कैसे पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

भले आप किसी लड़की से ऑनलाइन, किसी डेटिंग एप पर मिलते हैं या फिर पर्सनली मिलते हैं, उसे एक टेक्स्ट मैसेज भेजना, मामले को अगले स्टेप पर ले जाने का जरिया होता है। सही तरीके से शुरुआत करना आपके रिश्ते को बना या बिगाड़ सकता है, इसलिए जरूरी है कि आप कुछ भी भेजने से पहले एक बार उसके बारे में सोच-विचार कर लें। अपना पहला मैसेज भेजना और उस लड़की के साथ में एक मजेदार कन्वर्जेशन जारी रखने का तरीका सीखने के लिए पढ़ते जाएँ। (How to Text a Girl for the First Time in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 9:

फिर से अपना परिचय दें (Reintroduce yourself)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे अपना नाम...
    उसे अपना नाम याद दिलाएं ताकि वह आपका नंबर सेव कर सके: अगर आप कहीं मिले हैं या डेटिंग ऐप पर आप एक-दूसरे को जानते हैं, तो आप उसे नाम के साथ एक छोटा सा टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आप इसे शॉर्ट और स्वीट रखें और पहले मैसेज में उसे बहुत लंबा कुछ न भेजें। ऐसा कुछ ट्राई करें:[१]
    • “हाय, मैं टिंडर से जेम्स हूँ!”
    • “हाय! मैं लास्ट नाइट पार्टी से राज हूँ।”
    • “आप कैसे हैं? मैं सैम, जो आप से कल मिला था।”
    • “और क्या चल रहा है? मैं जिमी का फ्रेंड नयन।”
विधि 2
विधि 2 का 9:

पिछली बातचीत को फिर से दोहराएँ (Revisit your previous conversation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसका नंबर मिलने...
    उसका नंबर मिलने से पहले आपने शायद उससे बात की होगी: चाहे आपने उससे ऑनलाइन या पर्सनली बात की थी, आप अपनी बातचीत को वहीं से आगे बढ़ा सकते हैं, जहां से आपने इसे छोड़ा था। ये कन्वर्जेशन को जारी रखने का एक आसान तरीका है और आपको पहले से मालूम है कि उसे इस विषय के बारे में बात करना अच्छा लगता है! कुछ ऐसा कहें:[२]
    • “तो हमने कल रात अपनी बहस कभी खत्म नहीं की: क्या हॉटडॉग एक सैंडविच हैं?”
    • “कल रात को मुझे बहुत जल्दी घर के लिए रवाना होना पड़ा। तो मैं आपका जवाब नहीं सुन सका: क्या आप इस क्षेत्र में बड़े हुए हैं?”
विधि 3
विधि 3 का 9:

मैसेज को छोटा रखें (Keep your messages short)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बहुत बड़े टेक्स्ट भारी लग सकते हैं:
    जब आप दोनों बात करें, तब अपने मैसेज को ज्यादा से ज्यादा एक या दो लाइन तक सीमित रखने की कोशिश करें। उसे पैराग्राफ लिखकर न भेज दें और बिना रिप्लाई मिले उसे एक से अधिक बार मैसेज करने से बचें। आपको उसका ध्यान बनाए रखना है, लेकिन साथ ही आपको उसे अपना फोन खोलने पर आपका नॉवल जैसा लंबा मैसेज पढ़ने के लिए मजबूर भी नहीं करना है।
विधि 4
विधि 4 का 9:

उससे उसके बारे में सवाल पूछें (Ask her questions about herself)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ओपन-एंडेड क्वेश्चन के...
    ओपन-एंडेड क्वेश्चन के साथ कन्वर्जेशन को चालू रखें: ये ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब वो केवल "हाँ" या "न" के साथ नहीं दे सकती है। वो जब जवाब दे, तब आप अपने जवाब भी दे सकते हैं, ताकि आप दोनों अपने बारे में कुछ बातें शेयर करते जाएँ। इस तरह के क्वेश्चन ट्राई करें:[3]
    • “तुम्हारा बचपन कहाँ गुजरा?”
    • “तुम्हारे कितने भाई-बहन हैं?”
    • “मजे के लिए तुम क्या करना पसंद करती हो?”
विधि 5
विधि 5 का 9:

उसकी तारीफ करें (Give her a compliment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसके लुक्स के...
    उसके लुक्स के अलावा किसी और चीज पर उसकी तारीफ करें: जैसे, आप उसे बता सकते हैं कि उससे बात करना कितना अच्छा लगता है, आपको उसके बारे में जानना अच्छा लगता है या फिर वो सच में बहुत कूल लगती है। अधिकांश लड़कियां तारीफ सुनकर खुश हो जाती हैं और शायद वो भी बदले में आपकी तारीफ कर दे! ऐसा कुछ कहें:[4]
    • “तुम कितनी कूल पर्सन हो। मैं सच में बहुत खुश हूँ कि मुझे तुम्हें जानने का मौका मिला।”
    • “पिछले दिन पार्टी में तुम्हारे साथ में बात करके मुझे बहुत मजा आया।”
    • “तुम्हारे साथ बात करना बहुत अच्छा लगता है।”
विधि 6
विधि 6 का 9:

अपने बीच में एक जैसे इन्टरेस्ट के बारे में बात करें (Talk about your common interests)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हो सकता है...
    हो सकता है कि आप दोनों एक ही शो देखते हैं या फिर आपकी एक जैसी हॉबी है: ये चाहे जो भी हो, आप अपने बीच मजेदार कन्वर्जेशन को जारी रखने के लिए उससे इसके बारे में पूछ सकते हैं। साथ में, ऐसा करके आपको उसके बारे में थोड़ा और जानने को मिलते जाएगा! यदि आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप दोनों के बीच में क्या कॉमन है, तो इसके बारे में आइडिया पाने के लिए उसके सोशल मीडिया अकाउंट को चेक करके देखें। ऐसा कुछ बोलें:[5]
    • “क्या तुम Riverdale के नए सीजन देख रही हो? मैं तो बड़े इन्टरेस्ट के साथ देखता हूँ!”
    • “तुम कब से सर्फिंग कर रही हो? मैं तो बचपन से ऐसा कर रहा हूँ!”
    • “अरे वाह तुम्हें भी रोलरब्लेड पसंद है? मुझे अब तक मेरे साथ स्केटिंग के लिए जाने वाला कोई नहीं मिला।”
विधि 7
विधि 7 का 9:

उससे रिकमेंडेशन की मांग करें (Ask for a recommendation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये उसे दिखाने...
    ये उसे दिखाने का एक अच्छा तरीका है कि उसकी राय आपके लिए मायने रखती है: यदि वो आप से पहले से आपके एरिया में रह रही है, तो शायद आप उससे अपने आसपास के अच्छे रेस्तरां के बारे में पूछ सकते हैं। या, यदि उसे पढ़ना पसंद है, तो उससे पूछें अगर उसके पास आपके लिए कोई बुक रिकमेंडेशन हो। ऐसा कुछ बोलें:[6]
    • “तुम्हारा मनपसन्द रेस्त्रां कौन सा है?”
    • “तुमने हाल ही में कौन सी बुक पढ़ी है?”
    • “इस एरिया में तुम्हारी मनपसंद कॉफी शॉप कौन सी है?”
विधि 8
विधि 8 का 9:

अपने बारे में बातें शेयर करें (Share things about yourself)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इस तरह से, आप दोनों एक-दूसरे को जान सकते हैं:
    जब आप दोनों मैसेज कर रहे हों, तब उसके सामने खुलने की कोशिश करें और उसके मन में मौजूद सवालों का जवाब दें। इस तरह, अगर आपका आखिरी मकसद उसके साथ बाहर जाना है, तो वो आप से मिलने को लेकर ज्यादा कम्फ़र्टेबल महसूस करेगी।
    • चीजें शेयर करने का एक आसान तरीका है कि आप अपने बारे में बात करें, फिर उससे भी ऐसे ही सवाल पूछें।
    • जैसे, आप ऐसा कह सकते हैं, “मेरा बचपन दिल्ली में गुजरा, लेकिन 18 की उम्र में मैं लखनऊ आ गया। तुम्हारा बचपन कहाँ गुजरा?”
    • या, “मैं बास्केटबॉल का बहुत बड़ा फैन तो नहीं हूँ, लेकिन मुझे बास्केटबॉल पसंद है। क्या तुम कोई स्पोर्ट्स देखती हो?”
विधि 9
विधि 9 का 9:

उससे मिलने के लिए एक डेट सेट करें (Set up a date to meet her IRL)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आप उसे...
    अगर आप उसे पसंद करते हैं, तो उसे अपने इरादे बताएं: एक-दूसरे को मैसेज भेजने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन किसी लड़की को बेहतर तरीके से जानने के लिए उससे मिलना सबसे अच्छा होता है। उससे पूछें कि अगर उसके पास आपके साथ डिनर करने या कॉफी पीने का समय हो। उसे मिलने के लिए कहने से पहले बहुत देर न करें, नहीं तो वह सोच सकती है कि उसे आप में कोई दिलचस्पी नहीं है। ऐसा कुछ कहे:[7]
    • “हाय, क्या आपके पास अगले हफ्ते कुछ खाली समय होगा?" मैं साथ में कॉफी पीना चाहता हूं।”
    • “क्या तुम्हारा कल का कोई प्लान है? साथ में डिनर पर चलोगी?”
    • “मुझे तुमसे बात करना बहुत अच्छा लगा। क्या आगे भी मिलकर इस बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए तुम मेरे साथ डिनर पर चलना चाहोगी?”

सलाह

  • किसी लड़की को पहली बार टेक्स्ट करना बहुत नर्वस कर सकता है। यदि आप घबराए हुए हैं, तो मैसेज भेजने से पहले अपने आप को शांत करने के लिए गहरी सांस लें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
How.com.vn हिन्द: दिल इमोजी का मतलब क्या होता है (What Do Heart Emojis Mean)जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
How.com.vn हिन्द: किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
How.com.vn हिन्द: आई मिस यू मैसेज का क्या रिप्लाई देना चाहिए (Respond to an I Miss You Text)चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
How.com.vn हिन्द: गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
How.com.vn हिन्द: किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
How.com.vn हिन्द: किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
How.com.vn हिन्द: टेक्स्ट मैसेज पर माफी का जवाब दें (Respond to an Apology via Text)मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
How.com.vn हिन्द: जरूरत पड़ने पर मैसेज के जरिए किसी लड़के से उधार पैसे मांगें (Ask a Guy for Money Through Text)टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके
How.com.vn हिन्द: टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
How.com.vn हिन्द: किसी अनजान लड़की को डाइरैक्ट मैसेज करें (Dm a Girl You Don't Know)किसी अनजान लड़की को डाइरैक्ट मैसेज करें (Dm a Girl You Don't Know)
How.com.vn हिन्द: एक प्रेस विज्ञप्ति लिखेंएक प्रेस विज्ञप्ति लिखें
How.com.vn हिन्द: टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की की पिक्चर्स पाएँ (Get Pics from a Girl over Text)टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की की पिक्चर्स पाएँ (Get Pics from a Girl over Text)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Mark Rosenfeld
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग और रिलेशनशिप कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Mark Rosenfeld. मार्क रोसेन्फेल्ड महिलाओं के डेटिंग और रिलेशनशिप कोच हैं और सन् 2015 में इन्होनें Make Him Yours से अपनीं पहचान बनायीं है | मार्क लोगों को खोजने, आकर्षित करने और अद्भुत रिश्ते कायम रखने में मदद करने में माहिर हैं | इनके काम को स्टाइल मैगज़ीन, थॉट कैटलॉग, इलीट डेली, News.com.au और द गुड में प्रोजेक्ट में विशेषरूप से प्रदर्शित किया जा चुका है | मार्क के डेटिंग वीडियोस को 60 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और उनकी किताब "Make Him Yours-Beating थे Odds ऑफ़ Modern Dating" इसके रिलीज़ के समय पर ही Amazon पर बेस्ट-सेलर रही थी | यह आर्टिकल १,२२,२३८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: संचार तकनीक
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२२,२३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?