कैसे चांदी के बर्तन और ज्वेलरी साफ करें (Silver Cleaning Tips, Clean Silver)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

चांदी एक खूबसूरत एवं बहु उपयोगी धातु है और इसमें मौजूद हल्की सी चमक से बर्तन और ज्वेलरी को आकर्षक रूप मिलता है। लेकिन इसके साथ-साथ चांदी दूसरे धातुओं के मुकाबले में काफी नाजुक होती है, जिसकी वजह से यह बहुत जल्दी भद्दी नजर आने लगती है और इस पर धब्बे और स्क्रैचेज के निशान पड़ जाते हैं। चांदी के बने सामानों को साफ करना हमारे लिए चिंता का विषय हो सकता है, क्योंकि इस से बने सामान हमारे लिए काफी अनमोल होते हैं और हम इन सामानों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते। लेकिन यह भी जरूरी नहीं कि चांदी को साफ करने के लिए आपका सुनार होना जरूरी हो। नीचे कुछ तरीके बताए गए हैं जिनको अपनाकर आप चांदी को चमका सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

चांदी के नियमित रखरखाव का तरीका

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 चांदी के बर्तनों...
    चांदी के बर्तनों को इस्तेमाल करने के बाद फौरन धोएं: चांदी के बर्तन जिनको बहुत कमी से इस्तेमाल किया जाता है उनके भद्दे पड़ने या खराब होने की आशंका बहुत कम ही रहती है। अगर बर्तनों पर किसी भी प्रकार का निशान या धब्बा नहीं आया है या अभी बर्तन भद्दा पड़ना शुरु हुआ है, तो बर्तन को आहिस्ता से गर्म पानी में फास्फेट रहित डिटर्जेंट से धोएं। इस बात का भी ध्यान रखें कि डिटर्जेंट नॉन-लेमन बेज़्ड (non-lemon based) यानी नींबू रहित हो, क्योंकि इससे चांदी पर धब्बे पड़ सकते हैं।
    • चांदी के बर्तनों को दूसरे बर्तनों के साथ न धोना बहुत उचित रहेगा, क्योंकि दूसरे बर्तनों और सिंक पर रगड़ने से चांदी के बर्तनों पर स्क्रेच आ सकते हैं एवं स्टेनलेस स्टील के बर्तनों के संपर्क में आने से आपके चांदी के बर्तन की सतह खराब हो सकती है।
    • चांदी के बर्तनों को धोते समय रबर के दस्तानों का प्रयोग करने से बचें, क्योंकि इससे चांदी खराब हो जाती है। चांदी के बर्तन को साफ करने के लिए एक मुलायम कपड़े से बर्तन को आहिस्ता से रगड़ें और नरम टॉवल से इसको सुखाएं। चांदी पर चमक मांद पड़ जाने पर इसमें चमक लाने के लिए मुलायम सूती कपड़े से आहिस्ता से इस पर पॉलिश करें।
    • नाइट्राइल ग्लव्स का प्रयोग करें, क्योंकि इन दस्तानों में सल्फर नहीं होता जिसके कारण चांदी काली पड़ जाती है। सूती कपड़े के दस्तानों का भी प्रयोग करना उचित रहेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 चांदी के बर्तनों...
    चांदी के बर्तनों को साफ करने के लिए डिशवॉशर का प्रयोग बिल्कुल न करें: डिशवॉशर का उच्च तापमान एवं उसमें बर्तन धोने की प्रक्रिया चांदी के बर्तनों का रंग बदलने के साथ-साथ इनको नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए चांदी के सामानों को हाथों से ही साफ किया जाए।[१]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चांदी के बर्तन और ज्वेलरी साफ करें (Silver Cleaning Tips, Clean Silver)
    दूसरी धातुओं पर जंग लगने की तरह ही चांदी की सतह पर काले निशान पड़ जाते हैं। यह काले निशान पड़ने पर चांदी को हाथ से ही साफ करना काफी नहीं होगा। चांदी को चमकाने और साफ करने के लिए बनाई गई खास पॉलिश इस काम के लिए कारगर रहेगी, खासतौर पर तब जब आपकी चांदी की वस्तु बहुत ही नायाब और कीमती हो या फिर उस पर चांदी की बारीक नक्काशी हो। निर्माता द्वारा बताए गए नियमों का सावधानी से पालन करें।[२]
    • इस काम के लिए सैलूलोज (cellulose) स्पंज का प्रयोग करना उचित रहेगा, क्योंकि यह आमतौर पर पॉलिश के साथ आने वाले स्पंज की तरह नहीं होते, जिससे चांदी की सतह पर स्क्रेच आ सकते हैं। आप चाहें तो कांटे वाले चम्मच के दांतों के बीच के हिस्से को साफ करने के लिए कॉटन बोल्स या क्यू-टिप्स (Q-Tips) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • एक मुलायम चांदी को पॉलिश करने वाले कपड़े या स्पंज को सिल्वर पॉलिश में भिगोएं।
    • अब हाथ को आगे पीछे करते हुए कपड़े से चांदी पर पॉलिश को लगाया जाए। पॉलिश को हाथ से गोल-गोल घुमाकर न लगाएं और चांदी पर कपड़े को रगड़ने से बचें बल्कि पॉलिश को खुद ही उसका काम करने दें।
    • इसके बाद चांदी को पानी से धोएं।
    • फिर चांदी को एक मुलायम और साफ कपड़े से सुखाएं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 चांदी के सामानों को रगड़ने से बचाएं:
    चांदी से बनी प्लेट को कटिंग बोर्ड के तौर पर इस्तेमाल करना अच्छा ख्याल नहीं है। कोई भी नुकीली चीज को चांदी के बर्तन में रखने से बचें और अगर रखना जरूरी हो, तो नुकीली वस्तु के नीचे कुछ लगाएं। चांदी से बने बर्तनों को सिंक में एहतियात से रखें, ऐसा न करने पर दूसरे बर्तनों की रगड़ लगने से चांदी के बर्तन पर स्क्रैचेज आ सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चांदी के बर्तन और ज्वेलरी साफ करें (Silver Cleaning Tips, Clean Silver)
    चांदी के बर्तनों की हिफाजत के लिए जरूरी है कि नियमित रूप से इनकी साफ-सफाई के साथ-साथ इनका सही ढंग से रखरखाव भी किया जाए। चांदी के बर्तन को रखने से पहले हर बर्तन के सूखे होने को सुनिश्चित करें। चांदी के हर बर्तन को एसिड फ्री टिशु पेपर (acid-free tissue paper) या एंटी टार्निश पेपर में लपेट कर रखें। आप चाहें तो इनको फ्लैनल (flannel) यानी एक किस्म के कपड़े में भी लपेट कर रख सकते हैं। चांदी के बर्तनों को रखने के लिए खास कपड़े भी बनाए जाते हैं। चांदी के बर्तनों को लपेटने के बाद इन्हें किसी एयर टाइट प्लास्टिक बैग में रखें। इस बैग के अंदर सिलिका जेल (silica gel) रखने से आप बैग के अंदर की नमी को खत्म एवं चांदी के काले न पड़ने को सुनिश्चित कर सकते हैं।[३]
    • कभी भी चांदी के बर्तनों को ऐसी जगह पर न रखें जहां पर वह रबर, स्टेनलेस स्टील एवं पेंट के संपर्क में आएं।
    • चांदी के स्टर्लिंग फ्लैटवेयर (sterling flatware) यानी चम्मच, कांटे इत्यादि की खूबसूरती को बरक़रार रखने के लिए इन्हें नियमित रूप से इस्तेमाल करना और एहतियात के साथ साबुन और पानी से धोना उचित रहेगा। अगर आप इन्हें लंबे समय तक नहीं रखते हैं और इस्तेमाल में लेते रहते हैं, तो इन पर गहरे काले निशान पड़ने की आशंका कम रहेगी।
    • ज्यादातर स्टोर जो चांदी के फ्लैटवेयर्स बेचते हैं, वह इसके साथ एंटी टार्निश सिल्वर चेस्ट्स (anti-tarnish silver chests) या एंटी टार्निश क्लॉथ (anti-tarnish cloth) यानी इनको रखने का खास डिब्बा या कपड़ा भी देते हैं। इसमें चांदी की वस्तुओं को रखने से चांदी पर पॉलिश करने का अंतराल बढ़ जाएगा, लेकिन फिर भी आपको पॉलिश करने की आवश्यकता पड़ेगी। चांदी की वस्तुओं को इस में रखने से वह बार-बार एक दूसरे से टकराने से भी बची रहती हैं। अगर आपके सिल्वर चेस्ट में इनको रखने के लिए ड्रोवर नहीं है, तो आप इनको एंटी टार्निश कपड़े में लपेटकर, किसी भी डिब्बे में रख सकते हैं।।[४]
विधि 2
विधि 2 का 2:

चांदी के कालेपन को साफ करने के दूसरे विकल्प

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चांदी के बर्तन और ज्वेलरी साफ करें (Silver Cleaning Tips, Clean Silver)
    चांदी पर पॉलिश करने के लिए टूथपेस्ट का प्रयोग बिल्कुल न करें: ज्यादातर टूथपेस्ट्स में बेकिंग सोडा या दूसरे खुरदुरे तत्व मौजूद होते हैं, जिनकी थोड़ी बहुत मात्रा भी चांदी की वस्तुओं को बहुत नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए चांदी को साफ करने के लिए इनके लिए बनाई गई खास पॉलिश का ही प्रयोग करें।
    • चांदी को साफ करने की पॉलिश उपलब्ध न होने पर बहुत सी जगह टूथपेस्ट का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है। लेकिन हमें चांदी की अनमोल वस्तुओं को साफ करने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे चांदी की वस्तु को गंभीर हानि हो सकती है। इस काम के लिए सादे टूथपेस्ट का चुनाव करें, न कि जेल जिसमें स्पेशल व्हाइटनिंग तत्व मौजूद होते हैं। एक मुलायम कपड़ा जैसे पुराने टी-शर्ट का टुकड़ा या स्पंज पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं और हाथ को आगे पीछे करके इसे चांदी पर लगाएं। आप चाहें तो चांदी की वस्तु को गीला करके इस पर सीधा टूथपेस्ट लगा सकते हैं और फिर से इसे गीला करके इस पर पॉलिश कर सकते हैं। यह काम बहुत एहतियात से करें और अगर ऐसा करते समय चांदी पर स्क्रैचेज आएं तो फौरन चांदी को धो लें।
    • अगर चांदी के कालेपन को साफ करते समय कपड़ा या स्पंज काला पड़ जाए, तो कपड़े के दूसरे हिस्से पर अधिक टूथपेस्ट लगाकर फिर से चांदी पर एहतियात से पॉलिश करें।
    • इसके बाद चांदी को गर्म पानी से धोएं और मुलायम टॉवल से इसको सुखाएं।
    • बहुत से टूथपेस्ट्स में बेकिंग सोडा या दूसरे खुरदुरे तत्व मौजूद होते हैं, जिनकी थोड़ी बहुत मात्रा भी चांदी की वस्तुओं को बहुत नुकसान पहुंचा सकती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चांदी के बर्तन और ज्वेलरी साफ करें (Silver Cleaning Tips, Clean Silver)
    इसके इस्तेमाल करने से चांदी का कालापन तो साफ हो जाएगा, लेकिन अगर आप चांदी की वस्तु को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते, तो इसका प्रयोग न करें क्योंकि यह चांदी के कालेपन को हटाने के साथ-साथ इसकी एक पतली सतह को भी हटा देता है।[५]
    • गरम पानी और बेकिंग सोडा का पेस्ट तैयार करें।
    • सावधानी से आर्टिकल में ऊपर बताए गए टूथपेस्ट वाले नियमों का पालन करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चांदी के बर्तन और ज्वेलरी साफ करें (Silver Cleaning Tips, Clean Silver)
    बहुत ज्यादा भद्दे चांदी के सामानों को साफ करने के लिए सिल्वर डिप (silver dip) प्रक्रिया को अपनाएं: बाजार में मौजूद सिल्वर डिप से चांदी पर मौजूद धब्बों को बिना रगड़े साफ किया जा सकता है। केमिकल डिप्स (Chemical dips) में चांदी के कालेपन को किसी दूसरी धातु की सतह पर केमिकल रिएक्शन से जोड़ दिया जाता है। डिप्स को सुनार तब इस्तेमाल करते हैं जब चांदी का कालापन लिक्विड या पेस्ट पॉलिश से साफ नहीं हो पाता। सिल्वर डिप्स के अंदर एक सामग्री होती है, जिसको थाईओरिया (thiourea) कहते हैं, जिससे चांदी के काला होने की प्रक्रिया उल्टी हो जाती है। अगर आप इसको इस्तेमाल करते समय सावधानी नहीं बरतते, तो इससे आपकी चांदी के सामान को बहुत नुकसान पहुंच सकता है। डिप्स की प्रक्रिया को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले लिक्विड को प्लास्टिक कंटेनर में डालें और फिर चांदी की वस्तु को इसमें डाल कर प्लास्टिक कंटेनर का ढक्कन लगा दें। इसके बाद डिप पैकेजिंग पर दिए गए निर्धारित समय तक इसे इस लिक्विड में भिगोए रखें। अब चांदी की वस्तु को इसमें से निकाल कर अच्छे से धोएं। ऐसा न करने पर लिक्विड चांदी पर लगा रह जाएगा और वह चांदी को खा जाएगा, जिससे चांदी पर जगह-जगह गड्ढे हो जाएंगे।
    • जैसा कि डिप (dip) शब्द जिसका मतलब है डुबोना, दर्शाता है, प्रोफेशनल लोग चांदी को बहुत कम या थोड़ी देर के लिए ही इसमें डुबोते हैं। केमिकल डिप्स के केमिकल को स्पंज या रुई की मदद से चांदी पर लगाया जाता है, क्योंकि लंबे समय तक केमिकल डिप्स में डुबोने से चांदी पर निर्माताओं द्वारा लगाए गए केमिकल निकल जाते हैं और इससे चांदी की सतह पर गड्ढे पड़ जाते हैं, जिसके बाद यह सतह पहले से भी अधिक नमी और गैस को अपनी ओर खींचती है, जिससे चांदी की सतह जल्दी काली पड़ जाती है। ऐसा होने पर चांदी पर दोबारा पॉलिश करनी पड़ती है, ताकि इसको पहले जैसा रूप दिया जा सके। डिप्स से चांदी को नुकसान भी पहुंचता है और इससे पालिश की परत भी निकल जाती है। डिप्स के अंदर ऐसे केमिकल भी मौजूद होते हैं जो आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसलिए इस प्रक्रिया को कम ही प्रयोग में लाया जाए या फिर किसी दक्ष व्यक्ति को इस काम के लिए हायर करें।
    • केमिकल डिप्स एसिड और कॉन्प्लेक्सिंग एजेंट (complexing agent) का जटिल मिश्रण होता है। एसिड नाईलो (niello), कांस्य, चाकू की स्टेनलेस स्टील ब्लेड और दूसरे ऑर्गेनिक सामान जैसे लकड़ी और हाथी दांत को नुकसान पहुंचा सकता है। यह आपके लिए भी नुकसानदेह साबित हो सकता है। इसीलिए ज्वेलर्स यह काम करते समय नाइट्राइल के दस्ताने पहनते हैं और हवादार जगह में इसका काम करते हैं। केमिकल डिप्स का किसी भी ऐसी वस्तु पर प्रयोग नहीं करना चाहिए जिसके हिस्से सील्ड या अंदर से खोखले हों, जैसे कैंडल-स्टिक, ट्रॉफी, टी-पॉट्स इत्यादि। अगर एक बार किसी भी तरह यह केमिकल अंदर चला गया तो इसको साफ करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। इसलिए इस प्रक्रिया का वही लोग इस्तेमाल करें जो इसमें दक्षता रखते हों।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इलेक्ट्रोकेमिकल मेथड प्रिक्रिया...
    इलेक्ट्रोकेमिकल मेथड प्रिक्रिया का इस्तेमाल करें: एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें खूब सारा बेकिंग सोडा मिलाएं। बेकिंग सोडा इतना होना चाहिए कि गर्म पानी में आपको चम्मच से इसे मिलाने में 1 मिनट का समय लगे। अब एक एलमुनियम फॉयल को बर्तन का आकार दें और इसे गर्म पानी के बर्तन में बिछा दें। अब इसके अंदर उस चांदी की वस्तु को रखें जिसे आप साबुन से पहले ही कई बार साफ कर चुके हैं। ऐसा करने से चांदी के कालेपन को साफ हो जाना चाहिए। सफाई पूरी होने के बाद चांदी की वस्तु को अच्छे से धोएं।[६]
    • इस बात का ध्यान रखें कि चांदी एल्युमीनियम फॉयल के संपर्क में रहे, ऐसा न होने पर यह तरीका काम नहीं करेगा। चांदी और एल्युमीनियम फॉयल इस मिश्रण की मौजूदगी में बैटरी की तरह काम करते हैं। लेकिन जब चांदी और एलुमुनियम एक दूसरे के संपर्क में आते हैं, तो बैटरी शॉर्ट हो जाती है और हल्का सा करंट का प्रवाह होता है जिससे केमिकल रिएक्शन होता है। यह तरीका डिप्स प्रक्रिया के मुकाबले बहुत जल्दी काम करता है लेकिन सिल्वर क्लीनिंग पेस्ट के मुकाबले यह थोड़ी कठोर प्रक्रिया है।

सलाह

  • डिस्प्ले में रखे जाने वाले चांदी के सामान पर आप कार पर लगाए जाने वाले टरटल वैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे पूरी चांदी की सतह सील हो जाएगी और इससे आपकी चांदी का पॉलिश लंबे समय तक टिका रहेगा।
  • चांदी पर मौजूद गहरी पेचीदा नक्काशी को निखारने के लिए घोड़े के बाल या किसी दूसरे ऑर्गेनिक ब्रश का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो नक्काशी के गहरे हिस्से के कालेपन को वैसा ही छोड़ सकते हैं इससे नक्काशी खुलकर नजर आएगी। इस काम के लिए टूथ ब्रश का इस्तेमाल न करें, क्योंकि प्लास्टिक से चांदी पर स्क्रैच आ सकते हैं।
  • सिल्वर वेयर यानी चम्मच कांटे इत्यादि को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करें, जिससे चांदी पर स्क्रैच नहीं आएंगे और ऊपरी काली सतह भी साफ हो जाएगी।
  • चांदी का भद्दापन अगर शुरुआत में नजर आ जाए तो इसको आसानी से साफ किया जा सकता है, लेकिन जब यह वक्त के साथ-साथ पीले से भूरा और फिर काला पड़ जाता है, तो इसको साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है। चांदी के शुरुआती भद्देपन को एक चमकदार सफेद कागज पर रखकर देखा जा सकता है। इसको साफ करने के लिए विंडेक्स (Windex) या प्यूरेल (Purell) को सिरके के साथ मिलाकर साफ करें। रुई की मदद से चांदी को पलटते रहें, ताकि इसे हर तरह से साफ किया जा सके और इसकी निकली हुई काली सतह से इस पर स्क्रैचेज़ न आएं। अब किसी मुलायम सूती कपड़े से चांदी को सुखाएं। सबसे पहले इसी तरीके का इस्तेमाल करें, क्योंकि सारे तरीकों में इस तरीके से चांदी को बहुत ही कम क्षति पहुंचती है।
  • सिल्वर कैंडल स्टिक पर जमे हुए मोम को गरम पानी या हेयर ड्रायर से पिघलाकर साफ करें।
  • साफ किए हुए चांदी के सामानों को वैक्यूम पैक करें। इस काम के लिए फूड-सेवर वैक्यूम पैक उचित रहेगा।
  • चांदी की ज्वेलरी को स्विमिंग पूल में न पहनें । पानी में मौजूद क्लोरीन चांदी को बहुत जल्दी खराब कर सकता है।
  • अगर आपके पास घर में कोको कोला है, तो आप इसको भी चांदी साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • लेमन जूस और क्रेस्ट कंप्लीट (Crest Complete) टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें।
  • शेकर्स (shakers) का इस्तेमाल करने के बाद इनमें से नमक और मसाले को निकाल दें, ताकि रखे-रखे नमक मसाले इसकी सतह को खराब न करें।

चेतावनी

  • चांदी साफ करने की डिप्स प्रक्रिया पॉलिश के मुकाबले जल्दी और आसान तो है, लेकिन यह आपकी चांदी पर सालों से जमी कालिक को तो साफ कर देता है, लेकिन इसके साथ-साथ यह चांदी की सतह को भी हटा देता है। इसलिए इस तरीके का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि चांदी की वस्तु की बाद की मरम्मत आपको बहुत महंगी पड़ सकती है।
  • चांदी के सिक्कों को साफ करने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी लें, क्योंकि ऐसा करने से इनकी कीमत बहुत घट जाती है।
  • हालांकि चांदी एक धातु है, लेकिन अगर आप एहतियात से इसको रगड़ेंगे तो इसको साफ कर सकते हैं। साफ करते समय इस बात का ध्यान रखें कि काले रंग की ऊपर मौजूद परत सिर्फ कालिक है और असल धातु इसके नीचे मौजूद होती है।
  • कभी भी अंडे, मेयोनेज़ इत्यादि को चांदी के बर्तनों में न परोसा जाए, क्योंकि यह चांदी को खराब कर सकते हैं। ऐसे खानों को ग्लास बाउल या फिर चांदी के बर्तन पर लाइनर जैसे एलुमिनियम फॉयल लगाकर परोसें।
  • चांदी को साफ करने की एल्युमीनियम फॉयल वाली प्रक्रिया बहुत आसान और सुरक्षित है, लेकिन इसे पानी में से निकालते समय चांदी हल्की सी पीली नजर आ सकती है। यह चांदी की सतह पर जमा एलमुनियम सल्फेट होता है। किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले एक मुलायम कपड़े या रुई की मदद से इसको साफ करें।
  • कीमती चांदी के सामान या चांदी के वह सामान जिन पर ऑक्सिडाइज्ड या फ्रेंच गिरे फिनिश मौजूद हो, उन्हें एहतियात से हाथों से ही धोएं या फिर कमर्शियल सिल्वर पॉलिश विकल्प का इस्तेमाल करें। चांदी के कीमती सामानों को प्रोफेशनली साफ कराना अधिक सुरक्षित रहता है।
  • सिल्वर पॉलिश और डिप्स में हानिकारक केमिकल मौजूद होते हैं। इसलिए इनको इस्तेमाल करने से पहले निर्माता द्वारा लेबल पर दी हुई चेतावनियों को अच्छे से पढ़ें।
  • चांदी को साफ करने के लिए कभी भी खुरदूरी चीज़ जैसे स्टील वूल आदि का प्रयोग न करें। इससे चांदी पर स्क्रैचेज आ सकते हैं। यहां तक कि अगर सही ढंग से रखरखाव न किया जाए, तो नई पॉलिश की हुई चांदी पर टिशू पेपर से भी स्क्रेच आ सकते हैं।
  • कभी भी चांदी के बर्तन को कपड़े या कागज में लपेटे बिना प्लास्टिक बैग या कंटेनर में न रखें और इस बात का भी ध्यान रखें कि रबर बैंड चांदी की सतह के संपर्क में न आए, क्योंकि रबर बैंड पेट्रोलियम प्रोडक्ट है जिसके कारण यह कुछ समय बाद खराब होकर चांदी से चिपक जाएगा जिससे चांदी पर धब्बे पड़ जाएंगे। रबर बैंड चांदी पर फौरन काला निशान छोड़ देते हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ११,९५८ बार देखा गया है।
आर्टिकल समरी (Summary)X

चाँदी साफ करने के लिए, एक कॉटन बॉल या क्यू-टिप पर थोड़ा सिल्वर पॉलिश लगाएँ। फिर, एक स्ट्रेट, सामने और पीछे के मोशन में चाँदी पर पॉलिश को रगड़ें। जब आप इसे पूरी चाँदी पर लगा लें, फिर पानी से इसे धोएँ और इसके बाद एक नरम, साफ कपड़े से सुखाएँ। चाँदी को पॉलिश करते समय, हर बार इसे इस्तेमाल करने के साथ तुरंत इसे धोने का ध्यान रखें, ताकि इस पर दाग न लग पाएँ। चाँदी को धोने के लिए, इसे गुनगुने पानी और एक बिना फॉस्फेट वाले डिटर्जेंट से पोंछें। बेकिंग सोडा से चाँदी के दागों को हटाना सीखने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,९५८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?