कैसे कारपेंटर बीज़ (Carpenter Bees) से छुटकारा पायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कारपेंटर बीज़ या बढ़ई मधुमक्खियों का रूप रंग बम्बल बीज़ जैसा होता हैं। परन्तु वे भद्र होती हैं और सिर्फ उकसाने पर मादा कारपेंटर बी डंक मारती है। उनको वन्य वातावरण अच्छा लगता है जहाँ वे लकड़ी में बिल खोदकर अपना घर बनाती हैं। इस लेख में उनको पराजित करने और दोबारा आने से रोकने के उपाय बताये गए हैं। ध्यान रखें : कारपेंटर बीज़ परागद होती हैं और फसल बगीचों और जंगली फूलों की मदद करती हैं। उनके लिए एक उन्मूलक (या स्वयं उनको हटाने की कोशिश करने) की जगह एक स्थानीय बी कीपर (Bee Keeper) को बुलाना ज्यादा अच्छा है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सक्रिय उपायों द्वारा कारपेंटर बीज़ को नष्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पेस्टीसाइड्स (pesticides) का उपयोग करें:
    सक्रिय कारपेंटर बीज़ के घर या नेस्ट के लिए पाउडर वाले पेस्टीसाइड्स सबसे प्रभावशाली हैं। कार्बरिल डस्ट (सेविन) (Carbaryl dust, Sevin ) और बोरिक ऐसिड (बोरिड टर्बो एयरोसोल) (Borid Turbo Aerosol) अच्छा काम करते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बिलों में पेट्रोल स्प्रे करें:
    बीज़ का उपचार करने के लिए उनके बिल में पेट्रोल या डीज़ल स्प्रे करें। यह एक परखा हुआ तरीका है। वह एक घरेलु पेस्टीसाइड के समान है। उससे बीज़ मर जाएँगी पर आप उसे जिस चीज पर डालेंगे वह खराब हो सकती है या आग लग सकती है। इसलिए उसे सावधानी से इस्तेमाल करें।
    • पेट्रोल को अपनी त्वचा पर न लगने दें और न ही उसकी धूम को साँस के साथ अंदर लें। बिल पर पेट्रोल लगाते समय N-95 रेस्पिरेटर (N-95 respirator), गॉगल्स और ग्लव्स पहनें।
    • अगर आप पेट्रोल फैलाने के लिए स्प्रे करने की बोतल इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे जरुर से एक लेबल लगाकर अलग रखें। आप गलती से उस बोतल को पेड़ों पर स्प्रे करने के लिए उपयोग नहीं करना चाहेंगे। भविष्य में उस बोतल को सिर्फ पेट्रोल के लिए इस्तेमाल करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बीज़ या उनके...
    बीज़ या उनके बिलों को एयरोसोल कार्बुरेटर क्लीनर (aerosol carburetor cleaner) से स्प्रे करें: ये कारपेंटर बीज़ को खत्म करने की सबसे सौम्य चीज नहीं है पर प्रभावशाली है। एयरोसोल कार्बुरेटर में कैन के लिए एक एक्सटेंशन ट्यूब (extension tube) होता है और वह डिस्काउंट या ऑटो सप्लाई स्टोर में सस्ता मिलता है। कुछ तरह के एयरोसोल कार्बुरेटर क्लीनर्स बीज़ को उनके बिलों में तुरंत मार देंगे और कुछ उनके घर बनाने वाली जगहों को ऐसा कर देंगे की वे उनके रहने लायक नहीं होंगी।
    • अधिक सावधानी से काम करें और उसको अपने चेहरे या आँखों पर न लगने दें। सुरक्षित रहने की चीजें पहनें और पूर्वोपाय पढ़ें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 खूब शोर मचाएं:
    कारपेंटर बीज़ आवाज़ को बहुत संवेदनशील होती हैं। यह कम्पन या वाइब्रेशन की संवेदनशीलता की वजह से हो सकता है। उनके घर बनाने की जगह के पास एक साउंड बॉक्स या बूम बॉक्स लगाकर उनको वह जगह छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करें। यह एक सुरक्षित तरीका है और इसमें ज्यादा झंझट नहीं है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उन्हें मारें:
    वसंत में कारपेंटर बीज़ अंडे देने के लिए बिलों को ढूंढने और डिंभक के लिए पराग एकत्र करने के लिए चारोंओर उड़ती हैं (वे पुराने बिलों का भी उपयोग करती हैं इसलिए उनको बंद कर देना अच्छा है)। अर्थात वे दो से तीन हफ्ते बहुत सक्रिय होती हैं। उनकी क्षण भर के लिए रुकने और मँडराने की आदत की वजह से उनको एक बैडमिंटन या टेनिस रैकेट से मारना आसान है।
    • उन्हें जल्दी से कसके मारें ! उसके बाद आप चाहें तो उनको पैर से (जूते पहनकर) कुचल सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक उन्मूलक को बुलाएं:
    व्यावसायिक उन्मूलक अपना काम जानते हैं। वे कुशलता से बीज़ से छुटकारा पाने में मदद करेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 2:

कारपेंटर बीज़ की रोकथाम करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उनके छेद में स्टील वूल भरें:
    कारपेंटर बीज़ स्टील वूल में छेद नहीं कर सकती हैं इसलिए वह उनके लिए जेल के सेल (jail cell) जैसा हो जायेगा। जब बीज़ उस नेस्ट को छोड़ दें, आप थोड़ी वुड पुट्टी या कॉल्क (wood putty or caulk) से उस जगह को भरें। पुट्टी या कॉल्क को अपनी लकड़ी से मैच करें या पेंट करने के बारे में सोचे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बीज़ के उत्पीड़न...
    बीज़ के उत्पीड़न को दूर रखने के लिए बाहर की लकड़ी की सतहों को स्टेन या पेंट करें: कारपेंटर बीज़ सब लकड़ी की सतहों पर आक्रमण करती हैं। परन्तु वे भेद पहचाने बिना ऐसा नहीं करती हैं: उन्मूलक यह मानते हैं कि वे असंसाधित लकड़ी को ज्यादा पसंद करती हैं।[१] अर्थात आप बहुत दिनों से जो अपनी लकड़ी को स्टेन या पेंट करने, या परिसज्जा करने की सोच रहे थे, उसे करने में अब देर न करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्रभावित जगहों पर...
    प्रभावित जगहों पर नेचुरल नॉन-सिंथेटिक साइट्रस (natural non-synthetic citrus) और / या टी ट्री ऑयल (tea tree oil) स्प्रे करें: कारपेंटर बीज़ के लिए बनाया गया साइट्रस आधार वाला कोई विशेष स्प्रे लें या मेहनत करके स्वयं बनायें। कई भिन्न साइट्रस फलों (संतरा, निम्बू, लाईम, ग्रेपफ्रूट) के छिलके या रिन्ड्स (rinds) काटें और एक पानी से भरे हुए, कम गहरे पात्र में उबालें। एक स्प्रे करने की बोतल को उस साइट्रस एक्सट्रैक्ट पानी से भरें, और स्प्रे करने की बोतल को साइट्रस फल के रस से भरें।
    • कारपेंटर बीज़ के बिलों को साइट्रस एक्सट्रैक्ट पानी से स्प्रे करें। अन्य कीटों के समान कारपेंटर बीज़ को भी साइट्रस तेल नापसंद है (इसलिए अंदर का फल छिलके और रिंड से सुरक्षित रहता है - परभक्षियों को दूर रखता है)।
    • बादाम का तेल और बादाम की एसेंस भी कारपेंटर बीज़ को दूर भगाने वाले परखे हुए विकर्षक हैं। [२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 प्रजनन के चक्र को रोकें:
    सिर्फ व्यस्क बीज़ या प्रजनन करने वाली मादा बीज़ को खत्म करना काफी नहीं है। आपको उनके नेस्ट में डिंभक को भी नष्ट करना चाहिए ताकि वे प्रजनन न कर सकें और फिर से पूरा भयंकर चक्र न शुरू हो। कारपेंटर बी के डिंभक को मारने के लिए यहाँ कुछ तरीके बताये गए हैं :
    • हर नेस्टिंग गैलरी में डस्ट इंसेक्टिसाइड (dust insecticide) लगायें। इस काम के लिए बुकनी या डस्ट इंसेक्टिसाइड का उपयोग करना जरुरी है क्योंकि अन्य इंसेक्टिसाइड्स को लकड़ी सोख लेगी या वे डिंभक के अंडे से बाहर निकलने से पहले लुप्त हो जायेंगे।[३]
    • इंसेक्टिसाइड डस्ट लगाते समय ध्यान रखें कि आप गैलरी का छेद न बंद करें। उसकी वजह से कारपेंटर बीज़ को नए छेद खोदने पड़ते हैं और संभव है कि वे इंसेक्टिसाइड में से न जाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जो बिल और गैलरीज़ खाली हो गयी हैं उनको सील करें:
    जब तरुण कारपेंटर बीज़ नेस्ट छोड़कर जाएँ उसे तुरंत लकड़ी (उसमें बीज़ फिर से बिल खोद लेंगी) से ज्यादा मज़बूत चीज से सील कर देना चाहिए। आप स्टील वूल (steel wool), ऐलुमिनम (aluminum), ऐस्फॉल्ट (asphalt) या फाइबरग्लास (fiberglass) से उसे सील करें और वुड फिलर से ढकें। सतह को पेंट या स्टेन करें ताकि वे उसमें बिल न खोदें।

चेतावनी

  • बैन करे हुए पेस्टीसाइड्स का उपयोग न करें; वे आपके और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अच्छे नहीं हैं या गंभीर पर्यावरण की समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं इसलिए उनको बैन करा गया है।
  • बीज़ के साथ काम करते समय सुरक्षित रहने के कपड़े पहनें, वे डंक मार सकती हैं। पर मादा बीज़ ही ऐसा कर सकती हैं और वे ज्यादा समय के लिए अपने नेस्ट में रहती हैं। इसलिए डंक लगने की कम संभावना है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • स्पैक्ल (Spackle)
  • पेस्टीसाइड्स (Pesticides)
  • बीज़ को मारने के लिए रैकेट्स (Rackets)
  • स्टील वूल (steel wool)
  • प्लग्स / वुड पुट्टी (plugs/ wood putty)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,१२४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?