कैसे अटके हुए जिपर को ठीक करें (Fix a Stuck Zipper)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपका सामना कभी भी किसी अटके हुए जिपर (Zipper) से हुआ है, तो फिर आपको अच्छे से पता होगा कि ये कितना फ्रस्ट्रेटिंग या निराशाजनक काम होता है। एक टूटा हुआ जिपर आपको आपके फेवरिट कपड़े और एक्सेसरीज़ तक पहुँचने से (या कभी-कभी उन से बाहर निकलने से) रोके रख सकता है। और उसे खोलने या बंद करने के लिए बहुत ज्यादा लापरवाही बरतने की वजह से, आप उन्हें हमेशा के लिए खराब करने के रिस्क में डाल सकते हैं। अच्छी बात ये है कि बस कुछ आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली घरेलू चीजों की मदद से, उन छोटे पार्ट्स को फिर से मूव करना मुमकिन है। अब अगली बार जब भी आप खुद को किसी जिद्दी जिपर को सुधारने की मशक्कत में उलझा हुआ पाएँ, बस ट्वीजर्स की एक पेयर, एक लैड पेंसिल या एक मेकशिफ्ट लुब्रिकेंट (makeshift lubricant) ले आएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कपड़े में मौजूद अवरोध को हटाना (Freeing Obstructions in the Fabric)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जिपर में अटके हुए कपड़े की तलाश करें:
    कभी-कभी, जिपर्स के टीथ (दांतों) में उसके आसपास के कपड़े के बस जरा से हिस्से के अटक जाने की वजह से, उसका काम करना रुक जाता है। एक बार अच्छी तरह से कपड़े या एक्सेसरीज़ को करीब से देखकर, उसमें मौजूद किसी भी धागे या स्नेग (कहीं कुछ मुड़ा हुआ), तह लगने, उलझन और इसी तरह से कुछ अटकने के दूसरे लक्षणों को देखने की कोशिश करें। इन्हें ठीक करना थोड़ा आसान होता है।[१]
    • किसी जिपर के हिल तक नहीं सकने के पीछे, इसी तरह की रुकावटें ही जिम्मेदार होती हैं।
    • अगर आपको जिपर के टीथ में कोई भी दिखाई देता अवरोध नहीं नजर आ रहा है, तो फिर आप इसकी बजाय टीथ को लुब्रिकेट करके देख सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अटके हुए जिपर को ठीक करें (Fix a Stuck Zipper)
    जैसे ही आपको जिपर को ब्लॉक करने के लिए असली जिम्मेदार अवरोध मिल जाता है, फिर उस अवरोध के आसपास के कपड़े को पकड़ें और उसे आराम से खींचे रखें। अगर वो अवरोध बहुत छोटा है, तो ट्वीजर्स की पेयर इस्तेमाल करके आपको अच्छी पकड़ पाने में मदद मिल सकती है। कपड़े को जिपर के चलने के विपरीत दिशा में खींचें और उसे पकड़े रखें।[२]
    • आप एक सेफ़्टी पिन के पॉइंट की मदद से जिपर के टीथ के अंदर फंसे हुए कपड़े को निकालने की कोशिश कर सकते हैं।[३]
    • कपड़े को बहुत ज्यादा भी ज़ोर से न खींचें, नहीं तो वो फट जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अटके हुए जिपर को ठीक करें (Fix a Stuck Zipper)
    अटके हुए कपड़े को पकड़े रखते हुए, जिपर टैब को आराम से खींचना शुरू कर दें। उसे दोनों ही डाइरैक्शन में स्लाइड करने की कोशिश करें और देखें अगर इससे कपड़ा निकल जाए। ज़्यादातर मामलों में, लगातार मिल रहा तनाव, थोड़ा सा मूवमेंट और बाद थोड़ा सा धैर्य ही जिपर के टीथ को साफ करने के लिए काफी होगा।
    • अगर आपके हर एक कोशिश करने के बाद भी जिपर अपनी जगह से हिलने को भी तैयार नहीं हो रहा है, तो फिर उसे एक टेलर के पास लेकर जाना ही एकमात्र विकल्प रह जाता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अटके हुए जिपर को ठीक करें (Fix a Stuck Zipper)
    परेशानी खड़े कर रहे जिपर को ठीक कर लेने के बाद, आगे जाकर फिर से इस परेशानी के खड़े नहीं होने की पुष्टि करने के लिए कुछ सावधानी भरे कदम उठाएँ। फटे हुए हिस्सों की सिलाई कर लें, मुड़े हुए हिस्से को सीधा कर लें और लूज धागों को अलग करने के लिए उन्हें काट दें। जब ये हो जाए, फिर जिपर के दोनों साइड्स के कपड़े के सीधा होने की पुष्टि के लिए, उसे आयरन कर दें।[४]
    • टीथ के रास्ते में जितना कम कपड़ा आएगा, उसके बीच में अवरोध आने की समस्या भी उतनी ही कम रहेगी।
    • जिपर टेप के आसपास भी खुली हुई किनारों के ऊपर अपनी नजर रखें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

जिपर को पेंसिल से रगड़ना (Rubbing the Zipper with a Pencil)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक पेंसिल की तलाश करें:
    अपनी डेस्क, बैकपैक, ब्रीफ़केस या फिर किसी ड्रॉअर में एक ग्रेफ़ाइट पेंसिल की तलाश करें। बेस्ट रिजल्ट्स पाने के लिए, आपको किसी मेकेनिकल वेराइटी की पेंसिल की बजाय, एक ट्रेडीशनल वुडन पेंसिल का इस्तेमाल करना चाहिए—टिप या नोंक जितनी चौड़ी होगी, जिपर पर ग्रेफ़ाइट लगाना उतना ही आसान हो जाएगा।[५]
    • ग्रेफ़ाइट नेचुरली एक बहुत असरदार सूखा लुब्रिकेंट है।[६]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अटके हुए जिपर को ठीक करें (Fix a Stuck Zipper)
    पेंसिल की टिप को जिपर टीथ के दोनों साइड्स के साथ रगड़ें: ऐसा करते समय, अपने एक हाथ से जिपर को एक-साथ पकड़ें। जब तक कि आपको टीथ के ऊपर ग्रेफ़ाइट लगते हुए न दिख जाए, तब तक ऐसे ही रगड़ते रहना जारी रखें। जहां पर टीथ एक-दूसरे से मिलते हैं, उस जगह पर ज्यादा फोकस करें, क्योंकि यही वो जगह है, जहां पर ज़्यादातर जिपर्स जैम हुआ करते हैं।[७]
    • बहुत कम प्रैशर लगाएँ, ताकि आप गलती से पेंसिल की टिप को तोड़ न दें।
    • लूज ग्रेफ़ाइट पार्टिकल्स टीथ की किनारों को कोट करेंगे, जिससे उनका लॉक और अनलॉक होना आसान हो जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अटके हुए जिपर को ठीक करें (Fix a Stuck Zipper)
    जिपर को धीरे से, एक स्मूद मोशन में खींचकर कुछ बार चेक करके देखें। आपके ऐसा करना शुरू करते ही, इसे आसानी से खिसकते जाना चाहिए। जब आप ऐसा कर लें, फिर अपने हाथों को धो लें और बचे हुए ग्रेफ़ाइट को आसपास के कपड़े तक पहुँचने से रोकने के लिए एक पेपर टॉवल से साफ कर दें।[८]
    • जिपर को फोर्स करने की कोशिश न करें। इसकी वजह से कपड़े या जिपर के डैमेज होने की संभावना रहती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अटके हुए जिपर को ठीक करें (Fix a Stuck Zipper)
    जब तक जिपर अच्छे से खिसकने न लग जाए, तब तक इसे दोहराएँ: अगर पेंसिल से तुरंत कोई फर्क नहीं पड़ता है, तो इसे ट्राय करते रहें। हो सकता है कि पहली बार कोशिश करने के बाद, जिपर के ऊपर शायद भरपूर ग्रेफ़ाइट न बचा हो। बार-बार, पेंसिल को रगड़ने और जिपर को आगे और पीछे खिसकाने की कोशिश करें और देखें, अगर इससे कोई फायदा मिलता हो।
    • अगर ग्रेफ़ाइट को दूसरी बार लगाने के बाद भी आपको कुछ रुकावट महसूस हो रही है, तो फिर किसी दूसरी मेथड को इस्तेमाल करके देखें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक बेहतर लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना (Using an Improvised Lubricant)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक मेकशिफ्ट लुब्रिकेंट की तलाश करें:
    अपने घर में किसी ऐसी चीज की तलाश करें, जिसे आप जिपर और उसके टीथ के स्लाइड के बीच में होने घर्षण को कम करने के लिए इस्तेमाल कर सकें। ये एक साबुन, चैपस्टिक की एक ट्यूब या फिर विंडेक्स की एक बॉटल भी हो सकता है—लगभग हर एक तरह का स्मूद, चिकना पदार्थ यहाँ काम करेगा।[९]
    • कुछ दूसरे विकल्पों में वेक्स केंडल्स, पेट्रोलियम जेली, क्रेयान और लिप बाम शामिल हैं।
    • चूंकि कई तरह के बेहतर लुब्रिकेंट असरदार हो सकते हैं, इसलिए आपको किसी ऐसी चीज की तलाश करना चाहिए, जो आपके सबसे करीब हो, फिर भले आप घर में, ऑफिस में या फिर रोड पर ही क्यों न हों।[१०]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अटके हुए जिपर को ठीक करें (Fix a Stuck Zipper)
    अभी भी जुड़े हुए टीथ के सेक्शन के साथ में शुरुआत करें और भरपूर लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें। कुछ मिनट के बाद, बार-बार उसे ऊपर और नीचे करने की कोशिश करें। जैसे-जैसे लुब्रिकेंट टीथ में गहराई तक जाएगा, आपको जिपर को खिसकाने में उतनी ही ज्यादा सहूलियत महसूस होगी।[११]
    • लुब्रिकेंट को कपड़े से दूर रखने की पूरी कोशिश करें, ताकि आप उसे दाग लगने या डिस्कलरेशन से बचाए रख सकें।
    • वेसलिन या ऑलिव ऑइल जैसे पदार्थों को संभालने के लिए, कॉटन स्वेब जैसे अलग से किसी एक टूल का इस्तेमाल करें।[१२]
    • अगर आप विंडेक्स (Windex) इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे पूरे जिपर एरिया के ऊपर स्प्रे कर दें, फिर जिपर को चेक करने के पहले कुछ मिनट तक इंतज़ार करें।[१३]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अटके हुए जिपर को ठीक करें (Fix a Stuck Zipper)
    जिपर टैब को पकड़ें और उसे हल्के से खींचकर देखें, अगर वो हिलता हो। संभावना तो यही है कि लुब्रिकेंट ने अपना काम कर दिखाया होगा और अब आपकी जिपर एकदम पहले की तरह ही अपना काम कर रही होगी। नहीं तो, आपको उसे लगातार खुलने और बंद होने के लिए एक और एप्लिकेशन की जरूरत पड़ेगी।[१४]
    • लुब्रिकेंट जमा हुई गंदगी और धूल-मिट्टी बगैरह को साफ करने में मदद करते हैं, जो किसी जिपर के किसी पुराने आइटम पर अटकने शुरू करने के पीछे के असली जिम्मेदार हैं।[१५]
    • अगर जिपर अभी भी काम नहीं कर रही है, तो फिर उसे रिपेयर या रिप्लेस करने के लिए, किसी आल्टरेशन शॉप लेकर जाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अटके हुए जिपर को ठीक करें (Fix a Stuck Zipper)
    अगर वो आइटम वॉशिंग मशीन में धोने लायक है, तो उसे अपनी अगली लौंड्री के साथ मशीन में डाल दें। नहीं तो, आप जिपर और उसके पास के हिस्से को एक माइल्ड सोप सलूशन में भीगे कपड़े से साफ कर सकते हैं। बात जब आपकी जिपर को हमेशा सही तरह से फंक्शनल बनाए रखने की आती है, तब ये एक अच्छी आदत साबित होती है।[१६]
    • न केवल अच्छी सफाई आइटम पर जमे लुब्रिकेंट के अवशेषों को साफ करने में मदद करेगी, बल्कि ये आपकी जिपर पर बची हुई जमी गंदगी को भी साफ करने में मदद करेगी, जो इसकी परफ़ोर्मेंस को आगे आने वाले कई सालों तक जैसा का तैसा बनाए रखने में मदद करेगा।

सलाह

  • अपने फेवरिट कपड़े या एक्सेसरीज की जिपर्स को हमेशा साफ करते रहने के लिए एक टूथब्रश और अवशेष नहीं छोड़ने वाले साबुन का इस्तेमाल करें।
  • काफी सारे कपड़ों के मैन्युफ़ेक्चरर्स जैम हुए जिपर्स को ठीक करने के लिए, ZipCare जैसे खास तरह से तैयार किए गए जिपर लुब्रिकेंट (हालांकि, बेहतर लुब्रिकेंट्स के मुक़ाबले इनके ज्यादा बेहतर तरह से काम करने की कोई गारंटी नहीं होती) का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।
  • जब लुब्रिकेंट्स इस्तेमाल करें, तब एक बार कपड़े के किसी छिपे हुए हिस्से के ऊपर उसे लगाकर, उसका स्पॉट टेस्ट करके देख लें कि कहीं उससे कपड़े के कलर पर कोई असर न पड़े।
  • पाउडर्ड ग्रेफ़ाइट की एक बॉटल भी अच्छे से काम कर सकती है, हालांकि इसके साथ में काम करने से बहुत गंदगी भी फैल सकती है।
  • अगर आपका सामना किसी ऐसी जिपर से हो रहा है, जिसे सुधारना नामुमकिन जैसा है, तो फिर एक नई जिपर रिप्लेसमेंट किट खरीद लाएँ। इन्हें आमतौर पर घर पर ही इस्तेमाल करना काफी आसान होता है।
  • उनके कंस्ट्रक्शन की विश्वसनीयता के कारण, यहाँ पर दर्शाई गई ज़्यादातर मेथड्स प्लास्टिक जिपर्स के मुक़ाबले, मेथड जिपर्स पर ज्यादा अच्छी तरह से काम करेंगी।
  • अगर आप मेटल जिपर्स के ऊपर काम कर रहे हैं, तो आप एक वाइस ग्रिप्स की एक पेयर ले सकते हैं, उसे कपड़े के ऊपर अच्छे से जमाकर, और फिर उनसे बहुत धीरे से जिपर को खींच सकते हैं।

चेतावनी

  • ऑइल-बेस्ड प्रॉडक्ट्स से जैफर को लुब्रिकेट करने की कोशिश से उसके आसपास के कपड़े के ऊपर परमानेंट निशान छूट सकते हैं।
  • बैग्स को ओवरलोड मत करें, उनके जिपर को खोले बिना ही कपड़े निकालने या फिर ऐसी कोई भी चीज करने से बचें, जिससे उनके टीथ के ऊपर जरूरत से ज्यादा तनाव पड़ता हो।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ट्वीजर्स (Tweezers)
  • सेफ़्टी पिन
  • ग्रेफ़ाइट पेंसिल
  • वेसलिन
  • वेक्स केंडल
  • बार सोप
  • चैपस्टिक
  • ऑलिव ऑइल
  • वेक्स क्रेयान
  • लिप बाम
  • विंडेक्स (Windex)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Shaelynn Haning
सहयोगी लेखक द्वारा:
Shaelynn Haning
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Shaelynn Haning द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल ५,६८३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: फ़ैशन
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,६८३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?