कैसे काला रंग बनाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

काले रंग को पेंट कलर में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन हो सकता है कि जरूरत पर ये आपके पास में न हो या फिर आप एक ऐसा काला रंग चाहते हों, जो किसी दूसरे रंग जैसा भी दिखता हो। काले रंग को एक पेलेट या रंग वाली प्लेट पर लाल, पीले और नीले रंग को एक-बराबर मात्रा में मिलाकर तैयार किया जा सकता है। आप चाहें तो नीले और नारंगी, लाल और हरे या फिर पीले या बैंगनी (पर्पल) जैसे जैसे कोम्प्लीमेंट्री कलर को भी मिला सकते हैं। नीले और भूरे या ब्राउन रंग को मिलाने से भी एक बहुत अच्छा काला रंग मिल जाता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

काला रंग मिलाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लाल, नीले और पीले रंग को इकट्ठा करें:
    काला रंग सबसे ज्यादा गहरा रंग होता है, लेकिन काले के भी ऐसे कुछ शेड्स हैं, जिन्हें आप दूसरे रंगों को मिक्स करने बना सकते हैं। आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले लाल, नीले और पीले रंग का सही शेड आपके काले रंग को निर्धारित करेगा। अपने पसंद के ऑइल, वॉटरकलर या एक्रिलिक पेंट का इस्तेमाल करें।[१]
    • ओरेलिन (Aureolin), रोज मेडर जेन्यूइन (Rose Madder Genuine) और कोबाल्ट ब्लू (Cobalt Blue) का इस्तेमाल करने से आपको एक सॉफ्ट या हल्का काला रंग मिलेगा, जबकि विनसोर यलो (Winsor Yellow), परमानेंट अलिजेरिन क्रिमसम (Permanent Alizarin Crimson) और विनसोर ब्लू (Winsor Blue) से आपको बोल्ड या गहरा काला रंग मिलेगा।
    • अगर आपके पास में एक बेसिक पेंट सेट है, फिर चाहे लाल, नीला और पीला हो, सब काम आएगा। मजेंटा और स्यान यूज किए जाने लायक कॉमन रेड और ब्लू कलर हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to काला रंग बनाएँ
    अपने पेलेट के ऊपर हर एक कलर की कुछ मात्रा को अलग-अलग स्पॉट पर निकाल लें: कलर को मिक्स करने से पहले, एक बार में एक कलर को पेलेट पर रखना ज्यादा अच्छी तरह से काम करता है। पेंट की बूंदों को पेलेट पर ½ inch (1.3 cm) की दूरी पर रखें। बेसिक ब्लैक के लिए, हर एक रंग की एक-समान मात्रा का इस्तेमाल करें।
    • काले के अलग लुक को पाने के लिए एक या दो कलर की थोड़ी ज्यादा मात्रा का यूज करें।
    • अगर आप पेंट को पेलेट पर लाने के लिए पेंटब्रश का इस्तेमाल करते हैं, तो ध्यान रखें कि हर एक रंग के लिए आप एक अलग ब्रश इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि आप पेलेट के अलावा और किसी रंग को न मिला बैठें।
    • उम्मीद तो ऐसी है कि अगली बार फिर से आप जब काला रंग बनाएँगे, तब आप शायद इसी तरह के काले रंग को तैयार नहीं कर पाएंगे, इसलिए आपको जितने पेंट की जरूरत है, उसकी भरपूर मात्रा को तैयार करने की पुष्टि कर लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to काला रंग बनाएँ
    आप रंगों को एक साथ मिलाने के लिए एक पेंटब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ पेंट पेलेट नाइफ या और किसी दूसरे मेटल स्क्रेपिंग टूल का इस्तेमाल करने पर ज्यादा बेहतर तरीके से मिक्स होते हैं। पेंट को मिलाने में कम से कम 15 सेकंड का समय बिताएँ, ताकि पुष्टि हो जाए कि आखिर में आपके पास में किसी भी कलर का जरा सा भी अवशेष अलग से न नजर आ रहा हो।
    • अगर आप पेंट को मिक्स करने के लिए पेंटब्रश का इस्तेमाल करते हैं, तो ब्रश को आराम से घुमाएँ और उन्हें पेलेट के ऊपर बहुत ज़ोर से मत दबाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to काला रंग बनाएँ
    आप आपके कलर को कहाँ पर इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसके आधार पर उसके दिखने का तरीका प्रभावित होगा। आप चाहें तो काले रंग को हल्का करने के लिए उसमें सफेद रंग को थोड़ी सी मात्रा मिला सकते हैं या फिर आप उसे एक रात के आसमान जैसा काला बनाने के लिए उसमें थोड़ा और नीला मिला सकते हैं।[२]
    • अगर आपके पास में टाइम और इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा पेंट है, तो अलग-अलग रंगों के साथ में एक्सपरिमेंट करें। रात में पाइन ट्री को पेंट करने के लिए काले में थोड़ा सा ब्राउन या हारा रंग मिला दें या फिर काले मेटल को के ऊपर धूप जैसा चमकाने के लिए थोड़ा पीला मिला लें।
    • पेंट को हाथ से मिलाने से आमतौर पर आपको सही काला रंग नहीं मिलता है, लेकिन आपके काले रंग में प्योर ब्लैक से ज्यादा केरेक्टर रहेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कोम्प्लीमेंट्री रंगों को मिलाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to काला रंग बनाएँ
    कलर व्हील के ऊपर एक-दूसरे के विपरीत मौजूद पेंट कलर्स को मिलाने से एक-दूसरे के रंगों के गुण खत्म हो जाते हैं, जिससे एक डार्क ह्यू या रंगत बन जाती है। आप अपने काले रंग को कैसा दिखाना चाहते हैं, उसके अनुसार आप किसी भी तरह के लाल रंग को चुन सकते हैं। Phthalo Green और Naphthol Red सिम्पल ब्लैक बनाने के लिए मिलाने लायक अच्छे कोम्प्लीमेंट्स हैं।[३]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to काला रंग बनाएँ
    नीले रंग जैसे कि कोबाल्ट ब्लू की एक बूंद और नारंगी रंग जैसे कि Translucent Orange की एक बूंद को पेलेट पर रखें। आराम से रंगों को एक-दूसरे में तब तक मिलाएँ, जब तक कि एक चमकता हुआ काला रंग नहीं बन जाता। अगर एक-दूसरे की बराबर मात्रा से अच्छा काला रंग नहीं बनता है, तो फिर मिक्स्चर में थोड़ा और नीला रंग मिला दें।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to काला रंग बनाएँ
    एक ऐसा मिश्रण तैयार करें, जिसमें 60% पर्पल और करीब 40% पीला रंग हो और फिर आपकी पसंद के काले रंग को पाने के लिए इस अनुपात को एडजस्ट कर लें। कैडमियम यलो (Cadmium Yellow) एक स्टैंडर्ड पेंट है, जो अच्छे से काम करता है और आप इसे वायलेट के साथ मिक्स कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

नीला और भूरा रंग मिलाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अल्ट्रामरीन ब्लू (Ultramarine blue) के साथ शुरुआत करें:
    अपने पेलेट या पेंटिंग की सतह के ऊपर, अल्ट्रामरीन ब्लू की एक छोटी सी बूंद रखें। नीले रंग से आपके टोटल पेंट का तकरीबन आधा भाग बन जाना चाहिए, इसलिए आप जिसे पेंट करने जा रहे हैं, उसके हिसाब से सही मात्रा का इस्तेमाल करें।[५]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to काला रंग बनाएँ
    नीले रंग के सामने बर्ण्ट अंबर (Burnt Umber) की छोटी सी बूंद रखें: दोनों रंगों को ठीक एक ही जगह पर मत रखें। नहीं तो, आधे इंच या एक सेंटीमीटर की दूरी पर रख लें। फिर आराम से दोनों रंगों को एक-साथ मिलाएँ। आपके द्वारा चाहे हुए काले रंग को तैयार करने के लिए किसी एक रंग को दूसरे से ज्यादा इस्तेमाल कर लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to काला रंग बनाएँ
    अगर आप आपके द्वारा मिक्स किए काले रंग को गहरा और डार्क करना चाहते हैं, तो उसमें बस एक बूंद प्रूशियन ब्लू की मिला दें। ये मिक्स्चर रात के अंधेरे को दिखने के लिए काफी अच्छी तरह से काम करता है।

सलाह

  • काले रंग के साथ काम करते समय हमेशा पुराने कपड़े पहनें और सतह को ढँककर रखें।
  • बहुत ज्यादा पानी इस्तेमाल मत करें, क्योंकि ये आपके रंग को हल्का कर देगा।
  • अगर आपको नहीं मालूम कि कितने पेंट का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, तो आपको पहले बहुत थोड़ी सी मात्रा को मिलाना चाहिए।
  • सुनिश्चित कर लें कि आपके पेरेंट्स/गार्जियन को आपके पेंटिंग करने को लेकर कोई आपत्ति नहीं है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • रेड पेंट
  • ब्लू पेंट
  • यलो पेंट
  • ग्रीन पेंट
  • ऑरेंज पेंट
  • परपल पेंट
  • ब्राउन पेंट
  • पेलेट
  • इन्हें मिक्स करने के लिए कोई चीज

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Jeanine Hattas Wilson
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल पेंटर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Jeanine Hattas Wilson. जीनिन हट्टास विल्सन एक प्रोफेशनल पेंटर और Hattas Public Murals, Inc की अध्यक्ष हैं। तकरीबन 20 वर्ष के अनुभव के साथ, जीनिन भित्ति चित्र बनाने, देखरेख करने, डिजाइन करने और पेंटिंग करने में माहिर हैं। जीनिन ने Marquette University से एडवर्टाइजिंग में BA किया है और Milwaukee Institute of Art & Design से Studio Painting Minor हैं। इन्होंने पेरिस, फ्रांस में द एटेलियर आर्टिएन, लॉस एंजिल्स एकेडमी ऑफ फिगरेटिव आर्ट, और रॉबर्ट लिबरेस, माइकल सीगल और विलियम कोचरन जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के अधीन अध्ययन किया है। आज तक, Hattas Public Murals ने घरों और कमर्शियल और सार्वजनिक स्थानों में कला के लगभग 5,000 कमीशन किए गए कार्यों को चित्रित किया है। यह आर्टिकल २६,९६९ बार देखा गया है।
आर्टिकल समरी (Summary)X

काला रंग बनाने के लिए, सबसे पहले नीले रंग को बहुत थोड़े से लाल रंग के साथ मिलाएँ। अब, जब तक कि आपको एक गहरा, डार्क पर्पल कलर न दिखने लगे, तब तक बहुत थोड़ी मात्रा में लाल रंग मिलाते रहें। इसके बाद, बहुत थोड़ा सा पीला रंग मिलाएँ। एक पेपर के पीस पर तैयार हुए रंग को चेक करें। अगर ये बहुत पर्पल जैसा है, तो इसमें और पीला रंग मिलाएँ। अगर ये बहुत हरा है, तो इसमें और लाल मिला लें। आप चाहें तो काले रंग को और ज्यादा डार्क बनाने के लिए उसमें नीला रंग ज्यादा मिला सकते हैं। ब्लैक फूड कलरिंग बनाने के लिए, 2 भाग नीली फूड कलरिंग के साथ 3 भाग लाल फूड कलरिंग और 5 भाग हरी फूड कलरिंग मिला लें। अगर आपके पास केवल ब्लू और ब्राउन कलर ही है, ऐसे में ब्लैक कलर बनाने की और सलाह पाने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २६,९६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?