कैसे कपड़ों को सिकुड़ने से रोकें (Prevent Clothes from Shrinking)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने लिए ऐसे कपड़े की तलाश करना मुश्किल हो सकता है, जिनमें आपको कम्फ़र्टेबल लगता हो, जिनमें आप अच्छे दिखते हों और जो आपको एकदम परफेक्ट फिट आते हों। इसलिए जब आपको ये मिल जाएँ, तो आपको भी ये ध्यान रखना होगा कि इनकी फिटिंग हमेशा वैसी ही बनी रहे, जैसी पहली बार खरीदने पर थी। कपड़ों को सही तरह से धोने और सुखाने के तरीकों के साथ और गलती से कपड़ों के सिकुड़ने पर उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी के साथ, आप आपकी वार्डरोब को हमेशा नई जैसी और अपनी फिटिंग के कपड़ों से भरी रख पाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कपड़ों को सही तरह से धोएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सिलवटों को रोकने...
    सिलवटों को रोकने के लिए अपने कपड़ों को ठंडे पानी में धोएं: अपनी वॉशिंग मशीन के टेम्परेचर को “ठंडे (cold)” पर सेट करें। ऐसे कई डिटर्जेंट, जिन्हें खासतौर पर ठंडे-पानी से धोने के लिए बनाया गया हो, जिंका इस्तेमाल करके कपड़ों को ठंडे पानी से भी साफ निकाला जा सकता है।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कपड़े के ओरिजिनल...
    कपड़े के ओरिजिनल साइज़ और शेप को बनाए रखने में मदद करने के लिए पहले से सेट “डेलीकेट (delicate)” साइकिल का यूज करें: यह सेटिंग कम एजिटेशन (जिससे कपड़े हिलेंगे और घूमेंगे नहीं) और पानी को निकालने के लिए एक धीमे, छोटे स्पिन साइकिल का यूज करती है, जिससे आपके कपड़ों का शेप और साइज जैसा था वैसा ही रहने की अधिक संभावना होती है।[३]
    • कभी-कभी ये साइकिल ऑटोमेटिकली डिफ़ॉल्ट रूप से एक वार्म वॉश के लिए सेट होंगे। इसे कोल्ड वॉश में बदलने के लिए अपनी मशीन पर मौजूद कंट्रोल का यूज करें।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सिलवटों से बचने...
    सिलवटों से बचने के लिए कॉटन, लिनेन और सिल्क गार्मेंट्स को हाथों से धोएँ: इन सबके लिए आपको बस थोड़ा सा कपड़े धोने का डिटर्जेंट और कुछ पानी की जरूरत होती है। इसमें थोड़ा और समय और प्रयास लगता है, लेकिन अपने कपड़ों को हाथ से धोना, कपड़ों की सिकुड़न को रोकने और उन्हें शेप बनाए रखने के लिए सबसे सेफ तरीकों में से एक है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ऊनी और कश्मीरी...
    ऊनी और कश्मीरी कपड़ों को एक ड्राई क्लीनर के पास ले जाएँ: आपके कपड़ों पर लगे लेबल आपको बताएंगे कि वे किस प्रकार के मटेरियल हैं। यदि आपके कपड़ों में कोई कश्मीरी या ऊन वाला है, तो इसकी अच्छी सफाई के लिए इसे ड्राई क्लीनर के पास ले जाना चाहिए।
    • किसी भी तरह के एगीटेशन (मशीन वॉश) की वजह से इस तरह के एनिमल बेस्ड कपड़े सिकुड़ सकते हैं, इसलिए इन आइटम्स के लिए, कुछ पैसे खर्च करके उन्हें प्रॉफेशनली साफ करवाना सबसे अच्छा है।[५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

कपड़ों को सावधानी के साथ सुखाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने ड्रायर पर सबसे कम हीट सेटिंग का यूज करें:
    जितनी कम हीट, उतनी कम सिकुड़न। यदि आप इस सेटिंग को बदलना भूल जाते हैं, और तापमान को मीडियम या हाइ पर छोड़ देते हैं, तो उम्मीद है कि आप अपने कपड़ों को सिकोड़ बैठेंगे।
    • कुछ ड्रायर में एयर ड्राइ का ऑप्शन भी होता है। यह सेटिंग बिल्कुल भी हीट का यूज नहीं करती है, और इसके बजाय केवल टंबल करके कपड़े सुखाने का काम करती है। इसमें लंबा समय लग सकता है, इसलिए केवल छोटे लोड वाले इस ऑप्शन का यूज करना सुनिश्चित करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ड्रायर से कपड़ों को हल्के गीले में ही हटा दें:
    अपने कपड़े को 15-20 मिनट के लिए मशीन में सुखाने से उन्हें सुखाने के प्रोसेस में तेजी लाने में मदद मिल सकती है, लेकिन उन्हें हल्के थोड़े गीले में ही निकाल लेने से उन्हें जरूरत से ज्यादा सुखाने से भी बच जाएंगे और साथ ही सिलवटों को रोकने में भी मदद मिल सकती है।[६]
    • इन आइटम्स को सूखने वाले रैक पर लटका दें या सूखने के लिए फ्लेट सतह पर बिछा दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने कपड़े हवा में सुखाएँ:
    धोने के बाद, अपने कपड़ों को सुखाने के एक ऊर्जा बचाने वाले और उन्हें सिकुड़ने से बचाने के तरीके के लिए कपड़ों को एक रॉड या फिर ड्राइंग रैक पर या फिर एक क्लॉथलाइन या रस्सी पर लटकाएं।
    • यह उस समय एक अच्छा ऑप्शन होगा, जब आप एक बार में कई डेलीकेट या नाजुक कपड़ों को धो रहे हैं और / या आपके पास में चीजों को सीधे बिछाने के लिए लिमिटेड जगह है।
    • यदि आप बाहर अपने कपड़े सुखा रहे हैं, तो ऊनी कपड़ों को सिकुड़न से बचाने के लिए सीधे धूप में और सभी कपड़ों को खिंचने या नुकसान से बचाने के लिए तेज हवा और तूफान में टाँगने से बचना सुनिश्चित करें।[७]
विधि 3
विधि 3 का 3:

अच्छी लौंड्री प्रैक्टिस को अपनाएं (Following Good Laundry Practices)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कपड़ों के...
    अपने कपड़ों के टैग पर दिये गए डाइरैक्शन को फॉलो करें: ये कपड़े की धुलाई और सुखाने के लिए मटेरियल-स्पेसिफिक डाइरैक्शन होते हैं और आपके कपड़ों की देखभाल करने में आपकी मदद करते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कपड़े धोने से...
    कपड़े धोने से पहले उन्हें फेब्रिक के आधार पर छाँटें: यदि आप वॉशिंग मशीन का यूज कर रहे हैं, तो अपने कपड़ों को रंग द्वारा सॉर्ट करने के बाद, एक अलग लोड में धोने के लिए अपने कपड़ों को सूती, लिनन और रेशमी कपड़ों के ग्रुप में रखें। इससे आपका समय भी बच जाएगा और धुले, गीले कपड़ों के एक बड़े से ढेर में से छँटाई करने की तुलना में तो काफी आसान भी होगा, ताकि जिन कपड़ों को आप सिकुड़ने से बचाना चाहते हैं उन्हें आसानी ढूंढ सकें।
    • एक अच्छी ट्रिक है कि उन कपड़ों के लिए एक अलग हेम्पर रख लें, जिन पर आपको विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी। इस तरीके से, कपड़े धोने के दिन वे पहले से ही सॉर्ट होकर आएँगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सुखाने के तुरंत...
    सुखाने के तुरंत बाद ड्रायर से धुले हुए कपड़े अलग करें: ऐसा करना कपड़ों की सिलवटों को कम कर देगा, जिसकी वजह से आपको बाद में ड्रायर में अपने कपड़ों को आयरन या परमानेंट प्रेस करने की ज़रूरत नहीं है - जो भी एडिशनल हीट सिलवटों में योगदान दे सकता है।
    • कभी-कभी आप मशीन साइकिल के पूरे होते ही अपने कपड़े नहीं निकाल पाते हैं। यदि ऐसा होता है, तो एक नम कपड़े को ड्रायर में डालें और इसे 5-10 मिनट के लिए चलाने की कोशिश करें। ऐसा करने से उसकी नमी थोड़ी भाप पैदा करेगी और कपड़ों की सिलवटों को जल्दी से बाहर निकालने का काम करेगी।[८]

सलाह

  • यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके पास में इतना टाइम या एनर्जी नहीं कि आप कपड़ों के लेबल को पढ़कर उनकी केयर कर सकें, तो अपनी अलमारी में उन कपड़ों को रखने की कोशिश करें जो ज्यादातर सिंथेटिक मटेरियल से बने होते हैं। उदाहरण के लिए, नायलॉन, स्पैन्डेक्स और पॉलिएस्टर कपड़े सिकुड़ेंगे नहीं और आमतौर पर इनकी देखभाल करना आसान भी होता है।[९]

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Safir Ali
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल ड्राय क्लीनर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Safir Ali. सफीर अली हंपर ड्राई क्लीनिंग एंड लॉन्ड्री के सह-संस्थापक और सीईओ हैं, जो ह्यूस्टन, टेक्सास में लॉन्ड्री उद्योग को फिर से शुरू करने वाला एक स्टार्टअप है। हैम्पर को लॉन्च करने और संचालित करने के छह वर्षों के अनुभव के साथ, सफीर अपने परिवार के व्यवसाय के अनुभव का उपयोग करके ड्राई क्लीनिंग को आसान बनाने के लिए नवीन तरीकों में माहिर हैं। सफीर के पास टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री है। हैम्पर डिलीवरी और कियोस्क सेवाओं के माध्यम से 24/7 ऑन-डिमांड ड्राई क्लीनिंग और लॉन्ड्री प्रदान करता है। हैम्पर को ह्यूस्टन रॉकेट्स, स्टेशन ह्यूस्टन, ह्यूस्टन बिजनेस जर्नल, बीबीव्हीए, याहू फाइनेंस और इनोवेशन मैप पर चित्रित किया गया है। यह आर्टिकल ३,२०७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर का रखरखाव
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२०७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?