आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्रॉप टॉप्स (Crop Top) कई दशकों से चले आ रहे हैं और अभी भी इनके ट्रेंड से बाहर निकलने का कोई आसार नहीं नजर आ रहा है। अगर आप भी अपने लिए ऐसा ही एक टॉप बनाना चाहती हैं, तो फिर समझिए कि आपका काम बस हो गया, क्योंकि इन्हें बनाना बेहद आसान होता है। आप आपके किसी पुराने शर्ट को या लेगिंग्स की पेयर को बस कुछ ही ही मिनट में बना सकती हैं या फिर सिलाई करके एक एकदम पूरा नया क्रॉप टॉप भी बना सकती हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक पुरानी शर्ट से क्रॉप-टॉप बनाना (बिना सिलाई किए)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 क्रॉप टॉप बनाने के लिए एक पुरानी शर्ट को चुनें:
    आप किसी भी तरह की शर्ट या स्वेटशर्ट को क्रॉप कर सकते हैं। एक ऐसा टॉप चुनें, जो आप पर फिट आता हो या फिर अगर आप सामने बांधने का सोच रही हैं, तो थोड़ा लूज हो या अगर आप अपने आकार के हिसाब से फिट होने की तलाश में हैं, तो एक स्ट्रेच होने वाले टॉप को चुनें।[१]
    • एक टी-शर्ट से, एक पुरानी बटन वाली ड्रेस शर्ट से या फॉर्म-फिटिंग टैंक टॉप से क्रॉप टॉप बनाने का सोचें।[२]
    • ध्यान से एक ऐसी शर्ट चुनें, जिसके काटे जाने से आपको कोई परेशानी नहीं! पूरा करने के बाद, ये थोड़ी अलग नजर आएगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 क्रॉप-टॉप की लंबाई को तय करें:
    आप जिस शर्ट का इस्तेमाल करने वाली हैं, उसे पहनें और आईने के सामने खड़े हो जाएँ। शर्ट के निचले हिस्से को मोड़ें और जब तक आपको आपकी मनचाही लंबाई न मिल जाए, तब तक शर्ट की लंबाई को बदल-बदलकर देखें। बेली बटन (नाभि) के कुछ इंच ऊपर तक, इसकी एक नॉर्मल लंबाई होती है, लेकिन आप चाहें तो लंबाई को थोड़ा छोटा या बड़ा भी बना सकती हैं। आप अपनी शर्ट को जितना लंबा रखना चाहती हैं, उस लंबाई को मार्क करने के लिए एक फेब्रिक पेन या चॉक का इस्तेमाल करें।
    • इस काम के लिए आपको आपके किसी फ्रेंड की मदद की जरूरत पड़ेगी। उससे टॉप के चारों तरफ उसी जगह पर एक लाइन बनाने का कहें, जहां आप उसे क्रॉप करना चाहती हैं।

    सलाह: शर्ट को अपनी सोची हुई लंबाई से जरा बड़ा रखने का प्लान करें, ताकि ये सुनिश्चित हो जाए कि आपको उसकी लंबाई पसंद है। आप उसे कभी भी और छोटा बना सकती हैं, लेकिन छोटा करने के बाद आप उसकी लंबाई को फिर से नहीं बढ़ा सकती।

  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्रॉप टॉप (Crop Top) बनाएँ
    शर्ट के नीचे के हिस्से को, आपके द्वारा चुनी हुई लंबाई पर काट लें: टॉप को उतार लें और उसे टेबल, काउंटरटॉप या जमीन जैसी एक सीधी, ठोस सतह पर बिछा दें। शर्ट को अच्छे से फैला लें, ताकि उसमें कहीं पर भी उभार बगैरह न रह जाएँ। फिर, शर्ट के ऊपर बनाई हुई लंबाई पर सीधा काटने के लिए एक कैंची का इस्तेमाल करें।[३]
    • ध्यान से उसमें कोई भी टेढ़ी-मेढ़ी किनार नहीं होने की पुष्टि कर लें! अच्छे रिजल्ट्स के लिए शर्ट को सफाई के साथ में काटना बहुत जरूरी होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्रॉप टॉप (Crop Top) बनाएँ
    अगर इच्छा हो, तो शर्ट को सिक्योर करने के लिए 2 ट्राएंगल स्ट्रिप्स अलग कर लें: अगर आप टॉप को सामने सिक्योर करना चाहती हैं, तो टॉप को चारों तरफ से पूरा मत काटें! शर्ट के सामने कपड़े को 2 ट्राएंगलर स्ट्रिप्स बनाएँ, जिन्हें आप बाद में बांधने के लिए इस्तेमाल करेंगी। एक ट्राएंगल बनाने के लिए टॉप के नए निचले हिस्से आए लेकर टॉप के पिछले वाले निचले हिस्से के साथ में काटकर एक ट्राएंगल बना लें।[४]
    • अगर आप एक बटन वाली शर्ट से क्रॉप टॉप बना रही हैं, तो कपड़े को शर्ट के सामने वाली किनार के किसी भी साइड पर रिजर्व कर लें, जहां पर बटन और बटनहोल्स होते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्रॉप टॉप (Crop Top) बनाएँ
    अगर आप कॉलर रखा चाहें तो आप उसे लगा भी रहने दे सकते हैं या अगर आपको एक लोअर कट नेकलाइन चाहिए, तो उसे काट लें। कॉलर निकालने के लिए शर्ट को एक फ्लेट सर्फ़ेस पर बिछा लें। शर्ट की सीम लाइंस (सिलाई वाली लाइंस) के एक समान होने और कपड़े के ऊपर कोई सिकुड़न न होने की पुष्टि कर लें। फिर, टी-शर्ट की कॉलर को काट लें। कॉलर को पूरा निकालने से पहले उसे हेम लाइन से करीब 0.5 इंच (1.3 cm) काट लें।[५]
    • याद रखें, आप लोअर नेकलाइन के लिए कपड़े को हमेशा और काट सकती हैं, लेकिन ज्यादा काट लेने के बाद, आप उसे फिर से नहीं लगा सकती हैं। एक बार में सिर्फ थोड़ा कपड़ा ही काटें और फिर थोड़ा भी ज्यादा काटने से पहले, उसे ट्राय करके देखे लें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्रॉप टॉप (Crop Top) बनाएँ
    बिना स्लीव्स वाले क्रॉप टॉप के लिए स्लीव्स को काटकर अलग कर दें: अगर आपकी शर्ट में स्लीव्स हैं और आप उन्हें निकालना चाहती हैं, तो फिर अपनी शर्ट की कंधे वाली सिलाई के साथ में दोनों स्लीव्स को काट लें। स्लीव्स के कपड़े को निकालने के लिए कपड़े वाली कैंची से एक सीधी लाइन काट लें।[६]
    • अपनी शर्ट एक अंडरआर्म एरिया में साइड्स में ओपनिंग बनाने के लिए, लंबी स्लीव ओपनिंग काट लें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

लेगिंग की पेयर से क्रॉप टॉप बनाना (सिलाई किए बिना)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लेगिंग्स को आधे...
    लेगिंग्स को आधे में मोड़ लें, ताकि उसके दोनों पैर एक-साथ में अलाइन हों: लेगिंग्स को टेबल, काउंटरटॉप या ठोस जमीन जैसी किसी ठोस सतह पर रखें और लेगिंग्स को ऐसे मोड़ लें, ताकि उसके दोनों पैर एक-दूसरे के ऊपर रहें। लेगिंग्स को अपने हाथ से फैला लें, ताकि उसमें कहीं भी उभार या सिकुड़न न हो।[७]

    सलाह: लेगिंग्स से बहुत छोटा, फिट आने वाला क्रॉप टॉप बनेगा। अगर आप इस टाइप का क्रॉप टॉप नहीं चाहती हैं, तो फिर आपको इसकी बजाय शर्ट से क्रॉप टॉप बनाना चाहिए।

  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्रॉप टॉप (Crop Top) बनाएँ
    धारदार कैंची से लेगिंग्स के क्रॉच के चारों तरफ एक सर्कल काट लें। अगर आप एक लोअर लोअर कट टॉप बनाना चाहती हैं, तो आप इस सेक्शन को बड़ा बना सकती हैं, लेकिन क्रॉप टॉप को और काटने के पहले एक बार उसे पहनकर देख लें। अपनी आर्म्स को लेगिंग्स के लेग में डालें और अपने सिर को आपके द्वारा अभी काटे हुए छेद में डालें, फिर तय करें, ये कैसा फिट आता है।[८]
    • अगर आप एक v-नेक शेप चाहती हैं, तो फिर इसकी बजाय क्रॉच के साथ एक 4 इंच (10 cm) स्ट्रिप काट लें।[९]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्रॉप टॉप (Crop Top) बनाएँ
    अगर चाहें तो लेगिंग्स के पैरों को थोड़ा छोटा काट लें: पैरों को जैसा का तैसा छोड़ने से एक लंबी स्लीव वाला क्रॉप-टॉप मिलेगा। हालांकि, अगर आप छोटी स्लीव वाला टॉप चाहती हैं, तो आप पैरों को काट सकती हैं। टॉप को पहने रखकर, आप जहां पर स्लीव रखना चाहती हैं, वहाँ पर मार्क करें और फिर टॉप को उतार लें। लेगिंग्स को सीधा बिछाएँ और जहां आपने मार्क किया है, वहाँ से सीधा काट लें।[१०]
    • लेगिंग्स को और काटने के पहले, उन्हें एक बार फिर से पहनकर देख लें!
    • आप चाहें तो शॉर्ट स्लीव क्रॉप टॉप बनाने के लिए केप्री स्टाइल लेगिंग्स या बाइक शॉर्ट्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सिलाई करके क्रॉप टॉप बनाना (Sewing a Crop Top)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 थोड़े स्ट्रेच वाले एक 0.9 m कपड़े को चुनें:
    कॉटन जर्सी या और किसी तरह के स्ट्रेच वाले कपड़े को चुनें, जिनसे आप अपना क्रॉप टॉप बनाना चाहती हैं। ये आपके क्रॉप टॉप के फॉर्म फिटिंग और खूबसूरत होने की पुष्टि करने में मदद देगा। आप चाहें तो प्रिंट या सॉलिड फेब्रिक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
    • ऊन, प्लेदर (pleather) और वेल्वेट के जैसे ढीले या कड़े कपड़े मत इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्रॉप टॉप (Crop Top) बनाएँ
    अपने बस्ट (bust), वेस्ट (कमर) और अपर आर्म की परिधि का माप लें: एकदम सटीक माप, आपके ऊपर एकदम फिट आने वाले क्रॉप टॉप के बनने की पुष्टि करेगा। अपनी कमर, बस्ट और अपर आर्म की परिधि (चारों तरफ के एरिया) को मापने के लिए एक सॉफ्ट, फ्लेक्सिबल मेजरमेंट टेप का इस्तेमाल करें। माप को लिख लें।[११]
    • अपनी कमर के चारों तरफ के एरिया को मापें, जहां तक आपका क्रॉप टॉप आएगा। उदाहरण के लिए, अगर आप चाहती हैं कि आपका क्रॉप टॉप आपकी बेली बटन तक आए, तो उसी एरिया के चारों तरफ का माप लें।
    • अपने बस्ट और अपर आर्म के सबसे बड़े हिस्से का माप लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्रॉप टॉप (Crop Top) बनाएँ
    अपने बस्ट, वेस्ट और क्रॉप टॉप की मनचाही लंबाई के माप का इस्तेमाल करके 2 पीस काट लें: अपने कपड़े को आधे में काट लें और उस के ऊपर एक रेक्टेंगल बनाएँ, जिसके एक साइड पर आपके बस्ट मेजरमेंट की आधी लंबाई हो और दूसरी साइड पर वेस्ट मेजरमेंट की आधा माप रहेगा। इस रेक्टेंगल को आपके बस्ट और वेस्ट के बीच की दूरी होना चाहिए।[१२]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपका बस्ट मेजरमेंट 34 इंच (86 cm) था, वेस्ट मेजरमेंट 29 इंच (74 cm) और इन दोनों के बीच की दूरी 13 इंच (33 cm) थी, तो आपका रेक्टेंगल 17 बाइ 14.5 बाइ 13 इंच (43 by 37 by 33 cm) का होगा।
    • अगर आप कपड़े को हेम करने का सोच रही हैं, केवल तभी हर एक मेजरमेंट में 1 इंच (2.5 cm) और जोड़ें।
    • एक बराबर कट पाने के लिए आपके द्वारा कपड़े पर बनाई हुई लाइंस के ऊपर काटें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्रॉप टॉप (Crop Top) बनाएँ
    फ़ोल्ड किए हुए फेब्रिक पर एक रेक्टेंगल बनाएँ, जिसका माप आपकी आर्म की चाही हुई लंबाई बाइ आपके हाथ की परिधि की कुल चौड़ाई है। फिर, 2 बराबर साइज़ के पीस काटने के लिए लैंस के साथ में काट लें। आप अपनी स्लीव्स को अपनी इच्छा के अनुसार कितना भी लंबा या छोटा बना सकती हैं।[१३]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपके बाँहों का माप 16 इंच (41 cm) है और आप 6 इंच (15 cm) की स्लीव्स काटना चाहती हैं, तो 2 रेक्टेंगल काट लें, जिनका माप 16 बाइ 6 इंच (41 by 15 cm) हो।
    • अगर आप कपड़े को बाद में हेम करने का सोच रही हैं, तो दोनों ही माप में 1 इंच (2.5 cm) एक्सट्रा एड करना मत भूलें।
    • आपने कपड़े के ऊपर जो लाइंस बनाई हैं, उन्हें फॉलो करें और एक-बराबर काट लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्रॉप टॉप (Crop Top) बनाएँ
    दोनों पीस की एक साथ जोड़ने के लिए, उनके साइड्स पर ज़िग-जैग सिलाई करें: दोनों पीस को इस तरह से एक-दूसरे के ऊपर जमाएँ, ताकि उनकी किनारें एक-बराबर रहें और उल्टा (अंदर) वाला साइड बाहर की तरफ रहे। फिर, दोनों पीस की किनारों से 0.5 इंच (1.3 cm) की दूरी पर ज़िगजैग सिलाई करें, जो आपके क्रॉप टॉप की साइड्स बनेंगे।[१४]
    • ज़िगजैग स्टिच स्ट्रेच होने वाले कपड़े की सिलाई करने के बेस्ट ऑप्शन होती है, क्योंकि ये कपड़े के साथ में स्ट्रेच होती रहेगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्रॉप टॉप (Crop Top) बनाएँ
    हर स्लीव को आधे में मोड लें और उन्हें जिगजैग स्टिच से सिक्योर कर लें: स्लीव्स को ऐसे मोड़ें, ताकि कपड़े का उल्टा (अंदर) वाला हिस्सा सामने की तरफ रहे। फिर, कपड़े की किनार से 0.5 इंच (1.3 cm) दूरी पर जिगजैग सिलाई करें। ये हर एक स्लीव को एक सर्कल में सिक्योर करेगा।[१५]
    • सीम सिलने के बाद, स्लीव्स की किनार से बाहर निकले लूज धागे को स्लिव्स काटकर अलग कर दें।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्रॉप टॉप (Crop Top) बनाएँ
    अगर आपका मन हो, तो स्लीव्स की किनारों पर और बाकी को बॉडी पर हेम करें: ज़्यादातर स्ट्रेच कॉटन कपड़े को हेम करने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन अगर आपकी इच्छा है, तो आप स्लीव्स की किनारों को और बॉडी को हेम कर सकती हैं। कपड़े की किनारों को करीब 0.5 इंच (1.3 cm) पर मोड़ें और मुड़े हुए कपड़े को शर्ट और स्लीव्स के अंदर सिक्योर करने के लिए, सिलाई करें।[१६]
    • कपड़े के मुड़े होने की पुष्टि कर लें, ताकि ये किनारें शर्ट के अंदर की तरफ छिपी रहें। इस किनार को कपड़े के उल्टे (पीछे या अंदर) की तरफ मोड़ दें।
    • शर्ट हेम करने के बाद एक्सट्रा धागों को काटकर अलग कर दें।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to क्रॉप टॉप (Crop Top) बनाएँ
    बॉडी और स्लीव्स को उल्टा (अंदर वाला हिस्सा बाहर की तरफ) मोड़कर, एक स्लीव की अंदर वाली सिलाई को क्रॉप टॉप के टॉप कॉर्नर से मैच करें। स्लीव और बॉडी पीस जहां भी एक-दूसरे को ओवरलैप करें, वहाँ पर किनारों के साथ में एक स्क्वेर या डायमंड के शेप में सीधी सिलाई करें। फिर, दूसरी स्लीव को लगाने के लिए, बॉडी पीस के दूसरे साइड के साथ भी ऐसा ही रिपीट करें।[१७]
    • ऐसा करने के बाद, एक्सट्रा धागों को काट लें और फिर अपने क्रॉप टॉप को पहनकर देख लें! बस आपका काम पूरा हुआ!

    अपने क्रॉप टॉप के साथ में मैच होता हुआ कुछ बनाना चाहती हैं? खुद ही एक मैच करता हुआ एक स्कर्ट, एक कम्फ़र्टेबल रैप पेंट (wrap pants) या शॉर्ट्स की एक पेयर बनाएँ!

सलाह

  • आपके लिए अपने टॉप को आपके द्वारा चाही हुई लंबाई से थोड़ा ज्यादा लंबा बनाने की सलाह दी जाती है, ताकि आपके पास में गलतियाँ करने के बाद भी उसमें सुधार करने का मौका रहे।
  • आप आपकी शर्ट को कहाँ पर क्रॉप करना चाहती हैं, उसे मार्क करने के लिए एक नॉन-परमानेंट या सेमी-परमानेंट मार्कर का इस्तेमाल करें। इस तरह से, अगर आप गलती से भी उसे अपनी शर्ट की किसी अनचाही जगह पर लगा लेती हैं, तो ये एक बार धोने पर, किसी परमानेंट इंक के मुक़ाबले बड़ी आसानी से निकल आएगा।
  • आप जिस शर्ट को काट रही हैं, उसके आपको फिट आने की जांच कर लें, नहीं तो उसे काटने का कोई मतलब नहीं निकलने वाला।

चेतावनी

  • फेब्रिक कटर्स या कैंची बहुत तेज धार वाली होती हैं, इसलिए इन्हें इस्तेमाल करते समय काफी सावधानी बरतें!
  • टॉप काटने के पहले सुनिश्चित कर लें कि आपको ऐसा करने की पर्मिशन है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

एक पुरानी शर्ट से क्रॉप-टॉप बनाना (बिना सिलाई किए)

  • एक पुराना टॉप, जैसे कि टी-शर्ट, बटन वाली शर्ट या टैंक टॉप
  • कपड़े काटने की कैंची
  • चॉक

लेगिंग की पेयर से क्रॉप टॉप बनाना (सिलाई किए बिना)

  • लेगिंग्स
  • कैंची

सिलाई करके क्रॉप टॉप बनाना

  • 0.9 m स्ट्रेच कॉटन फेब्रिक
  • कपड़े काटने की कैंची
  • फेब्रिक मार्कर
  • सिलाई वाली पिन्स (Sewing pins)
  • सिलाई मशीन
  • मेजरिंग टेप (Measuring tape)

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३,२९० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कपड़े
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?