कैसे क्ले बनाएँ (Make Clay)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी खुद की क्ले (clay) बनाना एक ऐसा आसान और मजेदार क्राफ्ट है, जिसे आप गिफ्ट्स, कीपशेक (सँजोकर रखी जाने वाली चीज़ें) बनाने और स्कूल प्रोजेक्ट बनाने के लिए यूज कर सकते हैं। क्ले की एक बैच मिक्स करने में केवल जरा सी मेहनत ही लगती है और उम्मीद है कि इसमें इस्तेमाल होने वाले इंग्रेडिएंट्स पहले से ही आपके घर में मौजूद होंगे। एक नर्म, लंबे समय तक बनी रहने वाली क्ले के लिए, आटा, नमक और टार्टर की क्रीम (cream of tartar) में तेल और पानी मिलाएँ। एक सिम्पल ऑप्शन के लिए, आटा, नमक और पानी को एक साथ मिलाकर एक ऐसी बेसिक क्ले बनाएँ, जो काफी तेजी से सूख जाए। अगर आप एक अच्छी मॉडलिंग क्ले बनाना चाहते हैं, तो कॉर्नस्टार्च, नमक और पानी को एक साथ मिलाएँ। पॉटरी क्ले (pottery clay) बनाने के लिए, बहते पानी या फिर मरुस्थली एरिया से क्ले रिच मिट्टी (clay-rich soil) ले आएँ।

सामग्री

  • 2 कप या 470 ml पानी
  • 2 कप (250 g) ऑल-पर्पस फ्लोर (मैदा)
  • 3/4 कप (230 g) नमक
  • 4 छोटा चम्मच (14 g) टार्टर क्रीम
  • 2 चम्मच या 30 ml वेजीटेबल ऑयल
  • फूड कलरिंग (ऑप्शनल)
  • वनीला एक्सट्रेक्ट (ऑप्शनल)
  • नॉन-स्टिक पॉट
  • लकड़ी की चम्मच
  • प्लास्टिक रिसीलेबल बैग
  • 4 कप (480 g) ऑल-पर्पस फ्लोर (मैदा)
  • डेढ़ कप (417 g) नमक
  • 1.5 कप (350 mL) पानी
  • 2 कप (550 g) नमक
  • 2⁄3 कप (160 mL) पानी
  • 1 कप (120 g) कॉर्नस्टार्च
  • आधा कप या 120 ml पानी
  • फूड कलरिंग (ऑप्शनल)

पॉटरी क्ले बनाना (Creating Pottery Clay)

  • क्ले-रिच सॉइल
  • पानी
विधि 1
विधि 1 का 4:

फ्लोर, साल्ट और टार्टर की क्रीम की क्ले बनाना (Making Flour, Salt, and Cream of Tartar Clay)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक बड़े बर्तन...
    एक बड़े बर्तन में मैदा, नमक और टार्टर क्रीम को मिलाएँ: एक बड़े नॉन-स्टिक पॉट में 2 कप या 250 ग्राम मैदा और 3/4 कप (230 ग्राम) टेबल साल्ट एड करने के लिए एक मेजरिंग कप का इस्तेमाल करें। फिर, एक चम्मच से 4 छोटा चम्मच (14 g) टार्टर की क्रीम को मापें और उसे पॉट में एड करें। इंग्रेडिएंट्स के पूरा मिक्स होने तक एक लकड़ी की चम्मच से चलाते रहें।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्ले बनाएँ (Make Clay)
    2 कप या 470 ml पानी और 2 छोटा चम्मच या 30 ml वेजीटेबल ऑयल मिलाएँ: बर्तन में 2 कप या 470 ml रूम टेम्परेचर पानी मिलाने के लिए एक मेजरींग कप यूज करें, फिर एक चम्मच से 30 ml वेजीटेबल ऑयल का माप लें। सभी इंग्रेडिएंट्स को अपनी लकड़ी की चम्मच से चलाकर उन्हें कम्बाइन करें।[२]
    • सभी इंग्रेडिएंट्स को तब तक चलाएं, जब तक कि सारे सूखे इंग्रेडिएंट्स गीले इंग्रेडिएंट्स के साथ नम नहीं हो जाते।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्ले बनाएँ (Make Clay)
    सभी इंग्रेडिएंट्स को एक लकड़ी की चम्मच से चलाते रहकर, मीडियम हीट पर गरम करें: पॉट को अपने स्टोव पर रखें और बर्नर को मीडियम हीट पर चालू करें। सभी इंग्रेडिएंट्स को गरम करते समय लगातार चलाने के लिए एक लकड़ी की चम्मच का इस्तेमाल करें।[३]

    क्ले को पॉट के साइड्स पर न रखा रहने दें, क्योंकि इसकी वजह से क्ले जल जाएगी। इसे लगातार चलाते रहें, ताकि ये एक समान रूप से गरम हो जाए।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब क्ले एक...
    जब क्ले एक मोटी बॉल में बदल जाए, तब चलाना बंद करें और बर्नर को बंद कर दें: जैसे ही सारे इंग्रेडिएंट्स अच्छी तरह से कम्बाइन हो जाएँ, ये एक लम्प जैसा बनना शुरू हो जाएंगे, जो आपकी चम्मच पर चिपक जाता है। जब आपकी क्ले बॉल बन जाए, हीट को बंद कर दें और पॉट को एक ठंडे बर्नर पर ले जाएँ।[४]
    • क्ले और पॉट के साथ में बहुत सावधानी बरतें, क्योंकि ये दोनों ही बहुत गरम होते हैं। खुद को जलाएँ नहीं!
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 क्ले को वेक्स...
    क्ले को वेक्स पेपर पर रखें, ताकि ये 1 से 2 मिनट के लिए ठंडी हो सके: क्ले बॉल को पॉट से निकालने के लिए अपनी लकड़ी की चम्मच का इस्तेमाल करें। क्ले बॉल को वेक्स पेपर की शीट पर रखें, ताकि ये करीब 2 मिनट तक ठंडी हो सके। फिर, अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करके देखें, बॉल छूने पर हल्की गुनगुनी लगना चाहिए, लेकिन बहुत गरम नहीं। क्ले जब कमरे के टेम्परेचर पर पहुँच जाए, तब उसे हैंडल करें।[५]
    • क्ले को जब आप पहली बार पॉट के बाहर निकालेंगे, तब वो बहुत गरम होगी। उसे छूएँ नहीं, क्योंकि आप आपके हाथ को जला देंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्ले बनाएँ (Make Clay)
    कमरे के टेम्परेचर पर आई क्ले को सॉफ्ट और स्मूद होने तक गूँदें: अपने हाथों का इस्तेमाल करके क्ले को दबाकर हवा के बुलबुलों को बाहर निकाल दें, कंसिस्टेन्सी को बेहतर करें और क्लम्पिंग या एक जगह ज्यादा जमाव को हटाएँ। जब तक कि क्ले नरम और फ्लेक्सिबल महसूस न होने लगे, तब तक उस पर काम करते रहें।[६]
    • आप चाहें तो क्ले को उठाकर और उसे काउंटर पर फेंककर भी उसमें बचे रह गए हवा के बुलबुलों को निकाल सकते हैं। ये क्ले को लंबे समय के लिए नम बनाए रखने में मदद करेगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्ले बनाएँ (Make Clay)
    अगर आप चाहें तो 5-6 बूंदें फूड कलरिंग की एड करने अपनी क्ले को डाइ करें: क्ले को एक प्लास्टिक, रिसीलेबल बैग में रखें। फिर, बैग में 5-6 बूंदें फूड कलरिंग की मिलाएँ। बैग को सील करें और क्ले को अपनी हथेलियों के बीच में गूँदकर पूरे में कलर को फैला लें।[७]
    • अगर आप आपकी क्ले में अच्छी खुशबू चाहते हैं, तो आप उसमें वनीला की कुछ बूंदें भी एड कर सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपनी क्ले को...
    अपनी क्ले को एक रिसीलेबल प्लास्टिक बैग में 3 महीने तक के लिए स्टोर करें: आप जब अपनी क्ले का इस्तेमाल न कर रहे हों, तब से एयरटाइट कंटेनर में रखें, ताकि ये सूख न पाए। अगर आप इसे ठीक से स्टोर करते हैं, तो आपकी क्ले कई महीने तक सही बनी रहेगी।[८]
    • आप एक एयरटाइट फूड स्टोरेज कंटेनर में भी क्ले को स्टोर कर सकते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अगर आप एक...
    अगर आप एक मूर्ति या कीपशेक बनाना चाहते हैं, तो अपनी क्ले को हवा में सूखने दें: अगर आप फिगरिन, कीपशेक या प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए अपनी क्ले को यूज करना चाहते हैं, तो आप इसे करीब 2 दिन तक हवा में सुखाकर अपने प्रोजेक्ट को प्रिजर्व कर सकते हैं। इस टाइम के दौरान क्ले को टच किए बिना छोड़ दें, फिर उसे चेक करें। अगर ये थोड़ी सी नम फील होती है, तो इसे सूखने के लिए और टाइम की जरूरत पड़ेगी।[९]
विधि 2
विधि 2 का 4:

फ्लोर और साल्ट क्ले बनाना (Making Flour and Salt Clay)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्ले बनाएँ (Make Clay)
    एक बड़े बाउल में 4 कप (480 g) फ्लोर और डेढ़ कप (417 g) नमक मिक्स कर लें: दोनों ही ड्राइ इंग्रेडिएंट्स को एक बड़े मिक्सिंग बाउल में मिक्स कर लें। फिर, सारे ड्राइ इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह से मिक्स होने तक चलाने के लिए एक प्लास्टिक या लकड़ी की चम्मच यूज करें।[१०]

    सुनिश्चित करें कि आटा और नमक पानी मिक्स करने से पहले अच्छी तरह से मिक्स हो चुके हैं, क्योंकि इनके फॉर्म लेना शुरू करने के बाद किसी भी एक इंग्रेडिएंट को दोबारा मिक्स करना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्ले बनाएँ (Make Clay)
    मिक्स्चर को चलाते रहकर, धीरे-धीरे उसमें डेढ़ कप (350 mL) पानी मिलाएँ: हर बार पानी मिलाने पर चलाने के साथ, बाउल में एक बार में सिर्फ जरा सा पानी डालें। आप और पानी एड करें, उससे पहले मिक्स्चर को अच्छी तरह से ब्लेन्ड कर लें। बाउल में पूरा पानी एड हो जाने के बाद, आपकी क्ले से बॉल बनना शुरू हो जाएगी।[११]
    • हर बार आपके द्वारा और ज्यादा पानी एड करने पर, इसे और भी हार्ड होते जाना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्ले बनाएँ (Make Clay)
    क्ले को तब तक गूँदें, जब तक ये एक-बराबर कंसिस्टेंसी में न आ जाए: अपनी क्ले को बाउल से बाहर निकाल लें और फिर इसे किचन काउंटर के जैसी किसी एक फ्लेट सर्फ़ेस पर रख दें। क्ले को एक अच्छी कंसिस्टेंसी में लाने के लिए, इसे अपने हाँथों के जरिए खींचें और दबाएँ।[१२]
    • आप चाहें तो अपनी क्ले में मौजूद हवा के बुलबुलों को कम करने के लिए इसे उठाकर और काउंटर पर भी फेंक भी सकते हैं। ये आपकी क्ले को लंबे समय तक नम बनाए रखने में मदद करेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्ले बनाएँ (Make Clay)
    अब चूंकि आपकी क्ले तैयार हो चुकी है, तो आप इसे अपनी उँगलियों पर लपेटकर मोल्ड कर सकते हैं, इससे कोई जेवर बना सकते हैं या फिर बस इसके साथ खेल भी सकते हैं। इसे ठीक वैसे ही यूज करें, जैसे आप स्टोर से खरीदकर लाई किसी क्ले को यूज करते।[१३]
    • इस तरह की क्ले कीपशेक्स (सँजोकर रखने वाली चीज़ें) बनाने में काफी अच्छी होती हैं। जैसे, अपने बच्चे के पैरों या हाँथों को इस डो (आटे) के अंदर तब तक डाले रखें, जब तक कि उसमें एक छाप न आ जाए, फिर गिफ्ट तैयार करने के लिए, इस मोल्ड को हार्ड होने दें।

    सलाह: अगर आप चाहें, तो शेप्स काटने के लिए कुकी कटर्स या ग्लास इस्तेमाल करें। एक रोलिंग पिन या बेलन यूज करके अपनी क्ले को रोल करते हुए फ्लेट कर दें। फिर, एक कुकी कटर या एक ड्रिंकिंग ग्लास का यूज करके अपने क्ले को शेप में काट लें, जिससे किसी ओर्नामेंट का सर्कल तैयार हो जाता है। अगर आप ओर्नामेंट के शेप्स को लटकाना चाहते हैं, एक ड्रिंकिंग स्ट्रॉ या टूथपिक का यूज करके, शेप में सबसे ऊपर एक छेद कर लें।

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने मॉडल को...
    अपने मॉडल को प्रिजर्व करने के लिए क्ले को करीब 2 दिनों तक हवा में सूखने दें: अगर आप एक स्कल्पचर (मूर्ति) या कीपशेक बनाना चाहते हैं, तो आपको अपनी क्ले को हवा में सूखने देना होगा। इस तरह की क्ले अक्सर जल्दी सूख जाती है, लेकिन फिर भी इसके पूरी तरह से सूख जाने की पुष्टि करने के लिए, इसे कम से कम 2 दिनों के लिए बिना छूए रखे रहने दें।[१४]

    वेरिएशन: अगर आपको सूखने की प्रोसेस को तेज करना चाहते हैं, तो अपनी क्ले को करीब 3 घंटे के लिए 212 °F (100 °C) पर बेक करें। अगर ये 3 घंटे के बाद भी सॉफ्ट लग रही है, तो फिर आप इसे वापस और दो घंटे के लिए ओवन में रख सकते हैं।

  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 यूज नहीं किए...
    यूज नहीं किए जाने वाली क्ले को एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें: क्ले को एक एयरटाइट कंटेनर में रखकर आप इसे कुछ हफ्तों तक भी प्रिजर्व करके रख सकते हैं। आप जब भी क्ले के साथ में खेल न रहे हों, तब उसे कंटेनर में रख देने की पुष्टि कर लें, क्योंकि हर बार हवा के सामने आने पर ये थोड़ा सा सूख जाती है।[१५]
    • जैसे, आप ज़िपर वाले प्लास्टिक बैग का या टपरवेयर (Tupperware) कंटेनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्ले को और लंबे समय तक के लिए बनाए रखने के लिए, क्ले को रेफ्रीजरेटर में रख दें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

कॉर्नस्टार्च, साल्ट और वॉटर क्ले बनाना (Making Cornstarch, Salt, and Water Clay)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्ले बनाएँ (Make Clay)
    करीब 2⁄3 कप (160 mL) पानी और 2 कप (550 g) नमक को 4 मिनट के लिए गरम कर लें: पानी को एक सॉसपेन में निकालें, फिर एक लम्पी कंसिस्टेंसी पाने के लिए उसमें नमक भी मिला लें। सॉसपेन को अपने स्टोव पर रख दें और इसे 4 मिनट्स के लिए मीडियम हीट पर रखें। मिक्स्चर को गरम करते समय, इसे जलने से बचाए रखने के लिए लगातार इसे चलाते रहें।[१६]
    • पॉट को संभालने के लिए पॉटहोल्डर (potholders) या एक टॉवल का इस्तेमाल करें, ताकि आप गलती से खुद को न जला बैठें।

    वेरिएशन: अगर आप मिक्स्चर को माइक्रोवेव में गरम करना चाहते हैं, तो आप इसे छूने के लिए गरम फील होने तक एक बार में 30 सेकंड के लिए गरम कर सकते हैं। हालांकि, इसे कभी भी 2 मिनट्स से ज्यादा देर के लिए माइक्रोवेव न करें।

  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्ले बनाएँ (Make Clay)
    पॉट को एक ठंडी सर्फ़ेस पर ले जाएँ और उसमें 1 कप (120 g) कॉर्नस्टार्च और आधा कप (120 mL) ठंडा पानी मिला लें: पॉट को हीट सोर्स से हटा लें, फिर इसमें कॉर्नस्टार्च और ठंडा पानी मिला लें। मिक्स्चर को एक-साथ मिलाने के लिए एक बड़ी प्लास्टिक या लकड़ी की चम्मच इस्तेमाल करें।[१७]
    • क्योंकि क्ले की कंसिस्टेंसी गाढ़ी होती जाएगी, इसलिए आपको इसे चलाने में मुश्किल महसूस होगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्ले बनाएँ (Make Clay)
    क्ले को काउंटरटॉप के जैसी किसी एक फ्लेट सर्फ़ेस पर रख लें। फिर, जब तक कि क्ले की कंसिस्टेंसी एक जैसी न हो जाए, तब तक क्ले को अपने हाथों से खींचें और दबाएँ। इसे आपके हाँथों में बहुत नर्म फील होना चाहिए।[१८]

    जब आप क्ले को गूँदें, तब इसे काउंटर के ऊपर फेंकना, इसमें मौजूद हवा के पॉकेट्स को निकालने में मददगार साबित होगा।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर आप क्ले...
    अगर आप क्ले को कलर देना चाहते हैं, तो इसमें फूड कलरिंग की कुछ बूंदें मिला लें: क्ले के ऊपर फूड कलरिंग के कुछ ड्रॉप्स डाल दें, फिर कलर को मिक्स करने के लिए, इसे अच्छी तरह से गूँद लें। जब तक आपको आपका मनपसंद कलर न मिल जाए, तब तक इसे करना जारी रखें।[१९]
    • अगर आप चाहें, तो आप अपनी क्ले को स्पार्कलिंग बनाने के लिए, इसमें ग्लिटर भी मिला सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर जरूरत हो,...
    अगर जरूरत हो, तो मिक्स्चर को गाढ़ा होने तक गरम करें: क्ले को वापस पॉट पर रख दें और इसे एक मीडियम हीट के ऊपर गरम करें। क्ले को सॉसपेन पर चिपकने और जलने से बचाने के लिए, इसे चलाते रहें। जब आपकी क्ले, आपके द्वारा चाही गई कंसिस्टेंसी पर पहुँच जाए, तब पॉट को हीट पर से उतार लें।[२०]
    • अगर आप आपकी क्ले के टेक्सचर के साथ पहले से ही खुश हैं, तो आप इसे स्टेप को स्किप भी कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 क्ले के साथ...
    क्ले के साथ खेलने से पहले इसे रूम टेम्परेचर पर ठंडा होने दें: जब क्ले गरम हो, तब उसे मत छूएँ, क्योंकि इससे आप खुद को जला भी सकते हैं। इसकी बजाय, क्ले को ठंडा करने के लिए, इसे एक बेकिंग शीट या काउंटर पर फैला दें। जब ये हल्का सा गरम महसूस हो, तब ये यूज करने के लिए रेडी है।[२१]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अगर आप अपनी...
    अगर आप अपनी क्ले को प्रिजर्व करके रखना चाहते हैं, तो इसे 2 दिनों के लिए हवा में सूखने दें: आप आपकी क्ले के साथ में खेल सकते हैं या फिर इससे कुछ बना सकते हैं। अगर आप मॉडल या कीपशेक बनाते हैं, तो आप इसे सुखाकर भी प्रिजर्व करके रख सकते हैं। अगर आप क्ले को रखे रहने देते हैं, तो ये हवा में सूख जाएगी।[२२]
    • क्ले को कम से कम 2 दिनों तक के लिए बिना छूए छोड़ने की पुष्टि कर लें, ताकि आपके द्वारा बनाया हुआ स्कल्पचर खराब न होने पाए।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 जब आप क्ले...
    जब आप क्ले को यूज न कर रहे हों, तब उसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके रख दें: आपकी क्ले हवा में सूख जाएगी, इसलिए जब आप इसे यूज न कर रहे हों, तब इसे अलग रखना जरूरी होता है। अगर आप क्ले को लगातार एक एयरटाइट कंटेनर में रखते हैं, तब आप क्ले को करीब 2 हफ्ते तक प्रिजर्व करके रखने की उम्मीद कर सकते हैं।[२३]
    • इस टाइप की क्ले को स्टोर करने के लिए ज़िपर वाले प्लास्टिक बैग या टपरवेयर कंटेनर बेस्ट होते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

पॉटरी क्ले तैयार करना (Creating Pottery Clay)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्ले बनाएँ (Make Clay)
    एक बाल्टी में ऐसी मिट्टी इकट्ठी करें, जिसमें क्ले मौजूद हो: बहते पानी के करीब की एक ऐसी जगह की तलाश करें, जहां रेत क्ले से अलग बह गई हो या फिर तब तक खुदाई करें, जब तक कि आपको व्हाइट, ग्रे या लाल मिट्टी दिखना शुरू नहीं हो जाती। क्ले को निकालने के लिए अपने हाथों का या एक बाल्टी का इस्तेमाल करें और इसे एक बड़ी बाल्टी में रखें।[२४]
    • ऐसा हो सकता है कि बाल्टी में थोड़ी कचरा भी साथ में आ जाए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि आप बाद में इसे निकाल देंगे।

    वेरिएशन: अगर आपके एरिया में ड्राई क्ले सॉइल है, तो बस क्ले को निकाल लें और उसमें पानी एड कर लें। अगर ये अपने शेप को बनाए रखती है, तो आप इसे पॉटरी के लिए यूज कर सकते हैं![२५]

  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्ले बनाएँ (Make Clay)
    पत्थर, शाखाओं, पत्तियों और बाकी के दूसरे कचरे को क्ले में से निकालने के लिए क्ले और मिट्टी को छानने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करें। क्ले को थोड़ा सा चारों ओर हिलाकर ज्यादा से ज्यादा कचरे को हटाने की कोशिश करें। कचरे को अलग फेंक दें।[२६]
    • अच्छा होगा अगर आप थोड़े कचरे को छोड़ भी दें, क्योंकि आप आगे जाकर क्ले को पानी से धोने वाले हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्ले बनाएँ (Make Clay)
    मिट्टी को कवर करने के लिए उसमें काफी पानी मिलाएँ: क्ले में पानी मिलाने के लिए पानी के होज का या बाल्टी का इस्तेमाल करें। फिर, पानी को क्ले में मिलाने के लिए अपनी आर्म का ये शोवेल का इस्तेमाल करें। जब तक कि आपको मिट्टी वाला पीला पानी नहीं मिल जाता, तब तक मिक्स करते रहें।[२७]
    • पानी क्ले को घोलना शुरू कर देगा, जो बची रह गई किसी भी गंदगी को हटाने में मदद करेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पानी को 2...
    पानी को 2 मिनट के लिए सेटल होने दें, ताकि कचरा निकल जाए: एक टाइमर सेट करें और 2 मिनट तक कचरे के बाल्टी के बॉटम में सेटल होने का इंतज़ार करें। क्ले पानी में ही रुकी रह जाएगी।[२८]
    • अगर मिट्टी वाले गंदे पानी के ऊपर पानी की एक पतली लेयर जमी रहे, तो भी कोई बात नहीं।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्ले बनाएँ (Make Clay)
    मिट्टी वाले गंदे पानी को एक दूसरी बाल्टी में डालें, लेकिन कचरे को पहले छोड़ दें: आराम से बाल्टी को ऊपर उठाएँ और मिट्टी वाले क्ले वॉटर को साफ बाल्टी में निकल जाना चाहिए। मिट्टी वाले पानी को आराम से डालें, ताकि बाल्टी में जरा सा भी कचरा न जाए। जब आप कचरे को पहली बाल्टी के बॉटम में पहुंचा दें, पानी डालना बंद कर दें।[२९]
    • कचरे को रोकना आसान बनाने के लिए एक स्ट्रेनर या छलनी का इस्तेमाल करें।
    • पहली बाल्टी में अगर जरा सी क्ले बची भी रह जाए, तो कोई बात नहीं। इसी तरह से, एक बार धोने के बाद क्ले में कचरा होने से कोई परेशानी नहीं है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 कचरे को फेंक दें और बाल्टी को धो लें:
    पहली बाल्टी के कंटेन्ट को जमीन पर खाली कर दें या कचरे के डिब्बे में डाल दें। फिर, एक वॉटर होज या नल का इस्तेमाल करके बाल्टी को साफ होने तक धो लें।[३०]
    • बाल्टी को पूरा साफ करने के बारे में चिंता न करें। आगे जाकर आप फिर से क्ले को धोने ही वाले हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्ले बनाएँ (Make Clay)
    मिट्टी वाले पानी में जब तक कि सारा कचरा खत्म नहीं हो जाता, तब तक प्रोसेस को रिपीट करें: जब तक कि क्ले में जरा सा भी कचरा दिखना बंद नहीं हो जाता, तब तक इसी तरह से पानी एड करना और कचरे को सेटल हो जाने दें। अपने हाथों को क्ले में डालें और चारों ओर घुमाकर देखें कि ये साफ हो चुकी है या नहीं।[३१]
    • क्ले को साफ करने के लिए आपको उसे 2 से 3 बार धोने की जरूरत पड़ेगी।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 क्ले वॉटर वाली...
    क्ले वॉटर वाली बाल्टी को रातभर के लिए सूखने को छोड़ दें: इस पॉइंट पर, क्ले में बहुत ज्यादा पानी रहना चाहिए। बाल्टी को एक ऐसी जगह पर खुला रख दें, जहां इसे कोई डिस्टर्ब नहीं करेगा। फिर, इसे कम से कम 8 घंटे के लिए रखा रहने दें, ताकि पानी भाप बन के उड़ जाए।[३२]
    • आपकी क्ले रातभर के लिए रखे रहने के बाद भी काफी पतली होगी।
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्ले बनाएँ (Make Clay)
    जैसे ही आपकी क्ले कम से कम 8 घंटे के लिए सूख चुकी हो, ऊपर से पानी की एक पतली लेयर के लिए चेक करें। बाल्टी को आराम से ऊपर करके पानी को ड्रेन कर दें। इस पॉइंट पर, आपको एक गाढ़ा, लम्प जैसा क्ले मिक्स्चर दिखाई देना चाहिए।[३३]
    • आपकी क्ले को अभी भी इस्तेमाल किए जाने से पहले थोड़ा और समय के लिए सुखाने की जरूरत पड़ेगी।
  10. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्ले बनाएँ (Make Clay)
    गाढ़े क्ले मिक्स्चर को फेब्रिक के एक पीस पर 2 दिन तक सूखने के लिए रखें: एक पुरानी टी शर्ट के जैसा कपड़े का एक बड़ा पीस बिछाएँ। फिर, क्ले मिक्स्चर को फेब्रिक पर डालें, ध्यान रखें कि इसकी जरा भी मात्रा को बेकार न जाने दें। फेब्रिक को आराम से चारों ओर लपेटकर क्ले को अंदर ही फंसा रहने दें। फेब्रिक को बाहर ऊपर टांग दें, ताकि पानी फेब्रिक में से बहकर निकल जाए।[३४]
    • थोड़ी क्ले शायद जरा पतली रहेगी, इसलिए इसे डालते समय सावधानी रखें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 आपकी क्ले के...
    आपकी क्ले के आपकी मनचाही कंसिस्टेन्सी में पहुँचने तक उसे धूप में रखें: फेब्रिक को खोलें और उसे जमीन पर रख दें। अपने हाथों से क्ले को फेब्रिक के ऊपर फैला लें, ताकि उस पर एक समान रूप से धूप लग सके। दिन की रौशनी में क्ले को हर 6-8 घंटे में चेक करके देखें कि ये आपको पॉटरी में इस्तेमाल करने के लिए तैयार महसूस होती है या नहीं। इसके सही कंसिस्टेन्सी में पहुँचने में एक दिन का समय लगने की उम्मीद रखें।[३५]
    • जैसे ही आप क्ले की कंसिस्टेन्सी के साथ खुश हो जाएँ, उसके बाद तुरंत आप क्ले को पॉटरी के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

आटा और नमक मिलाना

  • बड़ा बाउल
  • प्लास्टिक या लकड़ी की चम्मच
  • एयरटाइट कंटेनर

कॉर्नस्टार्च, साल्ट और वॉटर मिक्स करना

  • पॉट
  • प्लास्टिक या लकड़ी की चम्मच
  • बेकिंग शीट
  • एयरटाइट कंटेनर

फ्लोर, साल्ट और टार्टर की क्रीम का इस्तेमाल करना

  • पॉट
  • बड़ा बाउल
  • प्लास्टिक या लकड़ी की चम्मच
  • बेकिंग शीट
  • एयरटाइट कंटेनर

पॉटरी क्ले बनाना

  • क्ले रिच सॉइल
  • 2 बाल्टी
  • पानी का होज या नल
  • फेब्रिक का एक पीस, जैसे कि एक पुरानी टी शर्ट
  • टाइमर
  • शोवेल (ऑप्शनल)

सलाह

  • जब आप क्ले यूज न करें, तब उसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर दें, ताकि ये ज्यादा लंबे समय तक बनी रह सके। हालांकि, तब भी एक बात का ध्यान रखें, कि आपकी क्ले अभी भी आखिर में खराब हो ही जाएगी।
  • मिक्स्चर को जलने से बचाए रखने के लिए, इसे हर 15-30 सेकंड के बीच मिक्स करते रहें।
  • आप चाहें तो अपनी क्ले को और भी अच्छा बनाने के लिए उसमें फूड कलरिंग या ग्लिटर एड कर सकते हैं।
  • जैसे ही आपकी क्ले सूख जाए, फिर इसे पेंट या ग्लिटर ग्लू से पेंट करना, इसे डेकोरेट करने के लिए ठीक रहता है।
  • अगर आपकी क्ले बहुत ज्यादा रूखी है, तो इसे नम करने के लिए इसमें जरा सा पानी या कुकिंग ऑइल मिला लें।

चेतावनी

  • अपने स्टोव या ओवन को चालू में कभी न छोड़ें।
  • अगर आप इस क्ले को ज्यादा समय के लिए छोड़ देते हैं, तो इस क्ले में फफूंदी की ग्रोथ शुरू हो सकती है।

वीडियो

  1. http://www.kidsrcrafty.com/self-hardening_clay.htm
  2. http://www.kidsrcrafty.com/self-hardening_clay.htm
  3. http://www.kidsrcrafty.com/self-hardening_clay.htm
  4. http://www.kidsrcrafty.com/self-hardening_clay.htm
  5. http://www.kidsrcrafty.com/self-hardening_clay.htm
  6. http://www.kidsrcrafty.com/self-hardening_clay.htm
  7. https://www.familyeducation.com/fun/clay/homemade-clay-recipes
  8. https://www.familyeducation.com/fun/clay/homemade-clay-recipes
  9. https://www.familyeducation.com/fun/clay/homemade-clay-recipes
  10. https://www.familyeducation.com/fun/clay/homemade-clay-recipes
  11. https://www.familyeducation.com/fun/clay/homemade-clay-recipes
  12. https://www.familyeducation.com/fun/clay/homemade-clay-recipes
  13. https://www.familyeducation.com/fun/clay/homemade-clay-recipes
  14. https://www.familyeducation.com/fun/clay/homemade-clay-recipes
  15. https://www.outdoorlife.com/primitive-ceramics-how-to-make-your-own-clay-pots/
  16. https://www.outdoorlife.com/primitive-ceramics-how-to-make-your-own-clay-pots/
  17. https://www.popsci.com/how-to-make-pottery-from-scratch/
  18. https://www.youtube.com/watch?v=dfo-Ndib_fg&feature=youtu.be&t=20
  19. https://www.popsci.com/how-to-make-pottery-from-scratch/
  20. https://www.youtube.com/watch?v=dfo-Ndib_fg&feature=youtu.be&t=44
  21. https://www.popsci.com/how-to-make-pottery-from-scratch/
  22. https://www.popsci.com/how-to-make-pottery-from-scratch/
  23. https://www.popsci.com/how-to-make-pottery-from-scratch/
  24. https://www.popsci.com/how-to-make-pottery-from-scratch/
  25. https://www.popsci.com/how-to-make-pottery-from-scratch/
  26. https://www.popsci.com/how-to-make-pottery-from-scratch/

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Natasha Dikareva, MFA
सहयोगी लेखक द्वारा:
सिरामिक्स एंड स्कल्पटिंग इंस्ट्रक्टर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Natasha Dikareva, MFA. नताशा डिकारेवा, सैन फ्रांसिस्को केलिफोर्निया में स्थित एक मूर्तिकार और इंस्टॉलेशन आर्टिस्ट हैं। सिरामिक्स, मूर्तिकारी और इनको स्थापित करने का नताशा को 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है और इसके अलावा नताशा "Adventures in Clay" नामक सिरामिक मूर्तिकारी की वर्कशॉप चलाती हैं, जिसमें कॉन्सेप्ट डेवलपमेंट एवं हस्त निर्मित, टेक्सचर और मूर्ति को चमकाने की तकनीकें सिखाई जाती है। इनके द्वारा किए गए कार्य को Beatrice Wood Center for the Arts, Abrams Claghorn Gallery, Bloomington Center for the Arts, Maria Kravetz Gallery और the American Museum of Ceramic Art के सोलो एंड ग्रुप एग्जिबीशंस में दर्शाया जा चुका है। वह University of Minnesota और the American Indian OIC School में पढ़ा चुकी हैं। इन्हें 1st World Teapot Competition, Best in Show at the 4th Clay & Glass Biennial Competition और Grand Prize at the American Museum of Ceramic Art द्वारा एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा जा चुका है। नताशा ने University of Minnesota से एमएफए और Kiev Fine Arts College से बीएफए किया है। यह आर्टिकल १४,४३४ बार देखा गया है।
आर्टिकल समरी (Summary)X

क्ले बनाने के लिए, सबसे पहले एक बड़े नॉन-स्टिक बर्तन में 2 कप या 250 ग्राम आटा, ¾ कप या 230 ग्राम टेबल साल्ट और 4 छोटे चम्मच या 14 ग्राम टार्टर क्रीम डालें। फिर, 2 कप या 500 ml रूम टेम्परेचर पर रखा पानी और 2 चम्मच या 30 ml वेजीटेबल ऑयल मिला लें। इंग्रेडिएंट्स को मीडियम हीट पर गरम करें और फिर सभी चीजों को एक-साथ मिक्स करने के लिए, लकड़ी की चम्मच से लगातार मिलाते रहें। जब इंग्रेडिएंट्स एक-साथ चिपकना शुरू कर दें और चम्मच के चारों तरफ एक मोटी बॉल जैसी बनाने लग जाए, तब मिलाना बंद कर दें। अब, क्ले को किसी वेक्स पेपर पर डाल दें और उसे 1 से 2 मिनट के लिए ठंडा होने दें। जैसे ही क्ले रूम टेम्परेचर पर आ जाए, फिर उसे स्मूद और सॉफ्ट होने तक गूँधें। क्ले को अलग-अलग कलर में डाई करने के लिए, उसे सील होने वाले प्लास्टिक बैग में रख दें और उसमें फूड कलरिंग की 5 से 6 बूंदें डाल दें। बैग को बंद कर दें और क्ले को अपने हाथों के बीच में गूँधें। आप आपकी क्ले को सील होने वाले बैग में करीब 3 महीने तक स्टोर करके रख सकते हैं। अलग-अलग तरह के इंग्रेडिएंट्स से क्ले बनाना सीखने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,४३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?