कैसे कंक्रीट पर कंक्रीट को चिपकाएँ (Adhere Concrete to Concrete)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप क्रेक भर रहे हैं, कंक्रीट के एक सेक्शन को रिपेयर कर रहे हैं या फिर कंक्रीट की किसी मौजूदा लेयर पर एक पूरी लेयर डाल रहे हैं, तो प्रोपर प्रोसीजर फॉलो नहीं करने पर शायद आपके लिए कंक्रीट की पुरानी लेयर पर नई लेयर चिपकाने में मुश्किल होगी। सबसे पहले पुराने कंक्रीट को स्ट्रॉंग एसिड वॉश से साफ करके शुरुआत करें। फिर, नई कंक्रीट को पिछली लेयर में चिपकाने की पुष्टि करने के लिए एक बॉंडिंग स्लरी तैयार करें। मौजूद कंक्रीट को गीला करें, उस पर बॉंडिंग स्लरी अप्लाई करें, फिर आपकी नई कंक्रीट एड करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पुराने कंक्रीट को एसिड वॉश से साफ करना (Cleaning the Old Concrete with Acid Wash)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एरिया को साफ...
    एरिया को साफ करें और बड़े पार्टिकल्स को हटाने के लिए कंक्रीट को झाड़ू करें: किसी भी ऑब्जेक्ट को हटा दें, फर्नीचर को मूव करें और सभी लोगों और पालतू जानवरों को वहाँ से हटा दें, ताकि आप कंक्रीट को साफ कर सकें। एक झाड़ू का इस्तेमाल करके पुराने कंक्रीट पर से धूल और गंदगी को झाड़कर साफ कर दें।[१]
    • अगर आपके कंक्रीट में क्रेक्स या दबे हिस्से हैं, तो उसे साफ करने और उसमें से जितना हो सके, उतनी धूल को हटाने के लिए ब्रिसल का इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक बाल्टी में...
    एक बाल्टी में 7 भाग पानी में एक भाग म्यूरेटिक एसिड (muriatic acid) एड करें: म्यूरेटिक एसिड एक स्ट्रॉंग केमिकल क्लीनर है, जो धूल, ऑयल और गंदगी को निकाल देगा। एसिड कंक्रीट की टॉप लेयर को भी सॉफ्ट कर देगा और उसे नए कंक्रीट के साथ में चिपकने के लिए भी तैयार कर देगा। फ्यूम्स को साँसों के जरिए अंदर लेने से रोकने के लिए एक फेस मास्क लगाएँ और फिर पहले बाल्टी में पानी डालें, फिर म्यूरेटिक एसिड एड करें और आराम से मिक्स्चर को चलाएं।[२]
    • जैसे, अगर आप 7 कप या 1,700 ml पानी एड कर रहे हैं, तो आपको एक असरदार क्लीनिंग सलुशन बनाने के लिए उसमें 1 कप या 240 ml म्यूरेटिक एसिड मिक्स करना होगा।
    • म्यूरेटिक एसिड को आप किसी भी हार्डवेयर स्टोर से और ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

    चेतावनी: म्यूरेटिक एसिड खतरनाक फ्यूम्स छोड़ सकता है। जब आप सलुशन को मिक्स करें, तब एक अच्छे हवा वाले एरिया में काम करें, ताकि आप किसी भी वेपर को साँस के जरिए अंदर न ले जाएँ।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एसिड मिक्स्चर को पुराने कंक्रीट के ऊपर डालें:
    मिक्स्चर को सीधे बाल्टी से डालें या फिर एक ऐसे प्लास्टिक स्प्रिंकलर का यूज करें, जो उसे पुराने कंक्रीट के ऊपर फैला सके। पूरे कंक्रीट को एक-समान रूप से कवर करने की पुष्टि करें।[३]
    • अगर आप से थोड़ा मिक्स्चर आपकी त्वचा पर लग जाता है, तो प्रभावित एरिया को ठंडे पानी से धोएँ। एसिड की वजह से सूखापन हो सकता है और साथ ही अगर आप इसे लंबे समय के लिए लगा रहने देंगे, तो इससे हल्की जलन जैसी फीलिंग भी हो सकती है।
    • जब आप एसिड मिक्स्चर को लगा लें, उसके बाद बाल्टी या प्लास्टि स्प्रिंकलर केन को साफ पानी से धोएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मिक्स्चर को 10 मिनट के लिए लगा रहने दें:
    एसिड वॉश से फ़ोम बनना शुरू हो जाना चाहिए और शायद इसमें एक हिसिंग साउंड भी आएगी। ये क्लीनिंग प्रोसेस का एक नॉर्मल पार्ट है। मिक्स्चर को कंक्रीट के ऊपर करीब 10 मिनट के लिए लगा रहने दें, ताकि ये ऑयल और गंदगी को उठाने और हटाने का काम कर सके।[४]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पुराने कंक्रीट को प्रैशर वॉशर से धोएँ:
    एक प्रैशर वॉशर लें और एक पीछे और सामने वाले मोशन का यूज करके कंक्रीट को स्प्रे और क्लीन करें। सेक्शन में काम करें और सुनिश्चित करें कि आप कंक्रीट के हर एक हिस्से को साफ कर रहे हैं और साथ ही एसिड मिक्स्चर को भी धो रहे हैं।[५]
    • अगर आपके पास में प्रैशर वॉशर नहीं है, तो आप इसे होम इंप्रूवमेंट स्टोर से रेंट पर ले सकते हैं।
    • अगर आपको प्रैशर वॉशर मिला है, तो आप कंक्रीट को धोने के लिए गार्डन होज यूज कर सकते हैं, लेकिन ये शायद ऑयल और गंदगी को हटाने में उतना प्रभावी नहीं होगा।
    • अगर आप घास या पौधों के करीब कंक्रीट को धो रहे हैं, तो न्यूट्रलाइज करने के लिए एसिड मिक्स्चर के संपर्क में आने वाले पौधों पर बेकिंग सोडा डालें। एसिड घास या पौधों को खराब कर सकता है।[६]
विधि 2
विधि 2 का 3:

बॉंडिंग स्लरी मिक्स करना (Mixing a Bonding Slurry)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक बाल्टी में...
    एक बाल्टी में एक बराबर भाग पानी और व्हाइट ग्लू मिलाएँ: एक बॉंडिंग स्लरी आमतौर पर कंक्रीट के टुकड़ों या लेयर्स के बीच की पकड़ को काफी हद तक बढ़ा सकता है। एक बड़ी बाल्टी में, पानी और व्हाइट ग्लू को एक बराबर मात्रा में मिलाएँ और मिक्स्चर को एक-साथ मिलाएँ।
    • जैसे, अगर आप 2 कप या 470 ml पानी एड करते हैं, तो आपको बाल्टी में 2 कप या 470 ml व्हाइट ग्लू मिलाने की जरूरत पड़ेगी।
    • आप चाहें तो किसी भी ओर्डिनरी क्राफ्टिंग ग्लू का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपको आर्ट डिपार्टमेन्ट या आर्ट सप्लाई स्टोर में मिल जाए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सीमेंट एड करने के पहले एक फेस मास्क लगाएँ:
    सीमेंट की डस्ट में साँस लेने की वजह से आपकी म्यूकस मेब्रेन इरिटेट हो सकती है और अगर आप इसे अंदर ले जाएँ, तो ये रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम भी पैदा कर सकती है। इसके पहले कि आप जरा भी सूखी सीमेंट मिलाएँ, उसे अंदर लेने की संभावना को रोकने के लिए पहले एक फेस मास्क लगा लें।[7]
    • सुनिश्चित करें कि मास्क आपकी नाक और मुंह पर टाइट फिट आ रहा है।
    • इसके साथ ही ग्लव्स, प्रोटेक्टिव ग्लासेस और लंबी स्लीव्स और पेंट पहनना भी अच्छा होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 1 भाग पानी...
    1 भाग पानी और ग्लू मिक्स्चर में 2 भाग ड्राई सीमेंट एड करें: जैसे ही आप ग्लू और पानी को मिक्स कर लें बाल्टी में 2 से 1 के रेशो में ड्राई सीमेंट मिलाएँ। आपको मिक्स्चर की कंसिस्टेंसी को ठीक एक गाढ़े पेंट की तरह रखना है।[8]
    • जैसे, अगर आपने करीब 2 लीटर पानी और ग्लू मिक्स की है, तो आपको उसमें लगभग 4 लीटर तक सीमेंट मिक्स एड करने की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आप से बहुत ज्यादा कंक्रीट एड हो गई है, तो पेस्ट को लूज करने और उसे थोड़ा और सॉफ्ट करने के लिए उसमें और पानी और ग्लू मिला लें।
    • सबसे असरदार बॉंडिंग स्लरी बनाने के लिए पोर्टलैंड या मोर्टार सीमेंट मिक्स का इस्तेमाल करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्लरी बनाने के...
    स्लरी बनाने के लिए बाल्टी में मिक्स्चर को मिलाएँ: एक लकड़ी की चम्मच या मेटल मिक्सिंग टूल का यूज करके मिक्स्चर को तब तक मिलाएँ, जब तक कि इसकी कंसिस्टेंसी सही नहीं हो जाती। बॉटम और बाल्टी की किनारों के साथ में चलाएं, ताकि उसमें कहीं पर भी कंक्रीट पाउडर के जमा भाग न रह जाएँ।[9]
    • अगर जरूरत हो, तो थोड़ा और कंक्रीट पाउडर या पानी मिलाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्लरी की बाल्टी...
    स्लरी की बाल्टी को ढंका और ठंडा रखें, ताकि ये लंबे समय तक बनी रह सके: स्लरी मिक्स्चर तेजी से कड़क होगा और जमने के बाद ये बेकार हो जाएगा, इसलिए स्लरी को 1 से ज्यादा घंटे के लिए मत रखा रहने दें। इसे मिक्स करने के तुरंत बाद इस्तेमाल कर लें।[10]
    • बाल्टी को धूप में रखने से बचें, नहीं तो ये तेजी से कड़क हो जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

नए कंक्रीट को पुराने कंक्रीट के साथ में बॉन्ड करना (Bonding New Concrete to Old Concrete)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पुराने कंक्रीट को अच्छी तरह से गीला कर लें:
    कंक्रीट को प्रभावी ढंग से एक-साथ चिपकाने के लिए, उसे सूखने नहीं दिया जा सकता है। मजबूत बॉन्ड बनाने के में मदद लिए जरूरी है कि कंक्रीट को गीला रहना चाहिए, ताकि पानी पुराने कंक्रीट में रिसने लग जाए।[11]
    • कंक्रीट को ज्यादा सोखने न दें, न ही कंक्रीट पर कहीं भी इकट्ठा पानी जमने दें, नहीं तो कंक्रीट सेट नहीं हो पाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कंक्रीट की नई...
    कंक्रीट की नई बैच बनाएँ: एक बड़ी बाल्टी का इस्तेमाल करें और पानी को कंक्रीट मिक्स में एड करके उसे बैग के पीछे दिए इन्सट्रक्शन के अनुसार मिक्स करें। पानी को आराम से डालें और मिक्स्चर को अच्छी तरह से चलाएं। एक समान कंसिस्टेंसी के लिए बनने वाली किसी भी लम्प को भी तोड़ते जाएँ।[12]
    • कंक्रीट मिक्स्चर को पास में रखें, ताकि तैयार होने पर आप उसे लगा पाएँ।
    • आपने आपके कंक्रीट मिक्स्चर को मिक्स करने के लिए जिन भी टूल्स का यूज किया था, काम पूरा करने के बाद उन्हें धो लें, ताकि कंक्रीट उन पर ठोस न हो जाए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पुराने कंक्रीट के...
    पुराने कंक्रीट के ऊपर स्लरी मिक्स्चर की एक पतली लेयर ब्रश करें: नई कंक्रीट एड करने के पहले, एक बड़ा ब्रश लें और उसे बॉंडिंग स्लरी में डुबोएँ। स्लरी को गीले कंक्रीट को ऊपर ब्रश करके एक बराबर लेयर तैयार कर लें। आगे बढ़ने से पहले ध्यान रखें कि पुराने कंक्रीट की के ऊपर स्लरी की एक लेयर आ चुकी है।[13]
    • एक बड़े पेंटब्रश या दूसरे टाइप के बड़े ब्रश का यूज करके स्लरी की एक लेयर अप्लाई करें।
    • स्लरी मिक्स्चर को अप्लाई करने के पहले सुनिश्चित करें कि कंक्रीट गीला है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नए कंक्रीट को पुराने कंक्रीट के ऊपर डालें:
    जब आप आपके स्लरी मिक्स्चर को पुराने कंक्रीट के ऊपर ब्रश कर लें, उसके बाद आप आपके मिक्स किए नए कंक्रीट को अप्लाई कर सकते हैं। सारे कंक्रीट को पुराने कंक्रीट के ऊपर डालें और उसे एक हैंड ट्रोवेल से या पेवर से फैलाकर एक एक-बराबर लेयर बना लें।[14]
    • सुनिश्चित करें कि आप एक कंसिस्टेंट मोटाई की एक लेयर बना रहे हैं, ताकि कंक्रीट एक-समान रूप से सूखे और कहीं पर भी उसमें कोई उभार या टेढ़े भाग न रहें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कंक्रीट को 12 घंटे के लिए सूखने दें:
    जब आप कंक्रीट को डाल दें और उसकी एक बराबर लेयर बना लें, फिर उसे बिना डिस्टर्ब किए लगा रहने दें, ताकि ये सेट हो सके। सूखने का समय कंक्रीट के मिक्स्चर और एरिया के टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी के आधार पर अलग भी हो सकता है। सुरक्षा की दृष्टि से, कंक्रीट को रातभर के लिए या फिर 12 घंटे के लिए सूखने दें।[15]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

पुराने कंक्रीट को एसिड वॉश से साफ करना

  • झाड़ू
  • बड़ी बाल्टी
  • म्यूरेटिक एसिड
  • प्रैशर वॉशर

बॉंडिंग स्लरी मिक्स करना

  • बड़ी बाल्टी
  • फेस मास्क
  • व्हाइट ग्लू
  • पोर्टलैंड मिक्स

नए कंक्रीट को पुराने कंक्रीट के साथ में बॉन्ड करना

  • कंक्रीट मिक्स
  • कंक्रीट को मिक्स करने के लिए बाल्टी या बड़ा कंटेनर
  • बड़ा ब्रश या पेंटब्रश
  • हैंड ट्रोवेल या पेवर

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Gerber Ortiz-Vega
सहयोगी लेखक द्वारा:
GO Masonry LLC के फाउंडर और मेसनरी स्पेशिलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Gerber Ortiz-Vega. गर्बर ओर्टिज़-वेगा एक मेसनरी स्पेशिलिस्ट हैं और GO Masonry LLC, एक मेसनरी कंपनी जो उत्तरी वर्जीनिया में स्थित है के संस्थापक है। गर्बर ईंट और पत्थर बिछाने की सेवाएं, कंक्रीट इंस्टालेशन और मेसनरी रिपेयर प्रदान करने में माहिर हैं। गर्बर के पास चार साल से अधिक का अनुभव है जो कि GO मेसनरी और दस साल से अधिक के सामान्य मेसनरी के कार्य अनुभव का है। उन्होंने 2017 में मैरी वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में BA किया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?