कैसे कॉकरोच से छुटकारा पाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक बार अगर कॉकरोच किसी घर के अंदर अपना घर बना लेते हैं, फिर उन्हें घर से बाहर निकाल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। ये आपके खाने में घुस सकते हैं, वालपेपर्स, बुक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स को बर्बाद कर सकते हैं। साथ ही ये फूड, अप्लायंसेस और आपके घर की सर्फ़ेस को दूषित करके रोग के रोगजनकों को भी फैला सकते हैं। इन पेस्ट्स को घर से बाहर निकाल दें और फिर बैट (bait) देकर, इन्सेक्टीसाइड, ट्रेप या बेरियर यूज करके या फिर आपको जो भी ठीक लगे, उसे यूज करके, उन्हें अपने घर में वापस आने से रोके रखें।

विधि 1
विधि 1 का 5:

उनका दाना-पानी बंद करना (Deny Them Water and Food)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पानी का सोर्स काट दें:
    कॉकरोच के लिए पानी का सोर्स बहुत जरूरी होता है। टेम्परेचर और उनके साइज़ के हिसाब से, ये बिना खाने के कई महीनों तक भी रह सकते हैं, लेकिन पानी के बिना एक हफ्ते भी नहीं रह सकते। अपने घर में मौजूद सारे वॉटर लीकेज तलाश लें और उन्हें फिक्स कर दें। एक बार जैसे ही उनका पानी का सोर्स खत्म हो जाता है, फिर वो आपके द्वारा रखे हुए जेल-बेस्ड बैट्स (gel-based baits) को खाना शुरू कर देते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने घर को अच्छी तरह से क्लीन रखें:
    एक साफ घर कॉकरोच को दूर रखने के लिए सबसे जरूरी होता है और शुरुआत करने के लिए किचन सबसे पहली जगह है। खाना खाने के बाद, बचे हुए खाने को अलग कर दें और बर्तनों को धो लें। बिखरे हुए टुकड़ों और गिरी हुई चीजों को फौरन साफ कर दें और एरिया को हमेशा साफ रखें। क्योंकि कॉकरोच को चिकनाई बहुत अच्छी लगती है, इसलिए चिकनाई बगैरह को भी ध्यान से साफ करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने खाने को छिपा दें:
    फूड कंटेनर्स को सील करके ही रखें और खाने को ज्यादा देर तक बाहर मत रखें। गंदी प्लेट्स को रातभर के लिए मत रखा रहने दें और फलों को भी काउंटरटॉप पर रखे मत रहने दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक रूटीन में फर्श साफ करें:
    इससे गिरे हुए टुकड़े और चिपचिपे धब्बे साफ हो जाना चाहिए। दीवार के सामने पानी मत जमा करके रखें; याद रखें, पानी उनके लिए बहुत जरूरी होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कचरे को नियमित रूप से बाहर निकाला करें:
    अपने घर में एक फूड के लिए ट्रेश केन रखें। इसे बहुत ज्यादा दिनों को मत रखे रहने दें। खुले हुए ट्रेश केन की बजाय, एक लिड वाले (अच्छी तरह से बंद होने वाले) ट्रेश केन का यूज करें। इसे किसी ऐसे सील वाले कंटेनर में रखें, जो आपके घर के करीब न रखा हो।
विधि 2
विधि 2 का 5:

कॉकरोच बैट्स का उपयोग करना (Using Cockroach Baits)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्टोर से खरीदा हुआ कॉकरोच बैट ले आएँ:
    कॉकरोच बैट को या तो एक चाइल्ड-प्रूफ केस में रखा जाता है या फिर एक जेल की तरह अप्लाई किया जाता है और इसमें खाने के लिए किसी अट्रेक्टिव फूड (खाने के लिए) के साथ में स्लो पॉइजन मिला होता है।[१] कॉकरोच पॉइजन को खाते हैं और उसे अपने नेस्ट तक ले आते हैं, जहां ये आखिर में बाकी के कॉकरोचेस को भी मार डालता है।
    • बैट को किसी ऐसी जगह पर रख दें, जहां आपको मालूम हो कि कॉकरोच उसे पा लेंगे, जैसे बेसबोर्ड्स के साथ, सिंक के नीचे और कॉर्नर में। इसे जितना हो सके, उतना उनके नेस्ट के करीब होना चाहिए, ताकि कॉकरोच के उसे खाने की और उसे वापस अपने नेस्ट तक लेकर जाने की संभावना ज्यादा रहे।
    • ज़्यादातर कॉकरोच बैट्स में एक एक्टिव इंग्रेडिएंट के रूप में .05% फाइप्रोनिल (Fipronil) या 2% हाइड्रामेथिलीन (Hydramethylnon) पाया जाता है। कॉकरोचेस पॉइजन खा लेंगे, फिर इसे वापस नेस्ट में निकाल देंगे, जहां बाकी के दूसरे कॉकरोच उसके कांटैक्ट में आएंगे और मर जाएंगे।
    • इस मेथड से कॉकरोच को मारने में कई हफ्ते लग सकते हैं। एक बार जब कॉकरोच की पहली जनरेशन खत्म हो जाती है, उनके एग्ज पनप जाएंगे और नेस्ट के खत्म होने से पहले और भी ज्यादा कॉकरोच को पॉइजन देना होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 होममेड कॉकरोच बैट्स यूज करें:
    एक पार्ट पाउडर्ड (ग्रेन्यूयल) बोरिक एसिड (कभी-कभी रोच-किलिंग पाउडर के नाम से बेचा जाता है, लेकिन अक्सर ये फार्मेसी में मिलता है), एक पार्ट पाउडर्ड व्हाइट फ्लोर (आटा), एक पार्ट पाउडर्ड व्हाइट शुगर मिक्स कर लें। शुगर और फ्लोर कॉकरोच को अट्रेक्ट करता है और बोरिक एसिड उन्हें मार देता है।[२] पाउडर को ड्रॉअर्स और केबिनेट्स के पीछे, रेफ्रीजरेटर के नीचे, स्टोव के नीचे और ऐसी ही दूसरी जगहों पर फैला लें।
    • आप चाहें तो 1 पार्ट बोरिक एसिड, 2 पार्ट्स फ्लोर और 1 पार्ट कोको भी मिलाकर यूज कर सकते हैं।
    • इनके हर बार 2 हफ्तों तक लंबे, छोटे-छोटे कॉकरोच के नए झुंड के नजर आने/गायब होने के, तीन साइकल्स पूरे करने की उम्मीद रखें। जब तक कॉकरोच गायब न हो जाएँ, तब तक बोरिक एसिड यूज करना जारी रखें।
    • किड्स, डॉग्स और कुछ दूसरे पैट्स इस मिक्स्चर को खा लेंगे। बोरिक एसिड हयूमन्स और पैट्स के लिए कोई बहुत ज्यादा भी टॉक्सिक नहीं होता है, लेकिन ये बात सिर्फ एक्सटर्नल यूज के लिए ही सही है, इसलिए इसे किसी ऐसी जगह पर रखें, जहां से सिर्फ कॉकरोच ही इसे खा सकें।
    • ये मिक्स्चर ह्यूमिड माहौल में जम जाएगा, इसलिए आपके फ्लोर्स और केबिनेट्स को प्रोटेक्ट करने के लिए पेपर या फोइल ट्रे की जरूरत पड़ सकती है।
विधि 3
विधि 3 का 5:

इन्सेक्टीसाइड्स यूज करना (Using Insecticides)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सोप और वॉटर का एक सोल्यूशन यूज करें:
    ये एडल्ट कॉकरोच को मारने का बहुत आसान तरीका है। सोप (बाथ सोप भी ठीक रहेगा) और वॉटर का एक ऐसा हल्का सोल्यूशन बनाएँ, जो एक स्प्रे बॉटल से स्प्रे करने लायक पतला हो।[३] आप उसे स्प्लेश कर सकते हैं, स्प्रे कर सकते हैं या बस सीधे कॉकरोच के ऊपर ही फेंक सकते हैं। बस 2 या 3 ड्रॉप सोपी वॉटर सोल्यूशन भी कॉकरोच को मार सकती हैं। इससे कॉकरोच के सिर और लोअर एब्डोमेन के साथ कांटैक्ट होने की पुष्टि कर लें। अगर आप कॉकरोच को पलट सकते हैं, तो बेली पर हिट करना भी बेस्ट रहेगा। कॉकरोच भागेगा या भागने की कोशिश करेगा, लेकिन फिर अचानक से रुक जाएगा और मर जाएगा या फिर बस एक मिनट के अंदर मर ही जाएगा।
    • सोपी वॉटर कॉकरोच के सांस लेने वाले पोर्स पर एक पतली फिल्म बनाकर उन्हें मारता है, जो सर्फ़ेस के टेंशन के कारण जगह पर रहता है, जिससे कॉकरोच का दम घुट जाता है।
    • चूंकि अगर ये पानी सूख जाए या फिर पानी ने उसके शरीर के ज़्यादातर हिस्से को नहीं टच किया है, तो कॉकरोच एक बार फिर से रिकवर हो सकता है, इसलिए जितना जल्दी हो सके, कॉकरोच को बाहर फेंक दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इन्सेक्टीसाइड स्प्रे यूज करें:
    ऐसे इन्सेक्टीसाइड ले आएँ, जो कॉकरोच के खिलाफ यूज करने के लिए बने हों और जिनमें एक्टिव इंग्रेडिएंट्स के तौर पर साइफलूथ्रिन (Cyfluthrin) या दूसरे इन्सेक्टीसाइड मौजूद हों।[४] हर उस जगह पर स्प्रे करें, जहां से कॉकरोचेस के छिपने या घर के अंदर आने की संभावना हो, जिनमें दीवारें, दरारें और वेंट्स (झरोखे) शामिल हैं।
    • जब आप स्प्रे कर रहे हों, तब अपने पैट्स और बच्चों को दूर रखें और प्रोडक्ट के लेबल पर दिए हुए सेफ़्टी इन्सट्रक्शन्स को फॉलो करें।
    • अगर आप रोच बैट (Roach Bait) भी यूज कर रहे हैं, तो इसे बैट के करीब मत स्प्रे करें। स्प्रे शायद बैट को दूषित कर देगा और कॉकरोचेस इससे दूर भी हो जाएंगे।
    • स्प्रे को सीधे कॉकरोचेस के ऊपर स्प्रे करने से अभी के लिए उस जगह से दूर बनाए रखने में मदद करता है, लेकिन ये उन्हें बाद में दीवार के अंदर छिपने के लिए भी मजबूर कर देता है और प्रॉब्लम को और भी बदतर बना देता है। कॉकरोचेस को, ये जहां हैं, उस जगह पर मारने के साथ-साथ, उनके नेस्ट को भी ट्रीट करना जरूरी होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लिक्विड कोंसंट्रेट (liquid concentrate) अप्लाई करें:
    लिक्विड कोंसंट्रेट, जो एक वक़्त पर प्रोफेशनल एक्सटर्मिनेटर्स ही यूज किया करते थे, जिसे अब पब्लिक के द्वारा यूज किए जाने के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। कोंसंट्रेट एक पॉइजन या डिटरेंट केमिकल होता है, जिसे पानी से पतला किया जाता है, फिर किसी भी सर्फ़ेस, क्रेक या दरार के ऊपर स्प्रे, वाइप्ड या मॉप किया जाता है, ताकि जब कॉकरोच उसके ऊपर से चले, तो वो मर जाए। चूंकि कोंसंट्रेट कॉकरोचेस को 1-2 हफ्ते या उससे भी ज्यादा वक़्त के लिए दूर बनाए रख सकते हैं, इसलिए ये उनके संक्रमण को वापस फैलने से रोकने के लिए बेस्ट होते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 प्रोफेशनल ग्रेड पेस्टिसाइड ले आएँ:
    बहुत ही खतरनाक संक्रमण के लिए, एक आखिरी उपाय के तौर पर, आपको मौजूदा एक सबसे स्ट्रॉंग पेस्टिसाइड ऑर्डर करना होगा। एक ऐसे पेस्टिसाइड की तलाश करें, जिसमें साइपरमेथ्रिन (Cypermethrin) हो।[५] प्रोफेशनल बैट्स, फेरोमोन (pheromones) के साथ ग्लू ट्रेप्स और प्रोफेशनल स्प्रे, किसी लोकल होम स्टोर से लिए हुए प्रोडक्ट्स के मुक़ाबले कहीं ज्यादा इफेक्टिव होते हैं। Cy-Kick CS एक माइक्रो-एंकैप्स्यूलेटेड प्रोडक्ट है, जो कॉकरोच के खिलाफ बहुत इफेक्टिव होता है। आपको इसे शायद ऑनलाइन खरीदना होगा, क्योंकि पेस्टिसाइड्स को आमतौर पर हार्डवेयर स्टोर्स में नहीं बेचा जाता। ये लाइव बग्स को खत्म कर देते हैं, साथ ही ये तीन महीने के लिए रेसिडल इफेक्ट भी प्रोवाइड करता है। इसे अपने घर के पेरीमीटर में और अपने बेसमेंट जैसे हिस्सों पर फैला दें।
    • इसका नुकसान ये है, कि ये सारे बग्स को खत्म कर देता है, यहाँ तक कि स्पाइडर्स और मिलिपीड्स (कनखजूरे) जैसे, कॉकरोच को खाने वाले बग्स को भी खत्म कर देता है।
    • इसे केवल आखिरी उपाय के रूप में ही यूज करें और अगर आपके घर में बच्चे और पैट्स हैं, तो इसे फिर बिल्कुल भी मत यूज करें। ये एक बहुत स्ट्रॉंग पॉइजन है, जो इसे खा लेने वाले किसी को भी नुकसान पहुंचा देगा।
विधि 4
विधि 4 का 5:

ट्रेप्स यूज करना (Using Traps)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्टोर से खरीदे हुए कॉकरोच ट्रेप्स खरीद लाएँ:
    कॉकरोच ट्रेप्स कॉकरोच को ललचाते हैं और फिर उन्हें एक एधेसिव से चिपका लेते हैं। ये खरीद लाएँ, और इन्हें उस जगह पर रख लें, जहां पर कॉकरोच आने की ज्यादा संभावना होती है। हालांकि ये एडल्ट कॉकरोच की कम आबादी को खत्म करने का एक इफेक्टिव तरीका होता है, लेकिन ये नेस्ट को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वॉटर जार यूज करें:
    जार को दीवार के सामने रखना, कॉकरोच को लालच देकर पकड़ने का एक सिंपल और इफेक्टिव होममेड तरीका होता है। ये कॉकरोच को अंदर तो आने देते हैं, लेकिन बाहर नहीं जाने देते। कॉफी ग्राउंड्स और वॉटर के साथ जार में किसी भी बैट को रखा जा सकता है, लेकिन ये ड्राई क्लाइमेट में प्लेन वॉटर के साथ भी अच्छी तरह से काम करते हैं। फिर से, ये एडल्ट कॉकरोच को मारने का एक अच्छा तरीका होता है, लेकिन ये नेस्ट और एग्ज को प्रभावित नहीं करते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सोडा बॉटल ट्रेप्स यूज करें:
    एक प्लास्टिक सोडा बॉटल लें और ये जहां से कर्व होती है, वहाँ से कट कर दें। टॉप को इनवर्ट कर दें और इसे बॉटल की बॉडी में रख दें, ताकि ये बॉटल के अंदर एक फनल की तरह काम करे। इसे रिम के चारों ओर टेप कर दें। बॉटल में सबसे नीचे सोप के साथ पानी भर दें और ट्रेप को किसी ऐसी जगह पर रख दें, जहां कॉकरोच अक्सर नजर आते हैं। ये ट्रेप में रेंगकर चले जाएंगे और डूब जाएंगे।[६]
विधि 5
विधि 5 का 5:

इन्हें वापस आने से रोकना (Preventing Reinfestation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 घर के बाहर जमा कचरे को हटा दें:
    कॉकरोच को लकड़ी के टुकड़े और ऐसी ही दूसरी छिपने लायक जगहें बहुत पसंद होती हैं और जैसे ही मौसम ठंडा होता है, वो खुद को गरम रखने के लिए अंदर छिप जाते हैं। लकड़ी के टुकड़ों को अपने घर से बहुत दूर रखने की पुष्टि कर लें। स्ट्रॉ, पत्तियाँ, क्लिपिंग्स और यार्ड में पड़े हुए किसी भी कचरे को हटा लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कॉकरोच को एंटर...
    कॉकरोच को एंटर करने से रोकने के लिए घर को सील कर लें: कॉकरोच के अंदर आने के रास्ते बंद करने के लिए, बाहरी दीवार में मौजूद क्रैक्स को सील कर दें। घर के अंदर भी हर जगह की दरारों को भर लें। इसमें वक़्त लग सकता है, लेकिन क्योंकि आप इनके छिपने की और ब्रीडिंग की फेवरिट जगह को कम करते जा रहे हैं, इसलिए इसके रिजल्ट्स बहुत अच्छे मिलेंगे।
    • आपके किचन में मौजूद केबिनेट के अंदर मौजूद हर एक दरार को भर लें।
    • फर्श, दरवाजे और विंडो मोल्डिंग के दोनों साइड्स की दरारों को भर लें।
    • बाथरूम्स और किचन्स की पाइप्स की ओपनिंग को पैक कर लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्रिवेंटिव्स ट्रेप्स को सेट कर दें:
    फिर भले ही आप सक्सेफुली नेस्ट को हटा लेते हैं, इसलिए ऐसे ट्रेप्स रखकर इनके संक्रमण को वापस होने से रोक लें, जो कॉकरोच के आउट ऑफ कंट्रोल होने से पहले ही उन्हें खत्म कर दें। सबसे अच्छा तरीका यह है कि कुछ दरारें जो प्रवेश के संभावित क्षेत्रों के करीब हैं, जैसे कि नाली या वेंट, और ट्रेप्स को कुछ इस तरह से रख दें:
    • जेल या लिक्विड फॉर्म में इन्सेक्टीसाइड (Raid जैसे किसी) से स्प्रे करें। ये जिंदा बचे हुए या फिर फिजिकल बेरियर्स से बचे किसी भी कॉकरोच के लिए दूसरे डिफेंस की तरह काम करेगा; ये उन्हें कम से कम बहुत कमजोर तो कर ही देगा।
    • वैकल्पिक तौर पर, किचन केबिनेट्स के नीचे और दरारों में साल्ट फैला दें। अगर वो जगह ज्यादा देर के लिए खाली रहती है, तो इसे छोड़ने से पहले साल्ट वाले (नमकीन) पानी के साथ टाइल्स को मोप करें।
    • किसी भी दरार को कौल्क (caulk), स्पेकल (Spackle) या किसी और दूसरे हार्डनिंग मिक्स्चर से फिक्स कर दें। अगर बेसबोर्ड या लकड़ी पर कोई दरार है, स्पेकल लगाने के बाद, एक रेजिन (resin) से रब कर दें या वुड पेंट से कवर कर लें। एक बार जब स्पेकल हार्ड हो जाए, करीब 4-6 घंटे के बाद, फिर ये जगह बच्चों के लिए सेफ है।

सलाह

  • पॉट्स, पेन्स (तवे) और डिशेज को उल्टा करके रखें, ताकि उनके अंदर कॉकरोच ड्रॉपिंग्स या एग्ज के होने की संभावना न रहे।
  • आप चाहें तो उन्हें मारने के लिए माउथबॉल (mothballs) भी यूज कर सकते हैं। इन्हें अपने घर के वार्डरोब जैसे हर कोनों पर फैला दें।
  • पेपरमिंट ऑइल, कुकुम्बर पील, साइटरस, केट्निप (catnip), गार्लिक (लहसुन) और क्लोव ऑइल (लौंग का तेल) नेचुरल ऑइल रिपेलेंट होते हैं।
  • कॉकरोच को मारे जाने वाली जगह को क्लीन करने की पुष्टि कर लें। कॉकरोच बेहद खतरनाक होते हैं।
  • अपने बाथ प्लग्स को बंद रखें, ताकि वो ड्रेन्स से अंदर न आने पाएँ।
  • मरे हुए कॉकरोच को डिस्पोज़ करने के लिए, उन्हें टॉइलेट में फ्लश कर दें, ताकि ये आपके घर से हमेशा के लिए बाहर चले जाएँ।
  • अपने घर के कोनों में नेप्थेलीन बॉल्स (naphthalene balls) रखें। कॉकरोच को इनकी स्मेल से नफरत होती है।
  • बेकिंग सोडा और शुगर यूज करें। इसे एक बॉटल में मिक्स कर दें, इसे उनके आने-जाने वाली जगह पर स्प्रे कर दें।
  • माइस और रेट्स के लिए बिकने वाले चिपचिपे ट्रेप्स कॉकरोच को पकड़ने के लिए भी अच्छी तरह से काम करते हैं।
  • खाने और हर एक चीज़ को उन से दूर रखें और सोने जाने से पहले गार्बेज को बाहर कर दें।

चेतावनी

  • इन्सेक्टीसाइड्स, कॉकरोच बैट और दूसरे केमिकल्स लोगों (खासकर कि बच्चों) और पैट्स के लिए पॉइजनस हो सकते हैं, इसलिए लेबल पर दी हुई वार्निंग्स को अच्छी तरह से फॉलो करने की पुष्टि करें और बाद में भी मैन्यूफैक्चरर के इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
  • जब आप सोल्यूशन को किचन केबिनेट्स में स्प्रे कर रहे हों, अपनी सांस को होल्ड कर लें और तेज़ी से स्प्रे करें या फिर इसे अप्लाई करने के लिए एक रेसिप्रेटर खरीद लें। एक पम्प-अप प्रैशर बॉटल ले आएँ और ये और भी तेज़ी से काम करेगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • इन्सेक्टीसाइडल स्प्रे
  • कॉकरोच बैट (Cockroach bait)
  • कॉकरोच ट्रेप
  • लिक्विड कोंसंट्रेट
  • कौल्क और कौल्क गन या ड्राईवाल सीलेंट
  • ज़िप-लॉक बैग्स और एयरटाइट फूड कंटेनर्स
  • एक इन्सेक्ट रिपेलेंट के साथ सेल्फ-एधेसिव शेल्फ पेपर
  • टेप लाइट्स या फ़्लोरोसेंट लाइट स्ट्रिप्स
  • टूना (Tuna)

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ६,८४५ बार देखा गया है।
आर्टिकल समरी (Summary)X

कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए, सबसे पहले उनके खाने के स्त्रोत को हटाने के लिए अपने किचन को साफ रखने की हर मुमकिन कोशिश करें। गंदे बर्तनों को इस्तेमाल करने के बाद धो लें, खाने के टुकड़े बगैरह हटाने के लिए फर्श और काउंटरटॉप को रेगुलरली साफ करें और आपके किचन केबिनेट्स में गिरे खाने को साफ करें। कचरे को सील होने वाले कचरे के डिब्बे में रखें, ताकि कॉकरोच उसके अंदर न जा सकें। इसके अलावा, 3 भाग बोरिक एसिड को 1 भाग चीनी पाउडर के साथ में मिलाकर अपना खुद का एक कॉकरोच बैट या कॉकरोचों को आकर्षित करने वाला चारा तैयार करें। इस बैट को अपने किचन केबिनेट्स में, अप्लायन्स के पीछे और अपनी पेंट्री में फैला लें। चीनी कॉकरोच को अपनी ओर खींचेगी और जब वो उसे खाएँगे, तब बोरिक एसिड उन्हें मार डालेगा। बच्चों और जानवरों को अपने इस कॉकरोच बैट से दूर रखने का ध्यान रखें। अगर सफाई करते समय या फिर बैट रखते समय आपको कॉकरोच दिखाई देता है, तो उसे मारने के लिए उसके ऊपर साबुन वाले पानी से स्प्रे कर दें। एक बात का ध्यान रखें कि अपने घर में मौजूद सभी कॉकरोच से छुटकारा पाने में कुछ हफ्तों से लेकर महीने तक का समय लग सकता है, इसलिए अगर आप इतने समय तक इंतज़ार नहीं कर सकते हैं, तो फिर आपको इस काम के लिए एक एक्स्टर्मिनेटर या कीड़ों को भगाने वाले व्यक्ति को हायर करना होगा। कॉकरोच ट्रेप्स रखने और पेस्टिसाइड इस्तेमाल करने के बारे में और सीखने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,८४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?