कैसे चादर को बेड पर से फिसलने से रोकें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपकी चादर बेड से फिसलती या सरकती रहती है तो आपको पता होगा कि इससे आप कितने परेशान हो जाते हैं, लेकिन आप अकेले नहीं हैं जिसके साथ यह समस्या आती है इसलिए आपको इस परेशानी से निपटने के लिए बहुत से हल मिल जाएंगे। उदाहरण के तौर पर आप सस्पैंडर्स (Suspenders) या स्ट्रैप्स (straps) का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप कोई ऐसी चादर भी ख़रीद सकते हैं जो बेड पर ठीक तरह फिट हो जाए या मैट्रेस के कोनों में नॉन-स्लिप रग ग्रिप्स (non-slip rug grips) लगा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

चादर को फिसलने से रोकने के लिए खिंचने वाले स्ट्रैप्स का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बेड के लिए खिंचने वाले बैंड्स (Bands) की तलाश करें:
    यह बैंड्स दिखने में बड़े रबर बैंड की तरह होते हैं जो कि आपकी मैट्रेस पर फिट हो जाते हैं और मैट्रेस को ऊपर और नीचे से बांधे रखते हैं। आप इन्हें ऑनलाइन, बिग बॉक्स स्टोर्स या फिर ऐसे स्टोर से ख़रीद सकते हैं जहां पर घर से संबंधित सामान मिलता हो। बैंड्स का आकार आपके बेड के आकार अनुसार होना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बैंड्स को खींच कर मैट्रेस के ऊपर और नीचे चढ़ाएं:
    एक बैंड को खींचकर उसके ताले (locking mechanism) को ढूंढें। बैंड लगाते वक्त यह ध्यान रखें कि ताला हमेशा मैट्रेस के साइड में आए। पहले ऊपर वाले बैंड को मैट्रेस पर एक तरफ़ चढ़ाते हुए शुरुआत करें और फिर सरकाते हुए मैट्रेस के ऊपर और नीचे तक लेकर जाएं। अब दूसरी तरफ़ जाकर बैंड को खींचे और मैट्रेस के ऊपर चढ़ा दें। बैंड मैट्रेस के लगभग 1 फुट (1 foot) अंदर की ओर होना चाहिए। नीचे वाले बैंड के साथ भी वही प्रक्रिया दोहराएं और मैट्रेस पर चादर डालें।[१]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फ़िटेड-चादर (Fitted sheet) को बेड पर बिछाएं:
    इसके बाद चादर को बेड पर बिछाएं जैसे कि आप बिछाते हैं। जब आप चादर को बैंड्स पर बिछाएंगे तो वह अपनी जगह से नहीं फिसलेगी।[२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बैंड्स पर दिए गए तालों में नोब्स (knobs) लगाएं:
    बैंड्स के साथ नोब्स आते हैं जोकि गोल आकार के होते हैं और ताले में ठीक से फिट हो जाते हैं। जब आपने बेड पर चादर को बिछा दिया हो, तो चादर के ऊपर से ही दोनों बैंड्स के तालों में नोब्स लगा दें।[३]
विधि 2
विधि 2 का 3:

सस्पैंडर्स (Suspenders) का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 चादर के कोनें...
    चादर के कोनें अपनी जगह पर रहें इसके लिए आप सस्पैंडर्स का इस्तेमाल करें: सस्पैंडर्स फिटेड-चादर (fitted sheet) के हर एक कोने से कुछ दूरी पर दोनों ओर लगाए जाते हैं। सस्पैंडर्स में मेटल-क्लिप्स (metal clips) के साथ आते हैं या इनमें प्लास्टिक के ताले (Locking mechanism) भी हो सकते हैं जिसमें नोब्स फ़िट किए जाते हैं। इन्हें कोनों से लगभग 15 सेंटीमीटर की दूरी पर दोनों ओर लगाएं अब चादर को बेड पर बिछाएं और सस्पैंडर्स को मैट्रेस के नीचे दबा दें।[४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इलास्टिक (elastic) की मदद से खुद ही सस्पैंडर बनाएं:
    इलास्टिक का छोटा टुकड़ा कांटे जोकि 1 इंच (2.5 सेंटीमीटर) चौड़ा हो और 6 इंच (15 सेंटीमीटर) लंबा हो।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कोने के दोनों...
    कोने के दोनों ओर जहां भी आप इलास्टिक को लगाने वाले हैं वहां निशान बनाएं: चादर के कोने को खींचे ताकि आपको 15 सेंटीमीटर सीधी चादर मिल जाए जिसमें कोई सिलवट ना हो अब कोने के दोनों ओर निशान लगाने के लिए छोटे सेफ्टी पिन (Safety pin) लगा दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सेफ्टीपिन की मदद...
    सेफ्टीपिन की मदद से इलास्टिक को फिटेड-शीट से जोड़ दें: अब कोने के दोनों ओर जहां भी आपने निशान बनाए थे वहां सेफ्टीपिन की मदद से इलास्टिक को फिटेड-शीट से जोड़ दें। इलास्टिक कोने के दोनों ओर बराबर दूरी पर होना चाहिए। अब बचे हुए कोनो पर भी इसी तरह इलास्टिक लगाएं और फिर चादर को बेड पर बिछा दें।
    • आप चाहें तो इलास्टिक को सिल भी सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

दूसरे तरीक़े (Trying Other Methods)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सही साइज़ की चादर चुनें:
    सही फिटिंग की चादर मैट्रेस से नहीं फिसलती। पहले मैट्रेस की मोटान को नाप लें और फिर ऐसी चादर खरीदें जो मैट्रेस पर फिट आ जाए। मैट्रेस के साइज़ को देख कर ही चादर खरीदें।[५]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बेबीज़ यह बच्चों...
    बेबीज़ यह बच्चों के लिए चैन वाली चादर (zipping sheets) का इस्तेमाल करें: अगर आपके बच्चे चादर को हमेशा बेड से खींचते रहते हैं तो आप ज़िपिंग शीट्स (zipping sheets) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस शीट का मेन हिस्सा मैट्रेस के नीचे दबा होता है और ऊपर वाला हिस्सा ज़िप से जुड़ा होता है और जब भी आपको शीट बदलना हो तो आप इसकी ज़िप को खोलकर इसे बदल सकते हैं। ज़िप की वजह से शीट अपनी जगह से सरकती नहीं है।[६]
    • बड़ों (Adults) के लिए डोरी वाली चादर (drawstring sheets) का इस्तेमाल करें, डोरी की मदद से शीट बेड पर कस जाती है। डोरी को मैट्रेस के नीचे बांधे।[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मैट्रेस के कोनों...
    मैट्रेस के कोनों पर नॉन-स्लिप रग ग्रिप्स (non-slip rug grips) रखें: आपने शायद देखा होगा कि क़ालीन ना फिसले इसके लिए उसके कोनों पर नॉन स्लिप रग ग्रिप्स लगा दिए जाते हैं। आप इनका इस्तेमाल आपकी चादर को फिसलने से बचाने के लिए भी कर सकते हैं। इसको मैट्रेस के हर एक कोने पर रख दे फिर उस पर चादर बिछा दें इससे चादर इनपर चिपक जाएगी और नहीं फिसलेगी।[८]
    • इसके लिए आप फॉम (Foam) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नरम चादर के नीचे कोई खुरदरी (Rough) चादर बिछाएं:
    कभी-कभी सिल्क या चिकने कपड़े की चादरें बेड से फिसल जाती हैं। ऐसी चादरों के नीचे कोई खुरदरी चादर जैसे कि फ़लालेन की चादर बिछाएं ताकि ऊपर की चादर ना फिसले।[९]

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,७१८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर का रखरखाव
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७१८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?