कैसे चींटियों से नेचुरली छुटकारा पायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पूरी दुनिया में पायी जाने वाली 12000 प्रजातियों की चींटियों में से केवल एक मुट्ठी चींटियाँ हमारे घरों में कुछ टेस्टी खाने की खोज में रेंगती हुई नज़र आती रहती हैं |[१] चींटियों पर काबू पाने के लिए और उन्हें अपने घर से हटाने के लिए आपको कुछ आसान और इफेक्टिव नेचुरल मेथड्स आज़मानी होंगी | आप किचन की साफ-सफाई का ध्यान रखकर और किचन में रखे खाने के कंटेनर्स की उचित सफाई के जरिये चींटियों के सूंघने की शक्ति को कम कर सकते हैं | आप चौक के द्वारा, या बैरियर और डराकर रोकने वाली चीज़ों से जैसे दालचीनी के उपयोग से और बोरिक एसिड पर मेपल सिरप छिड़ककर उसका बेट या चारा बनाकर डालने से चींटियों के प्रवेश को सील करके घर में आने से रोक सकते हैं | अगर सभी तरीके फ़ैल हो जाएँ तो नेचुरल पेस्ट एक्सटर्मिनेटर का सहारा ले सकते हैं जो चींटियों की समस्या हल करने में मदद कर सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 5:

अपने घर को खोजी चींटियों से बचाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्काउट्स से सावधान रहें:
    चींटियों के किचन में होने का पहला संकेत आपके लिए वार्निंग होती है | स्काउट चींटी या खोजी चींटियाँ आमतौर पर आवारा चींटियाँ होती हैं और ये अकेली या कई सारी संख्या में भटकती रहती हैं | ये किचन फ़ूड और सप्लाईज को खोजती रहती हैं | अगर ये चींटियाँ वापस अपने बिल में जाकर अन्य चींटियों को इन्फॉर्म करती हैं तो और चींटियाँ भी उनके बताये रास्ते पर आने लगती हैं |[२] तो बगैर वक़्त गवायें:
    • अपने किचन को साफ़ रखें |
    • सभी फूड्स सील करके रखें और चिपचिपे, मीठे, चिकने वाले और मीट फूड्स वाले सभी सोर्सेज को साफ़ करके रखें |
    • कमरे के सभी (एंट्री पॉइंट) कोनों में डायटोमेसियस मिट्टी थोड़ी ज्यादा मात्रा में फैलाएं | यह चींटियों के बाह्य कंकाल को नष्ट कर देगी जिसके कारण चींटियाँ थोड़ी ही देर में सूख कर मर जाएँगी |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उपयोग के बाद बर्तनों को तुरंत साफ़ करके रखें:
    बर्तनों का उपयोग होने के बाद या सिंक में डालने पर तुरंत उन्हें धोकर साफ़ करके रखें और दरवाज़ा टाइटली बंद कर दें | सभी कबर्ड, बेंचटॉप और काउंटर सरफेस को विनेगर से पोंछकर साफ़ करें |
    • विनेगर न केवल सफाई और विसंक्रमण करता है बल्कि इससे चींटियाँ डरकर भाग भी जाती हैं |
    • कचरे के सभी सोर्सेज हटायें और किचन के डस्टबिन को करकर बंद कर दें |
    • सभी रिसाइकिलेबल कंटेनर्स को स्टोरेज में रखने से पहले धोकर साफ़ कर लें |[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 किचन एरिया में...
    किचन एरिया में डेली झाडू लगायें और वैक्यूम करें: जमीन पर फैला हुआ या कोने-कोने में पड़ा हुआ खाना चींटियों के लिए ओपन इनविटेशन होगा | किचन एरिया के गलीचे पर पड़े हुए खाने के टुकड़े और कण चींटियों को आकर्षित करते हैं |
    • अगर आप किचन एरिया को झाड़ना और वैक्यूम करना भूल जाते हैं तो इसके लिए आपको ऐसा हर दिन एक ही समय पर करने की आदत बनाने की कोशिश करनी होगी जैसे ब्रेकफास्ट और डिनर के बाद |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कंटेनर में बचे हुए कचरे को साफ़ करें:
    विशेषरूप से जैम/जेली के जार, सॉस बोतल, आचार की बरनी और शहद और सिरप कंटेनर्स को चेक करें | हनी जार या चींटियों के अन्य फेवरेट मीठे खाने को पानी के बाउल के अंदर रखें |[४]
    • पानी के बाउल के तकनीक के बारे में अधिक जानकारी के लिए “शहद से चींटियों को कैसे दूर रखें” आर्टिकल चेक करें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सभी फ़ूड आइटम्स...
    सभी फ़ूड आइटम्स को कंटेनर्स में सील पैक करके रखें: फ़ूड स्टोरेज के लिए एयरटाइट या ऐसे ही एंट-प्रूफ कंटेनर्स का इस्तेमाल करें | ऐसा 3 से 7 दिन तक लगातार करते रहें | जब चींटियों को खाने के लिए कुछ नहीं मिलेगा तो वे कहीं और चली जाएँगी | यह उपाय काम करता है क्योंकि चींटियाँ अन्य उन चींटियों के द्वारा छोड़े गये केमिकल ट्रेल्स को फॉलो करती हैं जिन्होंने पहले खाना ढूंढ लिया था |[५]
    • खुशबूदार आइटम्स जैसे क्लीनिंग पाउडर, डिओडोरेंट और अन्य ऐसी चीज़ें जो चींटियों को आकर्षित करती हों, उन्हें भी सील करके रखना चाहिए | नॉन-फ़ूड सोर्सेज पर चींटियों के इकट्ठे होने पर सचेत रहें |[६]
विधि 2
विधि 2 का 5:

प्रवेश रोकें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 चींटियों के प्रवेश पॉइंट को पहचानें:
    किचन साफ़ करने पर चींटियों का घूमना-फिरना शुरू होने पर कुछ पहरेदारी का काम आप खुद करें | क्या आप पता लगा सकते हैं कि चींटियाँ कहाँ से घर में आती हैं? सबसे पहले दिखाई देने वाली चींटी को फॉलो करें और देखें कि वो कहाँ से अंदर आती है और कहाँ जाती है |
    • वुडवर्क में होने वाले गैप्स, सीमेंट में क्रैक, दरारें, स्क्रीन्स, फ्लोरबोर्ड्स में होने वाले क्रैक और इसी तरह की जगह चींटियों के प्रवेश के पोपुलर मार्ग होते हैं |[७]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सभी एंट्रेंस होल्स को सिलिकॉन कॉक से सील कर दें:
    अल्टरनेटिवली आप पुट्टी, ग्लू या प्लास्टर का उपयोग भी कर सकते हैं | चींटियों के प्रवेश को रोकने के लिए घर में उपलब्ध टेम्पररी मेथड के तौर पर पेट्रोलियम जेली या पोस्टर टैक का उपयोग करें |
    • अगर आप एक टेम्पररी सीलेंट (जैसे पोस्टर टैक) का उपयोग कर रहे हों तो इसका उपयोग केवल तब तक ही करें जब तक आप कोई ज्यादा परमानेंट सलूशन न खरीद लें अन्यथा समय के साथ यह झड जायेगा और गैप फिर से खुल जायेगा |[८]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 साबुन के पानी...
    साबुन के पानी को स्प्रे बोतल में भरकर तैयार रहें: साबुन का पानी चींटियों को मारता है और उनके केमिकल ट्रेल भी ख़त्म करता है | इससे और ज्यादा चींटियाँ उनके ट्रैक को फॉलो नहीं कर पाएंगी |[९] इस सस्ती और आसान विधि के लिए निम्नलिखित चीज़ों को जरूरत होती है:
    • एक छोटी चम्मच लिक्विड डिश सोप को एक स्प्रे बोतल में डालकर उसे पानी से भर दें | इसमें मिंट ऑइल, साइट्रस फ्रूट्स के छिलके या उनके छिलकों का ऑइल डालने से यह स्प्रे और अधिक स्ट्रोंग बन जाता है |[१०]
    • चींटियाँ दिखाई देने पर उन पर यह मिश्रण स्प्रे करें |
विधि 3
विधि 3 का 5:

बैरियर्स और डीटरेंट्स का उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डिफेंसिव बैरियर्स का उपयोग करें:
    ऐसे कई प्रोडक्ट्स जो नेचुरल एंट बैरियर्स बनांते हैं, आपके किचन के पहले से ही मौजूद होते हैं; बस उनका सही तरीके से उपयोग करने की जरूरत है | यह बैरियर ¼ इंच (6.35 मिलीमीटर) से ज्यादा चौड़ा नहीं होना चाहिए और बिना टूटी हुई लाइन में बनाना चाहिए |[११] बैरियर्स का उपयोग देहरी, फ्लोर, काउंटर्स और चींटियों के एंट्री पॉइंट्स के आस-पास करें | आप जिन चीज़ों से बैरियर्स बना सकते हैं उनमे शामिल हैं:[१२]
    • चारकोल पाउडर
    • चाक के एक लाइन
    • हल्दी
    • दालचीनी
    • साइट्रस ऑइल
    • काली मिर्च, कैयेन या लाल मिर्च
    • वेसिलीन (दरवाजों और खिडकियों के लिए बहुत अच्छी होती है)
    • बेबी पाउडर
    • पाउडर्ड क्लीनजर
    • वाइट विनेगर और पानी
    • डायटोमेसियस अर्थ या सिलिका एरोजेल जैसी डस्ट छिडकें |[१३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 डीटरिंग खुशबू चारों ओर छिडकें:
    चींटियों को कई खुशबू पसंद नहीं होतीं | इनमे शामिल हैं पेपरमिंट, कपूर और लहसुन की खुशबू |[१४]इनका उपयोग घर में चींटियों वाली जगहों पर डीटरेंट के तौर पर फ्रेश या ऑइल के रूप में उपयोग करें | कपूर का उपयोग सावधानी से करें क्योंकि यह मनुष्यों और जानवरों के लिए जहरीला होता है |
    • इन फ्रेग्रेंट डीटरेंट (सुगंध निवारकों) की खास बात यह है कि आप अपनी पसंद की खुशबू से अपने घर को महका सकते हैं |
    • एंट इन्फेस्टेड रूम में पीसी हुई मिंट लीव्स छिडकें और उनके एंट्रेंस एरिया के पास मिंट (पुदीना) उगायें | सूखा हुआ पेपरमिंट भी इफेक्टिव होता है |[१५]
    • एंट ट्रेल्स और एंट्रेंस पर एक लहसुन की कली रगड़ें |
    • चींटियों वाली जगहों पर लैवेंडर ऑइल छिडकें और उनके एंट्रेंस वाली जगहों के पास लैवेंडर उगायें |
    • चींटियों वाले स्थानों पर थोडा लौंग का तेल डालें या लौंग पीसकर बैरियर के तौर पर छिडकें |[१६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चींटियों को आकर्षक...
    चींटियों को आकर्षक चीज़ों से दूर रखने के लिए बे लौरेल या तेजपत्ता का उपयोग करें: चींटियाँ विशेषरूप से शुगर, लाल शिमला मिर्च (पैपरिका) और आटे के प्रति आकर्षित होती हैं | शुगर के डब्बे, आटे के कंटेनर और पैपरिका जार में थोड़े तेजपत्ता डालें |[१७][१८]
    • समय के साथ, एंट रिपेलिंग अपनी स्ट्रेंग्थ और पोटेंसी खोने लगते हैं | बेस्ट रिजल्ट्स के लिए इन्हें हर महीने रिप्लेस करते रहना चाहिए |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एंट ट्रेल पर...
    एंट ट्रेल पर स्प्लेंडा (एक प्रकार का स्वीटनर जिसे शुगर-फ्री विकल्प के तौर पर उपयोग किया जाता है) छिडकें: यह बच्चो के लिए खतरनाक नहीं है इसलिए इसे बच्चो वाली जगहों जैसे स्कूल में भी उपयोग किया जा सकता है | यह पालतू जानवरों के लिए भी सेफ है इसलिए अगर घर में पालतू हों तो भी इसके उपयोग से कोई चिंता की बात नहीं है | कोई भी चींटियों का ट्रेल दिखने पर इसे उसके ऊपर छिडकें |
    • जैसे ही चींटियाँ स्प्लेंडा खाती हैं, थोड़ी ही देर में मर जाती हैं | जरूरत पड़ने पर इसे फिर से डालें |[१९]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पीसी हुई कॉफ़ी का इस्तेमाल करें:
    चींटियों के ढेर पर और घर के फाउंडेशन पर पीसी हुई कॉफ़ी फैलाएं | यह सेफ मटेरियल वर्कर एंट्स को कंफ्यूज कर देता है क्योंकि इससे एंट्स का सुगंध वाला ट्रेल ख़त्म हो जाता है | इसके कारण एंट कॉलोनी में नयी जन्मी हुई चींटियों को खाना नहीं मिल पाता और वो भूख से मर जाती हैं |
    • लगातार इसे उपयोग करते जाएँ और थोडा धैर्य रखें | इसका इफ़ेक्ट दिखना शुरू होने से पहले एक सीजन का समय लग सकता है |
    • हर साल थोड़ी कॉफ़ी फिर से डालते रहना जरुरी होती है | बार-बार कॉफ़ी डालते रहने से स्ट्रोंगर और ज्यादा जल्दी इफ़ेक्ट दिखेंगे |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बेकिंग सोडा के साथ डिश सोप का इस्तेमाल करें:
    एक पानी से आधी भरी हुई बाल्टी में थोड़ी सी डिश सोप और बेकिंग सोडा को मिलाएं | अपने हाथों से इस मिश्रण को मिलाएं या हिलाएं | जहाँ चींटियाँ आती हों उस जगह पर इस लिक्विड को एक पतली लेयर के रूप में फैलाएं |[२०]
    • यह तकनीक खिडकियों की दरारों में छुपी हुई चींटियों से मुकाबला करने के लिए एक ग्रेट सलूशन है |
विधि 4
विधि 4 का 5:

बैट (चारे) का उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बोरिक एसिड और...
    बोरिक एसिड और मेपल सिरप से खुद एंट बैट या चींटियों का चारा बनायें: आप बाज़ार से एंट बैट खरीद सकते हैं लेकिन वे केमिकल प्रिपरेशन वाले होते हैं इसलिए ये घर में नेचुरल रूप से चींटियों को कण्ट्रोल करने के काम में फिट नहीं होते | घर पर खुद एंट बैट बनाना बहुत आसान होता है | इनमे से सबसे इफेक्टिव बोरिक एसिड से बनाया गया एंट बैट होता है | बोरिक एसिड और सोडियम बोरेट आमतौर पर ससोलिट जैसे मिनरल्स में नेचुरली पाए जाते हैं |[२१]
    • जब चींटियाँ घर में बनाये गये मीठे बोरिक एसिड के पेस्ट में या इसके ऊपर चलती हैं तो वे इसे खाती हैं और मर जाती हैं | बोरिक एसिड जहरीला होता है और इसे खाना नहीं चाहिए या आँख, नाक या मुंह के सम्पर्क में नहीं आने देना चाहिए | इसे उपयोग करने से पहले ग्लव्स पहनें |[२२]
    • एक सैंपल बोरिक एसिड बैट को बोरिक एसिड और मेपल सिरप के साथ बनाया जा सकता है | एक प्लेट में एक चम्मच मेपल सिरप लें | इसमें अच्छी तरह से थोडा बोरिक एसिड छिडकें |[२३]
    • सलाई, टूथपिक या कॉटन स्वाब से सिरप में बोरिक एसिड को अच्छी तरह से मिलाएं |
    • बोरिक एसिड वाले चारे को ऐसी जगह रखें जहाँ पर चींटियाँ बार-बार आती हों | इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुँच से दूर रखें | इस विधि से इफ़ेक्ट दिखाई देने में एक सप्ताह लग सकता है |[२४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 चींटियों को मारने के लिए फूड्स का उपयोग करें:
    ऐसे कई फूड्स हैं जिन्हें चींटियाँ पचा नहीं पातीं | यह विधि काफी इफेक्टिव होती है इसलिए इसके उपयोग के बाद आपको काफी मरी हुई चींटियाँ साफ़ करनी पड़ सकती हैं | जहाँ भी चींटियाँ दिखाई दें वहां इन चारे रुपी फूड्स को डालें:
    • कॉर्नमील बनायें | यह विधि विशेषरूप तब काफी उपयोगी होती है जब आस-पास बच्चे या पालतू जानवर हों क्योंकि कॉर्नमील जहरीला नहीं होता |
    • वीट की क्रीम (फ़रीना) का उपयोग करें | इसे चींटियों वाली जगह पर फैला दें | जैसे ही ये उनके पेट में जायेगी, उन्हें मार देगी |
    • पीसी कॉफ़ी का उपयोग करें | चींटियाँ कॉफ़ी के प्रति सेंसिटिव होती हैं | उपयोग की जा चुकी कॉफ़ी को ऐसी जगह छोड़ दें जहाँ से चींटियाँ उसे अपने घर ले जा सकें और खा सकें | इस विधि से रिजल्ट्स मिलने में कुछ सप्ताह का समय लग सकता है |[२५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जितना हो सके...
    जितना हो सके कारपेंटर एंट्स को नेचुरली डील करें: कारपेंटर एंट्स का आक्रमण काफी गंभीर होता है | ये घर के स्ट्रक्चर को डैमेज कर सकती हैं | टूटे हुए पंखों के ढेर और एवरेज शरीर से ज्यादा लम्बे शरीर वाली चींटियाँ दिखने पर कारपेंटर चींटियाँ आने का संकेत मिल जाता है | आपको मलीय छर्रे (जो लकड़ी के बुरादे जैसे दिखाई देते हैं) दिख सकते हैं और कभी-कभी दीवार पर इनकी सरसराहट भी सुनी जा सकती है | इनका मुकाबला करने के कुछ तरीके यहाँ दिए गये हैं:[२६]
    • उनके लिए चारा डालें | चींटियों को चीनी बहुत पसंद होती है इसलिए आप इसके इस्तेमाल चारे के रूप में कर सकते हैं | पहले बताई गयी बोरिक एसिड मेथड का इस्तेमाल करें |
    • अगर हो सके तो संक्रमित दीवार के बिलों को वैक्यूम करें |
    • एक्सटर्मिनेटर को बुलाएं | प्रोफेशनल्स दीवार में होल ड्रिल करके उसमे अंदर डायटोमेसियस अर्थ, सिलिका एरोजेल या बोरिक एसिड भर सकते हैं जिससे इस संक्रमण को ख़त्म किया जा सके | पायरेथ्रिन स्प्रे का उपयोग भी कर सकते हैं |
विधि 5
विधि 5 का 5:

प्रोफेशनल एक्सटर्मिनेटर का उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक्सटर्मिनेटर्स के द्वारा...
    एक्सटर्मिनेटर्स के द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले नेचुरल पेस्टिसाइड्स को वेरीफाई करें: कुछ एक्सटर्मिनेटर नेचुरल पेस्ट कांतोर्ल मेथड का इस्तेमाल करने में स्पेशलाइज्ड होते हैं | अपने घर के आस-पास किसी ऐसे ही स्पेशलाइज्ड को ऑनलाइन "आर्गेनिक इन्सेक्ट पेस्ट कण्ट्रोल" या "नेचुरल इन्सेक्ट और पेस्ट एक्सटर्मिनेशन" टाइप करके सर्च करें |
    • इस प्रकार के पेस्ट कण्ट्रोल बहुत कम किये जाते हैं | कुछ पेस्ट सर्विसेज केवल "आर्गेनिक" या "नेचुरल" नाम से ही की जाती हैं लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं है |
    • एक्सटर्मिनेटर को कॉल करें और उनकी सेवाओं की सीधी जानकारी के लिए कुछ इस तरह पूछें, "क्या आप बता सकते हैं कि आपकी सभी विधियाँ किस प्रकार नेचुरल हैं? "
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फायर एंट्स से...
    फायर एंट्स से छुटकारा पाने के लिए प्रोफेशनल बुलाएं: फायर एंट्स शायद ही घर में प्रवेश करती हैं लेकिन अगर ये घर में दिखें तो तुरंत हेल्प लें | ये एग्रेसिव होती हैं और इनका डंक काफी पेनफुल होता है और कभी-कभी एलर्जी को ट्रिगर कर देता है |
    • अगर चींटियों पर स्प्रे करना जरुरी हो तो एबामेक्टिन जैसे इन्सेक्ट ग्रोथ रेगुलेटर एक बैट या चारे पर डालकर उपयोग करें |[२७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक्सटर्मिनेटर के द्वारा दी गयी सलाह फॉलो करें:
    एक्सटर्मिनेटर ऐसे प्रोफेशनल होते हैं जो न केवल पेस्ट रिमूवल के लिए ट्रैन्ड होते हैं बल्कि प्रिवेंशन भी करते हैं | अगर यहं दी गयी किसी भी तकनीक में कोई परेशानी हो तो एक्सटर्मिनेटर से सलाह लें |
    • उदाहरण के लिए, जब आप घर में ऊपर और नीचे सभी जगह खोज चुके हों और फिर भी चींटियों के एंट्रेंस को न खोज पा रहे हों तो एक्सटर्मिनेटर आपकी पिनपॉइंट हेल्प कर सकता है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप खुद चींटियों के बिल पर सीधे अटैक करें:
    हालाँकि आप प्रोफेशनल नहीं हैं लेकिन प्रोफेशनल तकनीक का इस्तेमाल करने पर प्रोफेशनल रिजल्ट्स पाए जा सकते हैं | किसी ठन्डे दिन में चींटियों के बिल की ओर चुपके से नज़र बचाकर आयें | अब बिल के एंट्रेंस पर खूब सारा खौलता हुआ गर्म पानी उड़ेल दें |
    • अगर आप इस पानी को और खतरनाक बनाना चाहते हैं तो इसमें विनेगर, इंसेक्टिसाइड सोप, साइट्रस ऑइल, पायरेथ्रम इंसेक्टिसाइड या अमोनिया मिलाएं |[२८]
    • इस प्रोसेस को हर दिन या चींटियाँ पूरी तरह से भाग जाने तक रिपीट करें | इसका असर दिखने में कई दिनों का समय लग सकता है |[२९]

सलाह

  • सिंपल ग्रीन ब्रांड घरेलू क्लीनर अपने सम्पर्क में आने वाली सभी चींटियों को मार देता है |
  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड (H2O2) को चींटियों पर छिडकें और उनसे तुरंत छुटकारा पायें | यह मनुष्यों के लिए नॉन-पाइजनस होता है और इसमें से बदबू भी नहीं आती |
  • आप बोरिक एसिड को सिरप या हनी के साथ भी मिला सकते हैं और इसे कार्डबोर्ड के तीन से चार इंच के स्क्वायर पीस पर रख सकते हैं | चींटियाँ इसे खायेंगी और उनमे से कुछ वापस अपनी कॉलोनी में जाकर इसे शेयर करेंगी और वहीँ सारी चींटियाँ मर जाएँगी | इस विधि से चींटियों से छुटकारा पाने में दो से तीन दिन लग जाते हैं |
  • चींटियों और चींटियों के ट्रेल्स पर अनडायल्युटेड विनेगर स्प्रे करें |
  • घर के अंदर पाय जाने वाली चींटियों में आमतौर शामिल हैं अर्जेंटीनी चींटी, फिरौन चींटी, चोर या ग्रीज़ चींटी, पेवमेंट चींटी और ओडोरोस या सुगन्धित घरेलू चींटी |[३०]

चेतावनी

  • कुछ देशों में बोरिक एसिड पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है |
  • पायरेथ्रिन बिल्लियों के लिए घातक होता है | अगर आपके घर में पालतू बिल्ली हो तो इसका उपयोग न करें |
  • कारपेंटर चींटी ऐसी चींटी होती हैं जो घर को सहारा देने वाली लकड़ी को खोखला करती जाती हैं | अगर आपको घर में कारपेंटर चींटी दिखाई दें तो जल्दी से जल्दी प्रोफेशनल हेल्प लें |
  • कपूर न केवल चींटियों के लिए बल्कि मनुष्य और जानवरों के लिए भी एक पाइजन है | इसे ऐसी जगहों पर इस्तेमाल न करें जहाँ बच्चे या जानवर मौजूद हों या जहाँ से वे इसे खा पायें |
  • बोरिक एसिड मनुष्यों के लिए खासतौर पर हानिकारक होता है | हालाँकि इसका टॉक्सिक डोज़ कई ग्राम में होता है इसलिए इसके उपयोग के समय सावधानी रखें |[३१]बच्चों और पालतू जानवरों को इसके हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए बोरिक एसिड के उपयोग के बाद हाथ जरुर धोएं |

चीज़ें जिनकी आवश्यकता होगी

  • बोरिक एसिड
  • डिश सोप
  • घरेलू प्रोडक्ट्स (विनेगर, सिरप, दालचीनी, आदि)
  • नेचुरल पेस्टिसाइड मेथड्स के जानकार से प्रोफेशनल हेल्प
  • स्प्रे बोतल (वैकल्पिक)

रेफरेन्स

  1. Dole, Hilary Klein and Wenner, Adrian M. Tiny Game Hunting, (2001), ISBN 0-520-22107-9.
  2. Dole, Hilary Klein and Wenner, Adrian M. Tiny Game Hunting, (2001), ISBN 0-520-22107-9.
  3. http://www.wisegeek.com/how-can-i-keep-ants-out-of-my-house.htm and Hilary Dole Klein and Adrian M Wenner, Tiny Game Hunting, p. 17, (2001), ISBN 0-520-22107-9
  4. https://www.organiclesson.com/how-to-kill-fire-ants-naturally-and-effectively/
  5. http://www.mommypotamus.com/7-ways-get-rid-ants-naturally/
  6. L&K Designs, Household hints and tips, p. 87, (2008), ISBN 978-1-84397-969-2
  7. http://www.homeremedyhacks.com/26-superb-home-remedies-to-get-rid-of-ants/
  8. http://www.thekitchn.com/tips-bay-leaves-in-the-pantry-69557
  9. http://www.herbal-supplement-resource.com/bay-laurel-benefits.html
  10. http://www.homeremedyhacks.com/26-superb-home-remedies-to-get-rid-of-ants/
  11. http://www.homeremedyhacks.com/26-superb-home-remedies-to-get-rid-of-ants/
  12. http://npic.orst.edu/factsheets/boricgen.html
  13. https://dengarden.com/pest-control/boric-acid-toxicity-table-sale-insecticide-sugar
  14. https://www.organiclesson.com/how-to-kill-fire-ants-naturally-and-effectively/
  15. Dole, Hilary Klein and Wenner, Adrian M. Tiny Game Hunting, (2001), ISBN 0-520-22107-9.
  16. http://www.homeremedyhacks.com/26-superb-home-remedies-to-get-rid-of-ants/
  17. Dole, Hilary Klein and Wenner, Adrian M. Tiny Game Hunting, (2001), ISBN 0-520-22107-9.
  18. Dole, Hilary Klein and Wenner, Adrian M. Tiny Game Hunting, (2001), ISBN 0-520-22107-9.
  19. Dole, Hilary Klein and Wenner, Adrian M. Tiny Game Hunting, (2001), ISBN 0-520-22107-9.
  20. http://www.clean-organized-family-home.com/green-home-cleaning.html#sthash.mVVq8Zfv.dpbs
  21. Dole, Hilary Klein and Wenner, Adrian M. Tiny Game Hunting, (2001), ISBN 0-520-22107-9.
  22. http://www.jtbaker.com/msds/englishhtml/b3696.htm

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Hussam Bin Break
सहयोगी लेखक द्वारा:
Diagno Pest Control में ऑपरेशन मैनेजर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Hussam Bin Break. हुसाम बिन ब्रेक Diagni Pest Control में एक सर्टिफाइड कमर्शिअल पेस्टिसाइड ऐप्लिकेटर और ऑपरेशन मैनेजर हैं। हुसाम और उनके भाई ग्रेटर फिलाडेल्फिया एरिया में Diagni Pest Control के मालिक हैं। यह आर्टिकल २,२८१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२८१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?