कैसे कार्पेट से लिपस्टिक हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हालाँकि आपकी पसंदीदा लिपस्टिक का शेड आपके चेहरे पर तो बेहद प्यारा दिखता है लेकिन आपके कार्पेट पर यह इतना अच्छा कभी नहीं लग सकता है | अगर गलती से आपकी लिपस्टिक आपके बच्चे के हाथ में आ जाए, या कार्पेट पर गिरे हुए किसी टयूब पर आपका पैर पड़ जाए और वो पिस कर कार्पेट पर फ़ैल जाए तो आप इसे हटाने के लिए तुरंत प्रयास करना शुरू कर दें | आप जितनी जल्दी प्रयास करेंगी, लिपस्टिक को हटाना उतना ही आसान होगा |

विधि 1
विधि 1 का 3:

क्लीनिंग प्रोडक्ट का प्रयोग करके लिपस्टिक के धब्बे हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लिपस्टिक के बड़े टुकड़ों को हटायें:
    अगर आपके कार्पेट पर लिपस्टिक के बड़े टुकड़े दिखें तो उन्हें किसी चम्मच या बिना धार वाले चाकू का प्रयोग करके हटा दें | ये कोशिश करें कि ये टुकड़े कार्पेट में और गहरे ना घुस सकें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने कार्पेट के...
    अपने कार्पेट के कोने पर किसी क्लीनिंग प्रोडक्ट का प्रयोग करके टेस्ट करें: लिपस्टिक के धब्बे कार्पेट के रेशों से चिकनाई (grease) के साथ जुड़ जाते हैं, इसलिए आपको किसी ऐसे क्लीनिंग प्रोडक्ट की जरूरत होगी जिसमें ग्रीज़ और ऑइल घुल सकें |[१] ज्यादातर ड्राई क्लीनिंग फ्लूइड या ऐसे स्टेन रेमोवर जो हर तरह के धब्बों को हटाने के लिए प्रयोग में लाये जाते हैं, कार्पेट से लिपस्टिक हटाने के लिए प्रयोग में लाये जा सकते हैं, लेकिन ये क्लीनिंग प्रोडक्ट कार्पेट के रंग को फीका भी कर सकते हैं | इसलिए जिस भी क्लीनिंग प्रोडक्ट का आप प्रयोग करें, सबसे पहले उस क्लीनिंग प्रोडक्ट को कार्पेट के किसी छुपे हुए कोने में लगायें और लगा के 5 मिनट के लिए रहने दें | 5 मिनट के बाद किसी साफ़ कपड़े से उस क्लीनिंग प्रोडक्ट को अच्छी तरह सोंख के साफ़ कर दें | अगर कार्पेट का रंग बहुत ज्यादा फीका हो रहा हो तो आपको किसी बेहतर प्रोडक्ट का चयन करना चाहिए |
    • ड्राई क्लीनिंग फ्लूइड से कार्पेट का रंग फीका पड़ने की ज्यादा संभावना होती है |[२]
    • अगर आपके पास कोई स्टेन रेमोवर या ड्राई क्लीनिंग फ्लूइड नहीं हो तो ऐल्टरनेट क्लीनिंग सौल्यूशन्स के विषय में सोंचें | इनके विषय में ज्यादा जानने के लिए वह सेक्शन देखें जिसमें ऐल्टरनेट क्लीनिंग सौल्यूशन्स और ऐसे होममेड मिश्रणों के बारे में बताया गया है जो आसानी से उपलब्ध हो सकते हैं और जिनका प्रयोग आप धब्बे हटाने के लिए कर सकती हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 क्लीनिंग प्रोडक्ट को सोंख के दाग हटाना:
    किसी साफ़ कपड़े या स्पंज पर क्लीनिंग प्रोडक्ट डालें | इस कपड़े या स्पंज को धब्बे के ऊपर बार-बार दबा कर लगायें, और अगर कपड़ा ज्यादा गन्दा हो जाए तो इस प्रक्रिया के लिए गंदे भाग की जगह आप कपड़े के किसी साफ़ भाग का प्रयोग करें | आपको कपड़े या स्पंज से कार्पेट को रगड़ना नहीं चाहिए क्योंकि ऐसा करने से लिपस्टिक कार्पेट के रेशों में अंदर तक जा सकती है या फ़ैल के कार्पेट के ज्यादा बड़े हिस्से को प्रभावित कर सकती है | ऐसा हो सकता है कि लिपस्टिक इसी चरण का अनुसरण करते समय साफ़ हो जाए | ऐसा होगा या नहीं यह क्लीनिंग प्रोडक्ट, लिपस्टिक, और धब्बा कितना गहरा और पुराना है इस बात पर निर्भर करता है |
    • वैकल्पिक तौर पर आप ऐसा भी कर सकती हैं कि सोंखने की प्रक्रिया से 5 मिनट पहले क्लीनिंग प्रोडक्ट को कार्पेट पर स्प्रे करें | ऐसा करना धब्बा हटाने के लिए ज्यादा असरदार तो है लेकिन ऐसा करने से कार्पेट का रंग फीका पड़ने का खतरा ज्यादा होता है |
    • अगर धब्बा साफ़ हो जाए तो साल्वेंट के अवशेषों को हटाने के लिए बताये गए निर्देशों के लिए इस सेक्शन के अंतिम भाग में जाएँ |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर अच्छे परिणाम...
    अगर अच्छे परिणाम मिलें तो इस प्रक्रिया को दोहराएँ: अगर धब्बा काफी हद तक साफ़ हो जाए तो कपड़े या स्पंज को धो के साफ़ कर लें और फिर उसी क्लीनिंग प्रोडक्ट को ज्यादा मात्रा में लेकर दोबारा धब्बे पर लगायें और सोंख के साफ़ करें | अगर क्लीनिंग प्रोडक्ट अच्छा काम कर रहा हो तो 2 से 3 प्रयास में ही धब्बा पूरी तरह साफ़ हो जाना चाहिए | वैसे अगर क्लीनिंग प्रोडक्ट का कोई खास असर होता हुआ ना दिखे तो ऐल्टरनेट क्लीनिंग सौल्यूशन्स मेथड में आपको उस प्रोडक्ट की जगह कोई दूसरा क्लीनिंग प्रोडक्ट आजमाना चाहिए |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 क्लीनिंग प्रोडक्ट और...
    क्लीनिंग प्रोडक्ट और धब्बे के अवशेषों को अपने हाथों से धो दें: चाहे आपने जिस भी क्लीनिंग प्रोडक्ट का प्रयोग किया हो, जब आप धब्बा साफ़ करने की प्रक्रिया पूरी कर चुकी हों तो क्लीनिंग प्रोडक्ट के अवशेषों को धो के जरूर हटा दें क्योंकि ये अवशेष भी आपके कार्पेट के रेशों को प्रभावित कर सकते हैं, और कार्पेट का रंग फीका पड़ सकता है | थोड़ी मात्रा में लांड्री या डिश डिटर्जेंट को गर्म पानी में मिला लें और कार्पेट के जिस हिस्से से दाग साफ़ किया हो वहां पर इस घोल और एक साफ़, सफ़ेद कपड़े का प्रयोग करके अपने हाथों से कार्पेट को धो कर साफ़ कर दें | डिटर्जेंट की कितनी मात्रा का प्रयोग करना चाहिए यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कितने धब्बे बाक़ी हैं | आप चाहें तो एक गिलास पानी में डिटर्जेंट के कुछ दाने डालकर इस घोल का प्रयोग कर सकती हैं | एक शक्तिशाली मिश्रण बनाने के लिए या अगर कार्पेट पर रगड़ने के लिए दानेदार पेस्ट बनाना हो तो आप 1/4 छोटा चम्मच डिटर्जेंट का प्रयोग करें |[३][४]
    • सबसे पहले डिटर्जेंट की सामग्रियों को जांचें | ऐसे प्रोडक्ट जिनमें लानौलिन या ब्लीच हो उनका प्रयोग ना करें क्योंकि ये आपके कार्पेट को खराब कर सकते हैं |[५] अगर आपको ठीक से कुछ समझ नहीं आ रहा हो तो प्रोडक्ट को कार्पेट के किसी छुपे हुए हिस्से पर जाँच कर देखें जैसे कि कार्पेट का कोई ऐसा कोना जो फर्नीचर के नीचे आ रहा हो |
    • अगर आपके पास डिटर्जेंट नहीं हो तो अगले चरण पर जाएँ |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 कार्पेट के जिस...
    कार्पेट के जिस हिस्से पर सफाई की हो उसे धो के सुखा दें: कार्पेट को साफ, ठंडे पानी से धोएं और फिर साफ़, सूखे कपड़े से गीलापन अच्छी तरह सोख लें | ऐसा करने से डिटर्जेंट तो अच्छी तरह साफ़ हो ही जाएगा, इसके साथ-साथ क्लीनिंग प्रोडक्ट और जो धब्बे साफ़ किये गए उनके अवशेष भी साफ़ हो जायेंगे |
    • अगर आखिरी बचे हुए अवशेष आसानी से साफ़ नहीं हो रहे हों तो आपको कई बार इन्हें सोंख के साफ़ करने की जरूरत पड़ेगी | वैकल्पिक तौर पर आप ये कर सकती हैं कि कुछ गीले पेपर टॉवल धब्बों की जगह पर रख दें और उनके ऊपर कोई भारी वस्तु रखके उनके सूखने की प्रतीक्षा करें |[६]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अन्य क्लीनिंग सौल्यूशन्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कमर्शियल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स...
    कमर्शियल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की जगह आप इन उपायों को भी आजमा सकती हैं: बेसिक क्लीनिंग सेक्शन में किसी भी क्लीनिंग प्रोडक्ट को कैसे प्रयोग में लायें, इस बारे में निर्देश दिए गए हैं | अगर आप बताये गए क्लीनिंग सौल्यूशन्स में से किसी का भी प्रयोग करती हैं तो क्लीनिंग सेक्शन में दिए गए निर्देशों का अनुसरण करें और ये जानें कि कमर्शियल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की जगह प्रयोग में लाये जाने वाले मैटेरिअल में से किसी का प्रयोग करके नम किये गए कपड़े या स्पंज से कार्पेट कैसे साफ़ करें |

रब्बिंग अल्कोहल (Rubbing alcohol)

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रब्बिंग अल्कोहल का...
    रब्बिंग अल्कोहल का स्पंज की सहायता से धब्बों पर प्रयोग करें: रब्बिंग अल्कोहल, या आइसोप्रोपिल अल्कोहल एक शक्तिशाली ग्रीज़ साल्वेंट है, और आपके लिए बेहद उपयोगी है अगर कोई भी कमर्शियल क्लीनिंग प्रोडक्ट आपके काम नहीं आ रहा हो | आप ये ध्यान जरूर रखें कि बहुत ज्यादा मात्रा में इसका प्रयोग ना करें क्योंकि ये कार्पेट के आधार तक पहुँच कर उसे क्षतिग्रस्त कर सकता है |[७]
    • रगड़ते समय सर्कुलर मोशन ना करें क्योंकि ऐसा करने से कार्पेट के रेशे फट सकते हैं |
    • अगर आपके पास रब्बिंग अल्कोहल नहीं हो तो अगले चरण पर जाएँ | अगर धब्बे जा ही नहीं रहे हों तो इसे खरीद के प्रयोग करना आपके लिए जरूरी होगा |

नेल पोलिश रेमोवर (Nail polish remover)

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 धब्बों को नेल...
    धब्बों को नेल पोलिश रेमोवर का प्रयोग करके हटायें : ये जरूर जाँच लें कि नेल पोलिश रेमोवर विशुद्ध एसीटोन है या नहीं क्योंकि अगर दूसरी सामग्रियां भी इसमें मिली हों तो कार्पेट पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है | हालाँकि थोड़ी मात्रा में एसीटोन का कोई बुरा प्रभाव साँस लेने पर, या त्वचा पर नहीं पड़ता है, लेकिन फिर भी यही अच्छा है कि इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुँच से दूर रखें और इसका प्रयोग किसी हवादार जगह में ही करें |[८]
    • आप एसीटोन का प्रयोग धब्बे पर सीधे-सीधे भी कर सकते हैं और सोंखने से पहले 5 मिनट के लिए इसे धब्बों पर लगे रहने दे सकते हैं |[९] कार्पेट के ख़राब होने या रंग फीका पड़ने की समस्याओं के लिए प्रयोग से पहले कार्पेट के किसी छुपे हुए कोने पर जाँच जरूर लें |

वाइट विनेगर (White vinegar)

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वाइट विनेगर आजमायें:
    विनेगर में थोड़ी मात्रा में एसिटिक एसिड होता है जो ग्रीज़ को घोलने में असरदार होता है | केवल वाइट विनेगर का ही प्रयोग करें | अगर आपने रेड या कोई भी डार्क विनेगर का प्रयोग किया तो कार्पेट पर और ज्यादा धब्बे पड़ सकते हैं |

हेयरस्प्रे (Hairspray)

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर रब्बिंग अल्कोहल...
    अगर रब्बिंग अल्कोहल उपलब्ध नहीं हो तो हेयरस्प्रे का प्रयोग करें: हेयरस्प्रे में प्रयुक्त सामग्रियों में से एक मुख्य सामग्री अल्कोहल है, लेकिन यह एक कॉम्प्लेक्स प्रोडक्ट है जो क्लीनिंग के उद्देश्य से निर्मित नहीं किया जाता है | हेयरस्प्रे में प्रयुक्त अन्य सामग्रियों के प्रभाव के विषय में पहले से अनुमान नहीं लगाया जा सकता है | अगर दूसरे तरीके काम ना करें और आपके पास रब्बिंग अल्कोहल नहीं हो तो हेयरस्प्रे को थोड़ी मात्रा में धब्बे पर स्प्रे करें और 10 से 15 मिनट के लिए धब्बे पर लगा रहने दें | इसके बाद एक गीले, गर्म कपड़े से इस स्थान को पोंछ के स्प्रे साफ़ कर दें |

विन्डेक्स (Windex)

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रयोग से पहले...
    प्रयोग से पहले कार्पेट के किसी छुपे हुए भाग पर जाँच के देखें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इसे धब्बे पर उड़ेल दें:
    ऐसा करने से अगर धब्बा फ़ैल सा जाए तो स्प्रे का ही प्रयोग करें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जबतक धब्बा गायब...
    जबतक धब्बा गायब ना हो जाए धब्बे को क्लीनिंग केमिकल में गीला करके रखें: इसके बाद उस स्थान को पानी से पोंछ दें ताकि क्लीनिंग केमिकल घुल के साफ़ हो जाए |
विधि 3
विधि 3 का 3:

धब्बों को छुपाने के लिए ब्लीच करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सोंख के पोंछने...
    सोंख के पोंछने से भी जो धब्बे ना साफ़ हों उनके लिए 3% हाइड्रोजन पेरोक्साइड का प्रयोग करें: इस तरीके का प्रयोग धब्बे के उन अवशेषों को हटाने के लिए किया जाता है जो बाकी तरीकों के प्रयोग के बाद धब्बे के अधिकांश अंशों के मिट जाने के बाद भी बचे रह जाते हैं | हाइड्रोजन पेरोक्साइड आपको ज्यादातर दवा की दुकानों में मिल जायेगा | आप बस लेबल चेक करके इतना ध्यान दें कि यह 3% सौल्यूशन ही हो | कमजोर सौल्यूशन (कम प्रतिशत वाले) ज्यादा असरदार नहीं होते हैं और स्ट्रांग सौल्यूशन आपके कार्पेट को ख़राब कर सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पुराने हाइड्रोजन पेरोक्साइड...
    पुराने हाइड्रोजन पेरोक्साइड का प्रयोग करने से पहले इसे जाँच लें: हाइड्रोजन पेरोक्साइड की पुरानी बोतल बेअसर हो सकती है, इसलिए इसे जाँचने के लिए इसे थोड़ी मात्रा में अपने सिंक बेसिन में डालें | अगर ऐसा करने से सनसनाहट हो तो इसका मतलब है ये काम कर रही है |[१०]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कार्पेट में लगे...
    कार्पेट में लगे लड़ियों के गुच्छे (tufts) अगर गंदे हों तो उनको नम करें: इन्हें नम करने के लिए पर्याप्त मात्रा में हाइड्रोजन पेरोक्साइड का प्रयोग करें | ऐसा करने के लिए आप एक साफ़, सूखे कपड़े या स्पंज का प्रयोग करें क्योंकि हाथों से इसे गिराने पर ये अधिक मात्रा में गिर सकता है और कार्पेट के जो हिस्से गंदे नहीं हैं वो भी ब्लीच हो सकते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक घंटे के बाद फिर से चेक करें:
    हाइड्रोजन पेरोक्साइड से एक घंटे में कार्पेट की लड़ियों के गुच्छे हल्के ब्लीच हो जाने चाहिए जिससे धब्बों के बचे हुए अवशेष छुप जाने चाहिए | [११] अगर आपको धब्बे कुछ हल्के तो लगें लेकिन अगर धब्बे पूरी तरह गायब नहीं हुए हों तो आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड की थोड़ी और मात्रा का प्रयोग करें | इसके बाद कार्पेट धोने की कोई आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि हाइड्रोजन पेरोक्साइड विघटित होकर पानी में बदल जाता है |

सलाह

  • आप जितनी जल्दी लिपस्टिक को कार्पेट से हटाने का प्रयास शुरू करेंगे, आपकी सफलता की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी | अगर लिपस्टिक कार्पेट में बहुत ज्यादा समय के लिए लगी रह गयी हो या बुरी तरह चूर-चूर होकर कार्पेट के रेशों से लग गयी हो तो आप इसे पूरी तरह हटाने में सफल नहीं हो सकेंगे |

चेतावनी

  • अपने कार्पेट पर किसी भी प्रोडक्ट को आजमाने से पहले इसके किसी छुपे हुए कोने पर जाँच के ये सुनिश्चित कर लें कि ये कार्पेट को डैमेज या इसके रंग को फीका नहीं करेगा |
  • पानी या किसी भी अन्य द्रव्य को जरूरत से ज्यादा प्रयोग में ना लायें | सामान्यत: आपको सिर्फ एक गीले स्पंज की जरूरत होगी जिससे आप धब्बे वाली जगह को कवर कर सकें | अगर द्रव्य ज्यादा मात्रा में आपके कार्पेट पर गिर रहा हो तो स्पंज या कपड़े को निचोड़ के अतिरिक्त द्रव्य को बहा दें |

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 15 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल २,०५२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?