कैसे जंग लगे हुए पेंचों को हटायें (Kaise Jang Vale Screws Hatayen)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पुराने पेंचों में ज्यादातर जंग लग जाता है इसलिए आपको कभी न कभी वाहनों या फर्नीचर में से उनको हटाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। जंग लगे हुए पेंचों पर एक लाल रंग की कोटिंग होती है जो उनको अपनी जगह से जोड़े रहती है। आपको पेंच को निकालने के लिए इस कोटिंग को तोड़ना चाहिए। यदि आप उसे एक जंग छेदक (rust penetrant) से न तोड़ पायें तो गरमाई से तोड़ने की कोशिश करें। जिन पेंचों की फिनिश उतर चुकी है या टूट गए हैं उनको आप काटकर हटा सकते हैं। ऐसे जंग वाले पेंचों को हटाना कठिन प्रतीत हो सकता है लेकिन आप जंग छेदक से लगातार उनका उपचार करके और पेंचकस यूज़ करके लगभग सभी पेंचों को हटा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक हतौड़ा (Hammer) और पेंचकस (Screwdriver) इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी सुरक्षा के...
    अपनी सुरक्षा के लिए गॉगल्स और लेदर के मोटे ग्लव्स पहनें: आपको ग्लव्स पहनकर पूरा काम करना चाहिए ताकि अगर गलती से आपका हाथ फिसल जाये और आप अपने हाथ पर मार दें तो ज्यादा चोट न लगे। इसके अलावा, आपको ज़रूर से गॉगल्स या पॉलिकार्बोनेट गलास्सेस (polycarbonate glasses) यूज़ करने चाहिए क्योंकि जंग लगा हुआ मेटल टूट सकता है और उसके महीन नुकीले टुकड़े उछलकर आँखों में जा सकते हैं।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक मेटल के हथौड़े को पेंच पर दो-चार बार मारें:
    आप हथौड़े को इस तरह पकड़ें कि वह सीधे पेंच के सिर पर हो। फिर उसके सिर पर दो-चार बार जल्दी-जल्दी मारें ताकि जंग की परत का सील जो उसे अपनी जगह पर ठहराए हुए है टूट जाये। हथौड़े पर इतना जोर लगायें कि पेंच हिल जाये और आपका निशाना भी न चूके।[२]
    • अपने दूसरे हाथ को उस जगह के आसपास न रखें, कहीं हथौड़ा पेंच के सिर पर मारने की जगह किसी और जगह पर न मार दे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पेंच को जंग छेदक में 15 मिनट के लिए भिगोयें:
    कमर्शियल जंग छेदक ज्यादातर स्प्रे बॉटल में मिलते हैं। आपको केवल उनकी नोक या नोजल (nozzle) को निशाने पर पॉइंट करके स्प्रे करना होता है। आप पेंच के सिर पर काफी सारा छेदक स्प्रे करें। ऐसा करने से उसका सिर चिकना हो जायेगा और छेदक अंदर पेंच की डंडी या शाफ्ट तक पहुँच जायेगा।[३]
    • लगभग सभी जनरल और हार्डवेयर स्टोर्स में जंग छेदक मिलता है, आप वहां से उसे खरीदें।
    • यदि आपके पास एक जंग छेदक न हो तो आप एसीटोन (acetone) और संचार द्रव (transmission fluid) को बराबर मात्रा में मिलाकर एक छेदक बना सकते हैं।
    • सामान्य WD-40 भी आपके काम आ सकता है। लेकिन इस काम के लिए खासतौर से बनाये गए जंग छेदकों के समान कारगर नहीं होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पेंच को दो-चार...
    पेंच को दो-चार बार मारें और उसके सिर के चारोंओर टैप करें: जंग को और ढीला करने की खातिर पेंच को हथौड़े से दो-चार बार फिर से कसके मारें। उसके बाद पेंच के सिर की साइड में हल्के से मारें। इस तरह पेंच के सिर के चारोंओर मारकर उसे निकालने के लिए तैयार करें।[४]
    • बचे हुए जंग को तोड़ने के लिए आप एक इम्पैक्ट ड्राईवर (impact driver) और हथौड़े से पेंच को मार सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पेंच को एक पेंचकस से हटायें:
    पेंच के मुताबिक सही तरह का पेंचकस चुनें, जैसे कि +- आकार के खांचे या स्लॉट्स (slots) वाले पेंचों के लिए फिलिप्स हेड स्क्रूड्राइवर (Phillips head screwdriver) लें। पेंच को निकालने के लिए वामावर्त घुमाएं। लेकिन अगर पेंचकस से पेंच की फिनिश उतरने लगे या ऐसी कोई अन्य समस्या उत्पन्न हो तो आप रुक जाएँ। ऐसी स्थिति में यदि आप काम करते जायेंगे तो पेंच को निकालना ज्यादा मुश्किल हो जायेगा।[५]
    • यदि आपको ऐसा महसूस हो कि आप पेंचकस को पेंच के सिर पर नहीं रोक पा रहे हैं या पेंचकस उसके ऊपर से फिसल रहा है तो स्क्रू को घुमाना बंद कर दें। ये तब होता है जब पेंचकस पेंच की फिनिश को उतारना शुरू कर देता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अटके हुए पेंचों...
    अटके हुए पेंचों को हटाने की खातिर क्लेंसेर (cleanser) और पानी मिलाकर एक पकड़ने वाला पेस्ट (gripping paste) बनायें: ये पेस्ट पेंच को हानि पहुंचाए बिना पेंचकस को स्क्रू के सिर पर रोकने में सहायता करेगा। आप एक कटोरे में 1 छोटा चम्मच या 4.8 g (.17 oz) क्लेंसेर पाउडर डालें। उसमें कमरे के तापमान वाले पानी की 3 बूंदें जोड़ें और दोनों को मिलाकर एक पेस्ट बनायें। फिर एक पुराने कपड़े से पेस्ट को पेंच के सिर पर फैलाएं।[६]
    • इसके लिए आप एक आम बाथरूम या किचन का क्लेंसेर यूज़ कर सकते हैं। संभव है कि ये पहले से आपके घर में हो।
    • यदि आपका खुद एक पेस्ट बनाने का मन नहीं है तो आप इसकी जगह पेंच पर मोटर का वैल्व ग्राइंडिंग कंपाउंड (automotive valve grinding compound) लगायें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 पेंच को दोबारा पेंचकस से निकालने की कोशिश करें:
    आप पेंचकस को पेस्ट के अंदर से धक्का देकर पेंच के सिर तक ले जाएँ। पेंचकस को नीचे की ओर धक्का देते रहें और पेंच को दोबारा वामावर्त घुमाएं। उम्मीद है कि इतना जोर लगाने पर जंग हट जायेगा और पेंच निकल आयेगा।[७]
    • यदि इससे काम न बने तो आप पेंच को बॉक्स-एंड रिंच (box-end wrench) से घुमाकर उसके ऊपर और भी ज्यादा जोर डाल सकते हैं। पेंच को पेंचकस की मदद से अपनी जगह पर रोके रहें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

पेंचों (Screws) को गरमाई (Heat) से ढीला करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पेंच को एक...
    पेंच को एक पानी पर आधारित डिग्रीज़र (water-based degreaser) से पोंछें: पेंच को दूसरे तरीकों से हटाने की कोशिश करने के बाद उसे साफ करना बहुत ज़रूरी है। जंग छेदक और कई केमिकल्स गरमाई की वजह से जलने लग सकते हैं। इससे बचने के लिए एक पुराने कपड़े को चिकनाई हटाने वाले प्रोडक्ट या डिग्रीज़र से भिगोयें और उससे पेंच के जितने ज्यादा हिस्से को पोंछना संभव हो उतना पोंछें।[८]
    • आप खाने वाले सोडा (baking soda) या सिरके से एक घरेलु डिग्रीज़र बनायें या किसी होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से उसे खरीदें।
    • पुराने ऑयली कपड़ों को सही तरीके से हटायें। उन्हें एक ऐसी जगह पर सुखाएं जो ज्वलनशील न हो और जहाँ सीधी धूप न आती हो। जब वे सख्त हो जाएँ तो उनको कूड़ेदान में डालें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप लेदर के...
    आप लेदर के ग्लव्स पहनें और एक फायर एक्स्टिंग्विशर (fire extinguisher) को पास में रखें: गरमाई यूज़ करते समय सारे पूर्वोपाय करें ताकि कोई एक्सीडेंट होने की संभावना न हो। अगर आप मोटे ग्लव्स पहनेंगे तो आपके हाथ जलने से बचे रहेंगे। यदि अचानक आग लग जाती है तो आप उसे फायर एक्स्टिंग्विशर से बुझाकर परिस्थिति को गंभीर बनने से रोक सकते हैं।
    • आप पेंच को साफ करने के बाद ग्लव्स पहनें ताकि संभावित रूप से खतरनाक डिग्रीज़र आपके ग्लव्स पर न लगे।
    • चाहें आपको पक्का मालूम हो कि आपने सारे ज्वलनशील केमिकल्स पोंछ दिए हैं फिर भी एहतियात के तौर पर एक फायर एक्स्टिंग्विशर को अपने पास रखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पेंच को एक...
    पेंच को एक गैस टॉर्च से गर्म करें जब तक धुआं निकलने लगे: ऐसे आप ये काम एक सिगरेट लाइटर से भी कर सकते हैं लेकिन टॉर्च को आप ज्यादा अच्छे से नियंत्रित कर सकते हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए किसी भी प्रोपेन (propane) या ब्यूटेन (butane) गैस टॉर्च को सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है। आप टॉर्च को जलाएं और उसकी लौ की टिप को पेंच के सिर के पास पकड़ें। पेंच में से भाप और धुंए के निकलने का इंतज़ार करें।[९]
    • पेंच को ज़रूरत से ज्यादा गर्म न करें और टॉर्च को उससे इतना दूर रखें कि केवल उसकी लौ की टिप पेंच को छुए।
    • यदि पेंच चेरी जैसा लाल होने लगे तो आप लौ को उसके पास से हटायें। उसे इतना ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पेंच को उसी समय ठंडे पानी से भिगोयें:
    अगर आपके पास एक गार्डन होस या पाइप हो तो आप उससे पेंच पर पानी डालकर उसे ठंडा कर सकते हैं। नहीं तो, आप उसके ऊपर बाल्टी से पानी डालें या पुराने कपड़े को गीला करके उसे पोंछें। कुछ समय के लिए इंतज़ार करें जब तक पेंच के अंदर से गरमाई निकलने का कोई संकेत न हो।[१०]
    • गर्म करने से पेंच फैल जाता है और ठंडा करने पर सिकुड़ जाता है। जल्दी-जल्दी ऐसा करने से जंग के सील के टूटने की ज्यादा संभावना होती है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पेंच को 2 या 3 बार गर्म और ठंडा करें:
    ऐसे आप पहली बार गर्म और ठंडा करने के बाद पेंच को निकालने का प्रयास करके देख सकते हैं। लेकिन जो पेंच ज्यादा कसके जुड़े हुए होते हैं उनको हटाने के लिए आपको इस साइकिल को 2-3 बार दोहराना चाहिए। आप पेंच के सिर को टॉर्च से गर्म करें, फिर उसी समय उसके ऊपर ठंडा पानी डालें।
    • बाद में अगर आप पेंच को न निकाल पायें तो उसे फिर से गर्म और ठंडा कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पेंच को निकालने की खातिर एक पेंचकस यूज़ करें:
    आप पेंच के सिर से मैच करने वाला पेंचकस चुनें। यदि आप ये काम पेंच में एक स्लॉट काटने के बाद करेंगे तो आपको एक फ्लैट ब्लेड वाला या फ्लैट हेड पेंचकस इस्तेमाल करना पड़ेगा। आप पेंच वामावर्त घुमाएं ताकि वह ढीला हो जाये।[११]
    • पक्का करें कि पेंच एकदम ठंडा है। उसे चेक करने की खातिर आप अपने हाथ को उसके ऊपर रखें। अगर आपको महसूस हो कि उसमें से गरमाई निकल रही है तो उसके ऊपर ठंडा पानी डालें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 इसके बाद भी...
    इसके बाद भी अगर पेंच अटका हुआ हो तो आप उसके ऊपर जंग छेदक लगायें: पेंच के सिर पर काफी सारा छेदक उंडेलें। जब वह पेंच की साइड्स में नीचे चू रहा हो आप पेंच को आगे-पीछे करें ताकि छेदक फैल जाये। ये सब करने के बाद उम्मीद है कि आप पेंच को पेंचकस से निकाल लेंगे।[१२]
    • पेंच को निकालने के लिए आपको छेदक को दो-चार बार लगाना पड़ सकता है। आप पेंच को आगे-पीछे करते रहें ताकि छेदक अंदर तक चला जाये।
विधि 3
विधि 3 का 3:

जिन पेंचों की फिनिश उतर गयी है उनमें खांचे (Grooves) बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुरक्षात्मक गॉगल्स और...
    सुरक्षात्मक गॉगल्स और लेदर के मोटे ग्लव्स पहनें: अपने हाथों को सुरक्षित रखने की खातिर हर समय ग्लव्स पहनें रहें। अगर यूज़ करते समय कोई टूल फिसल जायेगा तो वे आपको सुरक्षित रखेंगे। मेटल के छोटे-छोटे टुकड़ों से अपनी आँखों को बचाने के लिए गॉगल्स या पॉलिकार्बोनेट ग्लास्सेस पहनें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक रोटरी टूल (rotary tool) पर कटिंग व्हील फिट करें:
    रोटरी टूल्स के ऊपर के हिस्से या हेड को निकाला जा सकता है। आप उसके हेड की जगह पर भिन्न सहायक उपकरणों में से किसी एक को फिक्स कर सकते हैं। पेंचों को काटने की खातिर आप एक फ्लैट व्हील यूज़ कर सकते हैं जो मेटल को काटने के लिए बना होता है। निर्माता के इंस्ट्रक्शन्स के मुताबिक आप उसे रोटरी टूल पर फिक्स करें।[१३]
    • व्हील को टेस्ट करने के लिए रोटरी टूल को चलाकर देखें। उसे ऑन करने पर व्हील को स्वेच्छा से नियमित गति पर घूमना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पेंच के सिर...
    पेंच के सिर में अपने सबसे बड़े पेंचकस के बराबर का एक स्लॉट काटें: अपने सबसे बड़े फ्लैट ब्लेड वाले पेंचकस को पास में रखें ताकि आप उसकी नाप के मुताबिक स्लॉट काट सकें। रोटरी टूल को थोड़ा सा टेढ़ा करें और व्हील के किनारे को पेंच के सिर पर रखें। टूल को थोड़ा नीचे झुकाएं और पेंच के अंदर काटना शुरू करें। सावधानी से धीरे-धीरे काम करें और उतना चौड़ा काट बनायें जितना आपको बनाने की ज़रूरत है।[१४]
    • एक आदर्श स्लॉट को पेंचकस के लिए एकदम सही फिटिंग का होना चाहिए ताकि आप पूरा जोर लगाकर पेंच को घुमा सकें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पेंच को हटाने के लिए पेंचकस यूज़ करें:
    पेंचकस के हेड को उस स्लॉट में डालें जिसे आपने अभी बनाया है। उससे पेंच को धक्का देते जाएँ और वामावर्त घुमाएं। अगर स्लॉट कारगर है तो पेंच ढीला हो जायेगा और बाहर निकल आयेगा।[१५]
    • अगर स्लॉट बहुत छोटा हो तो आप उसे रोटरी टूल से बड़ा बना सकते हैं। अगर वह ज्यादा बड़ा हो तो आप एक बड़ा पेंचकस खोजने की कोशिश करें नहीं तो आप पेंच को नहीं निकाल सकेंगे।
    • एक आदर्श स्लॉट काटने के बाद भी कुछ जंग लगे हुए पेंच अपनी जगह पर डटे रह सकते हैं। आप उनको हटाने के लिए गरमाई इस्तेमाल करें।

सलाह

  • कोला (Cola) में एसिड होती है इसलिए वह भी जंग हटाने के लिए काफी असरदार हो सकता है।
  • आप पेंच को जितना ज्यादा आगे-पीछे कर सकते हैं उतना करें। इससे जंग छेदक पेंच के नीचे के हिस्से तक जा सकेगा।
  • अगर आपको लगे कि पेंच अटका हुआ है तो उसे जबरदस्ती न घुमाएं। जब आप पेंचकस को पेंच के ऊपर नहीं रोक पाते हैं तब यदि आप पेंच को घुमाएंगे तो उसकी फिनिश उतर जाएगी और उसे निकालना ज्यादा मुश्किल हो जायेगा।

चेतावनी

  • जंग लगे हुए पेंचों के साथ काम करते वक्त हमेशा सेफ्टी गॉगल्स और लेदर ग्लव्स पहनें।
  • पेंचों को गर्म करने से जलने और आग लगने का रिस्क होता है। इसलिए सारे पूर्वोपाय करें और चेक करें कि आपने छेदक तेल को पूरी तरह से पेंच पर से पोंछकर हटा दिया है।
  • पुराने ऑयली कपड़ों में आग लग सकती है इसलिए उनको फेंकने से पहले एक ऐसी जगह पर सुखाएं जहाँ उन्हें सीधी धूप न मिले।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

एक हतौड़ा (Hammer) और पेंचकस (Screwdriver) इस्तेमाल करें

  • लेदर के भारी ग्लव्स
  • जंग छेदक (Rust penetrant)
  • पेंचकस
  • हथौड़ा
  • किचन या बाथरूम का क्लेंसेर पाउडर (Powdered kitchen or bathroom cleanser)
  • पानी
  • कटोरा (Mixing bowl)

पेंचों (Screws) को गरमाई (Heat) से ढीला करें

  • लेदर के भारी ग्लव्स
  • पानी पर आधारित डिग्रीज़र (Water-based degreaser)
  • पुराने कपड़े (Rags)
  • फायर एक्स्टिंग्विशर (Fire extinguisher)
  • प्रोपेन या ब्यूटेन टॉर्च (Propane or Butane torch)
  • पानी
  • पेंचकस
  • जंग छेदक

जिन पेंचों की फिनिश उतर गयी है उनमें खांचे (Grooves) बनायें

  • लेदर के भारी ग्लव्स
  • रोटरी टूल (Rotary tool)
  • कटिंग व्हील सहायक उपकरण (Cutting wheel accessory)
  • बड़ा फ्लैट-हेड वाला पेंचकस (Large flat-head screwdriver)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Lui Colmenares
सहयोगी लेखक द्वारा:
हैंडीमेन (handyman)
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Lui Colmenares. लुई कोलमेनारेस न्यूयॉर्क सिटी, न्यूयॉर्क में स्थित Mr. Handy NYC के लिए एक अप्रेंटिस और लाइसेंस्ड होम इम्प्रूवमेंट कांट्रेक्टर हैं। लुई को एक औद्योगिक इंजीनियर के रूप में प्रशिक्षित और शिक्षित किया गया है और बढ़ईगीरी, पेंटिंग, और सामान्य अप्रेंटिस के काम में माहिर हैं, जैसे कि बढ़ते टीवी, डॉर्कनोब और डेडबोल्ट इंस्टॉलेशन, फर्नीचर असेंबली, टाइल की मरम्मत और ग्राउटिंग। Mr. Handy NYC को तेज़ी से, कौशल और समय की पाबंदी के साथ किए गए गुणवत्तापूर्ण कार्य पर गर्व है। यह आर्टिकल २,२८९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?