगर को जितना देर तक (वैसे तो 8 घंटे रखना सही होगा) हो सके, छोड़ दें। जब आप इंतज़ार करें, उस दौरान अपने बाकी के बाथरूम की इसी तरीके से सफाई करने का काम कर लें।[३]
    • ये करना तब और भी जरूरी हो जाता है, जब यदि आप कठोर पानी के दाग (hard water stains) साफ कर रहे हों, क्योंकि इन्हें साफ होने में कुछ समय लग सकता है। एक टॉयलेट में, हार्ड वॉटर के धब्बे आमतौर पर ब्राउन या जंग के रंग के होते हैं और ये आमतौर पर नॉर्मल स्क्रब करने या घिसने से नहीं छूटते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 11:

बोल में बेकिंग सोडा फैलाएँ (Sprinkle baking soda into the bowl)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 विनेगर बेकिंग सोडा...
    विनेगर बेकिंग सोडा के साथ में मिक्स हो जाएगा, जिससे बाथरूम डीप क्लीन हो जाएगा: जब विनेगर को लगे हुए कुछ समय बीत जाए, फिर बेकिंग सोडा का पैकेट लें और बोल की सारी सतह को कवर करने के लिए टॉयलेट में भरपूर मात्रा में इसे फैलाएँ। जब मिक्स्चर में बुलबुले उठना (fizz) शुरू हो जाएँ—इसका मतलब कि ये काम कर रहा है![४]
    • विनेगर की एसिडिटी बेकिंग सोडा के साथ में मिक्स होती है, जिससे कार्बन डाईऑक्साइड गैस बनती है, जो गंदगी और दागों को हटाने में मदद कर सकती है। साथ में, ये अपना काम बिना कोई कठोर केमिकल यूज किए करता है, जिससे सफाई करते आपको समय जहरीली गैसों में साँस लेने की चिंता नहीं करना होगा।
विधि 5
विधि 5 का 11:

अगर आप हार्ड वॉटर के जिद्दी दागों को साफ कर रहे हैं, तो थोड़ा और विनेगर एड करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हार्ड वॉटर आपके...
    हार्ड वॉटर आपके टॉयलेट बोल के रंग को खराब कर सकता है और फिर उसे साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है: यदि आप अपनी टॉयलेट के चारों तरफ एक रिंग जैसी बनी देखते हैं, जिसे आप चाहते हुए भी साफ नहीं कर पाए, तो टॉयलेट बोल में बेकिंग सोडा फैलाने के बाद उसमें लगभग 1 कप (240 mL) विनेगर एड करें। ये अतिरिक्त एसिडिटी हार्ड वॉटर के दागों को तोड़ने में मदद करेगी, जिससे फिर बाद में आप अपने टॉयलेट को स्क्रब करके साफ कर सकते हैं।[५]
    • हार्ड वॉटर का मतलब ऐसा पानी, जिसमें कई सारे मिनरल्स (खासतौर पर कैल्शियम और मैग्नीशियम) घुले हों।[६] यदि आप ऐसी जगह रहते हैं, जहां हार्ड वॉटर आता है, तो शायद आपने धोने के बाद भी अपने ग्लासवेयर पर सफेद धब्बों को नोटिस किया होगा।
विधि 6
विधि 6 का 11:

एक टॉयलेट ब्रश से बोल को घिसें (Scrub the bowl with a toilet brush)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ग्लव्स पहनें और...
    ग्लव्स पहनें और फिर थोड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हो जाएँ: अपना टॉयलेट ब्रश लें और टॉयलेट बोल को एक बार अच्छे से साफ करें, फिर ऐसी जगहों पर फोकस करें, जिन पर बहुत ज्यादा दाग हैं या रंग लगा है। बेकिंग सोडा का घर्षणकारी गुण ज़्यादातर धब्बों को घिसकर हटाने में मदद करेगा, जिससे आपको टॉयलेट बोल को साफ करने के लिए फिर बहुत ज्यादा मेहनत लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।[७]
    • हालांकि, यहाँ पर एक मेटल ब्रश से सफाई करने की इच्छा होना नॉर्मल है, लेकिन एनामेल सरफेस (enamel surfaces) पर मेटल ब्रश इस्तेमाल न करें—ये ब्रश दागों पर तो अच्छा काम करते हैं, लेकिन ये आपके टॉयलेट बोल को स्क्रेच भी कर कर सकते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 11:

टॉयलेट को धोने के लिए फ्लश करें (Flush the toilet to rinse it out)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 विनेगर और बेकिंग...
    विनेगर और बेकिंग सोडा को अपने टॉयलेट में फ्लश किया जा सकता है: अगर आपने अपने टॉयलेट टैंक का पानी बंद किया है, तो टॉयलेट के पीछे, वॉल्व के पास जाएँ और वॉल्व को घुमाकर पानी को फिर से चालू कर दें। फिर विनेगर और बेकिंग सोडा को एक बार फ्लश करके साफ करें और देखें कैसे आपका टॉयलेट बोल चमकता, साफ दिखाई दे रहा है।[8]
    • अपने टॉयलेट ब्रश को साफ करने के लिए, फ्लश करते समय उसे भी टॉयलेट में छोड़ दें। नया पानी ब्रश को धोकर साफ कर देगा और फिर आप अगली बार इस्तेमाल करने तक उसे सूखने के लिए छोड़ सकते हैं।[9]
विधि 8
विधि 8 का 11:

अगर आपको जरूरत लगे, तो इस प्रोसेस को रिपीट करें (Repeat the process if you need to)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जिद्दी दाग और...
    जिद्दी दाग और डार्क निशान को साफ करने के लिए कभी-कभी दूसरे राउंड की जरूरत पड़ती है: अगर आपका टॉयलेट एक बार साफ करने के बाद आपको साफ नहीं लग रहा है, तो एक बार फिर से 1 कप (240 mL) विनेगर एड करें और करीब 1 घंटे के लिए उसे लगा रहने दें। फिर, ऊपर से थोड़ा सा बेकिंग सोडा फैलाएँ और फिर एक बार अच्छे से पूरे में स्क्रब करें।[10]
    • अगर आप दूसरी बार ऐसा कर रहे हैं, तो फिर आपको विनेगर को रातभर के लिए सोखने के लिए छोड़ देना चाहिए। इस तरह से, विनेगर को दाग हटाने के लिए भरपूर समय मिल जाता है।
विधि 9
विधि 9 का 11:

बाकी के टॉयलेट को विनेगर और गरम पानी से पोंछें (Wipe down the rest of your toilet with vinegar and hot water)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 विनेगर का काम...
    विनेगर का काम केवल आपके टॉयलेट बोल को साफ करना मात्र नहीं है! अगर आप अपने टॉयलेट को डिसिन्फ़ेक्ट करना चाहते हैं, तो एक कपड़े को व्हाइट विनेगर में भिगोएँ और फिर उसे गरम पानी से गीला करें। इसके बाद टॉयलेट सीट, टॉयलेट टैंक और हैडल को अच्छी तरह से साफ करने के लिए इस कपड़े से पोंछें और देखें कैसे आपकी टॉयलेट चमचमाती हुई साफ नजर आती है।[11]
विधि 10
विधि 10 का 11:

अपने टॉयलेट को हफ्ते में एक बार साफ करें (Clean your toilet about once a week)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप अपने टॉयलेट...
    आप अपने टॉयलेट को जितनी ज्यादा बार साफ करते हैं, समय के साथ आपको उतना ही कम मेहनत करना पड़ेगी: आप चाहें तो अपने टॉयलेट को हफ्ते में एक बार या फिर यदि आपके घर में बहुत सारे लोग हैं, तो और भी ज्यादा बार तक साफ करने का चुन सकते हैं। एक जग विनेगर और बेकिंग सोडा हमेशा तैयार रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर आपको कभी भी इनकी कमी न हो।[12]
विधि 11
विधि 11 का 11:

यूरिन की बदबू से छुटकारा पाने के लिए विनेगर के बोल का इस्तेमाल करें (Use bowls of vinegar to get rid of urine smells)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि आपने अपने...
    यदि आपने अपने पूरे बाथरूम को साफ कर लिया है, लेकिन अभी भी बदबू नहीं खत्म हुई है, तो इसे आज़माएँ: एक कटोरे में जरा सा विनेगर तैयार रखें और कटोरे को खुला करीब 8 घंटे के लिए बाथरूम में छोड़ दें। सुबह के समय, आप विनेगर को फेंक सकते हैं और उम्मीद है कि बाथरूम की बदबू भी अब खत्म हो चुकी होगी।
    • विनेगर बदबू को सोखने का एक प्राकृतिक उपाय है और ये फर्श और दीवारों पर जमा हुई जिद्दी बदबू को भी खत्म करने में मदद कर सकता है।

सलाह

  • अगर आपका सामना अपने टॉयलेट की फफूंदी से हो रहा है, तो सफाई के लिए विनेगर एक अच्छा विकल्प है। सफेद सिरका फफूंदी वाली सतह पर अंदर जा सकता है और फफूंदी को तुरंत खत्म कर सकता है, जिससे आपके सामने चमचमाता हुआ टॉयलेट रह जाता है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kadi Dulude
सहयोगी लेखक द्वारा:
क्लीनिंग और ऑर्गेनाइज़ेशन एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Kadi Dulude. कादी दुलुड़े, न्यूयॉर्क सिटी स्थित एक क्लीनिंग कंपनी Wizard of Homes की ऑनर हैं। कादी, 70 रजिस्टर्ड क्लीनिंग प्रोफ़ेशनल्स की टीम को मैनेज करती हैं, और उनकी क्लीनिंग एडवाइस आर्कीटेक्चरल डाइजेस्ट तथा न्यूयॉर्क मैगज़ीन में फ़ीचर हुई है। यह आर्टिकल ५,००६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,००६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?