आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह ज़रुरी नहीं है कि फैशनेबल कपड़े किसी कीमती बूटीक में ही बनाये जाएँ; आप भी अपने डिज़ाइनर बन सकते हैं। अपने स्टाइल के कपड़े बनाकर पहनें ! यहाँ दिए गये तीन आसान तरीकों में से एक इस्तेमाल करके गैदर्ड वेस्ट स्कर्ट, सर्कल स्कर्ट, या मैक्सी स्कर्ट बनाकर देखें। लोग आपकी रचनात्मक कला को देखकर आश्चर्यचकित हो जायेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक गैदर्ड स्कर्ट बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने मेटीरियल्स चुनें:
    इस स्कर्ट के लिए आप कोई भी फैब्रिक इस्तेमाल कर सकते हैं। शेप वाली स्कर्ट के लिए स्टिफ फैब्रिक अच्छा है। ढीली और लहराने वाली (फ्लोई) स्कर्ट के लिए हल्का फैब्रिक लें। इसके साथ आपको 1/2 - 1 इंच (2.5 cm) चौड़े इलास्टिक की ज़रूरत होगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी नाप लें:
    एक सॉफ्ट मेजरिंग टेप से अपनी हिप के सबसे चौड़े हिस्से को और वेस्ट के सबसे छोटे हिस्से को चारोंओर नाप लें। लम्बाई जानने के लिए अपनी हिप से पैरों पर, जहाँ तक आप स्कर्ट पहनना चाहेंगे वहाँ तक की नाप लें। फिर उसमें इलास्टिक केसिंग के लिए 2.5 इंच और जोड़ें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कर्ट बनायें
    अपनी नाप के अनुसार फैब्रिक के दो रेक्टैंग्युलर पीसिज़ काटें। इनकी चौड़ाई आपकी हिप के चारोंओर की नाप के बराबर हो और लम्बाई आपकी पसंद की हो। इलास्टिक बैंड को अपनी हिप की नाप से 1 इंच कम काटें (हिप की नाप 30 इंच हो तो इलास्टिक को 29 इंच काटें)।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कर्ट बनायें
    दोनों रेक्टैंग्युलर पीसिज़ को बराबर से एक के ऊपर एक बिछाएं। 1/2 इंच की सीम अलाउन्स छोड़कर दोनों को एक साथ सिलें। सिलने के बाद सीम्स को आयरन करके फ्लैट करें (फैब्रिक को फ्लैट रखने में मुश्किल हो तो सिलाई से पहले आयरन करें)।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कर्ट बनायें
    इस स्कर्ट में इलास्टिक फैब्रिक के नीचे छिपा हुआ होता है। इसलिए आपको फैब्रिक की केसिंग बनाकर उसे ढकना चाहिए। फैब्रिक को ऊपर से 1/2 इंच मोड़ें और आयरन से प्रेस करें। फिर फैब्रिक को 2 इंच (5.1 cm) और मोड़ें; टॉप स्टिच करके इसे स्कर्ट के प्रेस करे हुए हिस्से के साथ जोड़ें। इलास्टिक डालने के लिए एक सीम के पास 4 इंच (10.2 cm) खुला छोड़ दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कर्ट बनायें
    स्कर्ट के नीचे का हिस्सा 1/2 इंच मोड़ें। फैब्रिक को सही जगह पर रोकने के लिए आयरन करें या पिन्स लगायें। फिर टॉप स्टिच से हेम को सिलें।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कर्ट बनायें
    अभी आपने जो इलास्टिक केसिंग बनाई है उसमें इलास्टिक डालें। आप चाहें तो इलास्टिक में सेफ्टी पिन लगाकर उसे केसिंग में से स्लाइड करें। दूसरे किनारे पर पहुँचनें पर दोनों एंड्स को स्ट्रेट स्टिच करके सिलें। टॉप स्टिच से खुला हुआ हिस्सा बंद करें और बैकस्टिच से सीम को पक्का करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कर्ट बनायें
    वेस्टबैंड के ऊपर के हिस्से में चारोंओर के गैदर्ड रफल्स को बराबर की दूरी पर एडजस्ट करें। फिर गैदर्स को इलास्टिक से जोड़ने के लिए नीचे की जगह (लो एरियाज़) में सिलाई करें। गैदर्स के ऊपर सिलाई न करें नहीं तो वे फ्लैट हो जायेंगे; सिर्फ उनके बीच की जगह में सिलाई करें।[१]
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक सर्कल स्कर्ट बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने मेटीरियल्स चुनें:
    सर्कल स्कर्ट्स लहराती हैं (फ्लोई होती हैं) उनके लिए ज़्यादा भारी या स्टिफ मेटीरियल न लें। (हमलोग फ्लाउन्स्ड गारमेंट्स इस्तेमाल करने की सलाह देंगे)। इस स्कर्ट के वेस्टबैंड का इलास्टिक दिखाई देता है। इसलिए अपनी पसंद से इलास्टिक का रंग व चौड़ाई चुनें। आप चाहें तो 3 इंच (7.6 cm) चौड़े वेस्टबैंड से अपने स्कर्ट का एक मज़ेदार टॉप बनायें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी नाप लें:
    एक सॉफ्ट मेजरिंग टेप से जहाँ आप स्कर्ट पहनना चाहेंगे या हिप के सबसे चौड़े हिस्से के चारोंओर की नाप लें। यह एक सर्कल स्कर्ट है इसलिए इसमें नाप जानने के लिए थोड़ी ज्यौमेट्री इस्तेमाल करेंगे। स्कर्ट की रेडियस जानने के लिए अपनी हिप की नाप में 2 इंच जोड़ें। फिर उसे 6.28 से डिवाइड करें; इसका फल आपकी रेडियस है।
    • उदाहरण के लिए यदि हिप की नाप 30 इंच (76.2 cm) हो, उसमें 2 इंच जोड़ें और 6.28 से डिवाइड करें ( 32/6.28 )। आपकी रेडियस करीब 5.1 इंच (13.0 cm) होगी।
    • हिप की नाप में 1 इंच सीम अलाउन्स जोड़कर इलास्टिक की नाप लें। यदि हिप की नाप 30 इंच (76.2 cm) हो तो इलास्टिक को 31 इंच (78.7 cm) नापकर काटें।
    • स्कर्ट की लम्बाई नापने के लिए एक सॉफ्ट मेजरिंग टेप लेकर हिप से, जितनी लम्बी स्कर्ट पहनना चाहते हैं, वहाँ तक की नाप लें। सीम अलाउन्स के लिए लम्बाई में 1 इंच और जोड़ें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कर्ट बनायें
    आपको सिर्फ 1/4 स्कर्ट के लिए पेपर कट करना है इसलिए उतनी बड़ी स्केच के बराबर कागज़ काफी है। मेजरिंग टेप इस्तेमाल करें और पेंसिल को उसके अंत के छेद में रखें। अपनी नाप जानें और उसे मेजरिंग टेप से कागज़ के नीचे के लेफ्ट कोने पर रखें। टेप को लेफ्ट हैण्ड से पकड़ें और राईट हैण्ड से पेंसिल को छेद में लगाकर कागज़ के एक किनारे से दूसरे किनारे तक ले जाएँ। आपके पास एक क्वार्टर सर्कल रह जायेगा, कागज़ का कोना जिसका सेंटर पॉइंट होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कर्ट बनायें
    अपनी स्कर्ट की लम्बाई तय करें। अभी जो हिप रेडियस आपने बनाई है वहाँ से एक मेजरिंग टेप लेकर इस नाप को एक दूसरे 1/4 सर्कल में मार्क करें। हिप की नाप की लाइन को शुरू का पॉइंट बनाकर कागज़ के एक किनारे से दूसरे किनारे तक ड्रौ करें। आपके पास कागज़ के एक किनारे से दूसरे किनारे तक की एक रेनबो शेप्ड 1/4 सर्क्युलर स्ट्रिप होनी चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कर्ट बनायें
    अभी जो लाइन्स बनायीं हैं उनपर कागज़ को काटें और एक कर्वड बैंड बनायें। फैब्रिक को आधा मोड़ें और फिर से आधा मोड़ें। अब आपके पास फैब्रिक के 4 मोड़ें हुए हिस्से होंगे। जिस कोने में सारा फैब्रिक जुड़ा हुआ है वहाँ पेपर पैटर्न रखें और कागज़ की बाहर की लाइन के साथ फैब्रिक काटें। जब आप फैब्रिक को खोलेंगे, आपके पास एक बड़ा रिंग या डोनट के शेप का मेटीरियल होगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कर्ट बनायें
    किनारों को प्रेस या सर्ज करके वेस्टबैंड का हिस्सा पूरा करें। इससे पहनने और धोने में रॉ किनारे खुलेंगे नहीं। स्कर्ट के ऊपर के हिस्से में 1/4 इंच फैब्रिक को मोड़े और आयरन करके फ्लैट करें। फिर एक सर्जर इस्तेमाल करें (यदि आपके पास एक हो) नहीं तो ज़िगज़ैग स्टिच करके सीम पूरी करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कर्ट बनायें
    इलास्टिक वेस्ट के चारोंओर के फैब्रिक से ज़रा सा छोटा होता है। इसलिए स्कर्ट में लगाने से पहले इसके दोनों एंड्स साथ में सिल लेने चाहिए। इलास्टिक को आधा मोड़ें और 1/2 इंच सीम अलाउन्स छोड़कर स्ट्रेट स्टिच करें और दोनों पीसिज़ साथ में सिलें। फिर दोनों एंड्स के किनारों को एक दूसरे से दूर, इलास्टिक पर फ्लैट करके सिल दें ताकि पहनने के बाद सीम पर कोई बम्प न दिखाई दे।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कर्ट बनायें
    इलास्टिक को फैब्रिक के वेस्टबैंड के साथ पिन करें: बड़ी साइज़ की वजह से आपकी स्कर्ट इलास्टिक के चारोंओर हल्का सा गैदर करेगी। वेस्टबैंड को इलास्टिक के ऊपर के किनारे के साथ रखें और स्कर्ट को बराबर से उसके चारोंओर पिन करें। वेस्ट के चारोंओर बराबर से गैदर करने के लिए जितने चाहें उतने पिन इस्तेमाल करें।
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कर्ट बनायें
    पिन करने के बाद इलास्टिक को स्कर्ट के बाहर रखकर किनारा सिलना शुरू करें। सिलाई करते समय इलास्टिक को खींचें ताकि कोई ढीला हिस्सा न रह जाये और फैब्रिक व इलास्टिक सब जगह जुड़ जाएँ। इसके लिए आप स्ट्रेट या ज़िगज़ैग स्टिच इस्तेमाल करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 स्कर्ट को हेम करें:
    स्कर्ट के नीचे का किनारा 1/4 इंच मोड़ें और आयरन करके फ्लैट करें। इस हिस्से को फिर से मोड़ें और स्ट्रेट या ज़िगज़ैग स्टिच करके किनारे को चारोंओर हेम करें। [२]
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक मैक्सी स्कर्ट बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने मेटीरियल्स चुनें:
    मैक्सी स्कर्ट्स लम्बी होती हैं। उन्हें थोड़े भारी फैब्रिक से बनायें जिसमें से दिखाई न दे और स्कर्ट हवा में न उड़े। वेस्टबैंड के लिए एक चौड़ा इलास्टिक लें इस स्कर्ट में इलास्टिक बाहर दिखाई देता। इसलिए फैब्रिक से मैचिंग कलर का इलास्टिक चुनें।
    • कोशिश करके एक पीस में काटने लायक बड़ा फैब्रिक लें। इस पाठ में मैक्सी स्कर्ट बनाने के लिए दो (या ज़्यादा) छोटे पीसिज़ जोड़कर इस्तेमाल करने की जगह फैब्रिक का एक पीस इस्तेमाल करा गया है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी नाप लें:
    हिप और लम्बाई की नाप, एक मैक्सी स्कर्ट बनाने के लिए दो बेसिक नाप हैं। एक सॉफ्ट मेजरिंग टेप से अपनी हिप के सबसे चौड़े हिस्से के चारोंओर नाप लें। फिर वहाँ से ऐन्कल्स तक (या जहाँ तक अपनी स्कर्ट पहनना चाहते हैं) नाप लें। आपकी लम्बाई के अनुसार यह नाप 40 से 70 इंच (101.6 - 177.8 cm) के बीच में होगी।
    • वेस्टबैंड के लिए इलास्टिक की नाप को हिप की नाप से 1 इंच कम रखें। इससे आपका इलास्टिक बिलकुल ठीक फिट होगा और स्कर्ट नीचे स्लाइड नहीं करेगी।
    • लम्बाई और चौड़ाई में सीम अलाउंस के लिए 1 इंच और फैब्रिक जोड़ें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कर्ट बनायें
    एक बड़े रेक्टैंग्युलर फैब्रिक को अपनी वेस्ट की नाप के बराबर चौड़ा, और जितनी लम्बी स्कर्ट आप चाहते हैं, उतना लम्बा नाप लें। फिर इस शेप को काटें और फैब्रिक के दोनों किनारे साथ रखकर उसे आधा मोड़ें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कर्ट बनायें
    फैब्रिक के दोनों लम्बे किनारों को 1/2 इंच मोड़कर एक फ्लैट सीम बनाने के लिए आयरन करें। फिर एक ट्यूब बनाते हुए, ज़िगज़ैग स्टिच करके दोनों किनारे पक्के करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 वेस्टबैंड शुरू करें:
    फैब्रिक के ट्यूब के अंदर के हिस्से को बाहर की ओर करें ताकि आप मेटीरियल के ऊपर के हिस्से में काम कर सकें। आपके पास सर्जर हो तो फैब्रिक के किनारे को सर्ज करके फ्रे (उधड़ने) होने से बचाएं। नहीं तो ज़िगज़ैग स्टिच करके किनारे पक्के करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कर्ट बनायें
    इलास्टिक के कटे हुए पीस के दोनों एंड्स साथ में रखकर उसे आधा मोड़ें। कटे हुए किनारे से 1/4 इंच दूर स्ट्रेट स्टिच करें। फिर इलास्टिक के लूप का अंदर का हिस्सा बाहर करें और सिले हुए एंड्स की दोनों बची हुई बिट्स एक दूसरे से दूर, ज़िगज़ैग स्टिच करके बैंड पर सिल दें। इससे स्कर्ट पहनने पर सीम फ्लैट रहेगी, देखने में सुंदर लगेगी और पहनने में आराम मिलेगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कर्ट बनायें
    स्कर्ट के ऊपर का हिस्सा इलास्टिक बैंड के अंदर रखकर पिन करें। फैब्रिक इलास्टिक बैंड से ज़्यादा हो सकता है। इसलिए अगर कोई गैदर्स हों तो उन्हें बराबर की दूरी पर पिन करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक स्कर्ट बनायें
    इलास्टिक के नीचे से 1/4 इंच ऊपर स्कर्ट के चारोंओर स्ट्रेट स्टिच करें। कोशिश करके सीधी लाइन में सिलाई करें ताकि वेस्टबैंड बराबर बनें। सिलाई करके पिंस हटाते जाएँ।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 हेम को पूरा करें:
    स्कर्ट के नीचे 1/2 इंच मोड़ें और आयरन करके हेम बनायें। ज़िगज़ैग स्टिच या सर्जर इस्तेमाल करके नीचे के किनारे को फ्रे होने से बचाएं। फिर स्ट्रेट स्टिच करके उसे स्कर्ट के साथ जोड़ दें।

सलाह

  • यदि आप पेटिकोट या स्लिप की तरह अपनी लेस ट्रिम को लटकता हुआ बनाना चाहें तो लेस के ऊपर का किनारा हेम के नीचे पिन करें और मोड़े हुए किनारे के पास सिलें।
  • यदि आपकी वेस्ट की नाप कम है, आप फैब्रिक खरीदने की जगह एक तकिये का खोल इस्तेमाल करके देखें। उसका शोर्ट, सिलाई करा हुआ किनारा काट दें। आपके पास पहले से एक पीछे की सीम और नीचे एक हेम होगी।
  • आप एक अमेरिकन गर्ल स्कर्ट भी बना सकते हैं ! सिर्फ इतना ध्यान रखें कि आप गुड़िया की वेस्ट की सही नाप लें।
  • आपके पास इलास्टिक न हो तो ज़िप्पर या फास्ट्नर इस्तेमाल करें।

चेतावनी

  • शुरू करने से पहले इंस्ट्रक्शन्स पढ़ें, पहली बार सिलाई करते समय यह और भी ज़रुरी है।
  • कैंची, सूई और सिलाई की मशीन को कॉमन सेंस के साथ इस्तेमाल करें।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 49 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ७,२३३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: सिलाई एवं बुनाई
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,२३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?