कैसे गिलहरियों को दूर रखें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

गिलहरियों को उनकी लगन और चतुरता के लिए जाना जाता है। वैसे तो ये बहुत प्यारी होती हैं, लेकिन ये आपकी प्रॉपर्टी को बर्बाद कर सकती हैं और ये आपके बर्ड फीडर (bird feeder) या आपके द्वारा पंछियों के लिए रखे दाने से पंछियों को दूर कर सकती हैं। साथ ही, ये आपके गार्डन में उगाए जा रहे पौधों को भी खा सकती हैं। जहां तक हो सके कोशिश करें कि अपने आँगन को उनके लिए अप्रिय बनाएँ और अपने पौधों को गिलहरियों से छिपाकर रखें। इसके साथ ही, आप अपने बर्ड फीडर को और अपने घर को गिलहरियों के आतंक से बचाने के लिए कुछ और कदम भी उठा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने आँगन को उनके लिए थोड़ा कम रोचक बनाएँ (Making Your Yard Less Inviting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गिलहरियों को भगाने...
    गिलहरियों को भगाने के लिए एरिया पर एक स्क़्विरल रिपेलेंट (squirrel repellent) से स्प्रे करें: ये मार्केट में उपलब्ध होते हैं। इसमें अक्सर शिकारियों की यूरिन का इस्तेमाल किया जाता है। जब गिलहरियाँ यूरिन की महक को सूँघती हैं, तब उन्हें ऐसा लगता है कि उनका शिकारी आसपास ही है। गिलहरियों को दूर रखने के लिए अपने आँगन की बॉर्डर के चारों तरफ रिपेलेंट से स्प्रे करें।[१]
    • इन्हें आप ज़्यादातर गार्डन स्टोर्स पर, साथ ही ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 गार्डन के चारों...
    गार्डन के चारों ओर इन्सानों, कुत्ते या बिल्ली के बालों को फैलाएँ: गिलहरियों को इस तरह की चीजों से आने वाली महक पसंद नहीं होती है, क्योंकि ये महक उन जानवरों से जुड़ी रहती हैं, जिन्हें गिलहरियाँ अपने लिए खतरा माना करती हैं। बालों को मिट्टी से ढंकें, ताकि हवा की वजह से पूरे उड़ न जाएँ।[२]
    • आपको हर साल इन बालों को रिप्लेस करने की जरूरत पड़ सकती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने गार्डन की...
    अपने गार्डन की बॉर्डर पर ऐसे फूल लगाएँ, जो गिलहरियों को जरा भी पसंद नहीं: गेंदा (marigolds) और नास्टर्टियम (nasturtiums) जैसे फूल लगाकर देखें, क्योंकि गिलहरियों को इनकी महक जरा भी अच्छी नहीं लगती है। आप चाहें तो गिलहरियों को डराने के लिए सरसों (पौधा) भी लगाकर देख सकते हैं।[३]
    • इन फूलों के साथ एक बेरियर बनाएँ और फिर गिलहरियाँ इसे पार नहीं करेंगी।
    • मिंट या पुदीना की महक भी गिलहरियों को जरा भी पसंद नहीं होती है।[४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इन्हें फर्नीचर को...
    इन्हें फर्नीचर को चबाने से रोकने के लिए, बाहर मौजूद रेडवुड के फर्नीचर (redwood furniture) पर हॉट सॉस (hot sauce) लगाएँ: रेडवुड फर्नीचर गिलहरियों को आकर्षित कर सकता है, क्योंकि उन्हें इसी टाइप की लकड़ियों को चबाना अच्छा लगता है। एक कपड़े का यूज करके हॉट सॉस को फर्नीचर के लेग्ज पर रगड़ें। जब गिलहरियाँ उसे चबाने की कोशिश करेंगी, तब उन्हें एक ऐसा स्वाद मिलेगा, जो उन्हें जरा भी पसंद नहीं और फिर वो उसे छोड़कर चली जाएंगी।[५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक कुत्ता या...
    एक कुत्ता या फिर एक इंडोर/आउटडोर बिल्ली रखने के बारे में सोचें: अपने आँगन में एक कुत्ते का होना, गिलहरियों को बार-बार आपके घर तक आने से रोक लेगा। बेशक, आपको सारा समय अपने कुत्ते को बाहर नहीं रखना है, लेकिन बस सारा समय घर में एक कुत्ते का होना भी उन्हें आपके घर से दूर रखने में मदद करेगा।[६]
    • एक इंडोर/आउटडोर कैट की वजह से भी गिलहरियाँ आपके घर तक आने से पहले दो बार जरूर सोचेंगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 उनके भोजन की...
    उनके भोजन की आपूर्ति को रोकने के लिए उन्हें ललचाने वाले फूड्स को पेड़ों से हटाएँ: अगर आपके आँगन में एकोर्न या बलूत का पेड़, नट्स या बेरी की झाड़ियाँ हैं, तो उन्हें गिरते ही समेट लें। इस काम को करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर आपके आँगन में हर जगह पर गिलहरियों के लिए खाना नहीं रहेगा, तो उनके आपके घर तक आने की संभावना कम रहेगी।[७]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 गिलहरियों को अपने...
    गिलहरियों को अपने पेड़ों से दूर रखने के लिए मेटल ट्री कॉलर (metal tree collars) लगाएँ: मेटल स्निप्स (कटर या कैंची) से शीट मेटल का एक पतला पीस काटें। उसे इतना बड़ा बनाएँ कि वो पेड़ के चारों तरफ जाए और साथ में 3 फीट (0.91 m) चौड़ा भी रहे। जमीन से 6 फीट (1.8 m) ऊपर, इसे पेड़ के चारों ओर लपेटें।
    • रिंग अटेच करने के लिए, वायर का इस्तेमाल करें। वायर को साइड में एक मेटल स्प्रिंग में लूप करें और उसे चारों ओर घुमाकर स्प्रिंग के ऊपर रोकें। वायर को पेड़ पर मेटल कॉलर के चारों ओर लपेटें और वायर के सिरे को स्प्रिंग की दूसरी साइड में से कॉलर से दूर टाइट खींचते हुए डालें। वायर को स्प्रिंग पर जगह पर रोकने के लिए वापस उसी के ऊपर घुमाएँ। आपको शायद एक से ज्यादा वायर जोड़ने की जरूरत पड़ेगी।
    • स्प्रिंग से पेड़ को बढ़ने के लिए जगह मिल जाएगी।
विधि 2
विधि 2 का 4:

गिलहरियों को अपने पौधे से दूर रखना (Deterring Squirrels from Your Plants)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जब आपके नए...
    जब आपके नए पौधों को लगाया जाए, तब मिट्टी में पानी देकर उन्हें खुदाई करने से रोकें: गिलहरियाँ ताजी-ताजी मिट्टी की ओर आकर्षित होती हैं, ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि जानवरों ने वहाँ जमीन के नीचे नट्स या खाने की चीजों को दबा रखा है। मिट्टी में अच्छे से पानी डालें, ताकि वो जमीन में ही वापस सेटल हो जाए और फिर गिलहरियों को उसमें कोई रुचि न रह जाए।[८]
    • आप चाहें तो मिट्टी के ऊपर चिकन वायर (chicken wire) भी बिछा सकते हैं, उसे पत्थरों के साथ में भारी भी कर सकते हैं। अच्छी बारिश होने के बाद आप इसे वापस हटा सकते हैं। बल्ब्स को बचाने के लिए ठीक इसी तरह से उनके ऊपर ब्लैक प्लास्टिक की नेट को डालना भी एक और दूसरा ऑप्शन होता है।[९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 गिलहरियों को पौधों...
    गिलहरियों को पौधों से दूर रखने के लिए अपने गार्डन के चारों ओर केएन पैपर (मिर्च) डालें: अगर आपका ऐसा कोई खास पौधा है, जिसे आप गिलहरियों के आतंक से बचाना चाहते हैं, तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन होगा। उन्हें हॉट या तीखी चीजों का स्वाद पसंद नहीं होता, इसलिए फिर वो यहाँ रुकने की बजाय आगे बढ़ जाएंगी। आप जिन भी पौधों को गिलहरियों की पहुँच से दूर रखना चाहते हैं, उनकी पत्तियों पर इसे फैलाएँ।[१०]
    • हालांकि, पंछियों को इस स्वाद से कोई परेशानी नहीं होती।
    • बारिश होने के बाद आपको इसे एक बार फिर से फैलाने की जरूरत पड़ेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप जिन पौधों...
    आप जिन पौधों को बचाना चाहते हैं, उनके चारों तरफ मल्छ (mulch) डालें: गिलहरियों को उनके पैरों पर मल्छ लगना जरा भी पसंद नहीं होता। इसलिए, आप अगर मल्छ की एक बॉर्डर जैसी एड कर देते हैं, तो आप गिलहरियों को अपने गार्डन के कुछ खास हिस्सों तक पहुँच पाने से दूर रख सकेंगे।[११]
    • आप चाहें तो आपके अभी-अभी लगाए पौधे को भी बचाने के लिए उसके चारों तरफ मल्छ फैला सकते हैं, बस आपको पौधे को बढ़ने के लिए थोड़ी जगह छोड़ने का ख्याल रखना है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप जिन पौधों...
    आप जिन पौधों को गिलहरियों का भोजन बनने से बचाना चाहते हैं, उनके ऊपर नेट लगाएँ: नेट गिलहरियों को पौधे तक पहुँचने से रोक लेगी। टमाटर और एगप्लांट (eggplant) जैसे गिलहरियों की पसंद के पौधों को बचाने के लिए ऐसा करना अच्छा रहता है। ये बेरी की झड़ियों के लिए भी काम करता है।[१२]
    • अपने पौधे को नेट से कवर करें और उसकी किनारों पर पत्थर बगैरह रखकर उस पर थोड़ा सा वजन डालें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपने बर्ड फीडर को प्रोटेक्ट करना (Protecting Your Bird Feeder)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ऐसा फीडर रखें, जो गिलहरियों को दूर रख सके:
    अगर आप सिर्फ छोटे पंछियों को फीड कर रहे हैं, तो आप फीडर के चारों तरफ एक केज या पिंजरा रखने का चुन सकते हैं। इसके छेद इतने छोटे होते हैं कि छोटे पंछी इसमें फिट आ जाते हैं, लेकिन गिलहरियाँ अंदर नहीं जा पाएँगी।[१३]
    • नीचे एक डोम-शेप का स्क़्विरल बफर (squirrel buffer) रखना भी एक और दूसरा ऑप्शन होता है। ये फीडर से नीचे आता है, जो गिलहरियों के एक पोल या खंभे को उछलकर पार करना मुश्किल बना देता है।[१४] आप चाहें तो फीडर अगर एक खंभे से लटक रहा है, तो उसके ऊपर से एक कर्विंग भी रख सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फीडर को गिलहरियों...
    फीडर को गिलहरियों की पहुँच से दूर रखने के लिए वायर से पेड़ या खंभे के बीच में से लटकाएँ: धागे के कई सारे खाली रील या फिर PVC पाइप लें और उसे फीडर के किसी भी साइड से बाँधें। फिर चाहे गिलहरियाँ फीडर तक कूद भी जाएँगी, लेकिन स्पूल या पाइप घूम जाएगा और उसकी वजह से वो वापस नीचे गिर जाएंगी।[१५] एक पतला, चिकना वायर या धागा चुनें। फिशिंग लाइन इस काम के लिए ठीक रहती है।[१६]
    • ध्यान रखें कि फीडर के करीब ऐसी कोई शाखा नहीं है, जिससे गिलहरी कूदकर पहुँच सके। फिर, वो हॉरिजॉन्टली 8 से 10 feet (2.4 से 3.0 m) कूद जाएगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गिलहरियों को ऊपर...
    गिलहरियों को ऊपर चढ़ने से रोकने के लिए खंभे के चारों ओर स्लिंकी (slinky, एक प्रकार का कपड़ा) लगाएँ: स्लिंकी को खंभे के ऊपर से खंभे से जोड़ें। जब गिलहरियाँ खंभे पर कूदेनी, तो वो स्लिंकी को पकड़ेंगी। स्लिंकी की वजह से वो नीचे फिसल जाएंगी, जिससे वो वापस जमीन पर पहुँच जाएंगी।[१७]
    • हालांकि कुछ गिलहरियाँ इस ट्रिक को भी तोड़ना सीख जाती हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 खंभे को चढ़ने...
    खंभे को चढ़ने लायक बनाने से रोकने के लिए उस पर शॉर्टनिंग (shortening) या पेट्रोलियम जेली घिसें: अक्सर, गिलहरियाँ खंभे पर नहीं चढ़ती हैं, ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्हें ये चिपचिपा फील होता है। हालांकि, अगर गिलहरी इस पर चढ़ने की कोशिश करेगी, तो वो खंभे से स्लिप होकर वापस नीचे आ जाएगी।[१८]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने बर्डसीड (पंछियों...
    अपने बर्डसीड (पंछियों के दाने) में केएन पैपर भर दें, जिससे गिलहरियों को इसे खाने में कोई रुचि न रह जाए: बर्डसीड में केएन पैपर के बीज या फ़्लेक्स को हर एक दाने के ऊपर पहुँचने की पुष्टि करते हुए फैलाएं। क्योंकि पंछियों के रिसेप्टर्स (receptors) या स्वाद वाली इंद्रियाँ नहीं होते, इसलिए उनको मसाले की गर्माहट महसूस नहीं होती, हालांकि, गिलहरियाँ जरूर स्वाद ले सकती हैं और उन्हें ये जरा भी पसंद नहीं आएगा।[१९]
    • वो अभी भी शायद कुछ बार बर्डसीड तक जाएंगी, लेकिन जल्दी ही उन्हें समझ आ जाएगा कि उसका स्वाद ठीक नहीं।
    • आप चाहें तो पंछियों को दाना देने के लिए, उनके रेगुलर दाने की बजाय, सैफ्लॉवर सीड्स (safflower seeds) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि गिलहरियों को ये बीज भी पसंद नहीं होते।[२०]
विधि 4
विधि 4 का 4:

गिलहरियों को घर के बाहर रखना (Keeping Squirrels out of the House)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 छत या अटारी...
    छत या अटारी पर मौजूद ऐसे किसी भी छेद को भरें, जहां से गिलहरियाँ अंदर आ सकती हैं: अपने घर और छत को रिपेयर करते रहना गिलहरियों को अंदर आने से रोकने में मदद करेगा।[२१] एक बार छत या एटिक पर जाकर घर के अंदर तक पहुँचने वाले छेदों की तलाश करें। इस काम को दिन की रौशनी में करना ही ठीक रहता है, ताकि आपको छेद में से अंदर जाता उजाला नजर आ सके। आपको मिले उन हर एक छेद को भरें, जहां से गिलहरियों के अंदर जाने की संभावना है।[२२]
    • अगर आप खुद इसे नहीं करना चाहते हैं, तो एक कोंट्रेक्टर को या फिर एक रिपेयर पर्सन को इस काम के लिए हायर करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 गिलहरियों के अंदर...
    गिलहरियों के अंदर आने के रास्ते को ब्लॉक करने के लिए किचन में या आग जलने वाले एरिया के लिए एक चिमनी कैप खरीद लें: गिलहरियाँ चिमनी में घुसकर, बड़ी आसानी से आपके घर के अंदर पहुँच जाती हैं! अगर ऐसा ही है, तो एक चिमनी कैप लगाना ही इसका एक हल होगा। ये चिमनी को बंद कर देता है, जिससे गिलहरियाँ अंदर नहीं जा सकती।[२३]
    • हालांकि, कैप का हिस्सा वायर केज से बना रहता है, तो इसका मतलब कि धुआँ अभी भी उसमें से बाहर निकल सकेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने घर से...
    अपने घर से जुड़ी हुई पेड़ की शाखाओं को काट दें, ताकि गिलहरियाँ उससे आपके छत पर कूदकर न आने पाए: अगर कोई भी शाखा आपके छत को छू रही है या फिर छत के बेहद नजदीक है, तो उसे काट दें, ताकि घर और शाखा के बीच में कम से कम 6 feet (1.8 m) का गैप बना रहे। इसी तरह से, आपके छत तक आने वाली उन सभी शाखाओं को काटें, जिन्हें गिलहरियाँ आपके घर तक पहुँचने के पुल की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।[२४]
    • अगर गिलहरियाँ आपके घर तक आने के लिए शाखाओं का इस्तेमाल कर सकती हैं, तो वो ऐसा ही करेंगी। जैसे ही वो आपके छत पर पहुँचेंगी, फिर वो वहाँ से आपके घर के अंदर पहुँचने के रास्ते की तलाश करेंगी, और बस कुछ ही समय में ये आपके घर के अंदर आतंक मचाना शुरू कर देंगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर गिलहरियाँ अटारी...
    अगर गिलहरियाँ अटारी (attic) पर पहुँच चुकी हैं, तो एक लाइव ट्रेप (live trap) का इस्तेमाल करें: ट्रेप में नट्स या सूखे फलों के जैसी गिलहरियों की पसंद की कोई टेस्टी चीज रखकर, उसे अटारी में रखें। जैसे ही ट्रेप भर जाए, तो फिर गिलहरी को बाहर छोड़ने से पहले, अटारी पर मौजूद किसी भी छेद को भरना न भूलें।[२५]
    • अगर आप छेद भरते समय गिलहरी को अटारी पर ही छोड़ देंगे, तो शायद आखिर में आपको एक अजीब ही तरह की बदबू का सामना करना पड़ेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 गिलहरियों को हटाने...
    गिलहरियों को हटाने के लिए एक वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट (wildlife expert) को कॉल करें: अगर आपके घर में गिलहरियों का संक्रमण हो गया है, तो ऐसे में बाहर से मदद पाना ही थी रहता है। ये गिलहरियों को पकड़ सकते हैं और साथ ही आपके घर में मौजूद किसी भी छेद को ढूँढने और उन्हें भरने में भी मदद कर सकते हैं। इस तरह से, उनके दोबारा आपके घर वापस नहीं आने की पुष्टि भी हो जाएगी।[२६]

सलाह

  • अगर आप केवल गिलहरियों को अपने आँगन के एरिया से दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं, तो फिर अपने आँगन के अलावा किसी दूसरे एरिया में उनके खाने के लिए दाना या नट्स दें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • स्क़्विरल रिपेलेंट (Squirrel repellent)
  • पेड़ काटने का औज़ार (Tree trimmer)
  • केएन पैपर (Cayenne pepper)
  • शॉर्टनिंग या पेट्रोलियम जेली
  • वायर
  • हॉट सॉस (Hot sauce)
  • इंसानी, कुत्ते या बिल्ली के बाल

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Joshua Bloom
सहयोगी लेखक द्वारा:
पेस्ट कन्ट्रोल स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Joshua Bloom. जोशुआ ब्लूम एक पेस्ट कन्ट्रोल स्पेशलिस्ट हैं और न्यूआर्क सिटी बेस्ड पेस्ट कन्ट्रोल कंपनी Operations of Standard Pest Management में वाइस प्रेसिडेंट हैं। पेस्ट कन्ट्रोल इंडस्ट्री में उन्हें 20 वर्ष का अनुभव है और वह कमर्शियल और बड़े संस्थानों में पेस्ट कन्ट्रोल करने में माहिर है। स्टैंडर्ड पेस्ट कन्ट्रोल चींटी, खटमल, कॉकरोच, मक्खी और चूहे जैसे कीट को नष्ट करने में भी माहिर है। जोशुआ को टर्माइट कन्ट्रोल के लिए NYSDEC (New York State Department of Environmental Conservation) द्वारा लाइसेंस प्राप्त है। यह आर्टिकल ४७,३८२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४७,३८२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?