कैसे चॉकबोर्ड को साफ करें (Clean a Chalkboard)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

इस गाइड में एक चॉकबोर्ड को साफ करने के बहुत सारे अलग-अलग तरीके बताए गए हैं, लेकिन इनमें से कुछ तरीके, दूसरों की तुलना में अधिक प्रभावी होंगे। यदि आप अपने चॉकबोर्ड को ठीक से साफ नहीं करते हैं, तो बाद में आपको वह चॉकी या चॉक लगा मिल सकता हैं! अच्छी बात है, कि एक चॉकबोर्ड को साफ करने के लिए, बहुत सारी नेचुरल और नॉन-नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ज़्यादातर चॉक को हटाना (Removing Most of the Chalk)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक इरेज़र का इस्तेमाल करें:
    सुनिश्चित करें, कि वह साफ है। चॉकबोर्ड की सफाई करते समय, बोर्ड को मिटाने का सबसे अच्छा तरीका एक अप-एंड-डाउन मोशन का इस्तेमाल करना है। दिखाई देने वाली चॉक डस्ट को इरेज़र की मदद से हटाते हुए, शुरूआत करें।
    • एक अप-एंड-डाउन मोशन का इस्तेमाल करने पर, इरेगुलर पैटर्न बनने की वजह से चॉक डस्ट बनना बंद हो जाएगी। बोर्ड को ऊपरी बाएं कोने से पोंछना शुरू करते हुए, चॉकबोर्ड को इरेज़र से साफ करना शुरू करें।
    • बोर्ड को ऊपर से नीचे की तरफ पोंछते हुए, चॉकबोर्ड के ऊपरी दाएं कोने पर खत्म करें। एक फेल्ट इरेज़र चॉकबोर्ड की सफाई के लिए, एक अच्छा विकल्प है।[१] आप बोर्ड को सीधी, हॉरिजॉन्टल लाइनों में पोंछकर भी मिटा सकते हैं। हालांकि, चॉकबोर्ड को सर्कुलर पैटर्न में पोंछने से बचें।
    • जब आप इरेज़र का इस्तेमाल करके बोर्ड को पोंछ लेते हैं, तो एक साफ, लिंट फ्री और सूखे कपड़े या लैदर (chamois) की मदद से चॉकबोर्ड को पोंछ दें।
  2. 2
    इरेज़र को साफ़ करें: यदि आप एक चॉकबोर्ड को साफ करने के लिए, एक फेल्ट इरेज़र का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर शायद आपको इसे रेगुलरली इस्तेमाल करने की जरूरत होगी। इसलिए, इरेज़र को साफ़ करना एक अच्छा विचार है।[२]
    • हर रोज इरेज़र को साफ करने के लिए, उसके साथ ताली बजाएं: इससे इरेज़र से चॉक डस्ट निकलेगी, इसलिए इस प्रोसेस को बाहर करना सबसे अच्छा है।
    • इरेजर को और साफ करने के लिए, एक कपड़े को गर्म पानी में डुबोएं और इसका इस्तेमाल इरेज़र को पोंछकर, उससे चॉक डस्ट को निकालने के लिए करें।
    • सफाई के लिए कुछ खास सॉल्युशन भी हैं, जिनका इस्तेमाल आप इरेज़र्स को साफ करने के लिए कर सकते हैं। इसे किसी बिग बाजार स्टोर या स्टेशनरी पर देखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ड्राई क्लीनिंग क्लॉथ का इस्तेमाल करें:
    कुछ लोग चॉकबोर्ड से चॉक को हटाने के लिए, टिपिकल फेल्ट इरेज़र के बजाय ड्राई क्लीनिंग क्लॉथ का इस्तेमाल करते हैं।
    • आप ऐसे कपड़े को खरीद सकते हैं, जो खासतौर से चॉकबोर्ड की सफाई के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इन्हें आप स्टेशनरी या जनरल स्टोर से खरीद सकते हैं। वे बार-बार इस्तेमाल करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं और लगभग एक साल तक चल सकते हैं।
    • चॉकबोर्ड को पोंछने से पहले, सफाई वाले कपड़े पर एन्डस्ट (Endust) या किसी दूसरे डस्टिंग प्रॉडक्ट को स्प्रे करें।
    • चॉकबोर्ड को ड्राई क्लीनिंग वाले कपड़े से साफ करते समय उसी अप-डाउन-मोशन का इस्तेमाल करें, जिसे आप किसी इरेजर के साथ इस्तेमाल करेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

घरेलू चीजों की मदद से चॉकबोर्ड की सफाई करना (Cleaning the Chalkboard with Home-Based Ingredients)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 चॉकबोर्ड पर लेमन ऑइल को लगाकर देखें:
    लेमन ऑइल आपके चॉकबोर्ड से चॉक डस्ट को हटा देगा, जिससे यह चिकना और साफ होगा और इससे बाद में यह चॉकी भी नहीं होगा।
    • लेमन ऑइल, लेमन के छिलकों से निकलता है और कुछ लोग इसका इस्तेमाल गिटार के कीबोर्ड को साफ करने के लिए भी करते हैं। यह एंटी-बैक्टीरियल होता है और एक ताजे नींबू की खुशबू किसे अच्छी नहीं लगती है![३]
    • एक सूखे कपड़े पर दो टीस्पून लेमन ऑइल डालें। कपड़े को एक स्क्वेयर में मोड़ें और इसे एक सील वाले प्लास्टिक बैग में डाल दें। लेमन ऑइल आपके चॉकबोर्ड को चमकदार भी बना देगा।[४]
    • कपड़े को एक दिन के लिए बैग में रखने के बाद, इसे प्लास्टिक बैग से निकाल लें और लेमन ऑइल वाले ढंके हुए कपड़े से, ब्लैकबोर्ड को पोंछ दें। बैग में दो कपड़ों को रखने की कोशिश करें, ताकि आपके पास अगले दिन के लिए एक और कपड़ा हो, क्योंकि आपको अपने चॉकबोर्ड को हर रोज साफ करना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सोडा पॉप को इस्तेमाल करके देखें!
    कोक सुनकर ऐसा लगता है, कि यह आपके चॉकबोर्ड को चिपचिपा और खराब कर देगा, लेकिन बहुत से लोगों ने सोडा प्रॉडक्ट को एक क्लीनिंग एजेंट की तरह इस्तेमाल किया है और वे बताते हैं कि यह चॉकबोर्ड को पानी की तुलना में अधिक अच्छी तरह से साफ करता है।[५]
    • आधा कप कोक को एक कटोरे में डालें: एक नम कपड़ा लें और इसे कटोरे में डुबोएं, ताकि कपड़ा कोक की थोड़ी मात्रा को सोख ले। हालांकि, पेप्सी या डाइट सोडा सहित, सोडा के किसी भी ब्रांड को यह काम करना चाहिए।
    • कोक से भीगे हुए कपड़े को लें और इससे चॉकबोर्ड को पोंछ दें। जिन लोगों ने इसे इस्तेमाल करके देखा है, वे बताते हैं, कि यह चॉक डस्ट को पीछे छोड़े बिना ही सूख जाता है।
    • यदि आप बहुत अधिक कोक को इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो शायद यह आपके चॉकबोर्ड को चिपचिपा नहीं बनाएगा। कपड़े को कोक में भिगो दें। लेकिन आपको कपड़े को इतना अधिक नहीं भिगोना है, कि कोक कपड़े से टपकने लगे। असल में, सोडा चॉक को बोर्ड से चिपकना आसान बना सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 विनेगर और पानी का इस्तेमाल करें:
    पानी और व्हाइट विनेगर को एक साथ मिलाएँ और फिर, इस मिक्स्चर की मदद से चॉकबोर्ड को पोंछने के लिए एक कपड़े का इस्तेमाल करें। इस मिक्स्चर की न केवल गंध अच्छी होगी, बल्कि यह आपके बोर्ड पर निशानों को भी बनने से रोकेगा।[६]
    • व्हाइट विनेगर सबसे अच्छा विकल्प है, क्योंकि दूसरे विनेगर (जैसे बॉल्सेमिक) में कलर होता है, जो ब्लैकबोर्ड के स्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा सकता है।
    • मिक्स्चर में एक कपड़े को डालने से पहले, चार कप गुनगुने पानी में आधा कप विनेगर को मिलाएं। इससे बोर्ड को ऊपर से नीचे की तरफ पोंछें। बोर्ड को पोंछने से पहले, कपड़े को निचोड़ लें, ताकि वह बहुत अधिक गीला न हो।
    • जब आपने चॉकबोर्ड के सरफेस से सारी चॉक डस्ट को हटा दिया है, तो इसे हवा में सूखने देना सबसे अच्छा है। एक चॉकबोर्ड को पोंछने के लिए केवल पानी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है; लेकिन विनेगर के इस्तेमाल से क्लीनिंग पॉवर बढ़ जाती है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

चॉकबोर्ड को साफ करने के लिए, केमिकल का इस्तेमाल करना (Using Chemicals to Clean a Chalkboard)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 घरेलू क्लीनर के साथ पानी का इस्तेमाल करें:
    कभी-कभी चॉकबोर्ड की सख्त सफाई करने की जरूरत होती है। यह खासतौर से तब सही होता है, जब आपके चॉकबोर्ड पर स्याही, फिंगरप्रिंट, या क्रेयॉन के दाग लगे हों।
    • एक माइल्ड क्लीनर जैसे, कि डिश सोप की कुछ बूंदों को पानी में डालें और इसका इस्तेमाल कपड़े की मदद से दाग को हटाने के लिए करें। एक नॉन-ऑइली क्लीनर को चुनें, जो कि अपघर्षक न हो। आप केवल पानी और एक कपड़े की मदद से चॉकबोर्ड को साफ करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन जब यह सूख जाता है, तो इस पर चॉक के धुंधले से, ग्रे दाग बचे हुए हो सकते हैं।[७]
    • चॉकबोर्ड पर पानी लगाने की वजह से, घोस्टिंग (ghosting) जैसी घटना हो सकती है। इसका मतलब है कि, भले ही आपने चॉक की धूल को साफ कर दिया हो, लेकिन फिर भी बोर्ड पर एक आउटलाइन दिखाई देती है। पानी में क्लीनर को मिलाने से, इस चीज के होने के चांस कम हो जाते हैं।
    • आप पानी के घोल के साथ चॉकबोर्ड को पोंछने के बाद, चॉकबोर्ड से पानी को निकालने के लिए एक स्क़्वीजी (squeegee) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कमर्शियल चॉकबोर्ड क्लीनर को खरीदें:
    खासतौर से, इस उद्देश्य के लिए कई स्पेशल कमर्शियल चॉकबोर्ड क्लीनर डिज़ाइन किए गए हैं। यह आपको कई स्टेशनरी और जनरल स्टोर के साथ ही साथ कुछ बिग बाजार स्टोरों पर भी मिल सकता है।
    • कुछ कमर्शियल क्लीनर वॉटर बेस्ड और पहले से मिक्स किए गए होते हैं। ये बॉटल के टॉप पर एप्लीकेटर वाली स्प्रे बॉटल्स में आते हैं।
    • थोड़े से क्लीनर को एक टॉवल पर स्प्रे करें और फिर, इसे चॉकबोर्ड को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें। दूसरे कमर्शियल क्लीनर फोम बेस्ड होते हैं। यदि आप इनका बार-बार इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ क्लीनर्स चॉकबोर्ड के सरफेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
    • कमर्शियल क्लीनर मिंट जैसी कई खुशबुओं में आते हैं। फोम क्लीनर बोर्ड पर निशान बनने को रोक सकता है, क्योंकि फोम के बोर्ड के सरफेस पर बहने के चांस कम होते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चॉकबोर्ड को अच्छी तरह से सूखने दें:
    सूखने की प्रोसेस को तेज करने के बजाय, आपको चॉकबोर्ड को हवा में सूखने देना चाहिए।
    • सुनिश्चित करें, कि आप चॉकबोर्ड को सूखने के लिए पर्याप्त समय तक छोड़ दें, ताकि यह फिर से इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ने से पहले पूरी तरह से सूख सके।
    • यदि आप गीले चॉकबोर्ड पर चॉक से लिखते हैं, तो इससे बोर्ड पर जिद्दी दाग ​​लग सकते हैं, जिन्हें हटाना बहुत मुश्किल हो सकता है।
    • चॉकबोर्ड को साफ करने के बाद, आप पूरे बोर्ड को नरम, सूखे कपड़े से पोंछकर सुखाने की प्रोसेस को तेज कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक चॉकबोर्ड वॉल को साफ करें:
    कुछ लोगों के घरों में चॉकबोर्ड की दीवारें होती हैं, अगर उन्हें ठीक से साफ नहीं किया जाता है, तो वे बहुत अधिक भद्दी हो सकती हैं।
    • डिश सोप की एक बूंद को एक बाल्टी पानी में डालें। एक मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करके, इस घोल की मदद से चॉकबोर्ड को पोंछ दें।
    • एक रेगुलर इरेज़र या नम कपड़े से, चॉकबोर्ड पेंट को निकालें। चॉकबोर्ड पेंट को उसी तरह से हटाया जा सकता है, जैसे कि चॉकबोर्ड से चॉक को।[८]
    • हालाँकि, हो सकता है कि इसे साफ करना मुश्किल होगा। एक नम कपड़े की मदद से पेंट को पोंछने की कोशिश करें। इसके सूखने के बाद, और चॉकबोर्ड पेंट को लगाएँ।

सलाह

  • अधिकतर दिनों में इरेज़र और साफ, सूखे कपड़ों की मदद से एक चॉकबोर्ड की सफाई करना पर्याप्त होता है। एक स्ट्रॉंग सॉल्यूशन से चॉकबोर्ड को साफ करना सप्ताह में एक या दो बार जरूरी है, ताकि बची हुई चॉक डस्ट और हाथों से लगने वाले तेलों को पूरी तरह से निकाला जा सके।
  • आप चॉक डस्ट को कम से कम रखने में मदद करने के लिए, स्टेशनरी और कई जनरल स्टोर्स पर प्री-वेट डिस्पोजेबल वाइप्स, स्प्रे और खासतौर से बनाए गए इरेज़र को खरीद सकते हैं।
  • ग्लास क्लीनर, रबिंग अल्कोहल और दूसरे क्लीनर चॉकबोर्ड की बहुत अच्छी तरह से, दाग-रहित सफाई करने के लिए तैयार किए जाते हैं, क्योंकि वे बहुत जल्दी सूख जाते हैं।
  • विनेगर चॉक डस्ट में कैल्शियम के साथ रिएक्शन करता है।

चेतावनी

  • चॉकबोर्ड की सफाई करते समय कभी भी सर्कुलर मोशन का इस्तेमाल न करें। क्योंकि सर्कल्स उन जगहों पर डस्ट को लौटाते हैं, जिन्हें आपने अभी-अभी साफ किया है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Raymond Chiu
सहयोगी लेखक द्वारा:
क्लीनिंग गुरु और Maid Sailors के ऑपरेशन्स डायरेक्टर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Raymond Chiu. रेमंड चीऊ MaidSailors.com के ऑपरेशन्स डायरेक्टर हैं जो न्यूयोर्क स्थित एक रेजिडेंशियल और कमर्शियल क्लीनिंग सर्विस है और जो किफायती रेट्स में होम और ऑफिस क्लीनिंग सर्विसेज उपलब्ध कराती है। उन्होंने बरूच कॉलेज से बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में बैचलर्स की डिग्री प्राप्त की है। यह आर्टिकल १,९६७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?