कैसे कटिंग से चम्पा या प्लमेरिया उगाएं (Grow Plumeria from Cuttings)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

प्लमेरिया या चम्पा एक सुंदर उष्णकटिबंधीय या ट्रॉपिकल (tropical) पौधा है, जिसमें कई रंगों के फूल आते हैं और अगर मौसम सही हो तो इसे घर के अंदर या बाहर रखा जा सकता है। यदि आप अपना खुद का प्लमेरिया का पौधा लगाना चाहते हैं, तो आप इसे कटिंग से या एक पूरी तरह से बढ़ चुके पेड़ से काटी गई शाखाओं से उगा सकते हैं। सबसे पहले, आपको इसकी शाखा से अधिकांश पत्तियों को हटाना होगा और उसे सुखाना होगा, फिर इसे सही तरीके से गमले में लगाना होगा। यदि आप सही तरीके और सही चीजों का इस्तेमाल करते हैं, तो आप कटिंग से अपने खुद के प्लमेरिया के पौधे को उगा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कटिंग को अलग करना और सुखाना (Stripping and Drying the Cutting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कम से कम...
    कम से कम 12 इंच (30 cm) या उससे अधिक लंबाई की एक मोटी और स्वस्थ कटिंग का इस्तेमाल करें: एक पूरी तरह से बढ़ चुके प्लमेरिया के पौधे से एक मोटी, स्वस्थ दिखने वाली शाखा को काटने के लिए बगीचे की कैंची या एक आरी (saw) का इस्तेमाल करें। ब्राउन या गहरे हरे रंग की शाखाओं को काटने की कोशिश करें, यह शाखाओं के पूरी तरह से तैयार होने की पहचान होती है। यदि आप खुद से इसे काट रहे हैं, तो वसंत या गर्मियों की शुरुआत में कटिंग लेना सबसे अच्छा होता है।[१]
    • अपने बगीचे की कैंची को रबिंग एल्कोहल (rubbing alcohol) से साफ करें, ताकि आप अपने प्लमेरिया की कटिंग में किसी बैक्टीरिया या बीमारी को न फैलाएं।
    • आप कुछ गार्डन स्टोर या ऑनलाइन से भी कटिंग को खरीद सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी कटिंग से...
    अपनी कटिंग से फूलों और पत्तियों को काटकर हटा दें: फूल और पत्ते नई जड़ों को पूरी तरह से बढ़ने में रुकावट पैदा करेंगे, जिससे आपका पौधा अच्छी तरह से नहीं बढ़ पाएगा। इसे रोकने के लिए, एक स्टरलाइज़ (sterilized) या कीटाणु-रहित की गई कतरनी या कैंची का इस्तेमाल करें और अपने कटिंग से सभी पत्तों या फूलों को काटकर निकाल दें।[२]
    • हैंड-ग्लव्ज को पहनें, क्योंकि प्लमेरिया में एक चिपचिपा रस होता है जो आपके हाथों पर लग सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कटिंग को 1-2...
    कटिंग को 1-2 सप्ताह के लिए छायादार जगह में स्टोर करें: प्लमेरिया को लगाने से पहले, आपको अपनी कटिंग को सुखाना जरूरी होता है। कटिंग को 1-2 सप्ताह तक रख देने से, कटिंग का ताजा काटा हुआ सिरा कठोर हो जाएगा और इसका तना भी सूख जाएगा।[३]
    • सबसे अच्छे रिजल्ट के लिए कटिंग को गर्म और नमी वाली जगह में छोड़ दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 प्लमेरिया की कटिंग को लगाएँ या स्टोर करें:
    जब प्लमेरिया की कटिंग कठोर और सूख जाती है, तो अब कटिंग लगाने लिए तैयार हो जाती है। यदि आप कटिंग को लगाने से पहले स्टोर करने की योजना बनाते हैं, तो प्लास्टिक रैप और एक रबर बैंड की मदद से कटिंग के कटे हुए सिरे को लपेटें और सुरक्षित करें। आप सूखी हुई कटिंग को 2-3 महीनों तक स्टोर कर सकते हैं।[४]
    • बीमारी या फफूंदी के लक्षण दिखने वाली किसी भी कटिंग को फेंक दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

प्लमेरिया की कटिंग को लगाना (Planting the Plumeria Cutting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हर कटिंग के लिए एक 4 लीटर या बड़े पॉट को खरीदें:
    आपके प्लमेरिया का पौधा कितना बड़ा हो सकता है, यह गमले के साइज पर निर्भर करेगा। आपके गमले की तली पर अतिरिक्त पानी को निकलने के लिए एक छेद का होना भी जरूरी है, ताकि पानी तली पर जमा न हो और आपकी कटिंग सड़ न जाए।[५]
    • यहां तक ​​कि, अगर आप प्लमेरिया को बाहर लगाने की योजना बना रहे हैं, तो भी आपको अपने घर के अंदर एक गमले में कटिंग को लगाकर शुरुआत करनी चाहिए।
    • हर प्लमेरिया की कटिंग के लिए आपको एक अलग गमले की जरूरत होगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक गमले को...
    एक गमले को 2 भाग पर्लाइट (perlite) और 1 भाग फास्ट-ड्रेनिंग पॉटिंग सॉइल (fast-draining potting soil) या तेजी से बहने वाली मिट्टी से भरें: ऑनलाइन या गार्डन स्टोर पर गमले में इस्तेमाल की जाने वाली विशेष मिट्टी की तलाश करें, जिसे तेजी से तेजी से बहने वाली मिट्टी के रूप में लेबल किया गया हो। पर्लाइट और गमले की मिट्टी को एक साथ अच्छी तरह से तब तक मिलाएं, जब तक वे अच्छी तरह से मिल न जाएं। गमले को किनारे से 1 इंच (2.5 cm) नीचे तक भरें, ताकि कटिंग को बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह मिल सके और पानी डालने पर गमले से बाहर गिरने से रोका जा सके।[६]
    • फास्ट-ड्रेनिंग पॉटिंग मिक्स आपकी कटिंग पर मोल्ड और फफूँदी को बनने से रोकेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मिट्टी को गीला करने के लिए उस पर पानी डालें:
    जो पानी आप गमले में डालते हैं, उसे गमले की तली पर पानी निकलने के लिए बनाए गए छेद से निकल जाना चाहिए। यदि पानी नहीं निकलता है, तो आपको एक हल्के और अधिक छेद वाले या पॉरस (porous) पॉटिंग मिक्स्चर का इस्तेमाल करना होगा।[७]
    • यदि आप चाहें, तो पानी को निकलने में मदद करने के लिए पॉटिंग मिक्स्चर में 1 भाग वर्मीक्यूलाइट (vermiculite) को भी मिला सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यदि जरूरी हो,...
    यदि जरूरी हो, तो कटिंग के सिरे को रूट ग्रोथ हार्मोन (root growth hormone) में डुबोएं: हालांकि, यह जरूरी नहीं है, लेकिन रूट ग्रोथ हार्मोन आपकी कटिंग की शुरुआती जड़ों को बढ़ने में मदद करेगा। आप रूटिंग हार्मोन के पाउडर को ऑनलाइन या गार्डन स्टोर पर खरीद सकते हैं। कटिंग के कटे हुए सिरे को पहले एक कप पानी में डुबोएं, फिर इसे रूट ग्रोथ हार्मोन पाउडर में डुबोएं, ताकि इसका 1–2 इंच (2.5–5.1 cm) हिस्सा पाउडर से ढँक जाए।[८]
    • कटिंग को पहले पानी में डुबा देने से, ग्रोथ पाउडर को आपकी कटिंग पर चिपकने में मदद मिलेगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कटिंग को गमले...
    कटिंग को गमले की मिट्टी में 3–4 इंच (7.6–10.2 cm) तक गाड़ दें: कटिंग के कटे हुए सिरे को गमले के बीचों-बीच में मिट्टी के अंदर डाल दें। कटिंग को जगह पर रखने में मदद करने के लिए मिट्टी के ऊपर और अधिक पॉटिंग मिक्स को डालें। मिट्टी को कटिंग के चारों तरफ अच्छी तरह से भर दें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जड़ों के बढ़ने पर यह हिलती-डुलती नहीं है।[९]
    • कटिंग को 3–4 इंच (7.6–10.2 cm) तक मिट्टी में डालने से, जड़ों को बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाएगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बड़ी कटिंग को...
    बड़ी कटिंग को सीधा रहने में मदद के लिए एक स्टेक (stake) या छड़ी को साथ में लगाएँ: यदि आपकी कटिंग बहुत बड़ी है और वह गिर रही है, तो आप इसे गमले में सीधे रखने के लिए एक स्टेक का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक लकड़ी या मेटल की मजबूत छड़ी को गमले की मिट्टी में गहराई तक गाड़ दें। फिर, तार या रस्सी की मदद से कटिंग को इसके साथ बांध दें। यह जड़ों के बढ़ने पर कटिंग को जगह पर रखने में मदद करेगा।[१०]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 प्लमेरिया को गर्म...
    प्लमेरिया को गर्म जगह पर रख दें और इसमें जड़ों के आने का इंतजार करें: आमतौर पर प्लमेरिया में जड़ों को निकलने में 4-8 सप्ताह लगते हैं। मिट्टी के तापमान को बढ़ाने और जड़ों को बढ़ने में मदद करने के लिए गमले को सीडलिंग मैट (seedling mat) पर रखें। जब आप कटिंग के ऊपरी हिस्से पर नई कलियों को उगते हुए देखना शुरू करेंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि यह बढ़ रहा है।[११]
    • प्लमेरिया को 60 °F (16 °C) से अधिक तापमान में रखा जाना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

प्लमेरिया की देखभाल (Caring for Plumeria)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने प्लमेरिया को...
    अपने प्लमेरिया को हर सप्ताह कम से कम 1 इंच (2.5 cm) पानी दें: यदि आमतौर पर बारिश होती है और आप प्लमेरिया को बाहर रख रहे हैं, तो आपको इसे पानी देने की जरूरत नहीं है। हालाँकि, यदि आपके यहाँ का मौसम सूखा है या प्लमेरिया घर के अंदर है, तो सप्ताह में एक बार मिट्टी के ऊपरी भाग को अच्छी तरह से भिगो दें और गमले के नीचे से पानी को निकलने दें।[१२]
    • अपने प्लमेरिया को अधिक पानी न दें, क्योंकि इससे वह सड़ जाएगा: अगर मिट्टी 1 इंच (2.5 cm) गहराई तक नम महसूस होती है, तो उसे पानी की जरूरत नहीं है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने पौधे को...
    अपने पौधे को ऐसी जगह पर रखें, जहाँ उसे हर-दिन 6-8 घंटे की धूप मिले: यदि आपके प्लमेरिया को पर्याप्त धूप नहीं मिलती है, तो फूलों की कलियाँ नहीं निकलेंगी। अगर यह बाहर है, तो गमले को सीधी धूप में रखें।[१३]
    • यदि आप इसे बाहर रखने का निर्णय लेते हैं, तो प्लमेरिया को गमले में रखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यदि टैम्परेचर 50 °F...
    यदि टैम्परेचर 50 °F (10 °C) से नीचे गिरता है, तो अपने प्लमेरिया को अंदर ले आएं: प्लमेरिया ठंड में अच्छा नहीं होता है। जबकि, कमरे के तापमान वाले मौसम में प्लमेरिया पूरी तरह से ठीक हो सकता है और अधिक ठंड पौधे को मार सकती है या इसके मुरझाने का कारण बन सकती है। इससे बचने के लिए, ज्यादा ठंडा होने पर अपने पौधे को अंदर ले आएं।[१४]
    • यदि आपके प्लमेरिया को जमीन में लगाया गया है, तो टैम्परेचर के कम होने पर यह आमतौर पर 3 महीने के निष्क्रियता या डॉर्मेन्सी (dormancy) समय से गुजरेगा।[15]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बढ़ते मौसम या...
    बढ़ते मौसम या ग्रोइंग सीजन (growing season) के दौरान हर 1-3 सप्ताह में पौधे पर फर्टिलाइजर का छिड़काव करें: विशेषतौर से प्लमेरिया या ट्रॉपिकल पौधों के लिए बनाए गए एक ऑर्गेनिक प्लांट-बेस्ड फर्टिलाइजर को खरीदें। आप एक गार्डन स्टोर या ऑनलाइन पर लिक्विड फर्टिलाइजर को खरीद सकते हैं। वसंत और गर्मियों के दौरान पत्तियों और कटिंग के तने को अच्छी तरह से स्प्रे करें, फिर पतझड़ और सर्दियों में पौधे को फर्टिलाइजर देना बंद कर दें।[16]
    • फर्टिलाइजर को लेबल पर दिए निर्देशों के अनुसार मिलाएं या पतला करें।
    • बढ़ते मौसम के दौरान प्लमेरिया पर लिक्विड फर्टिलाइजर का छिड़काव करने पर, फूलों को खिलने में मदद मिलेगी।
    • पतले किए गए फर्टिलाइजर के साथ पानी देने से भी पौधे को अच्छी तरह से बढ़ने में मदद मिलेगी। अधिक फर्टिलाइजर के इस्तेमाल से बचें, लेकिन आमतौर पर फूलों के बनने के लिए हर 1-3 सप्ताह में फर्टिलाइजर देना जरूरी होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने प्लमेरिया को...
    अपने प्लमेरिया को शेप देने या खराब हो चुकी शाखाओं को हटाने के लिए, इसकी छँटाई करें: अपनी छँटाई करने वाली कैंची को एल्कोहल से स्टरलाइज़ करें। फिर, पौधे के मुख्य तने से शाखा को 1 इंच (2.5 cm) काट दें और शाखाओं को कम्पोस्ट (compost) करें या हटा दें। किसी बीमारी को फैलने से रोकने के लिए या अनचाही दिशा में शाखाओं को बढ़ने से रोकने के लिए आप अपने प्लमेरिया की छंटाई कर सकते हैं।[17]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 यदि आपका पौधा...
    यदि आपका पौधा संक्रमित है, तो इसे गार्डन में इस्तेमाल होने वाले या हल्के हॉर्टिकल्चर ऑइल से स्प्रे करें: यदि आपका प्लमेरिया का पौधा घुन या मक्खियों से पीड़ित है, तो गार्डन में इस्तेमाल होने वाले एक हल्के तेल स्प्रे (1% घोल) से उन्हें दूर रखा जा सकता है। पत्तियों और मुख्य तने पर इस तेल का छिड़काव करें।
    • यदि पौधे की पत्तियां मुड़ जाती हैं, तो पौधे पर मैलाथिऑन के घोल (Malathion solution) का छिड़काव करें, क्योंकि यह एक एफिड संक्रमण (aphid infestation) का संकेत होता है।[18]
    • स्प्रे करने से पहले या बाद में अपने पौधे को अधिक गर्मी के संपर्क में न आने दें।
    • संक्रमण को रोकने के लिए कीटनाशक साबुन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसे हर हफ्ते फिर से लगाना होगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

कटिंग को अलग करना और सुखाना

  • बगीचे में इस्तेमाल होने वाली कैंची
  • रबिंग एल्कोहल
  • हैंड शीअर्स या कतरनी
  • ग्लव्ज
  • प्लास्टिक रैप्स (वैकल्पिक)

प्लमेरिया की कटिंग को लगाना

  • बड़ा गमला
  • पर्लाइट
  • गमले में इस्तेमाल की जाने वाली मिट्टी
  • पानी
  • ग्रोथ हार्मोन (वैकल्पिक )
  • वर्मिक्युलाइट (वैकल्पिक)

प्लमेरिया की देखभाल

  • पानी
  • गार्डन में इस्तेमाल होने वाला या हॉर्टिकल्चर ऑइल (optional)
  • स्टरलाइज़ की गई गार्डन की कैंची
  • ट्रॉपिकल प्लांट्स के लिए लिक्विड स्प्रे फर्टिलाइजर

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Monique Capanelli
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्लांट स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Monique Capanelli. मोनिक केपेनेली एक प्लांट स्पेशलिस्ट और Articulture Designs के मालिक और डिज़ाइनर हैं, जो ऑस्टिन, टेक्सास में एक अभिनव डिज़ाइन फर्म और बुटीक है। 15 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, मोनिक इंटीरियर बॉटनिकल डिज़ाइन, लिविंग वॉल, इवेंट डेकोर और टिकाऊ लैंडस्केप डिज़ाइन में माहिर हैं। उन्होंने ऑस्टिन में टेक्सास विश्वविद्यालय में भाग लिया। मोनिक सर्टिफाइड पर्माकल्चर डिजाइनर हैं। वह छोटे उपहारों से लेकर संपूर्ण परिवर्तनों तक, दुकानदारों के साथ-साथ होल फूड्स मार्केट और द फोर सीजन्स सहित वाणिज्यिक ग्राहकों को प्लांट और बोटेनिकल डिजाइन अनुभव प्रदान करती है। यह आर्टिकल २,८५५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८५५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?