कैसे कमरे को महकाएं

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कमरे से बदबू आने पर काफी शर्मिंदगी होने लगती है लेकिन इस बदबू को दूर किया जा सकता है और अपने लिविंग रूम में मज़े से रहा भी जा सकता है | किसी कमरे को खुशबूदार बनाने का राज़ यह है कि सबसे पहले उस बदबू के सोर्स से छुटकारा पाया जाये जो कि ठीक तरह से साफ़-सफाई रखकर किया जा सकता है | इसके बाद, उस गन्दी बदबू को अब्सोर्ब कराने के लिए अपनी मनपसंद खुशबू वाला कोई एयर फ्रेशनर चुनें जिससे फिर से कमरा महक उठे |

विधि 1
विधि 1 का 3:

बदबू के सोर्स को हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गंदे कपडे उठायें और धो डालें:
    फर्श पर ढेर लगे हुए गंदे कपड़ों से दुर्गन्ध आना शुरू हो जाती है और इसके कारण पूरे कमरे में बदबू आने लगती है |[१] इससे भी बदतर बात यह है कि गीले गंदे कपड़ों से जमीन पर फफूंदी को प्रजनन करने की जगह मिल जाती है | पूरे घर में से सभी गंदे कपडे इकट्ठे करें, इन्हें इनके लोड्स में अलग-अलग करें और वाशिंग मशीन में धो डालें |
    • फफूंदी और बैक्टीरिया को नष्ट करने के लिए कपडे धोने में गर्म पानी का इस्तेमाल करें |
    • धुले हुए कपड़ों को सुखाने के लिए मशीन को टम्बल ड्राई करें या फिर अगर मौसम अच्छा हो और धूप निकल रही हो तो धूप में सुखाएं |
    • किसी भी कपडे को धोने या टम्बल ड्राई करने से पहले हमेशा उनके केयर लेवल चेक कर लेना चाहिए |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बिस्तर धोएं:
    हम अपनी लाइफ का लगभग एक तिहाई हिस्सा बेड पर बिताते हैं इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि कुछ समय बाद बेडशीट्स, कम्बल और तकियों के कवर से आने वाली गंध से भी कमरे में बदबू भर सकती है | इस बदबू को हटाने के लिए तकिये के कवर, बेडशीट्स, और अन्य धुलने योग्य कपड़ों और कवर्स को बीएड ससे हटायें और उन्हें वाशिंग मशीन में धोएं |
    • जब बिस्तर धुल जाए तो उसे ड्रायर में सुखा लें या फिर से बिस्तर लगाने से पहले धूप में सुखा लें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ड्रेनेज साफ़ रखें:
    किचन और बाथरूम के सिंक घर में बदबू फैलाने वाली फफूंदी, फंगस, क्लॉग्स और अन्य बदबूदार चीज़ों के घर बन सकते हैं | ड्रेनेज को साफ़ करने के लिए ड्रेन में एक कप (220 ग्राम) बेकिंग सोडा डालें | बेकिंग सोडा डालने के बाद इसमें 2 कप (470 मिलीलीटर) वाइट विनेगर डालें | अब इस मिक्सचर में झाग बनने दें और लगभग 30 मिनट तक बुलबुले बनने दें |[२]
    • जब बेकिंग सोडा और विनेगर मिक्सचर से ड्रेनेज में पर्याप्त बुलबुले बन जाते हैं तब ड्रेन को एक केतली भर गर्म पानी से धोकर साफ़ कर दें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 टॉयलेट्स साफ़ रखें:
    टॉयलेट्स घर की ऐसी जगह होती हैं जहाँ फफूंदी, बैक्टीरिया और अन्य बदबूदार चीज़ें बहुत जल्दी पनपने लगती हैं | पॉट में एक कप (235 मिलीलीटर) विनेगर डालें | अब पॉट और सीट के बाहर की ओर इसे स्प्रे करें और सेट होने दें | इसे 5 मिनट तक डला रहने दें | अब एक टॉयलेट ब्रश से पॉट के अंदर स्क्रब करें और पॉट के बाहर की साइड और सीट को रैग या पेपर टॉवेल से पोंछ दें |[३]
    • पॉट में स्क्रब करने के बाद निकले कचरे को फ्लश करें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कठोर सरफेस से फफूंदी हटायें:
    फफूंद में ऐसी विशेष गंध होती है जो पूरे घर में फ़ैल सकती है | हमारी हेल्थ और घर की स्मेल को ठीक रखने के लिए जरुरी है कि इन फफूंद से छुटकारा पाया जाए जैसे, शावर के अंदर, टाइल्स पर, सिंक में या घर के अन्य गीले हिस्सों में मौजूद फफूंद | फफूंद को मारने के लिए:[४]
    • एक बाल्टी में एक कप (235 मिलीलीटर) ब्लीच और एक गैलन (3.8 लीटर) पानी मिलाएं,
    • प्रोटेक्टिव रबर ग्लव्स पहनें,
    • एयर फ्लो बढ़ाने के लिए खिड़कियाँ खोल दें,
    • इस क्लीनिंग सलूशन में एक कठोर-ब्रिसल वाले ब्रश को डुबायें,
    • ब्रश से प्रभावित हिस्सों को रगड़ें,
    • ब्रश को फिर से सलूशन में डुबायें और स्क्रब करें
    • एक गीली स्पंज से इन एरियाज को धोकर साफ़ करें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फर्श और घर के सामान को वैक्यूम करे:
    गंदे कारपेट और फर्नीचर में गन्दी बदबू भरी रहती है जिससे लिविंग एरियाज से भी बदबू आने लगती है | इस धूल और बदबूदार कणों को हटाने के लिए घर के सभी कारपेट्स को एक चौड़े ब्रश के अटैचमेंट वाले ब्रश से वैक्यूम करें | फर्नीचर से गन्दी बदबू को हटाने और सफाई करने के लिए घर के सभी सामानों पर एक अतिरिक्त अटैचमेंट वाले वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें |
    • बेहतर रिजल्ट्स के लिए, एक ऐसे वैक्यूम का इस्तेमाल करें जो HEPA फ़िल्टर के साथ फिटिंग वाला हो क्योंकि यह धूल और अन्य महीन पार्टिकल्स को हवा के बहाव के साथ वापस घर में आने से रोक देता है |[५]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कचरा बाहर फेंकें:
    घर में दुर्गन्ध फैलने की सबसे बड़ी वज़ह में से एक कचरे में से आने वाली दुर्गन्ध है जिससे पूरे कमरे में बदबू आने लगती है | विशेषरूप से किचन के कचरे से जिसमे घर का खाना और अन्य गीला कचरा होता है | जब भी किचन से बदबू आये तब सबसे पहले कचरे की थैली को बांधकर बंद करें और इसे घर के बाहर या गेराज में ले जाएँ |[६]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 कूड़ेदान को साफ़ करें:
    खाली कूड़ेदान की कैन में नयी बैग लगाने दे पहले कैन की भी अच्छी तरह से सफाई करें जिससे जिद्दी दुर्गन्ध का कारण बने फ़ूड पार्टिकल्स को हटाया जा सके | कूड़ेदान को साफ़ करने के लिए निम्नलिखित तरीके आजमा सकते हैं:[७]
    • रबर ग्लव्स पहनें
    • फ़ूड के बड़े टुकड़े हटा दें
    • कैन को बाथटब के अंदर या बगीचे में पानी देने वाले पाइप से घर के बाहर धोएं
    • इसे अंदर से रेग्स या पेपर टॉवेल से पोंछकर सुखाएं
    • कैन के अंदर पर्याप्त मात्रा में सामान्य क्लीनर और डिसइन्फेक्टेंट (विसंक्रामक) स्प्रे करें
    • इस क्लीनर को पांच मिनट तक लगा रहने दें
    • एक कठोर-ब्रिसल वाले ब्रश से कैन को रगड़ें
    • कैन को धोकर साफ़ करें
    • कैन (can) को रेग्स या पेपर टॉवेल से सुखाएं
    • कचरा रखने के लिए नये बैग लगायें
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 भोजन संबंधित उपकरणों को साफ़ रखें:
    जो भी उपकरण खाने के सम्पर्क में आते हैं, वे घर में दुर्गन्ध के सोर्स हो सकते हैं, विशेषरूप से अगर उन्हें हाल ही में उनमे से कुछ खाना नीचे गिरा हो | अगर आपको ये नहीं मालूम कि दुर्गन्ध कहाँ से आ रही है तो भोजन सम्बंधित सभी उपकरणों को साफ़ करें, जिनमे शामिल हैं:[८]
    • कूड़ेदान को साफ़ रखें
    • रेफ्रीजिरेटर साफ़ रखें
    • ओवन साफ़ रखें
    • माइक्रोवेव साफ़ रखें
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 अपने पालतू कुत्ते को नहलाएं:
    ऐसा भी हो सकता है कि आपका पालतू कुत्ता घर में अपने साथ थोड़ी दुर्गन्ध लेकर आये | इस दुर्गन्ध के सोर्स को हटाने के लिए अपने कुत्ते को एक टब या सिंक में पालतू जानवरों के लिए बनाये गये विशेष शैम्पू से नहलाएं, उनके बाल कटवाएं या फिर उन्हें लोकल पेट स्टोर पर स्थित पेट् बाथ स्टेशन ले जाएँ |
    • अपने पालतू कुत्ते के बिस्तर को वाशिंग मशीन में डालें और साफ़ करें जिससे उसकी जिद्दी दुर्गन्ध से छुटकारा मिल सके |[९]
विधि 2
विधि 2 का 3:

दुर्गन्ध अवशोषित कराएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 खिड़कियाँ खोलें:
    घर के अंदर की दुर्गन्ध से छुटकारा पाने के लिए ताज़ी हवा का प्रवेश सबसे अच्छा उपाय होता है क्योंकि दुर्गन्ध हवा के जरिये खुली खिड़की से बाहर चली जाती है और उसकी जगह पर ताज़ी साफ़ हवा अंदर आती है | वसंत, गर्मी और पतझड़ के मौसम में पूरे घर की कुछ खिडकियों को खोलकर रखें | हवा के झोंके बनाने के लिए, घर के विपरीत दिशा में स्थित खिड़की खोलें |
    • सर्दियों में, जब खिड़कियाँ खोलना असंभव हो तब, थोड़ी सी देर के लिए खिड़की खोलें जिससे थोड़ी ताज़ी हवा अंदर आ सके |[१०]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 घर में एयर...
    घर में एयर सर्कुलेशन बढाने और ताज़ी हवा पाने के लिए पंखों का इस्तेमाल करें: पंखे साफ़ हवा की ताजगी को बढाने में बहुत बढ़िया काम करते हैं | जब खिड़कियाँ खोल दें, तब घर के सीलिंग और स्टैंडिंग फैन ऑन कर दें जिससे बहुत तेज़ हवा के झोंके आयेंगे और हवा का परिवहन होगा |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 घर में धूप आने दें:
    सूर्य की रोशनी में अल्ट्रा-वायलेट रेज़ होती हैं जिनमे दुर्गन्ध पैदा करने वाली फफूंदी और बैक्टीरिया जैसी चीज़ों को मारने की शक्ति होती है | चाहे कोई भी मौसम हो, घर के परदे खोलिए और धूप और अल्ट्रावायलेट रेज़ को पूरे घर में अंदर आने दीजिये |
    • कारपेट, फर्नीचर, पालतू जानवरों के एरिया, तकिये, कुशन और घर के अन्य दुर्गंधित सामानों की दुर्गन्ध को ख़त्म करने के लिए धूप सबसे प्रभावशाली साबित हो सकती है |[११]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें:
    बेकिंग सोडा एक सबसे पोपुलर दुर्गन्धनाशक है क्योंकि यह असरदार है और सस्ता भी | घर की दुर्गन्ध को अवशोषित करने के लिए, छोटी प्लेट में थोडा सा बेकिंग सोडा छिडकें और इसे पूरे घर में डिस्ट्रीब्यूट कर दें | बेकिंग सोडा कमरों की बदबू को सोख लेगा और बदबू से छुटकारा मिल जाता है |[१२]
    • घर के सामान की दुर्गन्ध खत्म करने के लिए कारपेट, फर्नीचर, गद्दे और अन्य संभावित दुर्गन्ध युक्त जगहों पर बेकिंग सोडा छिडकें | बेकिंग सोडा को 30 मिनट तक रहने दें और फिर इसे वैक्यूम करें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 दुर्गन्ध को अवशोषित...
    दुर्गन्ध को अवशोषित कराने की बजाय विनेगर का इस्तेमाल करें: विनेगर भी प्रभावशाली खुशबूयुक्त होता है जिसका उपयोग घर की दुर्गन्ध को दूर करने के लिए किया जा सकता है | एक छोटी कटोरी में विनेगर लें और इसे घर के दुर्गन्धयुक्त हिस्सों पर रख दें | जैसे:[१३]
    • दुर्गन्धयुक्त बेसमेंट
    • बाथरूम
    • किचन
    • बेडरूम
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 चारकोल से सुगंध फैलाएं:
    चारकोल एक पावरफुल दुर्गन्ध अब्सोर्बर है जिसे कई सारे कमरों और उपकरणों में खुशबू लाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है |[१४] ध्यान रहे कि शुद्ध चारकोल का ही इस्तेमाल करें, न कि किसी हलके तरल वाले चारकोल का | एक प्लेट में चारकोल के कुछ टुकड़े लें और उन्हें पूरे घर में अलग-अलग जगहों पर रखें | आप उन्हें निम्नलिखित जगहों पर रखे सकते हैं:
    • अलमारी
    • रेफ्रीजिरेटर और फ्रीजर
    • लिविंग एरिया
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 घर में एयर-प्यूरीफायिंग हाउस प्लांट्स लगायें:
    घर में लगाये जाने वाले कुछ प्लांट्स हवा को शुद्ध करते हैं और ये पौधे घर में भी सुगंध फ़ैलाने में मदद कर सकते हैं | हवा को शुद्ध करने के लिए घर में लगाये जाने वाले प्लांट्स में शामिल हैं:[१५]
    • स्नेक प्लांट
    • इंग्लिश इवी
    • लेडी पाम
    • ड्रेसेना (dracaena)
विधि 3
विधि 3 का 3:

एयर फ्रेशनिंग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बदबूदार चीज़ों के...
    बदबूदार चीज़ों के नज़दीक फैब्रिक सॉफ्टनर शीट्स रखें: फैब्रिक सॉफ्टनर सीट्स कपड़ों को सुगंध से भर देती हैं और यही खुशबू घर की हवा में भी घुल जाती है |[१६] इन्हें एयर फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल करने के लिए, इन्हें घर की सभी बदबूदार जगहों पर रखें जैसे:
    • जूते रखने वाली अलमारी में
    • कचरे के डिब्बे में
    • गीले बेसमेंट में
    • उन सभी जगहों पर जहाँ फफूंदी पनपती है
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आंच पर एक पॉट रखें:
    जब किचन में पानी उबाला जाता है तब पानी के कण वाष्पीकृत हो जाते हैं उर घर में फ़ैल जाते हैं | आप इस पॉट में पानी और मनपसन्द हर्ब्स, स्पाइसेज़ और नीम्बू या संतरे के छिलके डालकर उन्हें स्टोव पर कुछ घंटे तक बिना ढंके उबालकर एक असरदार एयर फ्रेशनर बना सकते हैं | आंच पर रखे हुए पॉट में डालने के लिए निम्नलिखित सामग्री का इस्तेमाल किया जा सकता है:[१७]
    • लेमन पील्स
    • सिनेमन स्टिक
    • ऑलस्पाइस
    • बेसिल
    • जिंजर
    • क्रेनबेर्रीज़
    • संतरे के छिलके की खुशबू वाली
    • लौंग
    • तेजपत्ता
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक कमर्शियल एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करें:
    कमर्शियल एयर फ्रेशनर घर की दुर्गन्ध को दूर करने के लिए विशेषरूप से बनाये जाते हैं | इन डिवाइसेस में अधिकतर केमिकल पाए जाते हैं जो दुर्गन्ध को ख़त्म कर देते हैं और खुशबू छोड़ते हैं जिससे घर महक जाता है | एयर फ्रेशनर काफी वैरायटी में मिलते हैं जैसे:[१८]
    • स्प्रे
    • डिफ्यूजर
    • जेल्स
    • वैक्स
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगरबत्ती या हवन सामग्री को पूरी तरह से जलाएं:
    बार में कई तरह की अलग-अलग सुगंध वाली हवन सामग्री मिलती हैं | अगरबत्ती को जलाने के लिए, उसके पतले सिरे को अगरबत्ती के होल्डर में लगायें | अगरबत्ती के दूसरे सिरे की टिप को तब तक जलाएं जब तक उसमे से लौ न जलने लगे और फिर लौ को बुझा दें | अगरबत्ती के जलने पर उसमे से मीठी सुगंध आने लगेगी जिससे पूरा घर महक जायेगा |
    • पूरे घर को सुगंध से महकाने के लिए अगरबत्ती वाले कमरे में अगरबत्ती की विपरीत दिशा में एक पंखा लगायें | इससे हवा आएगी जिससे धुँआ पूरे घर में फ़ैल जायेगा लेकिन बहुत ज्यादा हवा नहीं आनी चाहिए अन्यथा राख सभी जगह उड़ेगी |
    • अगरबत्ती या हवन सामग्री को कभी भी अनदेखा न छोड़ें अन्यथा इससे हीट बनेगी और आग भी लग सकती है |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Victor Belavus
सहयोगी लेखक द्वारा:
एयर कंडीशनिंग स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Victor Belavus. विक्टर बेलावुस एक एयर कंडीशनिंग सस्पेशलिस्ट हैं और ब्रूकलिन नई यॉर्क में स्थित एयर कंडीशन रिपेयर और इंस्टॉलेषन कंपनी 212 HVAC के फाउंडर हैं | विक्टर एयर डक्ट क्लीनिंग और फर्नेस रिपेयर में भी प्रशिक्षित हैं | उन्हें HVAC सिस्टम्स पर काम करने का 10 साल का अनुभव है | यह आर्टिकल ४,८३८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,८३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?