कैसे कपडों से सूखे खून के दाग निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपके कपडों पर से सूखे खून के दाग अब भी निकाले जा सकते हैं, हालांकि यह और अधिक मुश्किल होता है अगर कपडा गरम पानी से धोया जा चुका है या ड्रायर से निकाला जा चुका है। किचन या धुलाई के तैयार उपलब्ध साधनों के इस्तेमाल से लेकर अधिक शक्तिशाली प्रॉडक्ट्स तक, ऐसी अनेक तरीके है जिनसे यह प्रयास किया जा सकता है। खासतौर से सावधान रहें जब सिल्क, वूल, या अन्य नाजुक कपडों से दाग निकालने का प्रयास कर रहे हो।

विधि 1
विधि 1 का 5:

साबुन और पानी से घिसना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इस सरल तरीके...
    इस सरल तरीके का मुख्यतः लिनन और कॉटन के लिए इस्तेमाल करें: इस तरीके में किसी खास साधनों की जरूरत नहीं है, लेकिन इसमें दीर्घ समय तक घिसना महत्वपूर्ण मात्रा में शामिल है। यह खास तौर से प्राकृतिक तंतु जैसे लिनन और कॉटन पर होने वाले दागों के लिए उपयुक्त है। जिन कपडों की सतह पर छोटे छोटे गोले जैसे कण उभरते हैं, जिन्हें "बॉबल्स" या "पिल्स" के नामों से जाना जाता है, उनके लिए अधिक दीर्घ समय तक सौम्यता से घिसने की जरूरत होती है। इन कपडों में वूल और अधिकांश कृत्रिम तंतुओं का समावेश होता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कपडे को पलट दे ताकि दाग नीचे की ओर हो जाए:
    इस स्थिति में पानी दाग पर पिछले बाजू से काम कर सकता है, इसे बाहर की ओर और कपडे से बाहर धकेलते हुए। इस स्थिति में खंगालना पानी सीधे दाग पर चलाने से अधिक असरदार होता है।[१]
    • आपको इसके लिए कपडे को शायद अंदर से बाहर पलटना पडे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दाग को ठंडे पानी से निकालें:
    बहुत पुराना दाग भी सामान्यतः कपडे के अंदर पूर्ण रूप से नहीं जाता हैं, इसलिए सतह पर ढीले जुडे हुए भागों से निकालने से शुरू करें। ठंडा पानी कपडे के पिछले बाजू पर चलाएं, ताकि वह दाग को अंदर से धकेल दे। कपडा बहते पानी में कई सेकंड के लिए पकडे रहें, अभी दाग कम से कम थोडा छोटा हो गया होगा।
    • चेतावनी: खून का दाग कभी भी गरम या उष्ण पानी से न धोएं, क्योंकि इससे दाग कपडे के तंतुओं से स्थायी रूप से बंधित हो सकता है।[२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दाग पर साबुन रगडे:
    कपडा पलट दे ताकि दाग ऊपर की तरफ आए। कपडे धोने कि साबुन दाग पर मुक्त हस्त से रगड ले, जिससे एक घना झाग तैयार हो जाए। कोई भी सोप इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन सौम्य हाथ धोने के साबुन की अपेछा पारंपारिक धुलाई के ठोस बार से अधिक कडा और असरदार झाग बन सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 दाग लगा भाग दोनों हाथों से पकडे:
    कपडे के दोनो भाग घुमाएं या सरसराएं, दाग के दोनो बाजू की तरफ से। दाग लगे भाग पर अच्छी पकड रहने के लिए दाग की एक बाजू एक हाथ से पकडे और दूसरी बाजू दूसरे हाथ से, ताकि आप इसे एकसाथ अच्छी तरह रगड सकें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 दाग को खुद दाग से ही रगडें:
    कपडे के दो तरफ करें ताकि दाग आधा आधा दोनों तरफ हो जाए और दाग की आधी आधी बाजू एक दूसरे के सामने आए। दाग लगा आधा भाग दाग लगे दूसरे आधे भाग से जोरों के साथ रगडें, या सौम्यता से लेकिन शीघ्रता से अगर कपडा नाजुक है। जो घर्षण आप तैयार करते हैं उससे खून के बाकी बचे कण धीरे धीरे ढीले हो जाने चाहिए, जो वापस कपडे से चिपकने के बजाय झाग में उतर जाएंगे।
    • त्वचा को खरोंच या फफोलों से सुरक्षित रखने के लिए दस्ताने पहने जाएं। टाइट फिटींग के लैटेक्स या नायट्रील दस्तानों से अच्छी पकड और कुशलता में रूकावट नहीं होती।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 बीच बीच में...
    बीच बीच में पानी और साबुन बदल दें और घिसना चालू रखें: अगर कपडा सूखा होने लगता है या झाग कम होने लगता है, तो ताजा पानी से दाग धो लें और फिर से साबुन लगा दें। दाग लगा हर भाग इस तरह से घिसना चालू रखें जब तक वे पूरे जाते नहीं। अगर आप पांच या दस मिनट के बाद कोई सुधार नहीं देखते, तो और जोरों से रगडने की कोशिश करें या फिर अलग तरीके आजमा लें।
विधि 2
विधि 2 का 5:

मांस टेंडरायजर पाउडर का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इसे किसी भी...
    इसे किसी भी कपडे पर इस्तेमाल करें, लेकिन सिल्क और वूल के कपडों पर सावधानी से: मांस टेंडरायजर पाउडर, जो ग्रोसरी स्टोअर्स में बेचा जाता है, खून के दागों में पाए जाने वाले प्रोटीन्स का विघटन कर सकता है। जब कि यह कुछ सिल्क तज्ञों द्वारा सिफारिश किया जाता है, मांस टेंडरायजर से सिल्क और वूल के तंतुओं का भी साथ में विघटन होने की संभवनीयता है।[३] यह तरीके पहले इन कपडों के एक छोटे कोने पर टेस्ट करें, ताकि यह मालूम हो कि इससे हानि होती है या नहीं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कच्चा बिना स्वाद का मांस टेंडरायजर गिला करें:
    लगभग 15 मिली (1बडा चम्मच) कच्चा मांस टेंडरायजर एक छोटे बाउल में डालें। धीरे धीरे पानी डालते हुए गाढी पेस्ट तैयार होने तक हिलाते रहें।
    • स्वादयुक्त टेंडरायजर का उपयोग न करें, क्योंकि इसके स्वाद के पदार्थों के कारण आपके कपडों में दाग लग सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यह पेस्ट सौम्यता...
    यह पेस्ट सौम्यता से कपडे में घिसे। पेस्ट सूखे खून के दाग पर फैलाएं और अपनी उंगलियों से सौम्यता से घिसे। इसे लगभग एक घंटे के लिए रहने दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 धोने से पहले पेस्ट खंगालकर निकाल दें:
    एक घंटा होने के बाद, पेस्ट ठंडे पानी से निकाल दें। कपडा हमेशा की तरह धो लें, लेकिन ड्रायर के बजाय हवा से सुखा लें, क्योंकि उष्णता से दाग के शेष कण कपडे में स्थायी रूप से पक्के हो सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 5:

एन्जायमेटीक क्लिनर का उपयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यह तरीके वूल या सिल्क पर इस्तेमाल न करें:
    एन्जायमेटीक क्लिनर दाग तैयार करनेवाले प्रोटीन्स का विघटन करते हैं। जैसे कि खून के दाग प्रोटीन के इस्तेमाल से कपडे के साथ बंधित हो जाते हैं, एन्जायमेटीक क्लिनर इन्हें निकालने में काफी उच्च मात्रा से असरदार हो सकता है। लेकिन फिर भी, वूल और सिल्क के तंतु प्रोटीन से बने होते हैं, और अगर एन्जाइम प्रॉडक्ट के लिए प्रकटीकरण हो तो ये तंतु विभाजित हो सकते हैं। [४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एन्जायमेटीक क्लिनर ढुँढें:
    अगर आपको सफाई का प्रॉडक्ट जिसपर "एन्जायमेटीक" या "एन्जाइम क्लिनर " का लेबल हो उसे ढुँढने में मुश्कील हो रही है, तो एक "प्राकृतिक" या "पर्यावरण-मित्र " लेबल वाला धुलाई डिटर्जन्ट या धुलाई का प्री-ट्रीटमेंट ट्राय करें, जिनमें अक्सर बायोडिग्रेडेबल एन्जाइम होते हैं। [५]
    • नेचर्स मिरॅकल और सेवन्थ जनरेशन ये धुलाई के डिटर्जन्ट दोनों इस प्रकार में आते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कपडे पर ठंडा...
    कपडे पर ठंडा बहता पानी चलाते हुए सूखे खून को कुछ ढीला करें: कपडे को अपनी उंगलियों से उकसाए ताकि परत बना कुछ खून खरचके निकालें, या इसे बिना धार के चाकू से खरोंच कर निकाले।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कपडा ठंडे पानी...
    कपडा ठंडे पानी और एन्जायमेटीक क्लिनर में भिगोकर रखें: लगभग 120 मिली (1/2 आधा कप) क्लिनर ठंडे पानी के बाउल में मिश्रित करें, फिर दाग लगा कपडा इसमें डुबो दें। भिगोकर रखने का समय खून का दाग कितना पुराना है इसपर और सफाई का प्रॉडक्ट कितना पॉवरफुल है इसपर निर्भर करता है। कम से कम एक घंटे के लिए भिगोकर रखें, या ज्यादा से ज्यादा आठ घंटे।
    • अगर चाहें तो भिगोने से पहले एक टूथब्रश से क्लिनर दाग में मल सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कपडा धो लें और सूखने दें:
    कपडा हमेशा की तरह धो लें, लेकिन इसे ड्रायर में न डालें, जिससे खून स्थायी रूप से पक्का हो सकता है। इसे हवा में सूखने दें, फिर चेक करें कि दाग अभी भी मौजूद है या नहीं।
विधि 4
विधि 4 का 5:

नींबू का रस और धूप का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यह तरीके जब अच्छी धूप हो तभी इस्तेमाल करें:
    इस तरीके में सर्वसामान्य घटकों का इस्तेमाल होता है, लेकिन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए धूप की आवश्यकता होती है। आपको कपडा हवा से सूख जाने का भी इंतजार करना होगा इससे पहले कि आप देख सकें कि दाग सफलता से निकाला गया है या नहीं, जिससे यह तरीके अन्य लगभग सभी तरीको से ज्यादा समय लेनेवाली होती है।
    • चेतावनी: नींबू का रस और धूप दोनों नाजुक कपडों को खास तौर से सिल्क को हानि पहुँचाने के काबिल हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दाग लगा हुआ कपडा ठंडे पानी में भिगोकर रखें:
    कपडा ठंडे पानी में कुछ मिनट के लिए भिगोकर रखें। जबतक ये भीग रहा है, अन्य सामग्री जमा करें जिसकी आपको आवश्यकता होगी। इसमें शामिल हैं नींबू का रस, नमक, और एक जिप लॉक के साथ प्लास्टिक बैग जिसमें कपडा अंदर रह सकता है इतना बडा।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कपडा हलके से निचोडें और बैग में डालें:
    कुछ अतिरिक्त पानी निकाल देने के लिए कपडे को मरोड दें। फिर इसे सीधा करें और एक बडे, जिसे वापस सील किया जा सकता है ऐसे बैग में डाले।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नींबू का रस और नमक डालें:
    लगभग 500 मिली (2 कप) नींबू का रस और 120 मिली (1/2 कप)नमक प्लास्टीक बैग में डालें और इसे सील करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कपडे को मसाज करें:
    बैग को बंद किए, सामग्री एकसाथ दबा दें ताकि नींबू का रस कपडे में जाए, दाग लगे भागों पर ध्यान केंद्रीत करते हुए। कुछ नमक पिघल जाना चाहिए, इससे नींबू का रस कपडे में घिसने के लिए मदद होगी, या दाग पर भी खरोंच हो जाएगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 दस मिनट के बाद कपडा बाहर निकालें:
    बैग दस मिनट के लिए बंद रहने दें। फिर बैग में से कपडा बाहर निकालें और अतिरिक्त नींबू का रस निचोड डालें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कपडा धूप में सूखा दें:
    कपडा रस्सी पर या सूखाने के ढाँचे पर लटका दें, या सपाट सतह पर फैलाकर सूखने दें। इसे जहाँ धूप आ रही हो उस भाग में सूखाएं, सिर्फ एक हीटर के सामने नहीं। एकबार सूखने के बाद कपडा थोडा कडा लगेगा, लेकिन फिर सामान्य की तरह धोने के बाद यह कडापन चला जाएगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 कपडा पानी से धो लें:
    अगर खून का दाग निकल गया है, तो कपडा पानी से धो लें ताकि सब नींबू नमक का द्रावण निकल जाए। अगर खून का दाग बाकी है, तो कपडा फिर गीला करें और धूप में वापस सूखने दें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

अधिक शक्तिशाली उपचार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इसमें जो जोखिम हैं उन्हें समझ लें:
    इस विभाग में दाग निकालने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पदार्थ बहुत शक्तिशाली होते हैं। लेकिन, उनकी पॉवर के कारण वे आपके कपडे को ब्लीच कर सकते हैं या कपडे के तंतुओं की हमेशा के लिए हानि हो सकती है। ये तरीके सफेद, और जो कपडे नाजुक नहीं हैं उनपर इस्तेमाल के लिए बेहतर हैं। या फिर एक आखरी उपाय के तौर पर जब अन्य तरीके असफल रहे हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कपडे के एक कोने पर पहले टेस्ट करें:
    जब आपने नीचे दिए हुए में से कोई भी एक द्रावण तैयार कर लिया तो, एक कॉटन बॉल या पेपर तौलीये से कपडे के कोने पर या कपडे के छिप जाने वाले हिस्सेपर इसे थोडी मात्रा में फिराएं। इसे पाँच से दस मिनट तक रहने दें और देखें कि क्या इससे आपके कपडे पर दाग बनते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सफेद विनिगर इस्तेमाल...
    सफेद विनिगर इस्तेमाल करने के बारे में विचार करें: विनिगर सामान्यतः इतना पॉवरफुल नहीं होता है जितना कि नीचे दिए हुए अन्य विकल्प, लेकिन फिर भी कपडे को नुकसान पहुँचने की संभावना है। दाग लगा कपडा सफेद विनिगर में लगभग तीस मिनट के लिए भिगोकर रखें, फिर दाग को अपनी उंगलीयों से रगडते हुए इसे ठंडे पानी में खंगाल लें। [७] इसे दोहरा दें अगर दाग स्पष्ट रूप से कम हुआ है लेकिन फिर भी मौजूद है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हाइड्रोजन पेरॉक्साइड ट्राय करें:
    3% हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का द्रावण, जिस पॉवर का सामान्यतः बेचा जाता है, इसे दाग पर सीधे उंडेल सकते हैं या कॉटन बॉल से लगा सकते हैं। यह जान लें कि इससे रंगीन कपडे ब्लीच हो जाने की संभावना है। कपडा एक अंधेरी जगह में 5 – 10 मिनट तक रखें, क्योंकि प्रकाश से हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का विघटन होता है, फिर इसे स्पंज या कपडे से सोख लें।[८]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इसके बजाए एक अमोनिया मिक्सचर ट्राय करें:
    जो "घरेलु अमोनिया" या "अमोनिया हाइड्रोक्साइड " के नाम से सफाई का प्रॉडक्ट बेचा जाता है इससे शुरू करें। इसे बराबर के हिस्से में पानी में मिश्रित दें, और दाग पर पंधरह मिनट के लिए छोड दें। बाद में इसे सोख लें और पानी में खंगाल लें।[९] अगर आपके "टेस्ट के कोने पर" हानि के लक्षण दिखाई देते हैं, तो आपको कपडा बहुत कम पॉवर के द्रावण में भिगोना चाहिए,जैसे कि 15 मिली (1बडा चम्मच) घरेलु अमोनिया, 1 लि. (1 क्वार्ट) पानी, और लिक्विड हैंडवॉश डिटर्जन्ट की कुछ बूंदे[१०]
    • चेतावनी: अमोनिया से वे प्रोटीन तंतु नष्ट हो सकते हैं जिनसे सिल्क और वूल बनता हैं।
    • घरेलु अमोनिया में लगभग 5—10% अमोनिया और 90–95% पानी होता है। [११] अधिक शक्तिशाली अमोनिया द्रावण उच्च रूप से दाहक होते हैं, और इनका और अधिक पानी से मिश्रण किया जाना चाहिए।

सलाह

  • जो द्रावण आप इस्तेमाल करने जा रहे हैं उसे कपडे के छोटे, छिप जाने वाले भाग पर पहले टेस्ट करें। इसकी निश्चिती के लिए कि कपडे के तंतुओं को कोई नुकसान या कलर निकलना न हो।
  • उपर दिए गए कुछ तरीके कार्पेट या कपडे के अपहोल्स्टरी पर होने वाले सूखे खून के दाग निकालने के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती हैं। इन्हे भिगोकर रखने के बजाय हलके से गीले स्पंज से पोछें, लेकिन बहुत अधिक पानी से इनका नुकसान हो सकता है।

चेतावनी

  • हमेशा सुरक्षित दस्ताने पहनें जब आप खून के संपर्क में आ रहे हों जो आपका नहीं है। यह आपकी खून से आती हुई बीमारी का संसर्ग होने के खतरे से सुरक्षा के लिए है।
  • कपडा तबतक ड्रायर में न डालें जबतक आप निश्चित नहीं हैं कि दाग गया है। ड्रायर की उष्णता दाग को आपके कपडेपर स्थायी रूप से पक्का कर सकती है।
  • कभी भी अमोनिया ब्लीच के साथ मिक्स न करें, क्योंकि इससे अत्यंत खतरनाक भाप निर्माण होती हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

नीचे दिए हुए में से एक या अधिक:

  • साबुन (अधिक तर धुलाई का ठोस बार सोप)
  • घरेलु अमोनिया और लिक्विड डिश वॉशिंग डिटर्जन्ट
  • धुलाई का डिटर्जन्ट या एन्जाइम युक्त प्री-ट्रीटमेंट
  • नींबू का रस, नमक, और वापस सील की जा सकनेवाली प्लास्टीक बैग
  • हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और कॉटन बॉल
  • बिना स्वाद का मांस टेंडरायजर पाउडर
  • सफेद विनिगर

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Robert Shapiro
सहयोगी लेखक द्वारा:
लाँड्री स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Robert Shapiro. रॉबर्ट शापिरो एक लाँड्री विशेषज्ञ हैं और बरबैंक, सीए में Milt & Edie's Drycleaners & Tailoring Center के जनरल मैनेजर हैं। एक दशक से अधिक के अनुभव के साथ, ये ड्राई क्लीनिंग, दाग हटाने, सिलाई, ऑल्टरेशन और ग्रीन और ईको-फ्रेंडली सफाई प्रक्रियाओं में माहिर हैं। रॉबर्ट को क्लीनर और लॉन्डरर मैगजीन जैसे प्रकाशनों में भी चित्रित किया गया है। यह आर्टिकल २१,९८४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २१,९८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?