कैसे गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी की तरफ से एक गुड मॉर्निंग टेक्स्ट मिलने से दिन की शुरुआत अच्छी हो जाती है। हालांकि, अगर आपको इस तरह के मैसेज पाने की आदत नहीं है, तो आपके लिए ये तय करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि इन मैसेज के जवाब में क्या कहा जाए। इस गाइड में इस तरह के मैसेज के लिए कुछ रिस्पोंस की एक लिस्ट तैयार की गई है, जिन्हें आप एक गुड मॉर्निंग टेक्स्ट का जवाब देने के लिए अलग-अलग तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी स्थिति में क्या कहना चाहिए, ये सीखने के लिए पढ़ते जाएँ, ताकि आगे फिर कभी भी आपके पास इनके लिए रिस्पोंस की कमी न हो पाए।

विधि 1
विधि 1 का 11:

गुड मॉर्निंग! आज आप इतनी सुबह से क्या कर रहे हैं? (“Good morning. What are you doing up so early?”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर वो कभी...
    अगर वो कभी सुबह जल्दी नहीं उठता है, तो आज उसके जल्दी उठने के लिए उसे थोड़ा परेशान करें: हो सकता है कि नॉर्मली आप ही पहले मैसेज किया करती हैं या फिर आपको उनकी तरफ से बहुत कम ही मैसेज मिलते हैं। ये चाहे जो भी हो, उसके रूटीन में आए इस बदलाव के बारे में बात करके, उसे दिखाएँ कि आप उसकी आदतों पर ध्यान देते हैं। आप ऐसा कुछ भी कह सकते हैं:[1]
    • “हैलो अर्ली बर्ड (early bird)! तो आज तुम मुर्गे से पहले जाग गए?”
    • “मुझे यकीन नहीं हो रहा, आज तुमने पहले मॉर्निंग टेक्स्ट भेजा!”
विधि 2
विधि 2 का 11:

गुड मॉर्निंग! तुमसे मिलने तक इंतज़ार नहीं हो रहा (“Morning! Can’t wait to see you later”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रात में अपनी डेट के लिए उम्मीद बनाएँ:
    अगर आप मैसेज करने वाले व्यक्ति से बाद में मिलने वाले हैं, तो उन्हें बताएं कि आप पहले से ही उसके बारे में सोच रहे हैं, भले ही आपको पूरे दिन इंतजार करना पड़े। सामने वाला व्यक्ति आपके इतने एक्साइटेड होने को लेकर खुश होगा और शायद वो भी आपको ऐसा ही कहेगा! आप ऐसा कुछ कह सकते हैं:[2]
    • “गुड मॉर्निंग! आप से मिलने के लिए पूरा दिन इंतज़ार करना मुझे जरा भी पसंद नहीं।”
    • “हाय! आपने डिसाइड किया, आप रात डिनर के लिए कहाँ जाना चाहते हैं? ये ट्रीट मेरी तरफ से है।”
विधि 3
विधि 3 का 11:

आज की मीटिंग के लिए गुड लक (“Good luck at your meeting later!”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर वो किसी...
    अगर वो किसी बात को लेकर नर्वस है, तो उसे बताएं कि वो काम अच्छा होगा: ये एक बड़ी मीटिंग, एक टेस्ट या एक प्रजेंटेशन हो सकता है, जिसके लिए वो काफी मेहनत कर रहे हैं। उसे गुड लक विश करके और दिखाकर कि आपको जरूरी चीजों के बारे में याद है, उसे बताएं कि आपको उसकी फिक्र है। आप उसे ऐसा कुछ टेक्स्ट कर सकते हैं:[3]
    • “गुड मॉर्निंग! तुम उस प्रजेंटेशन में अच्छा परफ़ोर्म करोगे।”
    • “हाय क्यूटी! मीटिंग के बारे में सुनने तक इंतज़ार नहीं कर सकता!!”
विधि 4
विधि 4 का 11:

तुम्हारा मैसेज पाकर मेरा दिन बन जाता है (“Hearing from you always brightens my day”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उन्हें बताएं कि...
    उन्हें बताएं कि उनके मॉर्निंग टेक्स्ट को पसंद किया जाता है: अगर आप नए रिलेशनशिप में हैं या आपने अभी-अभी डेट करना शुरू किया है, तो हो सकता है कि उसे आपको मॉर्निंग टेक्स्ट भेजना थोड़ा सिली टाइप लगे। उनके मैसेज आपके दिन की शुरुआत अच्छी बना देते हैं, ये कहकर उन्हें बताएं कि आपको उनके द्वारा जगाया जाना अच्छा लगता है। इस तरह से, आपको उनसे मैसेज मिलते रहेंगे! आप ऐसा कुछ बोल सकते हैं:[4]
    • “मुझे आपके मैसेज पाकर उठना अच्छा लगता है।”
    • “अपने फोन पर आपका नाम देखना, हमेशा मेरे चेहरे पर स्माइल ले आता है।”
विधि 5
विधि 5 का 11:

हाय क्यूटी! उम्मीद है तुम्हारा दिन ठीक तुम्हारी तरह ही अमेजिंग बीते (“Hey cutie! Hope your day is amazing, just like you”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उनके भले की...
    उनके भले की कामना करें और साथ में उन्हें कॉम्प्लिमेंट भी करें: अगर ऑफिस में या कॉलेज में उनका दिन मुश्किल जाने वाला है, तो आप एक प्यारे गुड मॉर्निंग टेक्स्ट के साथ उनका हौसला बढ़ा सकते हैं। साथ में, उसे ये जानकर खुशी मिलेगी कि आपको वो अमेजिंग लगता है! आप ऐसा कुछ कह सकते हैं:[5]
    • “गुड मॉर्निंग! उम्मीद है कि आपकी मुलाक़ात आज आपके ही जैसे अमेजिंग लोगों से होगी।”
विधि 6
विधि 6 का 11:

मैं नाश्ता करने जा रहा हूँ। क्या तुम जॉइन करना चाहोगे? (“I’m about to get some breakfast. Care to join?”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आप दोनों...
    अगर आप दोनों के पास समय है, तो मिलने के लिए उसे बुलाएँ: अगर आप ऑफिस या कॉलेज जाने से पहले बाहर जाकर नाश्ता करने वाले हैं, तो अपने गुड मॉर्निंग मैसेज में उसे इसके बारे में बताएं ताकि आप दोनों एक छोटी सी ब्रेकफ़ास्ट डेट कर सकें। अगर वो बिजी है, तो कोई बात नहीं! कम से कम आपने उन्हें इन्वाइट तो किया।[6]
    • आप ऐसा कुछ भी कह सकते हैं, "मैं डिनर के लिए स्ट्रीट में नए खुले रेस्तरां जा रहा हूँ। क्या तुम मिलना चाहोगी?"
    • या, "कल रात के बाद से बहुत भूख रही है। डोनट्स के बारे में क्या ख्याल है?"
विधि 7
विधि 7 का 11:

गुड मॉर्निंग हैंडसम/ब्यूटीफुल (“Good morning handsome / beautiful”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उनके दिन की...
    उनके दिन की अच्छी शुरुआत के लिए उन्हें एक कॉम्प्लिमेंट दें: उन्हें हैंडसम या ब्यूटीफुल कहते हुए एक सिम्पल सा टेक्स्ट पक्का उनके चेहरे पर एक स्माइल ले आएगा। साथ में, शायद आपको भी बदले में उनसे कॉम्प्लिमेंट मिल जाए! जब वो जवाब दें, फिर आप उनसे एक सेल्फी भेजने या उनके आउटफिट का एक फोटो भेजने के लिए बोल सकते हैं, ताकि आप देख सकें कि आज वो कितने अच्छे लग रहे हैं।[7]
    • आप ऐसा कुछ आजमा सकते हैं, “गुड मॉर्निंग! मुझे नहीं पता आज आपने क्या पहना है, लेकिन मुझे यकीन है, वो बहुत खूबसूरत होगा।”
    • या, “मुझे एक सेल्फी सेंड करो! मैं आपके प्यारे चेहरे को देखना चाहता हूँ।”
विधि 8
विधि 8 का 11:

हाय! मैं इतना लकी कैसे हो सकता हूँ (“Hey there. How’d I get so lucky?”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इस क्यूट मैसेज के साथ उन्हें खुश कर दें:
    अगर आप अपने पार्टनर को या आप जिस व्यक्ति को डेट कर रहे हैं, उसे बताना चाहते हैं कि आप उन्हें कितना पसंद करते हैं, तो उन्हें कहें कि आपको यकीन नहीं होता कि आपकी किस्मत इतनी अच्छी है। इसमें उनके लुक्स, उनकी पर्सनेलिटी और वो कोई भी चीज, जो आपको उनके बारे में पसंद है, शामिल हो सकती हैं। ये कॉम्प्लिमेंट पक्का सारा दिन उनके चेहरे पर एक स्माइल बनाए रखेगा।[8]
    • आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "गुड मॉर्निंग! मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं आपके जैसे इतने हैंडसम लड़के के मैसेज से जाग रही हूँ।"
    • या, "गुड मॉर्निंग! मुझे दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की के मैसेज के साथ अपने दिन की शुरुआत करना बहुत अच्छा लगता है।"
विधि 9
विधि 9 का 11:

कल रात तुम्हारे बारे में मुझे एक बहुत क्रेज़ी सा सपना आया (“I had the craziest dream about you last night!”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे बताएं कि...
    उसे बताएं कि आप उसके बारे में सोचते हैं, यहाँ तक कि नींद में भी: अगर आपको उसका कोई सपना आया है, तो आगे बढ़ें और उन्हें इसके बारे में बताएं। अगर वो आप से आपके सपने के बारे में कुछ पूछते हैं, तो आप टेक्स्ट में उसके बारे में एक्सप्लेन कर सकते हैं या फिर बाकी की सीक्रेट डिटेल्स को बाद में बताने के लिए बचा सकते हैं। उन्हें ये बात जानकर बहुत खुशी मिलेगी कि अपना अनकॉन्शस माइंड भी, ठीक आप की तरह ही उनके बारे में सोचता है।[9]
    • आप ऐसा कुछ भी कह सकते हैं, "गुड मॉर्निंग! सोचो कल रात मुझे किसके बारे में सपना आया।"
    • या "गुड मॉर्निंग! कल रात तुम बहुत बिजी थे, क्योंकि जब मैं सो रहा था, तब तुम मेरे मन में जो चल रहे थे।"
विधि 10
विधि 10 का 11:

गुड मॉर्निंग! आज मिलने का प्लान बनाने में कोई मदद चाहिए? (“Morning! Need any help getting into trouble later?”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये बाद में...
    ये बाद में मिलने की सलाह देने का एक अच्छा तरीका है: अगर आप दोनों के आज के कोई प्लान नहीं हैं, लेकिन आप बाद में फ्री रहने वाले हैं, तो उनसे पूछें अगर वो बाद में आप से मिलना चाहें। अगर वो हाँ कहते हैं, तो आप बाकी की डिटेल्स पर बात कर सकते हैं और ऑफिस के बाद या जब भी आप दोनों फ्री होंगे, तब अपने लिए एक फन डेट प्लान कर सकते हैं।[10]
    • आप उसे ऐसा मैसेज भी भेज सकते हैं, "हाय! आज का कोई प्लान?"
    • या, "आज रात मैं कॉन्सर्ट के लिए जा रहा हूँ। क्या मुझे जॉइन करना चाहोगी?"
विधि 11
विधि 11 का 11:

काश आज सुबह मेरी नींद तुम्हारी साइड में खुलती (“I wish I could have woken up next to you this morning”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मैसेज में थोड़ा...
    मैसेज में थोड़ा सेक्सी और फ़्लर्ट भरा अंदाज शामिल करें: अगर आप और उसके बीच का रिश्ता काफी आगे बढ़ चुका है (या आप ऐसा करने का प्लान कर रहे हैं), तो उन्हें बताएं कि आप पिछली रात ऐसा होने की उम्मीद कर रहे थे। उम्मीद है कि वो मान जाएंगे और फिर जब कभी आप दोनों एक-साथ होंगे, तब आप दोनों मिलकर अपनी इस इच्छा को पूरा करने का प्लान बना सकते हैं।[11]
    • आप ऐसा कह सकते हैं, "गुड मॉर्निंग! काश अभी तुम यहाँ होते।"
    • या, "गुड मॉर्निंग! क्या मैं अभी तुम्हारा खूबसूरत चेहरा देख सकता हूँ।"

सलाह

  • उठने के तुरंत बाद हो सके, तो एक अच्छे गुड मॉर्निंग टेक्स्ट के साथ जवाब देने की कोशिश करें। इस तरह से, सामने वाले व्यक्ति को पता चलेगा कि उनके टेक्स्ट को पसंद किया जा रहा है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
How.com.vn हिन्द: दिल इमोजी का मतलब क्या होता है (What Do Heart Emojis Mean)जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
How.com.vn हिन्द: किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
How.com.vn हिन्द: आई मिस यू मैसेज का क्या रिप्लाई देना चाहिए (Respond to an I Miss You Text)चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
How.com.vn हिन्द: किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
How.com.vn हिन्द: किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
How.com.vn हिन्द: टेक्स्ट मैसेज पर माफी का जवाब दें (Respond to an Apology via Text)मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
How.com.vn हिन्द: जरूरत पड़ने पर मैसेज के जरिए किसी लड़के से उधार पैसे मांगें (Ask a Guy for Money Through Text)टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके
How.com.vn हिन्द: टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
How.com.vn हिन्द: किसी अनजान लड़की को डाइरैक्ट मैसेज करें (Dm a Girl You Don't Know)किसी अनजान लड़की को डाइरैक्ट मैसेज करें (Dm a Girl You Don't Know)
How.com.vn हिन्द: टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)
How.com.vn हिन्द: एक प्रेस विज्ञप्ति लिखेंएक प्रेस विज्ञप्ति लिखें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Imad Jbara
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Imad Jbara. इमाद ज्बरा न्यू यॉर्क सिटी स्थित एक रेलेशनशिप कोचिंग सर्विस NYC Wingwoman LLC, में एक डेटिंग कोच हैं। 'NYC Wingwoman' मैचमेकिंग, विंगवुमन सर्विसेस, 1-on-1 कोचिंग, और ईंटेंसिव वीकेंड बूटकैंप सेवायें प्रदान करती है। इमाद 100+ क्लाइंट्स, पुरुष और महिलायें, को अच्छे कम्यूनिकेशन स्किल द्वारा अपनी डेटिंग जीवन को सुधारने के लिए सेवाएँ देते हैं। उनके पास University of Massachusetts, Dartmouth से साइकोलोजी में BA है। यह आर्टिकल ५१,९९० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: संचार तकनीक
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५१,९९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?