कैसे जूतों को वॉटरप्रूफ करें (Waterproof Shoes)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आप अपने केनवस स्लिप-ऑन्स (canvas slip-ons) या लो-प्रोफ़ाइल ट्रेनर्स (low profile trainers) से चाहे कितना भी प्यार क्यों करते न हों, लेकिन सच्चाई तो यही रहेगी कि इन्हें पानी को रोकने के लिए नहीं डिजाइन किया जाता है। लेकिन फिर भी इस कमी की वजह से इन्हें बेकार शूज की तरह समझने की कोई जरूरत नहीं है। कुछ डिपेंडेबल वॉटर-प्रूफिंग स्प्रे से या फिर बस वेक्स या हेयरड्रायर से भी आप किसी भी तरह के टेक्सटाइल-बेस्ड फुटवियर को बस कुछ ही मिनटों में सेफ बना सकते हैं। जिसके बाद, आप अपने फेवरिट शूज पर पानी, या और कोई लिक्विड के गिरने की चिंता किए बिना उन्हें और भी ज्यादा अच्छी तरह से पहनकर रह सकेंगे और कभी-कभी तो खुद भी पानी से भरे गड्ढे में अपने जूते ले जाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

वेक्स यूज करके शूज को वॉटर-प्रूफ करें (Waterproofing Shoes with Wax)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बीववेक्स (beeswax) या बिना कलर वाली केंडल लें:
    इस प्रकार के DIY अपग्रेड के लिए, आप नैचुरल बीवेक्स बॉल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अधिकतर हार्डवेयर स्टोर में, बीवेक्स को पाया जा सकता है, जहां यह आमतौर पर एक लुब्रीकेंट के रूप में बेचा जाता है। अगर आपको बीवेक्स नहीं मिल रही है, एक क्लियर, बिना महक वाली पैराफिन वेक्स केंडल (जैसे कि टी लाइट) भी इस काम में आपकी मदद करेगा।[१]
    • आप चाहे किसी भी तरह का यूज करें, बस यह सुनिश्चित करें कि वह कलरफुल न हो, नहीं तो आप अपने जूतों पर दाग लगाने के रिस्क में रहेंगे।
    • आप जिन जूतों का वॉटरप्रूफ करने की कोशिश कर रहे हैं, वे महँगे हो, या बदलने योग्य न हो, तो सुरक्षा की दृष्टि से आप इनमें से किसी एक प्रॉडक्ट का यूज कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक नम कपड़े से जूते साफ करें, या गंदे जूते धो लें:
    यह सुनिश्चित करने के लिए कि वेक्स ठीक से ठहर रहा है, आप एक बिना दाग वाली सतह के ऊपर लगाकर देख सकते हैं। तेजी से पोंछने पर धूल और हल्के अवशेष को हटाने में मदद मिलेगी। पुराने जोड़ियों के लिए, जो पहले के कई मौसमों की मार झेल चुके है, उन्हें वेक्स करने से पहले, अच्छा रहेगा अगर आप उन्हें वॉशर और ड्रायर में चला लें।[२]
    • जूतों को वेक्स करने से पहले साफ नहीं किए जाने की वजह उनकी गंदगी उन्हीं के ऊपर लगी रह जाएगी। और, क्योंकि फिर बाद में वो वॉटरप्रूफ हो जाएँगे, इसलिए वॉटरप्रूफिंग के अंदर से उन्हें साफ करना मुश्किल हो सकता है।
    • आगे बढ़ने से पहले, यह सुनिश्चित करें कि जूते पूरी तरह से सूखे हों। यदि आप खराब मौसम का अनुमान लगा रहे हैं, तो ऐसे में अच्छा रहेगा अगर आप पुराने जूतों को पहनने से कुछ दिन पहले एक बार धो लें।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जूते के एक छिपे हुए भाग पर वेक्स को टेस्ट करें:
    इससे पहले कि आप रगड़ना शुरू करें, हील के नीचे या बाहरी किनारे पर एक मार्क लगा कर चेक करें, कि यह कैसा दिखता है। इस तरह, आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि इससे दाग नहीं लगेगा। ध्यान रखें कि वेक्स पिघलने के बाद इसकी वजह से होने वाले बदलाव खुद ही खत्म हो जाएंगे।
    • एक कलरलेस या ऑफ-व्हाइट टाइप का वेक्स कम से कम नजर आएगा और ये मटेरियल और रंगों के साथ आसानी से मिक्स हो जाएगा।
    • यदि आप रंगीन वेक्स का उपयोग कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि यह जूते के रंग से मिलता जुलता हो।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जूते के बाहर चारों तरफ वेक्स रगड़ें:
    जूते को नमी से बचाने के लिए उसके हर भाग पर एक मोटी परत बनाने के लिए वेक्स को आगे-पीछे जोर से रगड़ें। वास्तव में जूते के हर भाग की जड़ तक जाएँ। कल्पना करें, कि आप क्रेयॉन के साथ रंग भर रहे हैं। पैर की उंगली, सोल, साइडवाल और लेसेज पर खास ध्यान दें, जहां से पानी के रिसने की संभावना ज्यादा होती है।[४]
    • दोबारा चेक कर लें कि आपने पूरे जूते पर इसकी परत को चढ़ा दिया है। आपके द्वारा छोड़े गए किसी भी हिस्से में से लीक होने का खतरा होगा।
    • जैसे ही वेक्स जमता है, इसकी वजह से डिस्कलरेशन जैसा दिखाई देना शुरू हो सकता है। चिंता ना करें-जैसे ही आप इसे गरम करेंगे, यह अपने आप हट जाएगा।[५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 हेयर ड्रायर को हाइ हीट पर सेट करें:
    हेयर ड्रायर को शूज के ऊपर लेकर जाने के पहले, उसे चालू कर दें। ड्रायर का टेम्परेचर जितना ज्यादा तेज़ होगा, वेक्स भी उतनी ही ज्यादा तेजी से और अच्छी तरह से पिघल जाएगा।[६]
    • हेयर ड्रायर के नोजल को जूते की सतह के एकदम करीब रखकर पकड़ें, ताकि उनके ऊपर ज्यादा अच्छी तरह से गर्माहट जा सके।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जूते के ऊपर से पीछे की तरफ हेयर ड्रायर को चलाएँ:
    ड्रायर को धीरे-धीरे जूते के ऊपर लेकर जाएं, इसे घुमाएँ या जरूरत के अनुसार हेयरड्रायर को एंगल पर मोड़ें। गर्माहट की वजह से आपको लगभग तुरंत जूते में वेक्स फेड लगना चाहिए। जब आपके एक जूते पर काम पूरा हो जाएँ, तो दूसरे पर जाएँ।[७]
    • हेयर ड्रायर में हीटिंग कॉइल के लिए वेक्स को पिघलाने के लिए अच्छे तरह से गर्म होने में आधा मिनट का समय लग सकता है।
    • एक समय में एक ही जूता लें। इस प्रकार, जब वेक्स पूरी तरह से सेट हो चुकी होगी, तब आपके पास में देखने के लिए एक मददगार विज्युल रेफरेंस होगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 जब तक वेक्स...
    जब तक वेक्स पूरी तरह से हट नहीं जाता तब तक हीटिंग जारी रखें: जब ये लिक्विड में बदलेगा, तब वेक्स फेब्रिक के साथ जुडने लगेगा, जो उनमें मौजूद हल्की सी भी ओपनिंग को सील कर देगा और नमी के लिए एक बेरियर की तरह काम करेगा। ये वापस फिर से एक क्लियर, प्रोटेक्टिव लेयर में हार्ड हो जाएगा। ये आखिर में तैयार हुए शूज, पहले से जरा भी अलग नहीं दिखेंगे।[८]
    • हेयरड्रायर हटाने से पहले एक बार अच्छी तरह से चेक करके देख लें कि कहीं ऐसा कोई न पिघला सेक्शन तो नहीं रह गया, जिसे शायद आप देख न पाए हों।
    • वेक्स आमतौर पर वॉटर रिपेलेंट (पानी को रोकने वाला) और नॉन-पेनेट्रेटिंग होता है, फिर चाहे ये सबसे पोरस मटेरियल ही क्यों न हो, इसलिए ये आपके शूज के साथ में जुडने पर शूज को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है।[९]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 वॉटर-प्रूफिंग ट्राय करें:
    अब अगर कुछ रह गया है, तो वो ये कि आप आपके किए काम की चेकिंग करें। शूज के सामने वाले हिस्से पर एक कप पानी डालें। पानी बूंदों में दिखना शुरू हो जाएगा और ठीक नीचे आ जाएगा। बधाई हो! अब आप अपने शूज को बिना किसी डर के कहीं भी पहनकर जा सकते हैं, चाहे बाहर कितना गीला क्यों न हो।[१०]
    • अगर पानी एब्जोर्ब हो रहा है, तो आपको एक और दूसरी और ज्यादा अच्छी तरह से फैलाकर वेक्स की एक और लेयर लगाना होगी। और वेक्स लगाने के पहले शूज को अच्छी तरह से सूख जाने दें।
    • हालांकि आप आपके इन नए इंप्रूव किए शूज के साथ स्विमिंग तो नहीं कर पाएंगे, लेकिन ये जूते हल्की बारिश में या फिर हल्की बर्फबारी में अंदर तक सीलन पहुंचाए बिना जरूर थोड़ी देर के लिए आपका साथ निभाएंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

शूज को वॉटर-प्रूफ स्प्रे से ट्रीट करें (Treating Shoes with Waterproofing Spray)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वॉटर-प्रूफ करने के...
    वॉटर-प्रूफ करने के लिए एक टेक्सटाइल-बेस्ड शूज की पेयर सिलेक्ट करें: भले ही लगभग किसी भी तरह के शूज को वॉटर-प्रूफ किया जा सकता है, लेकिन एब्जोर्वेंट फेब्रिक पर आपको ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे। आप जिस वेक्स का यूज करेंगे, वो फेब्रिक शूज के बुने हुए फाइबर्स में अच्छी तरह से चला जाएगा। लेदर या सिंथेटिक के जैसे मटेरियल पर, ये सीधे उनकी सतह पर एक परत जैसी चढ़ा देगा, जो काफी तेजी से निकल भी जाएगी।[११]
    • केनवस, हेम्प (hemp), स्वेड (suede) और बाकी के दूसरे टेक्सचर्ड मटेरियल इस तरह की वॉटरप्रूफिंग के लिए अच्छे होते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक क्वालिटी वाला वॉटरप्रूफिंग स्प्रे खरीदें:
    इनमे से चुनने के लिए कई अलग-अलग ब्रांड और स्टाइल हैं, लेकिन वे सभी अनिवार्य रूप से एक ही काम करते हैं। आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण मटेरियल सिलिकॉन या ऐक्रेलिक पॉलिमर (acrylic polymers) हैं, जो पानी को ब्लॉक करने और मोल्ड, फफूंदी, और पानी से संबंधित परेशानियों को रोकने में मदद करते हैं।
    • वाटरप्रूफिंग स्प्रे ज्यादातर शूज स्टोर, साथ ही आऊटडोर क्लोथिंग और इक्विपमेंट में स्पेशलाइज करने वाली दुकानों में पाए जा सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जूते के पूरे ऊपरी भाग पर स्प्रे करें:
    शूज के पूरे ऊपरी हिस्से पर स्प्रे करें। केन को शूज से 6–8 इंच (15–20 cm) दूर रखें और बहुत हल्की, एक-बराबर कोटिंग स्प्रे करें। ध्यान से जूते के हर उस हिस्से को कवर करने की पुष्टि कर लें, जहां पर नमी शायद पहुँच सकती है, इसमें वो सीम या सिलाई भी शामिल है, जहां से ऊपरी हिस्सा बाहरी सोल से जुड़ता है। इसे पूरा सेचुरेट न करें। बल्कि, स्प्रे को सर्फ़ेस पर डालने के बाद, उसे पूरा सूखकर अंदर समा जाने दें।[१२]
    • अगर हो सके, तो अपने शूज को लटका दें। ये आपको गलती से अपने हाथों पर स्प्रे करने से बचाए रखकर, एकदम सही तरीके से टार्गेट पर ही स्प्रे करने की सुविधा दे देगा।
    • विषाक्त धुएं के अपने खतरे को कम करने के लिए, एक अच्छी तरह हवादार जगह में काम करें। अगर आउटडोर का ऑप्शन नहीं है, तो आप ओवरहेड फैन चालू कर सकते हैं।
    • स्वेड या नुबुक (nubuck) के जैसे असमान टेक्सचर वाले मटेरियल को पूरा वॉटर-रजिस्टेंट बनाने में शायद दो या और ज्यादा कोट की जरूरत पड़ेगी।[१३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक्सट्रा स्प्रे को...
    एक्सट्रा स्प्रे को एक माइक्रो-फाइबर क्लॉथ से या फिर हैंड टॉवल से पोंछकर साफ कर दें: पूरे शूज को अच्छी तरह से कवर कर दें। बहुत ज्यादा भी प्रैशर न लगाएँ, कि गीला वॉटर-प्रूफिंग स्प्रे भी उसमें सूख जाए—बस जल्दी-जल्दी थोड़े हल्के हाथ चलाना काफी रहेगा।
    • पेपर टॉवल को अवॉइड करें। इसके निकलने वाले फाइबर्स जाकर स्प्रे में चिपक जाएंगे, जो भी मटेरियल का ही एक हिस्सा बन जाएंगे।
    • आउटसोल के आसपास से, साथ ही जिपर्स, आइलेट्स और रबर वाले भाग से जितना हो सके, उतना ज्यादा से ज्यादा स्प्रे को सोखने की पुष्टि कर लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 शूज को रातभर के लिए सूखने दें:
    ज़्यादातर स्प्रे बस 20 से 30 मिनट में छूने के लायक सूख जाते हैं, लेकिन फिर भी अच्छी प्रोटेक्शन के लिए, अच्छा होगा अगर आप इन्हें पहनकर इनकी जांच करने से पहले 24 से 48 घंटे के लिए रखा रहने दें। अगर आपने कई सारे कोट्स लगाने का फैसला किया है, तो फिर अगला कोट लगाना शुरू करने से पहले हर एक कोट को सूखने के लिए कुछ मिनट का समय दें।
    • हेयर ड्रायर या फिर आग जैसे एक्स्टर्नल हीट सोर्स इस्तेमाल करके सूखने की प्रोसेस को तेज करने की कोशिश मत करें। ये अच्छी तरह से जमने के लिए जरूरी केमिकल प्रोसेस के बीच में रुकावट डाल देगा, शूज को डैमेज कर देगा या शायद आग लगने का खतरा भी खड़ा कर देगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 हर बार यूज करने के बाद स्प्रे को फिर से लगाएँ:
    एक नियम की तरह, वॉटर प्रूफिंग स्प्रे वेक्स की तरह प्रतिरोधी नहीं होते, इसलिए अपने शूज को सूखा रखने के लिए आपको इसे बीच-बीच में कुछ बार इस्तेमाल करना होगा। ठंड या बारिश के मौसम में, शूज को हर 7 से 8 बार पहनने के बाद, इस प्रोसेस को रिपीट करें। सूखे क्लाइमेट में, आपको इसे ज्यादा बार नहीं लगाना पड़ेगा और आप जरूरत के अनुसार स्प्रे का इस्तेमाल कर सकेंगे।
    • आपको आपके जूतों को कितनी बार वॉटरप्रूफ करने की जरूरत पड़ेगी, ये उनके पहने जाने और इस्तेमाल किए जाने के ऊपर डिपेंड करेगा।
    • अगर आप किसी बहुत खराब कंडीशन में ट्रेकिंग करने का सोच रहे हैं, तो इन्हें 2 से 3 बार स्प्रे करना अच्छा रहेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

वॉटरप्रूफ किए शूज को मेंटेन करें (Maintaining Waterproofed Shoes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 शूज पहनें:
    स्प्रे और वेक्स किसी सॉफ्ट मटेरियल को कड़क बना देते हैं। आप जब जूतों को वॉटरप्रूफ कर लें, तब उन्हें पहनें और थोड़ी देर के लिए उनमें चल के देखें। कोई हल्की-फुल्की एक्टिविटी बस कुछ ही समय में आपको उनमें रिलैक्स फील करा देगी। तीन से चार बार पहनने के बाद, आपको खुद भी कोई फर्क नहीं महसूस होगा।[१४]
    • किसी ज्यादा कडक एरिया को लूज करने के लिए अपने पैरों को सभी अलग-अलग डाइरैक्शन में घुमाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जरूरत के अनुसार...
    जरूरत के अनुसार वॉटर-प्रूफिंग प्रॉडक्ट को लगाएँ: ध्यान रखें कि बारिश का मौसम आने के पहले आप अपने जूतों के ऊपर काम कर लें। नॉर्मल कंडीशन में, आपको इस प्रोसेस को कुछ महीने में एक बार से ज्यादा रिपीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बेशक, आप जूतों को जितना ज्यादा पहनेंगे, उनकी वॉटर-रजिसटेंट कोटिंग भी उतनी ही तेजी से खराब होगी।[१५]
    • अगर आप एक गरम माहौल में रहते हैं, तो आपको अपने शूज के ऊपर थोड़ा ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी। गर्माहट के सामने आने की वजह से वॉटर-प्रूफिंग लगातार मेल्ट होती रहेगी, जिसकी वजह से ये बस कुछ ही समय में निकल जाएगी।
    • अपने जूतों को धोने के बाद भी हमेशा उन्हें ट्रीट करना न भूलें, नहीं तो घर से बाहर जाने पर आपको कोई अनचाहा सरप्राइज़ (बिना उम्मीद किए जूते गीले होना) मिलेगा!
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जब भी इच्छा...
    जब भी इच्छा हो, तब वॉटर-प्रूफिंग को धोकर निकाल दें: अगर कभी भी आपका मन जूतों से वॉटर-प्रूफिंग को हटाने का हो जाए, तब आपको सिर्फ एक गरम पानी और माइल्ड डिश सोप या लौंड्री डिटर्जेंट के झाग वाले सलुशन से उसे स्क्रब करना होगा। हीट से स्प्रे या वेक्स पिघल जाएगी, जबकि डिटर्जेंट में मौजूद सर्फ़ेक्टेंट्स (surfactants) ऑइली गंदगी को हटा देंगे। अपने शूज को सूखने का टाइम दें और फिर ये ऐसे हो जाएंगे, जैसे कि पहले उन पर कुछ किया ही नहीं गया।[१६]
    • जैसे ही आप उन्हें धो लें, फिर जूतों में तब तक पानी डालें, जब तक कि उनसे एकदम साफ पानी निकलना शुरू न हो जाए। नहीं तो शूज के सूखने के बाद उन पर वॉटर प्रूफिंग और डिटर्जेंट की बची हुई गंदगी एक चिकने अवशेष में जम जाएगी।

सलाह

  • वॉटरप्रूफिंग स्प्रे में मौजूद बॉंडिंग एजेंट्स को अलग-अलग होने से रोकने के लिए, उन्हें एक ठंडी, सूखी जगह पर रखा जाना चाहिए।
  • वेक्स यूज करते समय ग्लव्स पहनकर रखना आपके लिए उन्हें पकड़ना और साथ ही आपके हाथों को चिकनाई से ढंकने से बचा लेगा।
  • जब आपके शूज गंदे हो जाएँ, फिर एक गीले कपड़े से उन्हें पोंछें। मैन्युअल क्लीनिंग वॉटरप्रूफिंग के प्रभाव को ज्यादा समय के लिए बनाए रखेगा और हर एक एप्लिकेशन को ज्यादा लंबे समय तक बनाए रखेगा।

चेतावनी

  • वैसे तो लोग पेट्रोलियम जेली या लिन्ससीड ऑइल यूज करने की सलाह देते हैं, लेकर ज़्यादातर बार इस तरह के सब्सटेन्स से पीछे एक डार्क, ऑइली निशान छूट जाते हैं, जो आपके शूज के अपीयरेंस को बहुत बुरी तरह से प्रभावित करते हैं।
  • पेटेंट लेदर, प्लास्टिक और नायलॉन जैसे मटेरियल्स को वॉटरप्रूफ करने की कोशिश करने से जूते की फिनिश के ऊपर परमानेंट डैमेज या डिस्कलरेशन होने की संभावना रहती है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बीवेक्स (Beeswax)
  • क्लियर, बिना महक वाली पैराफिन वेक्स केंडल (ऑप्शनल)
  • हेयरड्रायर
  • माइल्ड डिटर्जेंट (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,७७४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: जूते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७७४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?