कैसे लेदर के जूतों को नरम बनाएँ (Soften Leather Shoes)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

लेदर के नए जूते (leather shoes) पहनना शुरुआत में एक दर्दभरा अनुभव हो सकता है, इनसे पैरों में छाले (blisters) और पैर से जुड़ी दूसरी मुश्किलें हो सकती हैं। अगर आप खुद ही उन्हें सॉफ्ट नहीं कर लेते, तो ये हमेशा ही इसी तरह से आपको परेशान करते रहेंगे। अच्छी बात ये है कि लेदर को सॉफ्ट करने के कई तरीके मौजूद हैं, जिनसे ये आपके पैरों के लिए और भी ज्यादा कम्फ़र्टेबल बन जाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने जूतों को सॉफ्ट करने के लिए ऑइल का इस्तेमाल करना (Using Oil to Soften Your Shoes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने जूतों पर...
    अपने जूतों पर किसी भी बाहरी चीज को लगाने से पहले उन्हें धो लें: अपने जूतों को साफ किए बिना उन पर कभी भी तेल नहीं इस्तेमाल करना चाहिए। अपने जूतों को साफ करने के लिए, एक हल्के गीले कपड़े का इस्तेमाल करें और फिर जूते की सर्फ़ेस पर जमी गंदगी या मिट्टी बगैरह को कपड़े से साफ कर दें। उन्हें सुखाने और ऑइल लगाने के लिए तैयार करने के लिए, उन्हें एक बार फिर से एक सूखे कपड़े से पोंछ लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इस्तेमाल करने के लिए एक तेल चुनें:
    अपने लेदर के जूते पर ऑइल लगाने से आप उन्हें रिस्टोर और नरिश करेंगे, जिसे वो पहले से थोड़े नरम हो जाएंगे। ऐसे कई तरह के तेल उपलब्ध हैं, जो आपके लेदर के शूज को नरम कर देंगे या उनमें मौजूद कड़ेपन को कम करेंगे। मिंक ऑइल (Mink oil), सैडल सोप (saddle soap), नारियल का तेल (coconut oil) और फूट ऑइल (foot oil) लेदर के जूते को नरम करने में मददगार होते हैं।[१][२]
    • आपके जूतों के लिए कौन सा ऑइल सबसे सही रहेगा, इसके बारे में और सलाह पाने के लिए किसी क्वालिफाइड जूते रिपेयर करने वाले प्रोफेशनल से बात करें।
    • ऑलिव ऑइल से काफी फायदे होते हैं, लेकिन कुछ लोग इसकी वजह से जूते के तेल के धब्बे रह जाने और लेदर के खराब होने की बात कहते हैं।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपके लेदर ऑइल के ऊपर के लेबल को पढ़ें:
    इस बात का ध्यान रखें कि ऐसे लेदर ऑइल में पाइन टार (pine tar), केस्टर ऑइल (castor oil), मिनरल ऑइल (mineral oils) और दूसरे टॉक्सिक या जहरीले केमिकल्स होते हैं।[४] इस तरह के इंग्रेडिएंट्स शायद आपके लेदर के जूतों को नुकसान पहुंचा सकते या उन्हें घिसना शुरू कर सकते हैं। किसी भी लेदर ऑइल को खरीदने के पहले बहुत सावधानी से उसके लेबल को पढ़ लें।
    • आपने जहां से आपके लेदर शूज को खरीदा है, वहाँ के सेल्स स्टाफ से बात करके पता लगाने की कोशिश करें कि आपके जूते के ऊपर कौन सा ऑइल अच्छी तरह से काम करेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर के जूतों को नरम बनाएँ (Soften Leather Shoes)
    एक छोटी सी प्लेट या कटोरी में थोड़ा सा ऑइल निकाल लें। एक साफ कपड़े से या फिर एक पुरानी टी-शर्ट से अपनी दो उँगलियाँ को लपेटें। कपड़े में लिपटी हुई उंगली को आपके पसंद के ऑइल में डुबोएँ। अपनी उँगलियों को डुबोने के बाद, उन्हें तेल से बाहर निकालें और एक्सट्रा ऑइल को निकल जाने दें। फिर, अपने हाथ को अपने लेदर के जूते की साफ सर्फ़ेस तक लाएँ और एक सर्कुलर मोशन में ऑइल को बहुत आराम से अपने साफ जूते की सर्फ़ेस पर लगाएँ।
    • एक कोट लगाने के बाद, उसे शूज में अंदर तक सोखने दें।
    • आपके शूज के अनुसार, आपको शायद दूसरी कोट लगाने के पहले, उन्हें पूरे दिनभर के लिए सूखने को छोड़ना पड़ेगा। अगर आप देखते हैं कि जूते अभी भी चिकने हैं या फिर छूने पर चिकने लगते हैं, तो फिर तेल को उसका काम पूरा करने देने तक, उन्हें सूखने के लिए रखे रहने दें।
    • ऑइल के अंदर तक एब्जोर्ब हो जाने के बाद, एक बार अपने जूते की सॉफ्टनेस को चेक करें। अगर आप उन्हें थोड़ा और नरम करना चाहते हैं, तो फिर ठीक पहले की तरह ही उन पर एक और दूसरी कोट लगाएँ और एक बार फिर से उनकी सॉफ्टनेस को चेक करें। जरूरत के अनुसार रिपीट करें।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Marc Sigal

    Marc Sigal

    शू केयर स्पेशलिस्ट
    मार्क सिगाल, लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया स्थित ButlerBox नाम की एक ड्राइ क्लीनिंग और शू केयर सर्विस के फाउंडर हैं। ButlerBox लक्ज़री अपार्टमेंट बिल्डिंग, क्लास A ऑफिस बिल्डिंग, शॉपिंग सेंटर, और अन्य सुविधाजनक लोकेशन में कस्टम-डिज़ाइन्ड, रिंकल-रेसिस्टेंट लॉकर रखती है, जिससे आप दिन में 24 घंटे, हफ्ते में 7 दिन, अपने आइटम को डाल और उठा सकें। मार्क के पास कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी, सांता बारबरा से Global and International Studies में बीए है।
    How.com.vn हिन्द: Marc Sigal
    Marc Sigal
    शू केयर स्पेशलिस्ट

    अपने जूतों पर तेल लगाएँ और उन्हें रातभर के लिए रखा रहने दें। सुबह, लेदर को थोड़ा लूज करने के लिए, जूतों को अपने हाथों से थोड़ा मोड़ें।

विधि 2
विधि 2 का 3:

अल्कोहल और वेसलिन से जूते को नरम करना (Softening the Shoes With Alcohol and Vaseline)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 थोड़ा रबिंग अल्कोहल (rubbing alcohol) ले आएँ:
    [५] रबिंग (आइसोप्रोपिल) अल्कोहल किसी भी मेडिकल स्टोर और सुपरमार्केट में मिल जाता है। अपने जूतों को सॉफ्ट करने के लिए किसी भी रेगुलर अल्कोहोलिक ड्रिंक का इस्तेमाल न करें; इससे कुछ नहीं होगा और इससे आपके जूते अल्कोहल की तरह महकेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर के जूतों को नरम बनाएँ (Soften Leather Shoes)
    आपको कितनी मात्रा की जरूरत पड़ेगी, ये आपके जूते के ऊपर डिपेंड करेगा। अगर आपके पास में लंबे जूते या बूट हैं, तो आपको इनके लिए केवल एंकल तक रहने वाले शूज से ज्यादा अल्कोहल इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी। अल्कोहल में एक कॉटन बॉल भिगोएँ और उसे अपने लेदर के जूते की हर दिखाई देने वाली जगह पर लगाएँ। अगर लेस लगे हैं, तो उन्हें निकाल दें, ताकि आप अल्कोहल को जूते की जीभ (tongue) वाले और जूते के अंदर वाले लेदर के ऊपर भी लगा सकें। इसे करीब एक मिनट तक लगा रहने दें और सूखने दें।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर के जूतों को नरम बनाएँ (Soften Leather Shoes)
    [७] आपने जहां भी अल्कोहल लगाया है, वहाँ वेसलिन भी लगाएँ। एक छोटे ब्रश या पुराने टूथब्रश से वेसलिन को जूते के ऊपर लगाएँ। वेसलिन को इस तरह से लगाएँ कि जूते पर इसकी केवल एक पतली से लेयर ही बची रह जाए। इसे रातभर के लिए लगा रहने दें। जूते को रखा रहने और सॉफ्ट करने के बाद, उन्हें एक साफ, सूखे कपड़े से पोंछकर, उन पर लगी एक्सट्रा वेसलिन को हटा लें।
    • अगर आपके जूते एक अकेली कोट से वैसे सॉफ्ट नहीं होते, जैसा कि आप चाहते हैं, तो फिर शूज के आपके चाहे अनुसार नरम होने तक इस परोसे को रिपीट करें। कभी-कभी, आपको आपके अपने जूतों को आपके द्वारा चाहे अनुसार नरम करने के लिए इसके कई कोट भी लगाने की जरूरत पड़ सकती है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

जूतों को सॉफ्ट करने के लिए उन्हें पहनकर चलना (Walking Around in Your Shoes to Soften Them)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आधे दिनभर के अपने जूतों को पहनकर चलें:
    [८] लेदर को पहने रखना भी उसे सॉफ्ट करने का एक तरीका होता है। लेदर के जूतों को लगातार पहने रखने से उन्हें थोड़ा सा और लचीला बनाने में मदद मिलेगी। हालांकि, अगर आप अपने नए लेदर के जूते को पहनकर पूरे दिनभर वॉक करेंगे, तो उनसे आपको तकलीफ होना शुरू हो जाएगी। आप उन्हें केवल आधे दिन के लिए पहने रखकर, फिर किसी कम्फ़र्टेबल शूज की पेयर को पहनकर, ऐसा होने के चांस को कम कर सकते हैं।
    • जूते पहने रहने की वजह से अगर आपके पैरों में दर्द होना शुरू हो जाता है, तो फिर चाहे उन्हें पहने अभी आधा दिन पूरा न भी हुआ हो, फिर भी उन्हें उतारें और दूसरे कम्फ़र्टेबल पेयर को पहन लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अब इन जूतों...
    अब इन जूतों को दो दिनों के बाद आधे दिन के लिए पहनें:[९] और फिर इसके बाद दो दिनों के बाद इन्हें आधे दिन के लिए पहनें। इसी तरह से आधे इंक्रीमेंट के साथ अपने नए शूज को हर अगले दिन पहनना जारी रखें। जब वो सॉफ्ट फील होने लगें, फिर उन्हें पूरे दिन पहनकर देखें। अब उन्हें जितना हो सके, उतने रेगुलरली पहने रखना जारी रखें।
    • पैरों में पसीना आता है। अगर आप अपने जूतों को नए में ही लगातार दो दिनों पहनते हैं, तो उन्हें सूखने का समय नहीं मिल पाएगा, खासतौर से तब, जबकि वो नए हों और अभी भी आपके पैरों के लिए टाइट हों।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 धैर्य रखें:
    नए जूतों को पहनने लायक बनाने में टाइम लग सकता है। लेदर को आपके द्वारा चाही हुई सॉफ्टनेस तक पहुँचने के लिए काफी लंबे समय की जरूरत होती है।[१०] पतले लेदर, जैसे कि काफस्किन (calfskin) आसानी से नरम हो जाते हैं, लेकिन अगर आपके शूज पर कई सारे टांके और सुई का काम किया गया है, तो उन्हें सॉफ्ट होने में काफी टाइम लग जाएगा। आप अपने लेदर के जूतों में वॉक करते समय, एक (या दो) जोड़ी मोजे पहनकर, इन्हें सॉफ्ट करने की प्रोसेस को तेज कर सकते हैं।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Marc Sigal

    Marc Sigal

    शू केयर स्पेशलिस्ट
    मार्क सिगाल, लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया स्थित ButlerBox नाम की एक ड्राइ क्लीनिंग और शू केयर सर्विस के फाउंडर हैं। ButlerBox लक्ज़री अपार्टमेंट बिल्डिंग, क्लास A ऑफिस बिल्डिंग, शॉपिंग सेंटर, और अन्य सुविधाजनक लोकेशन में कस्टम-डिज़ाइन्ड, रिंकल-रेसिस्टेंट लॉकर रखती है, जिससे आप दिन में 24 घंटे, हफ्ते में 7 दिन, अपने आइटम को डाल और उठा सकें। मार्क के पास कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी, सांता बारबरा से Global and International Studies में बीए है।
    How.com.vn हिन्द: Marc Sigal
    Marc Sigal
    शू केयर स्पेशलिस्ट

    ब्लोड्रायर के जैसे किसी कम हीट वाले सोर्स का यूज करें। हीट को कूल या मीडियम पर रखें और इसे कुछ मिनट के लिए कुछ इंच की दूरी पर रखें। आपके जूते धीरे-धीरे सॉफ्ट होना शुरू हो जाएंगे।

सलाह

  • लेदर के जूते चुनते समय, नेचुरली सॉफ्ट फीलिंग के लिए ट्रीटेड लेदर (treated leather) की बजाय अनफिनिश्ड (unfinished) लेदर को चुनें।
  • अगर आप लगातार किसी खास ब्रांड के जूतों से आपको अपनी उँगलियों पर या हील्स पर चुभन महसूस होती है, तो फिर किसी दूसरी ब्रांड के जूते खरीदें।
  • सुनिश्चित करें कि आपके शूज आपको सही तरह से फिट आते हैं। अगर वो बहुत बड़े या बहुत छोटे हुए, तो फिर आप चाहे जो भी कर लें, ये आपके पैरों पर सही फिट नहीं होंगे।
  • अपने नए जूते पहनने के पहले एक या दो हफ्ते तक अपने साथ में बैंडेज और ओइटमेंट लेकर चलें, क्योंकि इस दौरान आपको आपके पैरों पर सबसे ज्यादा छाले देखने को मिलेंगे।
  • अपने जूतों को कभी भी पानी में न सोखें। लेदर सिकुड़ जाएगा और इसके बाद आपके जूते फिर बहुत हार्ड भी हो जाएंगे और आपके पैरों के लिए काफी छोटे भी हो जाएंगे।[११]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Marc Sigal
सहयोगी लेखक द्वारा:
शू केयर स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Marc Sigal. मार्क सिगाल, लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया स्थित ButlerBox नाम की एक ड्राइ क्लीनिंग और शू केयर सर्विस के फाउंडर हैं। ButlerBox लक्ज़री अपार्टमेंट बिल्डिंग, क्लास A ऑफिस बिल्डिंग, शॉपिंग सेंटर, और अन्य सुविधाजनक लोकेशन में कस्टम-डिज़ाइन्ड, रिंकल-रेसिस्टेंट लॉकर रखती है, जिससे आप दिन में 24 घंटे, हफ्ते में 7 दिन, अपने आइटम को डाल और उठा सकें। मार्क के पास कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी, सांता बारबरा से Global and International Studies में बीए है। यह आर्टिकल ४,६५१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: जूते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,६५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?