कैसे ग्लास पर पड़े स्क्रेच ठीक करें (Fix Scratched Glasses)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हर वो इंसान, जो ग्लासेस पहनता है, उसे कभी न कभी उनके लेंस के ऊपर ऐसे स्क्रेच नजर आ ही जाते हैं, जो उसे पहनने वाले इंसान के उसमें से देखने की क्षमता को खराब कर सकते हैं। इनमें से कई को बस जरा सी मेहनत करके ठीक किया जा सकता है। स्क्रेच की गंभीरता के आधार पर, आप नए महंगे लेंस को खरीदने के खर्च से बच सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बहुत छोटे स्क्रेच फिक्स करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लेंस पर लिक्विड लगाएँ:
    आप लेंस को एक मिनट के लिए पानी के नीचे रख सकते हैं या फिर आप खासतौर से ग्लासेस पर इस्तेमाल करने के लिए बने सलूशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।[१] खिड़कियाँ साफ करने वाला स्प्रे भी अच्छे से काम करता है।
    • अभी ऐसा कोई केमिकल मत लगाएँ, जिसमें अब्रेसिव (घर्षण वाले) मटेरियल या फिर हाइ एसिड कंटेन्ट (जैसा कि आगे के उदाहरणों में दर्शाया गया है) शामिल हों। ग्लासेस पर आमतौर पर लेंस के ऊपर भी लेयर्स या कोटिंग्स होती हैं। जब आप पॉलिश या सफाई करते हैं, तब आप असल में उसकी बाहरी कोटिंग को साफ कर रहे होते हैं। जब आप स्क्रेच हटाते हैं, तब आप बाहरी परत की जरा सी मात्रा को निकाल या हटा रहे होते हैं। इसलिए स्क्रेच हटाने के शुरुआती फेज में इसे कम ही रखना बेहतर रहता है।[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक सॉफ्ट माइक्रोफाइबर...
    एक सॉफ्ट माइक्रोफाइबर कपड़ा, जिसे खासतौर पर सफाई के लिए ही बनाया गया हो, लेकर आएँ: आप लेंस साफ करने के लिए उसे इस्तेमाल करेंगे।[३] रफ कपड़ा न इस्तेमाल करें। भले ही वो आपको मटेरियल की परत को अच्छे से निकालने के लिए डिजाइन किया हुआ क्यों न दिख रहा हो, फिर भी इसे कम से कम ही रखें।
    • माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि फाइबर्स का हद से ज्यादा छोटा साइज ऐसे नए स्क्रेचेस या कुरेदने जैसा निशान छोड़ सकते हैं, जो इतने छोटे होते हैं कि उन्हें सीधी आँखों से देख पाना मुश्किल होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to ग्लास पर पड़े स्क्रेच ठीक करें (Fix Scratched Glasses)
    कपड़े की मदद से लेंस के ऊपर साइड से साइड के मोशन में आराम से पोंछें: घुमाकर या सर्कुलर मोशन का इस्तेमाल मत करें, क्योंकि ये ग्लास के बाहरी हिस्से पर एक सर्कुलर स्मज बना सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

टूथपेस्ट की मदद से ज्यादा गंभीर स्क्रेचेस को ठीक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to ग्लास पर पड़े स्क्रेच ठीक करें (Fix Scratched Glasses)
    [४] टूथपेस्ट में माइक्रोस्कोपिक अब्रेसिव पार्टिकल्स होते हैं, जो बाहरी लेयर को पॉलिश करते और भर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टूथपेस्ट को लेंस...
    टूथपेस्ट को लेंस के ऊपर रगड़ने के लिए एक सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल करें: फिर से, ऐसे कपड़े का इस्तेमाल न करें, जो बहुत मोटे या अब्रेसिव हों; ये लेंस पर और भी स्क्रेचेस छोड़ सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to ग्लास पर पड़े स्क्रेच ठीक करें (Fix Scratched Glasses)
    एक साइड से साइड वाले मोशन का इस्तेमाल करके टूथपेस्ट को लेंस के ऊपर रगड़ें: सर्कुलर मोशन न इस्तेमाल करें, क्योंकि इससे एक खरोंच जैसे निशान छूट सकते हैं।
    • टूथपेस्ट में मौजूद अब्रेसिव माइक्रोफाइबर कपड़े से भी ज्यादा कठोर होता है। एक ही हिस्से के ऊपर बहुत देर तक काम करने की वजह से बाहरी लेयर दबने लग जाती है और अंदर का लेंस डैमेज होने लगता है।[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to ग्लास पर पड़े स्क्रेच ठीक करें (Fix Scratched Glasses)
    आप गुनगुने पानी या ग्लास क्लींजर का या इन दोनों के कोंबिनेशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to ग्लास पर पड़े स्क्रेच ठीक करें (Fix Scratched Glasses)
    उंगली से बने कोई भी निशान या टूथपेस्ट के अवशेषों को हटा लें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ग्लास ऐचिंग सब्स्टेंस (Glass Etching Substance) का इस्तेमाल करके गंभीर स्क्रेचेस ठीक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जरूरी मटेरियल्स खरीद लें:
    नॉर्मली, ग्लास ऐचिंग में ग्लास में एक इमेज को काटने या जलाने के लिए एक काफी पावरफुल एसिड का उपयोग शामिल है।[६] खास संदर्भ में, इसे ग्लासेस की बाहरी परत को जलाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। आपको इनकी जरूरत होगी:
    • एक ग्लास ऐचिंग सब्स्टेंस। एक ब्रांड न्यू आर्मर ऐच (Armor Etch) मटेरियल्स की काफी पॉपुलर वेराइटी बनाते हैं, लेकिन इसके अलावा और दूसरे भी उपलब्ध हैं।[७]
    • अपने हाथों को प्रोटेक्ट करने के लिए हाइ क्वालिटी रबर ग्लव्स।
    • ग्लास के ऊपर सब्स्टेंस लगाने के लिए कॉटन स्वेब या और दूसरे मटेरियल्स।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to ग्लास पर पड़े स्क्रेच ठीक करें (Fix Scratched Glasses)
    कॉटन स्वेब्स की मदद से ग्लास ऐचिंग सब्स्टेंसेस लगा लें: सब्स्टेंस को रगड़ें नहीं, बल्कि इसे धीरे-धीरे सतह पर लगाएँ। चूंकि ग्लास ऐचिंग सब्स्टेंसेस में मौजूद पावरफुल एसिड की वजह से, आपको इसे बहुत जल्दी-जल्दी इस्तेमाल करना होगा। केवल लेंस को ढंकने के लिए काफी सब्स्टेंस ही लगाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सब्स्टेंस को ग्लास...
    सब्स्टेंस को ग्लास के ऊपर 5 मिनट से ज्यादा देर तक मत छोड़ें: फिर से, ऐचिंग सलूशन में पावरफुल एसिड्स होते हैं। बहुत ज्यादा देर तक इंका सामना होने की वजह से लेंसेस डैमेज हो सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to ग्लास पर पड़े स्क्रेच ठीक करें (Fix Scratched Glasses)
    अगर इन्सट्रक्शन में और कोई विकल्प न दिया गया हो, तो ऐचिंग सब्स्टेंस को धोने के लिए पानी का इस्तेमाल करें। इन सब्स्टेंस का कोई भी अवशेष नहीं छूटने की पुष्टि करने के लिए उसे अच्छे से धो लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to ग्लास पर पड़े स्क्रेच ठीक करें (Fix Scratched Glasses)
    लेंस को पोंछने और सुखाने के लिए इसका इस्तेमाल करें। फिर से, केवल साइड से साइड वाले मोशन का ही इस्तेमाल करें।

चेतावनी

  • ऊपर दी हुई मेथड्स को केवल बाहर कोटिंग्स वाले प्लास्टिक लेंस ग्लासेस के ऊपर ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आजकल बनने वाले ज़्यादातर ग्लासेस इस तरह से ठीक हो जाते हैं, लेकिन पुराने ग्लासेस को इस तरह से ठीक नहीं किया जा सकता।
  • आप जो भी करें, बस थोड़ी सावधानी बरतें। ग्लासेस बहुत महंगे होते हैं, इसलिए अपनी तरफ से सोच-समझकर ही कोई कदम उठाएँ।
  • इस बात को समझें कि पॉलिशिंग से थोड़ी सी बाहरी प्रोटेक्टिव लेयर निकल जाएगी।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 12 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ३,७०५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: फ़ैशन
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७०५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?