कैसे किचन सिंक को अनक्लोग (unclog) करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक क्लौग्ड़ (clogged - बंद नाली वाली) किचन सिंक किसी भी किचन में बहुत परेशानी भरी हो सकती है। किस्मत से, नाली को अनक्लोग करने (खोलने) के कई आसान तरीके उपलब्ध हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक प्लंजर का उपयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सिंक को, आंशिक रूप से, गरम पानी से भरें:
    सिंक को तब तक भरें जब तक वह करीब ¼ से ½ तक न भर जाये।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 प्लंजर को नाली के ऊपर रखें:
    अगर आप के पास एक डबल सिंक है, तो अनक्लोग्ड़ (बिना फंसी) नाली में कुछ कपड़ा ठूंस दें, जिससे प्लंजर का पूरा दबाव (pressure) क्लोग पर पड़े।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्लंजर को जल्दी जल्दी, ऊपर नीचे करें:
    प्लंजर को नाली के मुंह से हटाएँ और देखें कि क्या पानी निकलना शुरू हो गया है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 प्लंजर का तब...
    प्लंजर का तब तक इस्तेमाल करें जब तक क्लोग हट न जाये: क्लोग (रुकावट) को हटाने में कुछ समय लग सकता है। अगर यह तरीका काम नहीं करता है तो अन्य तरीका अपनाएं।[१]
विधि 2
विधि 2 का 3:

सिरका (vinegar) और बेकिंग सोडा का उपयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक जोड़ी रबर के दस्ताने पहनें:
    सिंक से रुके हुए पानी को निकालने के लिए एक बाउल या कप का इस्तेमाल करें। पानी को एक बाल्टी में डालें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक कप बेकिंग सोडा को सिंक की नाली में डालें:
    अगर जरूरी हो तो एक स्पेटुला की मदद से बेकिंग सोडा को सिंक की नाली में डालें।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नाली के मुंह में एक कप सिरका (vinegar) डालें:
    सिंक पर स्टॉपर (stopper) लगाएँ जिससे सिरका क्लोग तक दबाव से जाये।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 क्लोग (रुकावट) पर...
    क्लोग (रुकावट) पर सोल्युशन (solution) को काम करने देने के लिए 5 मिनट तक इंतज़ार करें: क्लोग गायब हुआ देखने के लिए, सिंक में गरम पानी छोड़ें।[४]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर गरम पानी...
    अगर गरम पानी काम नहीं करता है तो 4 कप उबलता हुआ पानी नाली के अंदर डालें: अगर सिंक अभी तक क्लोग्ड़ (नाली अभी भी फंसी हुई) है, तो एक बार फिर से बेकिंग सोडा और सिरके का सोल्युशन डालें।[५]
विधि 3
विधि 3 का 3:

केबल औगर (Cable Auger) का उपयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने सिंक के नीचे की कैबिनेट को खोलें:
    पाइप के नीचे एक बाल्टी रखें जिससे बाहर गिरने वाले पानी को इकठ्ठा किया जा सके।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ट्रैप को निकालें:
    ट्रैप वो घुमावदार पाइप है जो आड़े (horizontal) और खड़े (vertical) पाइप के नीचे मुड़ता है।
    • PVC पाइप को हाथ से घुमाकर (unscrew) खोलें।
    • अगर आप पाइप को हाथ से घुमाकर नहीं खोल पाते हैं, तो एक पाइप रिंच (wrench) या चैनल लॉक का, कनैक्शन ढीला करने के लिए, इस्तेमाल करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ट्रैप से पानी बाल्टी में निकालें:
    ट्रैप को क्लोग (रुकावट) के लिए चेक करें और जरूरत हो तो ट्रैप को साफ करें।
    • अगर आपको क्लोग ट्रैप में मिले, तो उसे फिर से लगाएँ। गरम पानी चलाएं और देखें क्या सिंक से पानी निकलता है।
    • अगर सिंक अभी तक क्लौग्ड़ (clogged) है, तो केबल औगर (cable auger) को इस्तेमाल करने के आगे के स्टेप्स को देखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हौरीजौंटल (horizontal) पाइप...
    हौरीजौंटल (horizontal) पाइप को हटाएँ, जो ट्रैप को, दीवार पर, स्टब पाइप (stub pipe) से जोड़ता है: केबल औगर के सिरे को स्टब पाइप में डालें और तब तक धकेलें जब तक उसे अवरोध नहीं मिलता है।[६]
  5. Step 5 केबल के करीब 18" (46 सेंटीमीटर) स्टब पाइप से निकालें:
    लॉकस्क्रू को टाइट करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 हैंडल को क्लॉकवाइज़ दिशा में घुमाएं:
    ऐसा करते हुए औगर को पाइप के अंदर गहरा डालिए।[७]
    • अगर केबल किसी चीज़ से टकराता है, तो हैंडल को काउंटरक्लॉकवाइज़ घुमाएं और औगर को वापस खींचे।
    • अगर औगर को फिर से अवरोध मिलता है, तो केबल को बाहर निकालना और हैंडल को क्लॉकवाइज़ घुमाना जारी रखें जब तक की केबल क्लोग को नहीं पकड़ लेता।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 स्टब पाइप में से केबल को बाहर निकालें:
    हौरीजौंटल (horizontal) पाइप और ट्रैप को वापस जोड़ें।[८] प्लास्टिक के भागों (parts) को ज्यादा टाइट न करें अन्यथा उनमे दरार (crack) पड़ सकती है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 गरम पानी को,...
    गरम पानी को, यह देखने के लिए, चलाएं कि पानी निकलता है की नहीं: अगर पानी धीमे निकलता है तो सिंक में थोड़ा पानी भरें और प्लंजर का इस्तेमाल, बाकी बचे हुए क्लोग को हटाने के लिए, करेंI[९]

सलाह

  • अगर आपके पास एक गार्बेज डिस्पोसल (garbage disposal) है, तो डिस्पोसल सिंक को पानी से भरें। अगर आपके पास डबल-बाउल सिंक है, तो नॉन-डिस्पोसल सिंक में स्टॉपर लगाएँ। डिस्पोसल को चालू करें और स्टॉपर को हटाएँ। कई मौकों पर, डिस्पोसल इस हद तक प्रेसर बनाएगा कि क्लोग निकाल जाएगा। आप गार्बेज डिस्पोसल को अनक्लोग करने के लिए एक सस्ता उपकरण Zip-it खरीद सकते हैं।
  • अगर कोई ठोस चीज़ सिंक को क्लोग करती है, तो केवल तीसरे तरीके का उपयोग करें या एक प्रॉफेश्नल (professional) को बुलाएं। यदि पानी इकठ्ठा होता है, तो इसे एक छोटी बाल्टी (pail) से निकालें, और इसे टॉइलेट या किसी अन्य नाली में डालें।

चेतावनी

  • नाली साफ करने वाले केमिकल्स से बचें। ये केमिकल्स जहरीले होते हैं और आपके पाइप को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • पाइप के लिए किसी प्रकार के केमिकल्स का इस्तेमाल करते समय, दस्ताने पहनें।

चीज़ें जिनकी आपको जरूरत होगी

  • प्लंजर
  • बाउल या कप
  • बाल्टी
  • बेकिंग सोडा
  • सिरका
  • पाइप रिंच (wrench)
  • केबल औगर (Cable auger)
  • रबर के दस्ताने

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Allen Lee
सहयोगी लेखक द्वारा:
होम इम्प्रूवमेंट स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Allen Lee. एलन ली एक होम इम्प्रूवमेंट स्पेशलिस्ट और ऑनेस्ट ली हैंडीमन सर्विसेज नामक एक ऴीणीऴ, सैक्रामेंटो और उसके आसपास के एरिया में स्थित लाइसेंसप्राप्त और इंश्योर्ड हैंडीमैन बिज़नस सर्विस के मालिक हैं | मकानमालिकों के साथ काम और बिज़नस करने के लिए उनके छोटे-मोटे रिपेयर समय से पूरे करने और प्रभावी तरीके से काम करते हुए, ऑनेस्ट ली हैंडीमैन सर्विसेज गटर और ड्रायर वेंट की सफाई के साथ ही फिक्सिंग, फेंसिंग, ड्राईवाल और टॉयलेट रिपेयर्स की सर्विसेज भी देती है | यह आर्टिकल ३,९२४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
आर्टिकल समरी (Summary)X

बंद या क्लोग हुई किचन की सिंक को खोलने के लिए, उबलते पानी का इस्तेमाल करके देखें। एक बर्तन में पानी लेकर, उसमें उबाल ले आएँ, फिर सावधानी के साथ उसे आपकी किचन की सिंक के ड्रेन में डाल दें। पानी की गर्माहट सिंक की रुकावट को तोड़ने में मदद कर सकती है। अगर इससे कोई फर्क न पड़े, तो फिर सोडा और व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल करके देखें। सबसे पहले, ड्रेन में एक 1 कप या 180 ग्राम बेकिंग सोडा डाल दें। फिर, 1 कप या 235 ml व्हाइट विनेगर डाल दें। बेकिंग सोडा और व्हाइट विनेगर को 15 मिनट के लिए फिज होने या बुलबुले छोड़ने दें, फिर अटके हुए कचरे को बहाने के लिए गरम पानी डाल दें। आप चाहें तो सिंक ड्रेन को प्लंज करने के लिए एक फ्लेट बॉटम वाले प्लंजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। प्लंजर के सिरे पर मौजूद सक्शन कप को आपके ड्रेन के ऊपर रखें, ताकि वहाँ पर एक मजबूत पकड़ बन जाए, फिर जब तक कि कचरा खिंचकर ऊपर नहीं आ जाता और आपका ड्रेन अच्छी तरह से काम नहीं करने लग जाता, तब तक प्लंजर को ऊपर और नीचे पम्प करें। अगर आपके पास में फ्लेट बॉटम वाला प्लंजर नहीं है, तो फिर आप आपकी किचन सिंक को अनक्लोग करने के लिए एक वायर कोट हैंगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले कोट हैंगर को खोलकर और उसके सिरे को एक हुक के शेप में मोड़कर शुरुआत करें। हैंगर के हुक वाले सिरे को ड्रेन में जितना हो सके, उतने दूर तक लेकर जाएँ और फिर कचरे को तोड़ने में मदद देने के लिए उसे हिलाते हुए, ऊपर और नीचे करते रहें। अगर कुछ भी काम नहीं कर रहा है, तो आपको ड्रेन में और भी नीचे तक पहुँचने के लिए एक ड्रेन स्नेक का इस्तेमाल करना होगा। अगर आपकी सिंक में कचरा अटका है, तो फिर उसे चालू करके देखें, अगर ये कचरे को तोड़ सके। अगर सभी चीजें फेल हो जाती हैं, तो फिर आपको एक प्लम्बर को बुला लेना चाहिए। अगर आपकी सिंक अभी भी बंद है, तो फिर ड्रेन ट्रैप को ड्रेन करने की सलाह पाने के लिए पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,९२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?