कैसे लेदर के बूट्स से आने वाली आवाज को रोकें (Stop Leather Boots from Squeaking)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

लेदर के बूट्स काफी परेशानी दे सकते हैं, खासतौर से तब, जब आप नहीं चाहते कि इन्हें पहनकर हर बार कमरे में आने पर इनकी आवाज की वजह से कोई सीन क्रिएट हो या सब आपकी ओर देखने लग जाएँ। अच्छी बात ये है कि ज़ोर से आवाज करने वाले लेदर के बूट्स को साइलेंट करना थोड़ा आसान होता है। शुरुआत करने के लिए, पता करें कि आवाज आखिर आ कहाँ से रही है। अगर ऐसा लगे कि आवाज आपके बूट्स के अंदर से आ रही है, तो ऐसे में शायद इनसोल इसकी जिम्मेदार हो सकती है और इस आवाज को टेल्कम पाउडर की मदद से फिक्स किया जा सकता है। अगर आवाज आपके शूज के बॉटम से आती हुई महसूस होती है, तो जूते के सोल के साथ में एक ड्रायर शीट या सैंडपेपर को रगड़कर, आपके चलने पर आने वाली आवाज को मॉडिफ़ाई करने की कोशिश करें। अगर आवाज आपके बूट्स के ऊपर की साइड से आ रही है, तो सेडल सोप (saddle soap) या ऑयल से जूते के लेदर को कंडीशन करने से भी इस प्रॉब्लम को ठीक किया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

टेल्कम पाउडर से घर्षण कम करना (Reducing Friction with Talcum Powder)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर स्क़्वीकिंग साउंड...
    अगर स्क़्वीकिंग साउंड या जूतों की आवाज उनके अंदर से आ रही हैं, तो अपने सोल्स पर टेल्कम पाउडर लगाएँ: अगर आप अपने बूट्स पहनकर वॉक कर रहे हैं और आपको आपके बूट्स के अंदर से स्क़्वीकिंग साउंड सुनाई देता है, तो उम्मीद है कि ये परेशानी आपके इनसोल्स और रबर बॉटम के बीच के घर्षण की वजह से हो रही है। जब आप वॉक करते हैं, तब आपके इनसोल्स नीचे की रबर के साथ में घिसते हैं, जिसकी वजह से स्क़्वीकिंग साउंड होता है। टेल्कम पाउडर से इनसोल और सोल के बीच में एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाती है और स्क़्वीकिंग नोइज़ कम हो जाती है।[१]
    • अगर आपके जूते ब्रांड न्यू हैं, तो उन्हें वापस कर दें। आवाज करने वाले नए जूते खराब तरीके से इंटीरियर ग्लू किए जाने का नतीजा होते हैं और इनसोल को निकालना और उन्हें ठीक करने की कोशिश करना शायद आपकी वॉरंटी को खत्म कर सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर के बूट्स से आने वाली आवाज को रोकें (Stop Leather Boots from Squeaking)
    इनसोल फेब्रिक की वो पैडेड लेयर होती है, जो हर एक बूट के अंदर के बॉटम के भाग में रहती है। हर एक बूट के अंदर के भाग पर जाएँ और अपनी उंगली के सिरे से इनसोल को ऊपर की ओर ले आएँ। जैसे ही आप उसकी किनार को कुरेदकर ऊपर कर लें, हर एक इनसोल को हल्का सा खींचकर उन्हें आपके बूट्स से निकाल लें। अगर आप इनसोल को उठाकर बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं, तो शायद उन्हें ग्लू से बेस पर चिपकाया गया है।[२]

    सलाह: अगर आपके इनसोल को बेस पर ग्लू से चिपकाया गया है, तो अगर आप चाहें तो उसे खींचकर बेस से हटा सकते हैं और बाद में उसे कांटैक्ट सीमेंट से वापस ग्लू से चिपका सकते हैं। हालांकि, अगर इनसोल को ग्लू से चिपकाया गया है, तो ऐसे में जूतों से आने वाली आवाज के पीछे की वजह सोल नहीं हैं। इसके साथ ही, अगर आप आपके बूट्स को कम्फ़र्टेबली पहन पा रहे हैं—तो आप इनसोल को बिना ग्लू किए भी छोड़ सकते हैं

  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर के बूट्स से आने वाली आवाज को रोकें (Stop Leather Boots from Squeaking)
    अपने बूट्स के अंदर टेल्कम पाउडर की एक लेयर अप्लाई करें: इनसोल को निकालकर टेल्कम पाउडर की एक छोटी बॉटल लें। हर एक बूट को उठाएँ और अपने बूट्स में लगभग 2 चम्मच या 50 ग्राम टेल्कम पाउडर को अपने बूट्स में फैलाएँ। टेल्कम पाउडर को अपने शूज के बॉटम में अच्छी तरह से फैलाने के लिए दोनों जूतों को जरा सा आगे और पीछे शेक करें।[३]
    • आप चाहें तो पतले पेपर टॉवल, नैपकिन या नारियल के तेल को भी टेल्कम पाउडर की जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं। टेल्कम पाउडर नमी को कम करती है और उनमें से बदबू को सोख लेती है, जिससे आपके पंजों को ये एक और एडिशनल बेनिफिट मिल जाता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर के बूट्स से आने वाली आवाज को रोकें (Stop Leather Boots from Squeaking)
    अपने इनसोल को वापस आपके जूते के अंदर बॉटम में स्लाइड कर दें: सभी इनसोल को वापस उनके बूट में स्लाइड करें। हर एक इनसोल को उनकी ओरिजिनल पोजीशन में वापस डालने के लिए हर इनसोल की रिम को दबाएँ। अपने बूट्स को अपने पंजों में डालें और थोड़ा सा आसपास वॉक करके पक्का कर लें कि आपके इनसोल कम्फ़र्टेबली अपनी जगह पर लगे हैं।[४]
    • अगर आप ग्लू से चिपके इनसोल को निकाल रहे हैं, तो अच्छा होगा कि आप आपके इनसोल को बिना ग्लू लगाए ही छोड़ दें। आप इनसोल को उनकी जगह पर चिपकाए बिना भी उन्हें कम्फ़र्टेबली पहन पाएंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जब भी आपको...
    जब भी आपको आपके बूट्स से स्क़्वीकिंग साउंड आए, तब उनमें और टेल्कम पाउडर एड कर दें: नमी से टेल्कम पाउडर ब्रेक हो जाएगा और ये रबर के फाइबर में खत्म होना शुरू हो जाएगा, जिससे आपको फिर से अपने बूट्स से स्क़्वीकिंग साउंड आना शुरू हो जाएगा। अगर आपको फिर से आवाज आए, तो फिर से दोनों इनसोल के बॉटम में टेल्कम पाउडर की एक लेयर फैला दें।[५]
विधि 2
विधि 2 का 4:

ड्रायर शीट या सैंडपेपर से सोल्स को साइलेंट करना (Silencing Soles with Dryer Sheets or Sandpaper)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर स्क़्वीकिंग आवाज...
    अगर स्क़्वीकिंग आवाज बॉटम से आ रही है, तो सोल्स को लुब्रिकेट या स्क्रेप करें: अगर आप स्क़्वीकिंग साउंड को आपके बूट्स के बाहर से आता फील करते हैं और आपको इनसोल जरा भी मूव होते महसूस नहीं हो रही है, तो शायद परेशानी सोल्स में ही हो सकती है। अगर आपके सोल हार्ड रबर के हैं, तो ये आप जिस फर्श पर चल रहे हैं, उनसे घिसने पर आवाज कर सकते हैं। आपके सोल के टेक्सचर को लुब्रिकेट या एड करना इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर देगा।[६]
    • अगर आपके बूट्स घास, मिट्टी या दूसरे सॉफ्ट सर्फेस पर चलने से स्क़्वीक साउंड करते हैं, तो प्रॉब्लम शायद आपके सोल के बॉटम में नहीं है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर के बूट्स से आने वाली आवाज को रोकें (Stop Leather Boots from Squeaking)
    एक गीले कपड़े से बूट्स के बॉटम को पोंछकर गंदगी और मिट्टी को साफ करें: गुनगुने पानी में एक साफ कपड़ा रखें और उसे निचोड़कर एक्सट्रा पानी निकाल दें। अपने दोनों बूट को उठाएँ और रबर सोल्स को अपने कपड़े से घिसकर ज़्यादातर धूल या अवशेष को दोनों सोल से हटा दें। हर एक पंजे के अंदर की दरारों तक पहुँचने के लिए कपड़े को अपनी उंगली पर लपेटें।[७]
    • ऐसा नहीं है कि इस काम के लिए आपके बूट्स को स्पॉटलेस ही रहना चाहिए, बल्कि आपको बस धूल की एक बड़ी परत को साफ करना है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर के बूट्स से आने वाली आवाज को रोकें (Stop Leather Boots from Squeaking)
    दोनों ही सोल को एक साफ, सूखे कपड़े से पोंछकर ज़्यादातर धूल को साफ कर दें। अंदर दबे हिस्सों को साफ करने के लिए अपनी उंगली पर कपड़े को लपेटें। पानी सोखने के लिए कपड़े को हर सोल की सर्फेस पर पीछे और आगे तक रगड़ें।[८]

    सलाह: आप चाहें तो आपके बूट्स को सीधे हवा में सूखने के लिए रख सकते हैं। इस मेथड के काम करने के लिए आपके बूट्स को पूरी तरह से सूखा रहना जरूरी है, इसलिए अगर आप जल्दी में नहीं हैं, तो उन्हें सूखने के लिए 1 से 2 घंटे के लिए हवा में रख दें।

  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर के बूट्स से आने वाली आवाज को रोकें (Stop Leather Boots from Squeaking)
    जनरल स्क़्वीकिंग को रोकने के लिए ड्रायर शीट से सोल्स को रगड़ें: अगर आपके शूज किसी भी फ्लेट सर्फेस पर स्क़्वीक करते हैं, तो एक ड्रायर शीट लें। ड्रायर शीट को फ्लेट अपने हाथ में पकड़ें और आराम से उसे पहले रबर सोल की बॉटम पर रगड़ें। अवशेष को सोल की पूरी सर्फेस पर फैलाने के लिए उसे पीछे और आगे रगड़ें। अपने दूसरे बूट की नई ड्रायर शीट के लिए भी इसी प्रोसेस को फिर से दोहराएँ।[९]
    • ड्रायर शीट का अवशेष आपके सोल के बॉटम पर चिपक जाएगा और एक हल्का सा लुब्रिकेशन प्रोवाइड कर सकता है। ये आपके सोल को स्क़्वीक करने से रोके रखेगा, वो भी इतना ज्यादा लुब्रिकेशन एड किए बिना कि आप स्लिप होकर गिर जाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर के बूट्स से आने वाली आवाज को रोकें (Stop Leather Boots from Squeaking)
    चिकनी सर्फेस पर स्क़्वीक होने से रोकने के लिए एक फ़ाइन सैंडपेपर से सोल को स्क्रेप करें: अगर आपको लगता है कि ये स्क़्वीकिंग खासतौर से जिम फ्लोर या स्मूद सीमेंट पर बहुत बेकार है, तो आपके सोल्स को हल्के लुब्रिकेशन के बाद भी आपको ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा। थोड़ी ग्रिप बनाने के लिए, 60-120 ग्रिट का एक फ़ाइन ग्रिट सैंडपेपर लें। शीट को अपने हाथ की हथेली में लें और उसे हल्के से आपके सोल के बॉटम को स्क्रेप करने में यूज करें। ऐसा करने से कम यूनिफ़ोर्म ग्रिप तैयार होगी और चिकनी सर्फेस पर स्क़्वीकिंग भी बंद हो जाएगी।[१०]
    • रबर सोल में थोड़े दबे हिस्से या नली जैसे बनाने से भी अपने शूज को लुब्रिकेट किए बिना स्क़्वीकिंग रोकने में मदद मिलेगी। आपको आपके शूज को फिजिकली मॉडिफ़ाई जरूर करना होगा, इसलिए ऐसा करने के बाद आप उन्हें रिटर्न नहीं कर पाएंगे।
विधि 3
विधि 3 का 4:

सेडल सोप यूज करना (Using Saddle Soap)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपके शूज...
    अगर आपके शूज के तालु (टंग) और लेस से आवाज आ रही है, तो सेडल सोप ले आएँ: सेडल सोप एक लेदर लुब्रिकेंट है, जिसे हॉर्स सेडल (horse saddles) को ट्रीट करने के लिए डिजाइन किया गया है। अगर आप आपके बूट्स के टॉप से स्क़्वीकिंग आते सुन रहे हैं, तो आपके टंग और साइड के बीच के घर्षण की वजह से भी ये परेशानी हो सकती है और सेडल सोप आपकी मदद करेगा। सेडल सोप को किसी आउटडोर गुड्स स्टोर से या लेदर रिपेयर शॉप से खरीदें।[११]
    • ये नए शूज के साथ में एक कॉमन परेशानी होती है। अगर आपको थोड़ी स्क़्वीकिंग से कोई परेशानी है, तो शूज को कुछ हफ्तों के लिए पहनकर, लेदर के नरम होने के बाद ये परेशानी खत्म हो सकती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर के बूट्स से आने वाली आवाज को रोकें (Stop Leather Boots from Squeaking)
    अपने लेस को खोलें और उन्हें अपने दोनों बूट से बाहर निकाल लें। टंग के टॉप से लेकर शूज के बॉटम तक जाते हुए, अपने लेस को बिखरने से रोकें।[१२]
    • कुछ सेडल सोप को एक्टिवेट होने के लिए पानी की जरूरत पड़ती है। अगर आपके सोप को भी पानी की जरूरत है, तो उसे ऊपर से ओपन करने के बाद, सोप को नरम करने के लिए उसके ऊपर कुछ बूंदे पानी की डालें।

    सलाह: अगर आपने सेडल सोप लगाने के पहले कई बार अपने शूज को पहना है, तो टंग को एक कड़क ब्रिसल वाले ब्रश से ब्रश करके पहले उनकी धूल को निकाल दें।

  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर के बूट्स से आने वाली आवाज को रोकें (Stop Leather Boots from Squeaking)
    एक साफ, माइक्रोफाइबर कपड़े को सोप में डुबोएँ। अगर आपके सोप को एक्टिवेट करने के लिए पानी की जरूरत है, तो कपड़े को पहले गीला कर लें। अपने नॉन-डोमिनेंट हैंड (गैर-प्रमुख हाथ) से अपने पहले जूते के टंग के पीछे के भाग को घिसें। मजबूत, सर्कुलर स्ट्रोक्स का यूज करके माइक्रोफाइबर कपड़े से टंग को स्क्रब करें। सोप को लेदर में अच्छी तरह से स्मूद करने के लिए टंग पर 4 से 5 बार उसे ऊपर और नीचे लगाएँ और उसे लुब्रिकेट करें। अपने दूसरे बूट के लिए इसी प्रोसेस को दोहराएँ।[१३]
    • आपको आपके बूट्स को लुब्रिकेट और प्रोटेक्ट करने के लिए बहुत ज्यादा सेडल सोप की जरूरत नहीं होगी। सोप की एक सिक्के के बराबर मात्रा भी परफेक्टली फ़ाइन काम करेगी।
    • अगर आप चाहें तो आपके पूरे बूट पर सेडल सोप यूज कर सकते हैं, लेकिन अगर आपका मकसद स्क़्वीकिंग को रोकने का है, तो इसकी जरूरत नहीं है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

कन्डीशनिंग ऑयल लगाना (Applying Conditioning Oil)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपके बूट...
    अगर आपके बूट का लेदर आमतौर पर स्वीकी ही रहता है, तो कन्डीशनिंग ऑयल यूज करें: अगर आपके शूज का लेदर नेचुरली स्क़्वीकी और कड़क लगता है, तो कन्डीशनिंग ऑयल उसे स्क़्वीक होने से रोक देगा और साथ ही नरम भी कर देगा। किसी आउटडोर लेदर स्टोर से या लेदर सप्लाई स्टोर से कन्डीशनिंग ऑयल ले आएँ।[१४]
    • कन्डीशनिंग ऑयल को अक्सर लेदर कंडीशनर या बूट ऑयल कहा जाता है। हालांकि, सारे प्रॉडक्ट भी ठीक यही काम करने वाले हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लेदर के बूट्स से आने वाली आवाज को रोकें (Stop Leather Boots from Squeaking)
    अपने बूट्स से लेस को निकालें और लेदर को ब्रश करें: अपने दोनों बूट्स के लेस को खोलें। टॉप से डाउन तक लेस को बाहर खींच लें। एक कड़क ब्रिसल वाले ब्रश का यूज करके अपने बूट्स से धूल और मिट्टी को हटा दें।[१५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक साफ कपड़े...
    एक साफ कपड़े से कन्डीशनिंग ऑयल को आपके बूट्स के ऊपर रगड़ें: बूट्स के लेस निकालकर, अपने कन्डीशनिंग ऑयल के ऊपर के भाग को खोलें। आपके ऑयल की सरफेस पर कपड़े को रगड़ें। अपने नॉन-डोमिनेंट हैंड को अपने बूट में डालकर आपके पहले बूट को ब्रेस करें। अपने कपड़े से ऑयल को साइड्स, टंग और शूज के बैक पर लगाएँ। जब भी कपड़ा सूखना शुरू करे, तब अपने कपड़े में फिर से कन्डीशनिंग ऑयल लगाएँ। लेदर को पूरी तरह से लुब्रिकेट करने के लिए दूसरे बूट पर इस प्रोसेस को रिपीट करें।[१६]

    सलाह: आपके बूट्स शायद जरा ऑयली हो सकते हैं, लेकिन कन्डीशनिंग ऑयल इसके सूखने के साथ लेदर में चला जाएगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

टेल्कम पाउडर से घर्षण कम करना

  • टेल्कम पाउडर

ड्रायर शीट या सैंडपेपर से सोल्स को साइलेंट करना

  • पानी
  • साफ कपड़े
  • ड्रायर शीट (ऑप्शनल)
  • सैंडपेपर (ऑप्शनल)

सेडल सोप यूज करना

  • सेडल सोप
  • ब्रश (ऑप्शनल)
  • माइक्रोफाइबर कपड़ा
  • साफ कपड़ा

कन्डीशनिंग ऑयल लगाना

  • कन्डीशनिंग ऑयल
  • ब्रश
  • माइक्रोफाइबर कपड़ा
  • साफ कपड़ा

सलाह

  • हो सकता है कि शुरुआत में आपको जो स्क़्वीकिंग साउंड जैसा लगे, वो असल में केवल फ्लैपिंग हो। अगर आपके सोल आपकी हील के पीछे लूज हैं, तो आपके चलने पर इनसे होने वाला फ्लैपिंग साउंड शायद स्क़्वीकिंग समझा जा सकता है। आपके हील पर सोल को चिपकाने के लिए कांटैक्ट सीमेंट का यूज करें या फिर बूट्स को शू रिपेयर शॉप ले जाकर उन्हें ठीक करा लें।
  • लेदर बूट्स में आमतौर पर रबर के सोल होते हैं, लेकिन अगर ये भी लेदर से बने हैं, तो फिर 2 लेदर की लेयर्स के एक-साथ रगड़ने की वजह से निश्चित रूप से थोड़ी स्क़्वीकिंग आवाज आ सकती है। अगर ऐसा ही है, तो फिर इसके लिए आप कुछ नहीं कर सकते हैं। आप शू के बॉटम में कन्डीशनिंग ऑयल या सेडल सोप ट्राई कर सकते हैं, लेकिन जब आप बूट्स को पहनकर वॉक करेंगे, तब ये बड़ी आसानी से तुरंत खत्म हो जाएगी।[१७]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Moe Draper
सहयोगी लेखक द्वारा:
शू केयर और रिपेयर स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Moe Draper. मोए ड्रेपर शू केयर और रिपेयर स्पेशलिस्ट हैं और ये डेट्रॉइट शू शिने और शू रिपेयर के संस्थापक भी है | 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मोए शू शाइनिंग, क्वालिटी लेदर के सामानों के कॉस्मेटिक रेस्टोरेशन और छोटी/बड़ी शू रिपेयर सर्विसेज देने में माहिर हैं | मोए और उनके स्टाफ को डेट्रॉइट शू शाइन और रिपेयर में 30 सालों से भी ज्यादा समय का अनुभव और नॉलेज हैं | यह आर्टिकल १,९७५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: जूते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?