कैसे जूतों के फैलने पर या बड़ी साइज होने पर उनका साइज छोटा करें (Shrink Shoes)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ऐसे जूतों की जोड़ी मिलना बेहद मुश्किल है जो आपको सही फिट भी हों और आपकी स्टाइल से भी मेल खाते हों | लेकिन एक बात अच्छी है की अगर आपने थोड़े बढ़े जूते ले लिए हैं या आपके पसंदीदा जूते ज़्यादा इस्तेमाल की वजह से खिंच गए हैं, तो आप उनकी फिटिंग सुधारने के लिए उन्हें श्रिंक कर सकते हैं | लेदर, सूएड (suede), और कैनवस जूतों को श्रिंक करने के लिए आप फैब्रिक को गीला कर और गर्माहट देके उन्हें श्रिंक कर सकते हैं | स्ट्रक्चर्ड जूते जैसे हील्स, ड्रेस शूज, स्नीकर्स, और बूट्स इत्यादि की फिट बेहतर बनाने के लिए आप इन्सर्ट्स डाल सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 2:

लेदर, सूएड, और कैनवस जूतों को श्रिंक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जूते पहन देखें की कौन से हिस्से छोटे होने चाहिए:
    जूते पहनें और फर्श पर दोनों पैर सपाट रख के खड़े हों, और कुछ कदम चलें | ये देखें की जूते के कौनसे हिस्से आपके पैर को नहीं छु रहे हैं, और फैसला करें की जूतों की फिट को बेहतर बनाने के लिए उसके कौन से हिस्से छोटे होने चाहिए |[१]
    • अगर आपने अपनी साइज का जूता लिया है, तो आपको पूरा जूता श्रिंक करने की ज़रुरत नहीं है | इसके बजाय, आप एक समय पर जूते के एक हिस्से को ही श्रिंक करने का विचार भी कर सकते हैं |
    • उदाहरण के तौर पर, आप एक कैनवस जूते की साइड्स को थोड़ा छोटा करना चाहेंगे ताकि चलते समय आपका पैर बाहर नहीं आ जाये |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जूते की ख़राब...
    जूते की ख़राब फिटिंग वाले किसी एक हिस्से को पानी से ऐसे भिगोएं की वो निचुड़े नहीं: ठंडे पानी में अपनी उँगलियाँ डालें और उस पानी को अपने जूते पर लगाएँ | ऐसा तब तक करें जब तक फैब्रिक गीला तो हो जाए पर निचुड़ता हुआ गीला नहीं हो | अपना ध्यान उन स्थानों पर दें जो ज़्यादा खिंचे हुए लगें |[२]
    • कोशिश करें की जूते के इन्सोल पर पानी नहीं लगे, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो आपका जूता बदबूदार, फटा हुआ और बेरंग हो सकता है |
    • लेदर या सुएड जूते के लिए, जूते के ऊपरी कोने के पास पानी लगाने की कोशिश करें, क्योंकि यही स्थान सबसे ज़्यादा खिंचता है |[३]
    • कुछ जूते जैसे पेटेंट लेदर हील्स, कोट किये हुए लेदर के स्नीकर्स, या बढ़े जूते जैसे बूट्स को पानी या गर्माहट से श्रिंक करने में कोई ख़ास मदद नहीं होगी | ऐसी स्थिति में, आपको बेहतर फिटिंग के लिए इंसर्ट्स का प्रयोग करना होगा |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ब्लो ड्रायर पर...
    ब्लो ड्रायर पर मध्यम सेटिंग करके गीले फैब्रिक को गर्माहट दें: जहाँ आपने पानी लगाया था उस स्थान से 6 इंच (15 सेंटीमीटर) दूरी पर ब्लो ड्रायर को पकड़ें | ड्रायर को चालू करें और गर्माहट को मध्यम स्तर पर रखें | ड्रायर को तब तक चालू रखें जब तक फैब्रिक छूने से सूखा हुआ नहीं लगे |[४]
    • अपने ब्लो ड्रायर को फैब्रिक के बहुत ज़्यादा नज़दीक नहीं लाएं | ड्रायर से आ रही एकत्रित गर्माहट हलके रंग के कैनवस फैब्रिक को बेरंग बना सकती है |
    • लेदर और सूएड के लिए, ड्रायर को लगातार जूते के ऊपरी कोने के आसपास घुमाएं, जिससे की वो सिकुड़ कर श्रिंक हो जाते हैं | अगर लेदर में से गर्मी लगाते समय बदबू आने लगे या जूता क्रैक करने लगे, तो ब्लो ड्रायर बंद कर दें और जूतों को सूखने दें |[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जूता पहन कर...
    जूता पहन कर देखें की क्या फिटिंग थोड़ी बेहतर हो गयी है: एक बार वो स्थान सूख गया है, जूते को पैर में डालें और अपने पैरों को सीधे फर्श पर रख कर सीधे खड़े हों | थोड़े कदम चल कर देखें की फैब्रिक हल्का लग रहा है कि नहीं | अगर हाँ तो, आपका जूता श्रिंक हो गया है |[६]
    • अगर जूता अभी भी ढीला लग रहा है, तो उस स्थान पर फिर से पानी लगाएँ और ब्लो ड्राई करते रहे |
    • अगर वो बहुत कसे हुए लगें, तो मोटे मोजे साथ में पहनें ताकि जूते बिना ज़्यादा बढ़े हुए भी थोड़े खिंच जाएँ |
    • आपको संपूर्ण नतीजे पाने तक हो सकता है जूते को कई स्थानों से जैसे आगे का हिस्सा या साइड्स से, श्रिंक करना पड़े |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 लेदर और सुएड...
    लेदर और सुएड जूतों की सुरक्षा के लिए लेदर कंडीशनर का इस्तेमाल करें: एक साफ़ कपड़े में मटर के दाने जितना लेदर कंडीशनर लें | फिर, उसे जूतों पर सब जगह मलें ताकि जूते में मॉइस्चर बरक़रार रहे | पैकेजिंग को जांच कर देखें की जूतों को पहन पाने से पहले आपको कंडीशनर को उसमें कितनी देर तक समाने देना है |[७]
    • आप लेदर कंडीशनर किसी भी सुपरमार्केट या जूते के स्टोर से खरीद सकते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 2:

स्नीकर्स, बूट्स और ड्रेस शूज की फिटिंग सही करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पूरी तरह से...
    पूरी तरह से फिट को कसने के लिए मोटे मोजों का जूता पहनें: अगर आप टेनिस शूज, बूट्स, या कोई और ऐसे जूते पहनते हैं जिनमें आपके पैर पूरी तरह से ढके हैं, तो आप इस बची हुई जगह को मोजों से भर सकते हैं | कोई मोटे हाईकिंग मोजों की जोड़ी ढूंढें, या जूते पहनने से पहले 2 या 3 पतले मोज़े के जोड़े पहनें |[८]
    • हील्स और बैले फ्लैट्स (ballet flats) जैसे जूतों के लिए, ये एक अच्छा विकल्प नहीं होगा क्योंकि आपके पैर ज़्यादातर खुले रहेंगे |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर जूते ज़्यादा...
    अगर जूते ज़्यादा लम्बे हैं तो उसके हील के पीछे के हिस्से में कुशन रखें: हील कुशन्स ज़्यादातर जूतों को ज़्यादा आरामदायक बनाने के लिए प्रयोग किये जाते हैं, पर आप इन्हें हील्स के जोड़े या ड्रेस शूज की फिट सुधारने के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं | कुशन के पीछे के हिस्से से सुरक्षा के लिया दिया कागज़ निकालें और उसे जूते के पीछे के हिस्से में, जहाँ आम तौर पर हील का पीछे का हिस्सा जूते को छूता है, वहां लगाएँ |[९]
    • कुशन्स करीब ⅙ इंच ( .42 सेंटीमीटर) मोटे होते हैं, इसलिए वो थोड़ा सा स्थान ही हैं और आपके हील और जूते के बीच ज़्यादा खाली स्थान नहीं नज़र आता है |
    • आप हील कुशन्स किसी भी सुपरमार्केट, फार्मेसी, या जूते के स्टोर से खरीद सकते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फुट कुशन्स की बॉल से जूतों का टो (toe) एरिया भरें:
    अगर आपके ड्रेस शूज़ या हील्स सही से फिट नहीं हो रही हैं, तो आपके टो एरिया में बहुत सारी खाली जगह इसका कारण हो सकती है | कुशन्स के पीछे से सुरक्षा के लिए दिया कागज़ हटाएं, और उसे जहाँ जूते में आपके टो आएँगे वहाँ पर चिपकाएँ |[१०]
    • इससे आपके टोज़ चलते समय उसी स्थान पर रहते हैं | अगर आपके जूते के टो में बहुत जगह है, तो पैर का बॉल जूते में आगे को खिसक सकता है, जिससे चलते समय आपके जूते की हील फिसल कर गिर सकती है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पैर को उठाने के लिए एक और इन्सोल (insole) लगाएँ:
    अगर आपके जूते के ऊपरी हिस्से और पैर के बीच जगह बच रही है, तो आपका पैर जूते से बाहर को निकल सकता है | इसको ठीक करने के लिए, किसी दूसरे जूते से उसी साइज और स्टाइल का इन्सोल ले लें, और जूते में मौजूद इन्सोल के ऊपर उसे लगाएँ | फिर जूते को पहन कर, सुनिश्चित करें की पैर जूते के ऊपर तक पहुँच रहा है |[११]
    • अगर आपके पास एक और इन्सोल नहीं है, तो आप इन्सर्ट्स किसी भी सुपरमार्केट, फार्मेसी, या जूते के स्टोर से खरीद सकते हैं |
    • ये टेनिस शूज़, बूट्स, ड्रेस शूज़, और हील्स के लिए उपयुक्त तरीका है क्योंकि कोई भी जूते के इन्सोल को नहीं देख पाता है |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

खिंचे हुए जूतों को ठीक करना

  • पानी
  • ब्लो ड्रायर

लेदर के जूतों को श्रिंक करना

  • पानी
  • ब्लो ड्रायर
  • लेदर कंडीशनर

चुस्त फिट पाना

  • मोटे मौजे
  • हील कुशन्स
  • इन्सोल्स

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Rio Jongsae Kim
सहयोगी लेखक द्वारा:
डिजाइनर शू एंड बैग केयर स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Rio Jongsae Kim. रियो जोंगसे किम एक डिजाइनर शू एंड बैग रिपेयर स्पेशलिस्ट और वैंकूवर, बीसी, कनाडा में स्थित Kim’s Shoe & Bag Repair के मालिक हैं। 40 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, Rio and Kim’s Shoe & Bag Repair जूते, हैंडबैग और एक्सेसरीज़ सहित चमड़े और लग्जरी चीजों की मरम्मत और पुनर्निर्माण में माहिर हैं। क्वालिटी रिपेयर और रिस्टोरेशन के प्रति रियो के अनुभव और डेडिकेशन ने उनके काम को Yahoo, Insider और MSN पर प्रदर्शित किया है। यह आर्टिकल ७,३८७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: जूते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,३८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?