कैसे किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ऐसे मैसेज, जो आपके चेहरे पर स्माइल ले आते हैं और जिनसे आप ब्लश करने लगते हैं, उन मैसेज के लिए आप कैसे जवाब देंगे? या फिर, अगर प्रोफेशनल माहौल में देखा जाए, तो आप अपने बॉस से मिलने वाले कॉम्प्लिमेंट के लिए विनम्रता और कृतज्ञता कैसे दिखाएंगे? चाहे आप प्रोफेशनल, फ़्लर्टी, फनी दिखना चाहते हैं या फिर चाहे आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आप क्या कहेंगे, इस गाइड में आपको सब मिल जाएगा। इस गाइड में दिए हुए रिस्पोंस के साथ, टेक्स्ट को केवल लाइक करने से आगे जाएँ और मैसेजिंग गेम को नैक्सट लेवल पर ले जाएँ। (How to Respond to a Compliment Text in HIndi)

विधि 1
विधि 1 का 10:

तुमने मेरा दिन बना दिया। थैंक यू! (“You just made my day. Thanks!”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक शॉर्ट एंड...
    एक शॉर्ट एंड स्वीट रिस्पोंस में “thanks” को शामिल करें: सच्चे, दिल से निकले जवाब, उन परिस्थियों के लिए सबसे अच्छे होते हैं, जब आप जिस व्यक्ति को मैसेज भेज रहे हैं, उसे ज्यादा अच्छे से न जानते हों। साथ में, एक सिम्पल "थैंक यू" उस व्यक्ति को ये बताने का काम करता है कि आप उनकी तारीफ के आभारी हैं और आप सच कह रहे हैं।[1] आप चाहें तो 😊, 🥰 इस तरह की इमोजी भी शामिल कर सकते हैं या फिर जो आपको सही लगे, उसे यूज कर सकते हैं। इन रिस्पोंस को किसी भी तरह की तारीफ के लिए इस्तेमाल करें, भले वो आपके गुणों, आपकी आदतों या फिर आपकी उपलब्धि के बारे में हो:
    • “थैंक यू! मेरे आसपास के लोग सोच रहे होंगे कि मैं अपने फोन को देखकर इतना क्यों मुस्कुरा रहा हूँ।”
    • “थैंक्स! मुझे ये जानकर बहुत अच्छा लगा कि आप ऐसा फील करते हैं।”
    • “थैंक यू, मेरे लिए ये बहुत मायने रखता है।”
    • “थैंक यू! ये सच में बहुत स्वीट है (Aw thanks. That’s really sweet)”
    • “सच में, ये आपकी विनम्रता है, जो आप ऐसा सोचते हैं! थैंक यू!”
विधि 2
विधि 2 का 10:

आप भी तारीफ करें (“Right back ‘atcha!”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बदले में आप भी उसकी तारीफ कर दें!
    चूंकि तारीफ मिलने से ऐसा लगता है, जैसे सारा फोकस आप पर आ गया है, इसलिए तारीफ को स्वीकार करना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है। लेकिन आपके आत्म-सम्मान के लिए ये बहुत जरूरी है कि आप तारीफ को स्वीकार करें और उसे एक गिफ्ट की तरह मानें।[2] फिर भी, यदि तारीफ मिलने से आपको थोड़ा भी हिचक महसूस होती है, तो फिर बदले में उस व्यक्ति की तारीफ करके, अपनी बातचीत को उस पर वापिस फोकस कर दें। केवल इस आसान से फॉर्मूला का इस्तेमाल करें, उसे थैंक्स कहकर और बाद में आपको उनके बारे में जो पसंद है, उसे मैसेज में लिखकर बात बदल दें।[3]
    • “थैंक यू! आपके सेट के दौरान आपने जो गाना चलाया था, मुझे वो बहुत अच्छा लगा।”
    • “थैंक्स! मुझे भी आपकी आँखें पसंद हैं :)”
    • “वाह, ये सच में बहुत बड़ी बात है। मैं आपकी फुटबॉल स्किल्स की तारीफ करता हूँ।”
विधि 3
विधि 3 का 10:

आपके बिना मैं ऐसा नहीं कर सकता था (“I couldn’t have done it without you!”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सारे श्रेय को दूसरों पर डाल दें:
    इस स्ट्रेटजी का इस्तेमाल तब करें, जब कोई आपको आपकी किसी एक स्किल, टैलेंट या उपलब्धि के लिए कॉम्प्लिमेंट करे। अन्य लोगों के बारे में बात करना —खासतौर से आप जिसे टेक्स्ट कर रहें, उसके बारे में—उन्हें दिखाएगा कि आप कितना ईमानदार और डाउन टू अर्थ हैं। क्यों न सभी को तारीफ के साथ खुश रखा जाए?[4]
    • “थैंक्स! मैंने इसे आप से ही सीखा है।”
    • “मुझे ये बहुत अच्छा लगा। मैं ये अपने फ्रेंड्स को भी बोल दूंगा!”
    • “थैंक यू! लेकिन रेणु और श्रुति ही वो हैं, जिनकी वजह से ऐसा हो पाया।”
विधि 4
विधि 4 का 10:

“ध्यान देने के लिए थैंक्स। ये सुनकर अच्छा लगता है! (Thanks for noticing. It’s great to hear that!”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बिजनेस के मामले...
    बिजनेस के मामले में, तारीफ करने वाले को ये बताएं कि आपको उनकी तारीफ पसंद आई है: इसके लिए आपको कुछ बहुत मुश्किल बात के साथ में जवाब देने की जरूरत नहीं है। बस इसे छोटा रखें और उन सभी लोगों को याद रखें, जो इस श्रेय के हकदार हैं।[5] अगली बार अपने जॉब परफ़ोर्मेंस या स्किल्स के मिलने वाले वर्क कॉम्प्लिमेंट के लिए इन्हें ट्राय करें:
    • “मुझे ये बताने के लिए अपना कीमती समय लेने के लिए शुक्रिया!”
    • “मुझे फीडबैक बहुत पसंद आया!”
    • “पूरी टीम ने इस पर बहुत मेहनत की। थैंक्स!”
विधि 5
विधि 5 का 10:

वाह आपका टेस्ट बहुत अच्छा होगा 😉 (“Wow, you must have great taste 😉”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फ़्लर्ट भरी तारीफ...
    फ़्लर्ट भरी तारीफ के लिए एक इमोजी के साथ में चिढ़ाने वाला मैसेज करें: ये तरीका तब बेहतर काम करता है, जब कोई आपके लुक की तारीफ करे या फिर वो तारीफ में ऐसा कुछ कहे, जिससे आप ब्लश कर जाएँ। अपने मैसेज के आखिर में अपनी फेवरिट क्यूट इमोजी (जैसे 😊 या 😘) यूज करके आप फ़्लर्ट की स्किल में एक लेवल आगे बढ़ जाएँ।[6] यदि वो ऐसा कुछ कहता है, "तुम उस ड्रेस में बहुत अच्छे लगते हो" या "आज तुम बहुत अमेजिंग लग रहे हो", तो ऐसा कहें:
    • “मैं सिर्फ आपके लिए तैयार हुआ हूँ! 😘”
    • “आप हमेशा सही बात कहते हैं 😍🥺”
    • “थैंक्स, आप भी कोई कम नहीं हैं 😏”
    • “मुझे वो समझ नहीं आया। क्या आप एक बार फिर से कह सकते हैं? 😉😂”
    • "स्केल 1 से 10 तक, आपको ये कितना पसंद आया है? 😏"
    • उस व्यक्ति को किसी एक रुचि के बारे में या फिर उनके बैकग्राउंड के बारे में कुछ हल्का कहकर चिढ़ा सकते हैं: "ये बहुत पोलाइट है! मैंने आप से इसकी उम्मीद नहीं की थी 🤣”
विधि 6
विधि 6 का 10:

मुझे पता है, है न? (“I know, right?”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक व्यंग्य भरे...
    एक व्यंग्य भरे जोक या एक GIF/मीम के साथ में जवाब दें: बातचीत को जब आप बहुत गंभीर करना चाहें, तब इस तरह की अप्रोच का इस्तेमाल करें। इस तरीके का इस्तेमाल आप अपने क्रश, फ्रेंड्स और उन लोगों के लिए कर सकते हैं, जिनके साथ में आप मजाक करते हैं। किसी भी तरह की तारीफ के लिए एक आसान, मजेदार जवाब के लिए, इन्हें आज़माएँ:
    • “थैंक यू!”
    • “मैं इसका स्क्रीनशॉट लेने वाला हूँ और उसे फ्रेम करूंगा।”
    • “पीछे वाले लोगों के लिए इसे थोड़ा ज़ोर से बोलें।”
    • यदि कोई किसी विशेष फीचर या चीज के लिए तारीफ करता है, तो कहें: "अच्छा लगा कि आपको ये पसंद आया। ये एक अकेली चीज है, जो मुझे अच्छी लगती है।” या फिर, “फाइनली किसी ने तो इसकी तारीफ की। इतना क्यूट होने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है।”
    • यदि कोई आपको ब्युटीफुल, हैंसम, फनी बगैरह कहता है, तो ये भेजें: “मेरी माँ भी ऐसा ही सोचती है।” या फिर, “लेकिन मैं इतना भी कूल/क्यूट नहीं” और साथ में एक फनी एनिमल GIF एड कर दें।
    • ब्लश करते हुए किसी जाने-माने टीवी या मूवी केरेक्टर की GIF सेंड करें।
विधि 7
विधि 7 का 10:

थैंक्स! इसके पीछे की एक बहुत अच्छी कहानी है। (“Thanks! There’s a crazy story behind that.”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तारीफ से संबन्धित...
    तारीफ से संबन्धित कुछ और जानकारी शेयर करें या फिर सवाल करें: केवल "थैंक यू" कहने से कन्वर्जेशन में रुकावट आ सकती है। "थैंक यू" कहकर और बाद में उस व्यक्ति के द्वारा की हुई तारीफ के बारे में कुछ और एक्सट्रा बताकर अपने बीच में बातचीत को बढ़ाएँ। ओपन-एंडेड क्वेश्चन भी शामिल करें, ताकि उस व्यक्ति को जवाब देने के लिए एक स्पष्ट और इंट्रेस्टिंग बात मिल जाए।[7]
    • जैसे, यदि कोई आपके जूते की तारीफ करता है, तो कहें "थैंक यू! मुझे ये न्यू ईयर पर मिले हैं। आपको सबसे अच्छा गिफ्ट क्या मिला है?”
    • अगर कोई आपके लुक्स की तारीफ करता है, तो कुछ ऐसा आज़माएँ, "ओह, थैंक्स! मुझे भी मेरी स्माइल बहुत अच्छी लगती है। आपको अपने बारे में सबसे अच्छी बात क्या लगती है?”
    • जब कोई आपके द्वारा की गई किसी बात की तारीफ करता है, तो ऐसा कहकर देखें, “मैंने इसे इस तरह से प्लान नहीं किया था। आपको इवैंट के बारे में सबसे ज्यादा क्या अच्छा लगा?"
    • आपकी किसी ड्रेस पर मिले कॉम्प्लिमेंट के लिए, ऐसा कुछ बोलें, "थैंक्स! मैंने इसे खरीदने के लिए अपना पूरा साल बाज़ारों के चक्कर काटकर बिताया है। आपकी सबसे अच्छी खरीदी क्या है?"
विधि 8
विधि 8 का 10:

आप क्या कहना चाहते हैं? (“What do you mean by that?”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 व्यंगभरे कॉम्प्लिमेंट को...
    व्यंगभरे कॉम्प्लिमेंट को ईमानदारी से लें या तारीफ के आपत्तिजनक हिस्से को इंगित करें: इस तरह की तारीफ एक तुलना हो सकती है ("आपका नया हेयरकट आपके पुराने से बहुत बेहतर दिखता है!") और और अनावश्यक डिटेल्स ("आप अपनी उम्र के लिए बहुत अच्छे लगते हैं")। हो सकता है कि उस व्यक्ति को यह एहसास न हो कि तारीफ में उसने कुछ व्यंग्यभरा बोल दिया है, इसलिए आमतौर पर केवल धन्यवाद कहना और आगे बढ़ना आसान हो जाता है।[8]
    • तारीफ को सच्चाई के रूप में स्वीकार करें" “Oh, thanks!”
    • इन्सल्ट के बारे में पॉइंट करें। जैसे, यदि वो कहते हैं, "आप डाइ बालों में ज्यादा अच्छे दिखते हैं," तो कहें, "ओह! मुझे लगा कि मैंने पहले अच्छा दिखता था। लेकिन शुक्रिया"
    • सफाई मांगें: "मैं किसी लड़की के लिए स्मार्ट हूँ, ऐसा कहने का आपका मतलब क्या था?"
विधि 9
विधि 9 का 10:

आप बहुत स्वीट हैं, लेकिन मैं इंट्रेस्टेड नहीं हूँ (“You’re so sweet, but I’m not interested.”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अनचाहे फ़्लर्ट भरे...
    अनचाहे फ़्लर्ट भरे कॉम्प्लिमेंट के लिए, उस व्यक्ति को ये बात पता चलने दें कि आप इंट्रेस्टेड नहीं हैं या फिर किसी और के साथ हैं: तारीफ के लिए अभी भी "थैंक यू" कहने में कोई बुराई नहीं है, इसलिए विनम्र रहें, लेकिन साथ में एक सीमा बनाते हुए दृढ़ और स्पष्ट भी रहें। अपने होने वाले पार्टनर के बारे में बात करें या फिर स्पष्ट कर दें कि आप रोमांटिक रिलेशनशिप में इंट्रेस्टेड नहीं हैं।[9] अगली बार, जब आपको किसी से आपके लुक्स के बारे में (या फिर और किसी तरह से एक फ़्लर्ट भरा मैसेज मिले) कोई अनचाहा कॉम्प्लिमेंट मिले, तो उसके लिए इनमें से कोई ट्राई करें:
    • “थैंक्स! मेरी गर्लफ्रेंड को भी लगता है कि मैं हैंसम हूँ।”
    • “वाह, ये बहुत स्वीट है। लेकिन मैं अभी किसी की तलाश में नहीं हूँ।”
    • “थैंक यू! मुझे अच्छा लगा कि हम फ्रेंड्स हैं।”
    • “मैं मान गया, लेकिन मेरे पास पहले से गर्लफ्रेंड है" या फिर "मैं खुश हूँ, लेकिन मैं इंट्रेस्टेड नहीं हूँ।”
विधि 10
विधि 10 का 10:

इस कमेन्ट के साथ में मैं अनकम्फ़र्टेबल हूँ (“I’m pretty uncomfortable with that comment.”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जब आपको कोई...
    जब आपको कोई अजीब या अनकम्फ़र्टेबल कॉम्प्लिमेंट मिले, तब उसका कोई जवाब न दें या फिर उस व्यक्ति को बताएं कि आप अनकम्फ़र्टेबल हैं: यदि आप किसी अजनबी से मैसेज पा रहे हैं, तो उसे इग्नोर करें या उन्हें ब्लॉक कर दें। यदि मैसेज किसी फ्रेंड से या आपकी पहचान के किसी व्यक्ति से मिला है, तो आप उन्हें इग्नोर करने का चुन सकते हैं या फिर जवाब दे सकते और स्पष्ट सीमाएं निर्धारित कर सकते हैं।[10]
    • “मैं झूठ नहीं बोलूँगा, लेकिन इससे मैं बहुत अनकम्फ़र्टेबल हूँ। प्लीज ऐसा न करें।”
    • “हाय, मुझे ये पसंद नहीं। प्लीज मुझे इस तरह के मैसेज न करें।”
    • “मैं इसके साथ कम्फ़र्टेबल नहीं हूँ। प्लीज आगे मुझे कांटैक्ट न करें”

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
How.com.vn हिन्द: दिल इमोजी का मतलब क्या होता है (What Do Heart Emojis Mean)जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
How.com.vn हिन्द: आई मिस यू मैसेज का क्या रिप्लाई देना चाहिए (Respond to an I Miss You Text)चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
How.com.vn हिन्द: गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
How.com.vn हिन्द: किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
How.com.vn हिन्द: किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
How.com.vn हिन्द: टेक्स्ट मैसेज पर माफी का जवाब दें (Respond to an Apology via Text)मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
How.com.vn हिन्द: जरूरत पड़ने पर मैसेज के जरिए किसी लड़के से उधार पैसे मांगें (Ask a Guy for Money Through Text)टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके
How.com.vn हिन्द: टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
How.com.vn हिन्द: किसी अनजान लड़की को डाइरैक्ट मैसेज करें (Dm a Girl You Don't Know)किसी अनजान लड़की को डाइरैक्ट मैसेज करें (Dm a Girl You Don't Know)
How.com.vn हिन्द: एक प्रेस विज्ञप्ति लिखेंएक प्रेस विज्ञप्ति लिखें
How.com.vn हिन्द: टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की की पिक्चर्स पाएँ (Get Pics from a Girl over Text)टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की की पिक्चर्स पाएँ (Get Pics from a Girl over Text)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Lynda Jean
सहयोगी लेखक द्वारा:
सर्टिफाइड इमेज कंसल्टेंट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Lynda Jean. लिंडा जीन एक इमेज कंसल्टेंट और Lynda Jean Image Consulting की मालिक हैं। 15 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, लिंडा कलर और बॉडी/स्टाइल एनालिसिस, वार्डरोब ऑडिट्स, पर्सनल शॉपिंग, सोशल और प्रोफेशनल शिष्टाचार, और व्यक्तिगत और व्यावसायिक ब्रांडिंग में माहिर हैं। ये क्लाइंट्स के साथ मिलकर उनकी इमेज, सेल्फ-एस्टीम, व्यवहार और संचार को बढ़ाने के लिए उनके सामाजिक और करियर लक्ष्यों को सुविधाजनक बनाने के लिए काम करती है। लिंडा के पास Sociology और सामाजिक कार्य में बैचलर डिग्री, क्लीनिकल सोशल वर्क में मास्टर डिग्री और सर्टिफाइड इमेज कंसल्टेंट (CIC) सर्टिफिकेशन है। इन्होंने टोरंटो, कनाडा में इंटरनेशनल इमेज इंस्टीट्यूट और इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी में इमेज कंसल्टिंग का अध्ययन किया। लिंडा ने कनाडा के टोरंटो में जॉर्ज ब्राउन कॉलेज में इमेज कंसल्टिंग कोर्स पढ़ाया है। ये “Business Success With Ease” नाम की बुक की सह-लेखिका हैं, जहां ये 'पेशेवर शिष्टाचार की शक्ति' के बारे में अपना ज्ञान शेयर करती हैं। यह आर्टिकल ४८,५८७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: संचार तकनीक
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४८,५८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?