कैसे कपड़ों पर लगे डाई के दागों को साफ करें (Get Dye Out of Clothes)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जब आपके किसी अच्छे कपड़े पर डाई का कलर लग जाए, तब ऐसा न समझ लें कि अब वो किसी काम का नहीं रह गया और बिना कुछ सोचे बस उसे फेंकने को तैयार न हो जाएँ। भले कुछ तरह की डाई के निशान आपकी लाख कोशिशों के बाद भी नहीं निकलेंगे, आप रबिंग अल्कोहल (rubbing alcohol), एक कलर रन रिमूवर (color run remover) या फिर ब्लीच यूज करके अपने फेवरिट कपड़े को बचाने की कोशिश जरूर कर सकते हैं। जब तक कि डाई का निशान सूख नहीं जाता, तब तक आपके पास में अपने कपड़े को बचाने का मौका रहता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

रबिंग अल्कोहल से साफ करना (Cleaning with Rubbing Alcohol)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 थोड़ी रबिंग अल्कोहल (rubbing alcohol) खरीद लें:
    आइसोप्रोपिल अल्कोहल (Isopropyl alcohol) को किसी भी मेडिकल या जनरल स्टोर के मेडिकल सेक्शन में पा सकते हैं। इसे लगभग सभी टाइप के कपड़ों पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनमें वो कपड़े भी शामिल हैं, जो धोने पर रंग नहीं छोड़ते या फिर बहुत ज्यादा रंग छोड़ते हैं। आप कपड़े के ऊपर एक हिस्से पर पानी स्प्रे करके, फिर उसके ऊपर एक सफेद रंग की टॉवल दबाकर चेक कर सकते हैं कि कपड़ा रंग छोड़ रहा है या नहीं।[१]
    • हाइ अल्कोहल कंटेन्ट वाले दूसरे प्रॉडक्ट्स, जैसे कि हेयर स्प्रे या हैंड सैनिटाइजर भी डाई के निशानों को निकालने में मदद कर सकते हैं।
    • लेदर के कपड़ों के लिए, सैडल सोप (saddle soap) का इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 डाई के दाग के ऊपर अल्कोहल की बूंद रखें:
    आपको एक पुराने कपड़े, पेपर टॉवल या फिर कॉटन बॉल के जैसी किसी अच्छी तरह से सोखने वाली चीज की जरूरत पड़ेगी। इसे रबिंग अल्कोहल से हल्का सा नम करें, फिर दाग के ऊपर रखें। आखिर में, आपको इस एब्जोर्ब करने वाले मटेरियल के ऊपर डाई फैलती हुई दिखाई देगी। दाग को निकालने के लिए आपको रबिंग अल्कोहल को कई बार लगाने की जरूरत पड़ेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लॉन्ड्री डिटर्जेंट से दाग को ढँक दें:
    रबिंग अल्कोहल को निशान पर ही रहने दें और उसके ऊपर से थोड़ा सा डिटर्जेंट पाउडर डाल दें। लॉन्ड्री डिटर्जेंट की बहुत जरा सी मात्रा का ही इस्तेमाल करें और इसे डाई वाली जगह पर तब तक लगाएँ, जब तक कि वो इससे पूरी ढँक न जाए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आराम से उस हिस्से को एक टूथब्रश से घिसें:
    कपड़े को डैमेज करने से बचने के लिए काफी नरमी बरतें। एक पुराना टूथब्रश इस काम के एक अच्छा टूल होगा, लेकिन अगर आपके पास में ये नहीं है, तो आप आपकी उँगलियाँ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। डिटर्जेंट को डाई वाले एरिया पर फैलाएँ और फिर उसे अंदर रेशे तक पहुंचाएँ।[२]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कपड़े को गुनगुने पानी में धोएँ:
    कपड़े को साफ 90 °F (32 °C) पानी में धोकर, उस पर लगे रबिंग अल्कोहल और डिटर्जेंट को निकाल लें। इससे रबिंग अल्कोहल के साथ निकली डाई भी साफ हो जाएगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 कपड़े को धोएँ:
    कपड़े को अपनी वॉशिंग मशीन में डालें और उसे हमेशा की तरह धो लें। जैसे ही दाग निकल जाए, फिर आप कपड़े को सुखा सकते हैं। अगर रबिंग अल्कोहल को बार-बार लगाने से कोई फर्क नहीं पड़ा, तो फिर इस काम के लिए आपको ब्लीच जैसे किसी कठोर उपाय का इस्तेमाल करना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

डाई को धोना (Washing out Dye)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सिंक में गुनगुना पानी भरें:
    सिंक, बाथटब या किसी दूसरे कंटेनर में 15 लीटर पानी भरें। ज़्यादातर टाइप के कपड़ों के लिए, 90 °F (32 °C) टेम्परेचर तक के पानी का इस्तेमाल करना सेफ रहता है। आप पानी के टेम्परेचर का अंदाजा लगाने के लिए थर्मामीटर इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर कपड़े को सिंक की बजाय वॉशिंग मशीन में धो सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 डेलीकेट या नाजुक...
    डेलीकेट या नाजुक कपड़ों को धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें: डेलीकेट सिल्क और लेस के जैसे काफी सॉफ्ट फेब्रिक होते हैं। 80 °F (27 °C) या इससे भी कम टेम्परेचर का ठंडा पानी फेब्रिक के फाइबर्स को डैमेज होने से रोके रखता है। ठंडे पानी को डार्क, ब्राइट कलर के लिए भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए, क्योंकि इन कलर के कपड़े गरम पानी में काफी ज्यादा रंग छोड़ते हैं।
    • कपड़े के लेबल को चेक करें या फिर अपने फेब्रिक के टाइप के बारे में ऑनलाइन सर्च करके पानी के इस्तेमाल किए जाने लायक प्रोपर मैक्सिमम टेम्परेचर के बारे में पता लगाएँ।
    • आप चाहें तो कपड़े को हाथ से धोने की बजाय वॉशिंग मशीन में भी धो सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक कलर रन ओवर प्रॉडक्ट डालें:
    कलर रन प्रॉडक्ट्स एक पाउडर क्लीनर होते हैं और इन्हें लॉन्ड्री प्रॉडक्ट वाले डिपार्टमेन्ट में पाया जा सकता है। बॉक्स के पीछे दिए डाइरैक्शन को फॉलो करें। आमतौर पर आपको क्लीनर के एक पैकेट को पानी में डालना होगा और फिर पाउडर के पूरे घुलने का इंतज़ार करना होगा।[३]
    • कलर रिमूवर प्रॉडक्ट बहुत ज़्यादा डाई को बाहर निकाल सकते हैं, इसलिए यूज करने से पहले उसकी डाइरैक्शन को पढ़ लें। सुनिश्चित करें कि पाउडर वॉटर बाथ में अच्छी तरह से घुल या मिल गया है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कपड़े को पानी...
    कपड़े को पानी में तब तक सोखें, जब तक कि डाई निकलना शुरू न कर दे: डाई लगे कपड़े को बाथ में पूरा डुबोएँ और पानी को बीच-बीच में चलाते जाएँ। ग्लव्स पहनें या फिर किचन के बर्तनों का इस्तेमाल करके अपने हाथों को रंगने से बचाएं। कपड़े को कुछ घंटे के लिए बाथ में ही सोखने दें।[४]
    • सुनिश्चित करें कि डाई के साथ में कहीं कपड़े का ओरिजिनल कलर भी न निकल रहा हो। अगर आपको ये निकलते दिखाई दे, तो अपने कपड़े को तुरंत पानी से बाहर निकाल लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कपड़े को गरम पानी में धोएँ:
    कलर रिमूवर तब तक अपना काम करता रहेगा, जब तक कि आप उसे पानी से धो नहीं लेते। जैसे ही कपड़ा वॉटर बाथ से बाहर निकले, उसे नल के नीचे ले जाएँ। पूरे कपड़े को 90 °F (32 °C) टेम्परेचर के पानी से धोएँ। अगर आप डेलीकेट कपड़े को धो रहे हैं, तो इसकी जगह पर ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जिद्दी निशानों के...
    जिद्दी निशानों के लिए क्लीनिंग को फिर से दोहराएँ: अगर आपकी फेवरिट शर्ट अभी भी गंदी या उस पर डाई लगी दिख रही है, तो इस ट्रीटमेंट को फिर से रिपीट करें। आप कलर रन रिमूवर के साथ एक और बाथ तैयार कर सकते हैं। डाई को निकालने में शायद आपको ऐसा कई बार दोहराना पड़ सकता है। बस इतना ध्यान रखें कि ऐसा करते समय आपके कपड़े का नॉर्मल कलर भी साथ में न निकल जाए।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कपड़े को हमेशा की तरह धोएँ:
    अपने कपड़े को अब वैसे ही ट्रीट करें, जैसे कि आप धोने के किसी दूसरे कपड़े को करते हैं। नॉर्मल डिटर्जेंट के साथ वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करना सेफ रहेगा। इसके पूरे होने के बाद, दाग निकल जाना चाहिए, दाग के निकलने के बाद फिर आपका कपड़ा सुखाने के लिए सेफ है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ब्लीच यूज करना (Using Bleach)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पानी में ब्लीच मिक्स करें:
    सिंक या वॉशिंग कंटेनर में ठंडा पानी भरें। प्रति 4 लीटर पानी के लिए ¼ कप ब्लीच मिलाएँ। व्हाइट कॉटन या कॉटन पॉलिएस्टर ब्लेन्ड के लिए, आप क्लोरीन ब्लीच यूज कर सकते हैं। ऑक्सीज़न ब्लीच या ऑल-फेब्रिक ब्लीच को किसी भी कपड़े पर यूज करें।[५]
    • ब्लीच काफी स्ट्रॉंग होती है, इसलिए इसे सीधे कपड़े के ऊपर डालने की बजाय, पहले पानी में डालकर घोल लें।
    • क्लोरीन ब्लीच के साथ में किसी भी दूसरे केमिकल को मिक्स करने से बचें, क्योंकि ऐसा करने की वजह से ब्लीच में से जहरीली गैस निकलना शुरू हो सकती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कपड़े को 5 मिनट के लिए सोखें:
    ब्लीच बहुत जल्दी आपके कपड़े को खराब कर सकता है, इसलिए इसे छोड़कर और कहीं न चले जाएँ। दाग लगे कपड़े को पानी में डालें और उसे 5 मिनट के लिए रखा रहने दें। इसे करने के बाद, कपड़े को बाथ से बाहर निकाल लें।[६]
    • जब ऑल-फेब्रिक ब्लीच यूज करें, तब आप कपड़े को करीब 30 मिनट तक के लिए मिक्स्चर में छोड़ सकते हैं।
    • जब तक ब्लीच पानी में घुला रहेगा, इससे आपकी स्किन पर जलन नहीं होगी। ग्लव्स पहनें या पानी में हाथ डाले रहने से बचें। इसके बाद अपने हाथों को धोएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कपड़े को ठंडे पानी में धोएँ:
    उम्मीद है कि डाई अब निकलना शुरू हो गई होगी। चाहे जो भी हुआ हो, ब्लीच को तुरंत धो लें। ज़्यादातर कपड़ों के लिए गरम पानी का और डेलीकेट कपड़ों के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। ब्लीच के पूरी तरह से निकलने की पुष्टि के लिए, ध्यान रखें कि आप कपड़े को पूरी तरह से धो रहे हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कपड़े को धोएँ:
    डाई किए कपड़े को वॉशिंग मशीन में डालें। अब, इसे हमेशा की तरह कभी भी धोएँ। आपका रेगुलर डिटर्जेंट इस्तेमाल करने के हिसाब से सेफ रहेगा और ये आपके कपड़े को डिसइन्फेक्ट भी कर देगा, साथ ही ये डाई के निशानों को निकालने में भी मदद करेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर कपड़े में...
    अगर कपड़े में अभी भी निशान लगा है, तो ट्रीटमेंट को फिर से रिपीट करें: डाई के दाग जिद्दी होते हैं, इसलिए इसके लिए केवल एक अकेला ट्रीटमेंट काफी नहीं रहेगा। एक बार फिर से सिंक की तरफ जाएँ और उसे पानी और ब्लीच के मिक्स्चर से भरें। कपड़े को उसमें सोखें, फिर एक बार से धोएँ और एक बार फिर से धोएँ। जब तक आप हर बार सारे स्टेप्स को पूरा करेंगे, आप इसे डाई के पूरे निकलने तक जारी रख सकते हैं।
    • अगर कुछ काम नहीं करता, तो फिर एक स्ट्रॉंग कलर रिमूवर यूज करना शायद आपका आखिरी कदम होगा। एक ऐसे प्रॉडक्ट की तलाश करें, जिसे खासतौर से डाई लगे कपड़े के लिए तैयार किया गया हो। अगर आप अपने कपड़े को पूरे कलर को नहीं निकालना चाहते, तो इन्हें केवल सफेद कपड़ों पर इस्तेमाल करने के लिए बचाए रखें।

सलाह

  • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, डाई के निशान को जितना हो सके, उतनी जल्दी साफ करना शुरू कर दें।

चेतावनी

  • डाई के निशान पड़े कपड़े को सुखाने से बचें। खासतौर से सुखाने के लिए गर्माहट का इस्तेमाल करने की वजह से दाग जम जाता है और इसे केवल तभी करना चाहिए, जब सारा दाग निकल गया हो।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

डाई को धोना

  • कलर-रन रिमूवर
  • पानी
  • वॉशिंग मशीन या टब
  • डिटर्जेंट

ब्लीच यूज करना

  • पानी
  • क्लोरीन या ऑल-फेब्रिक ब्लीच
  • सिंक या टब
  • वॉशिंग मशीन
  • डिटर्जेंट

रबिंग अल्कोहल से साफ करना

  • रबिंग अल्कोहल
  • कपड़ा, पेपर, टॉवल या कॉटन बॉल
  • डिटर्जेंट
  • पुराना टूथब्रश
  • पानी
  • वॉशिंग मशीन

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ७,९०९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,९०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?