कैसे केबल टाइज़ (cable ties) खोलें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

केबल टाइज़ (cable ties) आम तौर पर दो तरह की आती हैं: एकल-प्रयोग (single-use) और पुनः प्रयोज्य (reusable)। हालांकि, आप एकल-प्रयोग टाई को आसानी से, बिना काटे हुए, खोल सकते हैं, जिससे आप उसका फिर से उपयोग कर सकें। लेकिन चूंकि उसको एक बार के उपयोग के लिए ही बनाया जाता है, उन्हें फिर से इस्तेमाल करने से पहले, कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। खतरनाक नोट पर, केबल टाइज़ को अक्सर घरों में घुसने वाले, बांधने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन, सौभाग्यवश, इनसे निकल पाना संभव है, चाहे आपके हाथ ही क्यों ना बंधे हों।

विधि 1
विधि 1 का 3:

टाई को खोलना (अनलॉक करना)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लॉक करने वाले तंत्र (mechanism) का पता करें:
    अगर आप एक इस्तेमाल के लिए तैयार केबल टाई को देखेंगे, तो पाएंगे की एक सिरा नुकीला होता है, जबकि दूसरे के ऊपर एक छोटा सा क्यूब (cube) होता है। इस्तेमाल करते समय, नुकीले सिरे को क्यूब के ऊपर बने एक स्लॉट (खांचे) के अंदर से डाला जाता है, जिससे एक लूप बनता है, जिसे खींच कर कसा या टाइट किया जाता है। क्यूब लॉक करने का तंत्र है जो टाई को, स्लॉट के अंदर से, वापस निकलने नहीं देता है, इसलिए उसके लिए देखें।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टाई के खुले सिरे को वापस मोड़ें:
    ध्यान दें की कैसे खुला सिरा, लॉक तंत्र के ऊपर घूमता है, जब उसे उसके अंदर से डाला जाता है। आप क्यूब के उस हिस्से पर पहुँचना चाहेंगे, इसलिए टाई को थोड़ा और मोड़ें जिससे वह अधिक दिखने लग जाए।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बार को दबाएँ:
    खुले सिरे के नीचे देखें जहां वह टाई से बाहर निकलता है। अपने नाखून या अन्य कोई टूल जिसकी आपको जरूरत हो (जैसे एक कील या पॉकेट-साइज़-स्क्रूड्राईवर), से बार को, जिसे आप वहाँ पाएँ, नीचे की तरफ दबाएँ। इससे लॉक तंत्र मुक्त हो जाता है।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 खुले सिरे को क्यूब के अंदर से वापस खींचें:
    बार को लगातार दबाते रहें। जैसे आप यह करेंगे, वैसे दूसरे हाथ का इस्तेमाल करके, खुले सिरे को धीरे से क्यूब के अंदर से वापस बाहर निकालें। एक बार जब यह बाहर निकल आए, तो आपका कार्य हो चुका है![४]
विधि 2
विधि 2 का 3:

टाई को फिर से प्रयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उनको ट्रिम करने से बचें:
    अगर आप उसी टाई को, अलग अलग कार्यों के लिए, बार-बार इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इस्तेमाल करने के बाद उसके खुले सिरे को मत काटें। वह अधिक भाग देखने में बुरा लग सकता है, लेकिन याद रखें: एक बार जब आप उसे काट देंगे, तो आप उस टाई को फिर से उसी साइज़ के, या उससे छोटे साइज़ के बंडल पर ही इस्तेमाल कर सकेंगे।[५]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टूट-फूट (wear and tear) का अनुमान लगाएँ:
    ध्यान रखें की एकल-प्रयोग ज़िप-टाई, केवल उसी काम के लिए बनाई जाती हैं। हालांकि आप उन्हें तकनीकी रूप से खोल और दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं, आशा यही करें की प्लास्टिक के दाँत शायद घिस जाएंगे, जितनी बार आप उन्हें खोलेंगे और फिर से टाई करेंगे। यह भी ध्यान में रखें की लॉक करने के तंत्र से खिलवाड़ करने से, उसको नुकसान पहुँच सकता है। समय के साथ, टाई की पकड़ ढीली हो सकती है, इसलिए पुरानी टाई को ऐसी चीज़ के लिए उपयोग ना करें जिसे वास्तव में बांध कर रखना हो।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इसकी जगह, पुनः-प्रयोज्य (reusable) टाई का उपयोग करें:
    अगर आप, एकल-प्रयोग टाई को, लगातार थोड़े-समय के प्रोजेक्ट के लिए, इस्तेमाल और पुनः इस्तेमाल कर रहे हैं, तो दूसरे ऑप्शन पर विचार करें। कुछ ऐसी केबल टाइज़ में निवेश करें जो पुनः इस्तेमाल करने के लिए ही विशेषकर डिज़ाइन की जाती हैं। इनका मूल्य थोड़ा अधिक होता है (और एक लंबी-अवधि के प्रोजेक्ट के लिए शायद उपयुक्त न हों क्योंकि यह आसानी से खुल जाते हैं), लेकिन मूल्य इस लायक हो सकता है अगर वह आपका समय बचाता है।[७]


विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने को बंधन से मुक्त करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने हाथों को धीरे से निकालें:
    पहले, बंधन बांधते समय, अपने हाथ को मुट्ठी में कस कर बांधना सुनिश्चित करें, जिसमे आपके हाथ का ऊपरी हिस्सा ऊपर की तरफ हो। इससे वह जीतने बड़े हो सकते हैं, उतने बड़े हो जाएंगे (और इस प्रकार आपके बंधन भी बड़े हो जाएंगे)। फिर, जब कोई देख ना रहा हो, अपने हाथ को ढीला करें और अपनी हथेलियों को एक दूसरे की तरफ मोड़ें। अपने अँगूठों को पहले बाहर निकालें जिससे बाकी का निकलना आसान हो जाए।[८]
    • हमेशा इस तरीके को पहले अपनाएं, क्योंकि दूसरे तरीके में आपको केबल टाई को कसना (टाइट करना) होगा (जिस कारण से इसको बाद में करना बहुत ज्यादा कठिन हो जाएगा।)।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लॉक करने के तंत्र को खोलें:
    अगर आपको अन्य बंधको के साथ रखा जा रहा है, तो आपस में समन्वय स्थापित करें। किसी एक शिम (shim) को खोजें, जो छोटी और मजबूत हो, और जो लॉक करने के तंत्र के अंदर के बार को, मेनिप्यूलेट (manipulate) कर सके। ज़िप टाई के ग्रूव किए हुए ट्रैक से बार को उठा कर, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को, इसका इस्तेमाल करके, मुक्त कराने दें। एक बार इसके उठ जाने पर, टाई को लॉक तंत्र से मुक्त करा दें।[९]
    • कील, स्क्रू, फॉर्क, पिन, पेन, पेंसिल, चाभी, या क्रेडिट कार्ड का कोना, संभावित शिम हो सकते हैं। अगर कुछ भी पहुँच में नहीं है, तो अपने नाखूनों का इस्तेमाल करें।
    • यह तरीका एक सहयोगी के साथ सबसे अच्छा काम करता है।, लेकिन आप इसे अकेले भी करने का प्रयास कर सकते हैं।
  3. 3
    टाई को दो भागों में तोड़ें: इसके लिए, आपको केबल टाई के लॉक करने के तंत्र को (जहां टाई सबसे कमजोर होती है) अपने हाथों या अँगूठों के बीच में पकड़ना होगा। फिर टाई के खुले सिरे को अपने दांतों से पकड़ें और उसे, जितना हो सके, उतना टाइट करें। फिर:[१०]
    • अपने हाथों को सिर के ऊपर उठाएँ और फिर जितना हो सके उतनी तेजी से उन्हें अपने पेट की तरफ नीचे लाएँ।
    • जैसे आप उन्हें नीचे लाते हैं, तो अपने कंधों को सिकोड़ने और कोहनियों को पंख की तरह बाहर निकलने पर ध्यान दें।
    • अगर जरूरत हो तो पुनः करें, जब तक की लॉक करने का तंत्र आपके हाथों के बीच में टूट न जाए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 समाप्त।


विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Barry Zakar
सहयोगी लेखक द्वारा:
हेण्डीमेन (Handyman)
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Barry Zakar. बैरी ज़कार एक पेशेवर अप्रेंटिस और सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में स्थित लिटिल रेड ट्रक होम सर्विसेज के संस्थापक हैं। दस वर्षों के अनुभव के साथ, बैरी विभिन्न प्रकार के कारपेंटरी प्रोजेक्ट्स में माहिर हैं। वह डेक, रेलिंग, बाड़, द्वार और फर्नीचर के विभिन्न टुकड़ों के निर्माण में कुशल है। बैरी ने जॉन एफ कैनेडी विश्वविद्यालय से एमबीए भी किया है। यह आर्टिकल १,५३२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?