कैसे जूते की चौड़ाई का निर्धारित करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

नए जूते खरीदते समय आपके लिए अपने जूते की चौड़ाई की जानकारी रखना महत्वपूर्ण होता है । अपने जूते की चौड़ाई निर्धारित करने के लिए, आपको एक पेन और पेपर के साथ अपने पैर को मापने की आवश्यकता होगी । एक बार जब आप अपने पैर को माप लेते हें, तो साइज चार्ट आपको किसी भी जोड़ी के जूते के लिए अपने जूते की चौड़ाई निर्धारित करने में मदद कर सकते है ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने पैर को मापना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बैठे रहकर पेपर के एक पीस के ऊपर अपने पैर को रखें:
    एक कुर्सी पर अपनी पीठ को सीधा रखकर बैठ जाएँ। अपने पूरे पैर के फिट आने के लायक कागज का एक बड़ा टुकड़ा लें। अपने पैर को पेपर के ऊपर रखें।[१]
    • यदि आप जूते खरीदने के साथ मोजे पहनने का इरादा रखते है, तो अपने पैरों को मापते समय उन पर मोजे भी पहनें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने पैर को ट्रेस करें या बनाएँ:
    एक पेन या पेंसिल के साथ, अपने पैर की आउटलाइन बनाएं । पेन या पेंसिल को जितना हो सके अपने पैर के पास रखें। यह एक सटीक माप सुनिश्चित करने में मदद करेगा ।[२]
    • आपके सीधे बैठने के दौरान, यदि आपके पास कोई और आपके पैर को ट्रेस करता है, तब आप सबसे सटीक माप प्राप्त करेंगे, लेकिन इस काम को खुद से भी किया जा सकता है ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दूसरे पैर के साथ भी ऐसा ही दोहराएँ:
    अपना पहला पैर मापने के बाद, दूसरे पैर के साथ भी यही प्रक्रिया करें। पैर आमतौर पर आकार में एक-दूसरे से थोड़ा भिन्न अलग है, इसलिए आपको अपने बड़े पैर को ध्यान में रखते हुए जूते को चुनना चाहिए।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने पैर के...
    अपने पैर के सबसे चौड़े वाले बिन्दुओं के बीच की चौड़ाई का माप लें: सबसे पहले अपने पैरों पर सबसे ज्यादा चौड़ाई वाले हिस्से की पहचान करें। दोनों के बीच की चौड़ाई को मापने के लिए टेप का या फिर एक रूलर या स्केल का इस्तेमाल करें ।[४]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने जूते की चौड़ाई को घटा लें:
    आपके द्वारा किया गया पहला माप पूरी तरह से सही नही होगा। ट्रेस करते समय पेंसिल ने भी आउटलाइन में अपने लिए थोड़ी मात्रा में जगह बनाई होगी, जिससे आपके माप आपके वास्तविक पैर के माप से थोड़े बड़े हो जाएंगे। अपने सबसे सटीक पैर की चौड़ाई निर्धारित करने के लिए, प्रत्येक माप से 5 मिलीमीटर या एक इंच का 1/5 भाग घटा लें।[५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने जूते का आकार निर्धारित करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पैर की लंबाई मापिए:
    जूते की चौड़ाई अलग-अलग होती हे। जूते की चौड़ाई निर्धारित करने के लिए, प्रत्येक पैर के सबसे बड़े हिस्से की बीच की दूरी मापनी होगी । इसके बाद, माप में से 5 मिलीमीटर या एक इंच का 1/5 भाग घटाएँ।[६]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने जूते का आकार पहचानें:
    एक आसान इंटरनेट खोज के साथ, आप जूते के आकार के लिए एक नॉर्मल साइज चार्ट पा सकते है । अपने पैर की लंबाई को इसी चार्ट के जूते के आकार से मैच करें । लेकिन यह भी ध्यान में रखना है की उसमें जेंडर के हिसाब से अलग अलग साइज चार्ट भी दिए गए होते है ।
    • उदाहरण के लिए, एक पैर का करीब 8.5 इंच (21.6 सेंटीमीटर) साइज महिलाओं के लिए यूएस 5 साइज में होगा । यूरोपीयन देशों के लिए 8.5 का माप 35 या 36 होगा ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपके चौड़ाई आधारित उस आकार का अंदाजा लगाएँ:
    साइज चार्ट को आपके पैर के आकार के हिसाब से उसकी चौड़ाई को दर्शाना चाहिए । आपके जूते के आकार को पहचानने के बाद, अपने बड़े पैर की चौड़ाई माप वापस देखें। उस माप के आधार पर आपके जूते के आकार के लिए चौड़ाई कितनी होगी, इसका पता लगाएं।[७]
    • उदाहरण के लिए, यूएस साइज के आधार पर एक महिला जिसके जूते का साइज 5 और चौड़ाई लगभग 4 इंच (10.16 सेंटीमीटर) होगा, उसके लिए थोड़े ज्यादा एक्सट्रा चौड़े जूते की जरूरत होगी। दुकानों में, इस तरह के अतिरिक्त चौड़े जूते को नॉर्मली 'E' लेवल में बेचा जाता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब भी संभव हो एकदम सही आकार चार्ट का उपयोग करें:
    प्रत्येक आकार चार्ट भिन्न होता है और कुछ कंपनी के जूते थोड़े छोटे या औसतन बड़े होते है। जब जूते खरीदते है, तब अपने जूते के आकार सामान्य चार्ट के हिसाब से मानने से पहले देखें अगर निर्माता ने खास आकार चार्ट बनाया है । यह आपके जूतों के एकदम सही फिट आने की संभावना बढ़ाने में मदद करेंगे, खासतौर पर, तब अगर आप ऑनलाइन ख़रीदारी कर रहे है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सटीकता सुनिश्चित करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दिन के खत्म होने पर अपने पैर का माप लें:
    आपके पैरों का आकार का दिन भर के दौरान बदलता रहता है। पैर रात में सूजन की वजह से बड़े हो जाते है। अपने पैर का माप रात में लेकर आप अपने जूतों के दिनभर के दौरान फिट रहने की पुष्टि कर लेंगे।[८]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप अपने जूतों...
    आप अपने जूतों को जिन मोजों के साथ में पहनने वाले हैं, उन्हें पहनकर माप करें: अगर आप आमतौर पर जूतो के साथ मोजे पहनने जा रहे है, अपने पैरों को मापने से पहले अपने मोजे पहन लें। उदाहरण के लिए, दौड़ने या जिम के जूते आमतौर पर मोजों के साथ पहने जाते है, इसलिए अपने पैरों का माप लेते समय अपने सामान्य व्यायाम के मोजे पहन लें।[९]
    • कुछ जूते, जैसे कि सैंडल और कुछ फ्लैट्स, आमतौर पर इनके साथ मोजे नही पहने जाते है। इस मामले में, जूते का माप लेते समय मोजे पहनना अनावश्यक है ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 खरीदने से पहले जूते पहन के देखें:
    जूते का आकार और चौड़ाई आपको अपने नाप के जूते ढूँढने का सबसे अच्छा मौका देते है। हालांकि, यहां तक की नाप के सही होने के बाद भी, आपके पैरों की आकृति जैसी चीज़ें आपके जूतों की फिटिंग को प्रभावित कर सकती हैं। जूते खरीदने से पहले उसको पहन के देखना हमेशा बेहतर होता है।[१०]
    • अगर आप जूते का ऑनलाइन ऑर्डर देते है, आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि जूते का नाप सही नही होने पर कंपनी आपको ऑर्डर वापिस करने के साथ ही आपको उसकी पूरी कीमत वापिस करती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके लंबे पैरों...
    आपके लंबे पैरों के ऊपर फिट बैठने वाले शूज खरीदें: एक पैर नोर्मली दूसरे से थोड़ा बड़ा होता है। चौड़ाई निर्धारित करने के लिए अपने उसी लंबे पैर का नाप लें । इस तरह से, आपके जूते दोनों पैर में आराम से सही नाप में आएंगे।[११]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,५४४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: जूते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?