कैसे कोट (Quote) से निबंध की शुरुआत करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी भी निबंध को लिखने का सबसे भयावह हिस्सा होता है उसका इंट्रोडक्शन लिखना। हालांकि निबंध के इंट्रोडक्टरी पैरा लिखने के अनेक तरीके हो सकते हैं, मगर हो सकता है कि आप चाहें कि अपना निबंध कोटेशन से शुरू करें। सही कोटेशन को खोज निकालना और अपने शब्दों के ढांचे में उसका बढ़िया इस्तेमाल, यह सुनिश्चित कर सकता है कि आपका निबंध बहुत ही प्रभावशाली ढंग से शुरू हो।

विधि 1
विधि 1 का 3:

परफेक्ट कोटेशन खोज निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 घिसे पिटे और...
    घिसे पिटे और बहुत अधिक इस्तेमाल किए जा चुके कोटेशन्स को अवॉइड करिए: किसी ऐसे मशहूर कोटेशन का इस्तेमाल करना जिसे उसी तरह से सभी लोग इस्तेमाल करते हों, आपके पाठक को बोर कर देगा।[१] इससे आप आलसी भी लग सकते हैं या यह भी लग सकता है कि आपने अपने ऑडिएन्स की चिंता ही नहीं की है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 चकित करने वाले कमेन्ट का इस्तेमाल करिए:
    कोई ऐसा कोट ढूंढिए जो किसी न किसी तरह से चकित करने वाला हो। निम्न में से कोई भी अप्रोच चुनने के संबंध में विचार करिए:
    • किसी व्यक्ति की कही किसी ऐसी बात को कोट करिए, जिसकी उसके द्वारा कहे जाने की अपेक्षा न हो।
    • किसी ऐसे व्यक्ति को कोट करिए जो यूनिवर्सली मशहूर न हो।
    • किसी जाने माने कोट का इस्तेमाल करिए, मगर उसको कंट्राडिक्ट करिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कोट के कंटेक्स्ट (context) के संबंध में रिसर्च करिए:
    कोट को एक्यूरेटली इस्तेमाल करने के लिए यह ज़रूरी है कि उसे ओरिजिनली किस कंटेक्स्ट में इस्तेमाल किया गया था, इसकी जानकारी पा ली जाये। इससे आपको यह जानने में भी सहायता मिलेगी कि आपका कोट आपके निबंध को इंट्रोड्यूस कराने के लिए ठीक है भी या नहीं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने ऑडिएन्स को जानिए:
    आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए कोटेशन की प्रभावशीलता आपके पेपर के ऑडिएन्स द्वारा निर्धारित की जाएगी।
    • तय करिए कि क्या आपके ऑडिएन्स उस व्यक्ति से परिचित होंगे जिसे आप कोट कर रहे हैं। अगर वह कोई अनजाना व्यक्ति होगा या आपको लगता है कि वे उससे परिचित नहीं होंगे, तब यह विचार कर लीजिये कि क्या आपको अतिरिक्त (संक्षिप्त) जानकारी देने की ज़रूरत है।
    • कभी भी ऐसा कोई कोट इस्तेमाल मत करिए जो कि ऑडिएन्स को आहत कर सकता हो, जब तक कि आप उसको कन्ट्राडिक्ट न करने वाले हों।
    • आपके ऑडिएन्स को सब कुछ मालूम है और कुछ भी मालूम नहीं है के बीच में एक बैलेंस बनाइये। आपको स्पष्ट और इन्फ़ोर्मेटिव होना चाहिए मगर आपको अपने पाठकों की बुद्धिमत्ता का अपमान नहीं करना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने पाठक को हुक करिए:
    अपने कोटेशन को एक तरह का “हुक” समझिए जो आपके पाठक को एंगेज करेगा और उसके अंदर आपके पेपर को और अधिक पढ़ने की इच्छा जगाएगा। अच्छी तरह से एग्ज़ीक्यूट किया गया कोटेशन पाठक को आपके निबंध की ओर खींचने का एक तरीका हो सकता है।[२]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सुनिश्चित करिए कि...
    सुनिश्चित करिए कि कोटेशन आपके निबंध को कुछ कंट्रीब्यूट करता है: कोई चुस्त कोटेशन, जो आपके टॉपिक को सेट अप करने में मदद नहीं करता है, या जो आपके शेष निबंध से सम्बद्ध नहीं है, वह आपके निबंध के फ़ोकस से ध्यान खींचेगा।[३]
विधि 2
विधि 2 का 3:

सही कोट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कोटेशन को उचित ढंग से इंट्रोड्यूस करिए:
    कोट्स को आपके पेपर में अलग से नहीं दिखना चाहिए। आपके शब्दों से, आम तौर पर कोट से पहले आने वाले शब्दों से (हालांकि बाद में आने में भी कोई हर्ज नहीं), आपके कोट को इंट्रोड्यूस किया जाना चाहिए। आपके पास कोटेशन्स को इंट्रोड्यूस करने के अनेक ऑप्शन्स उपलब्ध हैं:
    • कोट को वाक्य के प्रेडिकेट के रूप में इस्तेमाल करिए। वाक्य का सबजेक्ट वह व्यक्ति होगा जिसने वह कोट कहा होगा, और वर्ब संभवतः “कहा” का कोई सिनोनिम (synonym) होगा। उदाहरण के लिए, "जेन स्मिथ ने कहा, 'यह यह यह।'"
    • कोट के कंटेन्ट को प्रीव्यू करिए। कोट में क्या कहा जाएगा, उसे अपने शब्दों में (जो ग्रामर के अनुसार सही होने चाहिए) प्रीव्यू या पैराफ़्रेज़ करिए, उसके बाद एक कोलन या कॉमा लगाइए, उसके बाद (ग्रामर के अनुसार सही) वाक्य की लंबाई वाला कोटेशन लिखिए। उदाहरण के लिए: "एक बार जेन स्मिथ ने ऐसा कुछ कहा जो पूरी तरह से अद्भुत था: 'अद्भुत बात जो उन्होंने कही।'"
    • कोट से शुरू करिए। अगर आप कोट से शुरुआत करें, तब कोट के बाद कॉमा लगाना मत भूलिएगा, और उसके बाद वर्ब लिखिए और तत्पश्चात कोटेशन के स्त्रोत को एट्रिब्यूट करिए। उदाहरण के लिए: "'यह, यह, यह,' जेन स्मिथ ने कहा।"
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कोट को उचित ढंग से पंक्चुएट करिए:
    कोटेशन्स हमेशा अपने दोनों ओर कोटेशन मार्क्स के साथ ही रखे जाने चाहिए। कोटेशन मार्क्स को इस्तेमाल नहीं करने का परिणाम प्लेजियारिज़्म (plagiarism) हो सकता है।[४]
    • कोट को केवल तभी कैपिटलाइज़ करना चाहिए जबकि वाक्य उससे शुरू हो रहा हो, या उसका पहला शब्द कोई प्रॉपर नाउन हो, जैसे किसी जगह या व्यक्ति का नाम।
    • अमरीकी यूसेज (usage) में अंतिम पंक्चुएशन कोटेशन मार्क्स के अंदर रखा जाना चाहिए। उदाहरण के लिए, “यह है कोट।”
    • पैराफ़्रेज़ किए हुये मैटीरियल (जहां किसी दूसरे के विचार आपके शब्दों में रखे गए हों) में कोटेशन मार्क्स होने की ज़रूरत नहीं है, मगर उसे ओरिजिनल स्पीकर को एट्रिब्यूट किया जाना चाहिए।
    • अगर आप स्पीकर के नाम और वर्ब के साथ कोट को इंट्रोड्यूस करते हैं, तब कोटेशन शुरू करने से पहले एक कॉमा लगाइए। उदाहरण के लिए: "जेन स्मिथ ने कहा, 'यह, यह, यह।'"
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कोट को सही-सही एट्रिब्यूट करिए:
    हालांकि यह कहना ज़रूरी नहीं लगता है, मगर तब भी यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आप जिस व्यक्ति को कोट कर रहे हैं उसने वास्तव में वह कोट कहा हो। जानकारी के सभी स्त्रोत उचित नहीं होते हैं, इसलिए इन्टरनेट स्त्रोत की जगह अकादमिक स्त्रोत को देखना अधिक एक्यूरेट हो सकता है। पेपर की शुरुआत ही एक भयावह ग़लती से करने से आपके बाकी आइडियाज़ के लिए भी एक बुरा प्रीसीडेंट (precedent) सेट हो जाएगा।
    • ऐसे कोट जो आपको Pinterest जैसे सोशल मीडिया पर मिलें, या Brainyquote जैसे कोट एग्रीगेटर पर मिलें उनसे ख़ास तौर से सावधान रहिए। ये स्त्रोत कोट्स को ग़लत एट्रिब्यूट करने या मशहूर कोट्स को ख़ुद ही बना तक देने के लिए बदनाम हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कोट के अर्थ...
    कोट के अर्थ और कंटेक्स्ट संबंध में ईमानदार रहिए: इसका संबंध अकादमिक ईमानदारी से है। कुछ शब्दों को छोड़ कर या कोटेशन के कंटेक्स्ट के संबंध में ऑडिएन्स को बहका कर, कभी भी कोटेशन को अपना उद्देश्य सिद्ध करने के लिए मैनीपुलेट मत करिए।[५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 किसी लंबे कोट के फ्रैगमेंट का इस्तेमाल करिए:
    अगर कोटेशन लंबा है, या आपको अपनी बात कहने के लिए केवल उसके किसी हिस्से की ही ज़रूरत है, तब आप एलिप्सेज़ (...) का इस्तेमाल करके उसके कुछ सेक्शन्स को छोड़ सकते हैं।[६]
    • हो सकता है कि क्लैरिटी के लिए आपको किसी शब्द (जैसे कि प्रोनाउन की जगह नाउन) को सब्स्टीट्यूट करना पड़े। अगर आपको किसी शब्द को सब्स्टीट्यूट करने की ज़रूरत पड़ती है, तब उस शब्द के दोनों ओर स्क्वायर ब्रैकेट्स लगा दीजिये जिससे यह पता चल सके कि आपने वहाँ कुछ बदला है। उदाहरण के लिए: "जेन स्मिथ ने कहा, 'यह [ब्लाडी] यह।'"
    • जब भी आप परिवर्तन करें तब यह सुनिश्चित करिए कि आप ओरिजिनल आशय को बनाए रखें। परिवर्तन केवल क्लैरिटी बनाए रखने के लिए या लंबाई बदलने के लिए होना चाहिए, न कि कोटेशन के कंटेन्ट को मैनीपुलेट करने के लिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कोटेशन को इंट्रोडक्शन में शामिल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कोटेशन को इंट्रोड्यूस करिए:
    कोटेशन को अपने शब्दों में इंट्रोड्यूस किया जाना चाहिए। यह कोट के पहले या बाद कभी भी आ सकता है।आपको कोटेशन के स्पीकर को आइडेंटिफ़ाई करना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कोटेशन के लिए कंटेक्स्ट उपलब्ध कराइए:
    विशेषकर अगर आपका कोट आपके पेपर का पहला वाक्य है, तब अवश्य ही उसके लिए 2-3 वाक्यों में एक्स्प्लेनेशन (explanation) तथा कंटेक्स्ट उपलब्ध कराइए। यह बात बिलकुल साफ़ होनी चाहिए कि आपने उस कोटेशन को क्यों चुना और इस्तेमाल किया है, और किन कारणों से वह आपके शेष पेपर के लिए महत्वपूर्ण है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कोटेशन को अपनी थीसिस से कनेक्ट करिए:
    आपको अपने कोटेशन और थीसिस, या अपने पेपर के केंद्रीय तर्क के बीच स्पष्ट कनेक्शन उपलब्ध कराना चाहिए।[७]
    • ध्यान रखिएगा कि आपका कोटेशन आपकी थीसिस को सपोर्ट करता हो।
    • ध्यान रहे कि कोटेशन के इस्तेमाल से आपके तर्क को बल मिले, न कि ध्यान उससे हट जाये।[८]

सलाह

  • कोई ऐसा कोट खोजिए जो आपके लिए सार्थक हो, न कि ऐसा जिसे आपने इन्टरनेट पर किसी लिस्ट में पाया हो। अगर आपको लगता हो कि कोट के शब्द और उसका संदर्भ आपके ही हृदय की बात कह रहे हैं, तब यह संभावना बढ़ जाती है कि आप उसे अपने निबंध से प्रभावशाली ढंग से कनेक्ट कर सकेंगे।

चेतावनी

  • कुछ कॉलेज प्रोफ़ेसर कोट से निबंध की शुरुआत को अच्छा नहीं समझते हैं और उसे कभी भी देखना नहीं चाहते हैं। चूंकि यह तरीका अक्सर ओवरयूज़ किया जाता है इसीलिए इसके विरुद्ध कुछ बायस (bias) तो है। आप अगर इसको बहुत बढ़िया तरह से करेंगे, तब आप इस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Jake Adams
सहयोगी लेखक द्वारा:
एकेडेमिक ट्यूटर एंड टेस्ट प्रिपरेशन स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Jake Adams. जेक एडम्स एक एकेडेमिक ट्यूटर और PCH Tutors के मालिक हैं, जो मालिबू, कैलिफ़ोर्निया में स्थित किंडरगार्टन-कॉलेज, SAT & ACT प्रिपरेशन और कॉलेज एडमिशन काउंसलिंग जैसे सब्जेक्ट के लिए ट्यूटर और लर्निंग रीसोर्स देने वाला बिजनेस है। 11 साल के प्रोफेशनल ट्यूटरिंग एक्सपीरियंस के साथ, जेक Simplifi EDU के CEO भी हैं, जो ऑनलाइन ट्यूशन सर्विस है, जिसका उद्देश्य क्लाइंट्स को कैलिफोर्निया में स्थित अच्छे ट्यूटर्स के नेटवर्क की पहुँच प्रदान करना है। जेक नी पीपरडाइन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस एंड मार्केटिंग में BA की है। यह आर्टिकल २,४३२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?