जानें, कंसीलर का इस्तेमाल कब करना चाहिए (When Do You Put on Concealer)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप श्योर नहीं हैं कि कंसीलर कब लगाएँ और आपको पहले कौन से और बाद में कौन से प्रॉडक्ट लगाना चाहिए? क्या आप अभी केवल एक मेकअप रूटीन बनाने की शुरुआत में हैं या फिर आपको लग रहा है जैसे अभी तक आप गलत तरीके से मेकअप करते आ रही हैं? इस गाइड में आपके लिए सभी जवाब दिए हैं, तो कंसीलर का इस्तेमाल करना सीखने के लिए पढ़ते जाएँ! (Makeup Made Simple: When and How to Apply Concealer, Makeup Tips in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 6:

कंसीलर को फ़ाउंडेशन के पहले या बाद में लगाते हैं? (Do you apply concealer before or after foundation?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अधिकांश मेकअप आर्टिस्ट...
    अधिकांश मेकअप आर्टिस्ट फ़ाउंडेशन को पहले लगाने की बात कहते हैं: फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल आपके लुक के लिए एक बेस बनाने के लिए किया जाता है—ये आपकी त्वचा को एक-समान बना देता है और धब्बे या बेरंग दागों को कम कर देता है—इसलिए इसे पहले लगाना ज्यादा सही रहत है। यदि आप कंसीलर पहले लगा लेती हैं, तो आप फ़ाउंडेशन लगाते समय इसे असल में वहाँ से हटाते जाती हैं, जहां आपने इसे पहले लगाया था।[१]
    • यदि आपको बहुत ज्यादा डार्क सर्कल हैं या आप थकी दिख रही हैं, तो आप कंसीलर का इस्तेमाल पहले कर सकती हैं। इसके बाद, आपको फ़ाउंडेशन भी लगाना होगा और यदि जरूरी हो, तो आप कंसीलर की एक पतली लेयर भी लगा सकती हैं।
विधि 2
विधि 2 का 6:

क्या फ़ाउंडेशन के बिना कंसीलर लगाया जा सकता है? (Can you wear concealer without foundation?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हाँ, यदि आप...
    हाँ, यदि आप एक नेचुरल, बिना मेकअप वाले लुक को पाना चाहती हैं: यदि आपके चेहरे पर ढंकने के लायक बहुत सारे धब्बे नहीं हैं और आप पूरे चेहरे का मेकअप नहीं चाहती हैं, तो आप केवल उन्हीं जगहों पर कंसीलर लगा सकती हैं, जहां पर आपको एक्सट्रा कवरेज की जरूरत है। ये आपके चेहरे को हल्का फील करने में मदद कर सकता है और आपके मेकअप रूटीन टाइम को कम कर सकता है।[२]
विधि 3
विधि 3 का 6:

कंसीलर को फ़ाउंडेशन से हल्का होना चाहिए या डार्क? (Should concealer be lighter or darker than foundation?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दोनों, सूरज के...
    दोनों, सूरज के संपर्क में आने और आपकी त्वचा के रंग में बदलाव को समायोजित करने के लिए जरूरी है: रोजाना धूप में निकलने के कारण त्वचा की रंगत में थोड़ा बदलाव आना आम बात है। इसलिए, यदि आप दो कंसीलर तैयार करते हैं, तो आप इसका सामना कर सकते हैं। कंसीलर के हल्के और गहरे दोनों रंगों को तैयार करने का एक और कारण यह है कि अलग-अलग रंग अलग-अलग प्रभाव पैदा कर सकते हैं।[३]
    • उदाहरण के लिए, आंखों के नीचे के सर्कल पर कंसीलर का थोड़ा हल्का शेड लगाएं, या फिर कॉन्टोरिंग के लिए इसे हाइलाइट के रूप में इस्तेमाल करें।
विधि 4
विधि 4 का 6:

कंसीलर का इस्तेमाल कैसे करें? (How do you apply concealer?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जहां आपको जरूरत...
    जहां आपको जरूरत हो वहां अपनी उंगलियों से कंसीलर को रखें या टैप करें: सबसे पहले अपनी आंखों के नीचे से शुरू करें, फिर नाक के चारों ओर, मुंह और अपने माथे के बीच में लगाएँ—इन जगहों पर सबसे ज्यादा डिस्कलरेशन होता है। अपने कंसीलर को अपनी त्वचा पर फैलाने या घिसने की बजाय, उसे ब्लेन्ड करने के लिए नरमी से थपथपाने वाले या बूंदें रखने वाले मोशन का इस्तेमाल करें। बहुत ज्यादा कंसीलर का इस्तेमाल करने की अपनी इच्छा को पूरा न करें, क्योंकि इसकी वजह से आपका लुक बहुत केक जैसा जमा हुआ और कम प्राकृतिक दिखने लग सकता है[४]
    • यदि आपकी त्वचा पर मुहाँसे की समस्या या फिर और कोई त्वचा संबंधी परेशानी है, तो जरूरत पड़ने पर आप अपने पूरे चेहरे को कंसीलर से ढँक सकती हैं।
    • यदि जरूरत हो, तो एक्सट्रा ब्लेंडिंग के लिए एक कंसीलर ब्रश का या स्पंज का इस्तेमाल करें।
    • सुनिश्चित करें कि आप अपने कंसीलर को जगह पर रोके रखने के लिए, इसे पाउडर के साथ अपने पूरे चेहरे पर सेट कर रहे हैं।
विधि 5
विधि 5 का 6:

मेकअप करने से पहले क्या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए? (Do you put on moisturizer before applying makeup?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हाँ⁠⁠—मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा...
    हाँ⁠⁠—मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा को नमी देता है, जिससे आपके पास मेकअप करने के लिए एक साफ सतह आ जाती है: कोई भी मेकअप लगाने से पहले एक साफ चेहरे के साथ शुरू करना, बाकी के प्रॉडक्ट को ठीक से लगाने के लिए जरूरी होता है। ये आपके मेकअप को भी बहुत कम दाग या स्मज के साथ उसकी जगह पर रोके रखता है।[५]
    • एक्सफोलिएट करने के लिए मॉइश्चराइजर लगाएँ⁠—जैसे कि अपने चेहरे के धोने के बाद या क्लींजर का इस्तेमाल करने के बाद।
विधि 6
विधि 6 का 6:

मेकअप के पहले क्या प्राइमर लगाने की जरूरत पड़ती है? (Do you need primer before makeup?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जरूरी नहीं है—ये...
    जरूरी नहीं है—ये त्वचा के प्रकार और फ़ाउंडेशन के प्रकार के जैसे कुछ फैक्टर पर निर्भर करता है: जैसे, यदि आपकी त्वचा बहुत संवेदनशील और ऑयली है तो प्राइमर की वजह से जलन और मुहाँसे हो सकते हैं। आप चाहें तो यदि आपको मेकअप को सारा दिन लगे रहने की जरूरत नहीं है, तो प्राइमर का इस्तेमाल करना छोड़ भी सकती हैं। चूंकि मॉइश्चराइजर और प्राइमर के कुछ काम एक-दूसरे में जुड़ जाते हैं (जैसे दोनों ही फ़ाउंडेशन को आपके पोर्स को ब्लॉक करने से रोकने के लिए एक बेरियर बनाते हैं), इसलिए आप शायद अपनी त्वचा को तैयार करने के लिए केवल मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं—लेकिन ये आपके मनचाहे लुक पर भी निर्भर करता है।[६]
    • कुछ तरह के मॉइश्चराइजर दूसरों के मुक़ाबले प्राइमर के लिए एक अच्छा विकल्प होते हैं; अन्य को खासतौर से प्राइमर की तरह दोगुने लाभ देने के लिए तैयार का जाता है!
    • कुछ फ़ाउंडेशन असल में प्राइमर के बिना ज्यादा अच्छे से काम करते हैं, जबकि अन्य लंबे समय तक बने रहने के लिए प्राइमर पर निर्भर करते हैं।
    • मॉइश्चराइजर हमेशा प्राइमर के लिए एक परफेक्ट विकल्प नहीं होता है, जिसके शायद मैट लुक देने और कलर करेक्शन के जैसे अन्य प्रभाव भी हो सकते हैं।

सलाह

  • यदि आप अपने कंसीलर को साफ और अच्छी तरह से सील किया रखती हैं, तो ये खराब होने से पहले करीब डेढ़ साल तक सही रह सकता है। यदि आपको कंसीलर का रंग बदलता दिखता है या फिर उसमें से बदबू आना शुरू हो जाए, तो भी आपको कंसीलर को बदल देना चाहिए।[७]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Alicia D'Angelo
सहयोगी लेखक द्वारा:
मेकअप आर्टिस्ट और हेअर स्टाइलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Alicia D'Angelo. एलिसिया डी'एंजेलो न्यूयॉर्क बेस्ड एक मेकअप आर्टिस्ट है। फिलहाल वह Dior Makeup, YSL Beauty और Pat McGrath Labs के अलावा Once Upon A Bride और Miss Harlequinn जैसे ब्राइडल कंपनी के लिए काम कर रही है। Today.com, New York Live, Forbes.com, VH1, MTV, Vevo, Entertainment Weekly, Refinery 29, and NYXCosmetics.com में उनके काम के बारे में उल्लेख किया गया है। उन्होंने विजुअल कम्युनिकेशंस की डिग्री FIDM- लॉस एंजिल्स से हासिल की है। यह आर्टिकल ५,३६६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: फ़ैशन
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,३६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?