कैसे कंक्रीट की बालकनी को साफ करें (Clean a Concrete Balcony)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने अपार्टमेंट की बालकनी पर आराम करना ताजी हवा का आनंद लेने का एक शानदार तरीका है, लेकिन कंक्रीट भी बाहरी तत्वों से गंदा हो सकता है। अच्छी बात ये है कि बगीचे की नली (hose) के बिना भी अपनी बालकनी को साफ करने के कई तरीके हैं। इस गाइड में कुछ आसान सफाई युक्तियों और सुझाव की एक लिस्ट बनाई है जिनका उपयोग आप जिद्दी दागों से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं ताकि आप बाहर निकल सकें और अपनी बालकनी का आनंद ले सकें।

विधि 1
विधि 1 का 12:

बालकनी से सब कुछ हटा दें (Clear everything off your balcony)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप अपनी बालकनी...
    आप अपनी बालकनी को खाली होने पर और अच्छी तरह से साफ कर पाएंगे: अपना सारा सामान घर में अंदर ले आएँ या अपने बगीचे में रख दें। यदि आपके पास भारी फर्नीचर है, तो अपने किसी फ्रेंड से आपकी सहायता करने के लिए कहें ताकि उससे आपको चोट न पहुंचे। साथ ही, सभी पौधों को गमलों में रखना सुनिश्चित करें, क्योंकि उन पर आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले सफाई के घोल से नुकसान पहुँच सकता है।[१]
    • अपने घर को साफ रखने के लिए घर में रखने से पहले अपने बाहरी फर्नीचर को साफ करना एक अच्छा विचार है।
विधि 2
विधि 2 का 12:

धूल और कचरे को झाड़ू से हटाएँ (Sweep loose dust and debris)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अच्छे परिणामों के...
    अच्छे परिणामों के लिए, कड़ी झाड़ू (stiff-bristled broom) का उपयोग करें: अपनी बालकनी के किनारे से शुरू करें और बीच की ओर आगे बढ़ते रहें, ताकि आप सारी गंदगी को एक जगह पर ढेर में इकट्ठा कर सकें। सुनिश्चित करें कि आप अपनी बालकनी के सभी कोनों पर झाड़ू ले जा रहे हैं, क्योंकि ये ही वो जगह हैं जहाँ सबसे अधिक गंदगी जमा होती है। जब आप ज्यादा से ज्यादा कचरे को झाड़ू से हटा दें, फिर उसे एक डस्टपैन में इकट्ठा करें और फेंक दें।[२]
    • यदि कोई चीज कंक्रीट में फंस जाती है, तो एक प्लास्टिक स्क्रेपर से उसे निकालने की कोशिश करें।
    • यदि आपको अपनी झाड़ू से कुछ मुश्किल जगहों पर पहुँचने में मुश्किल हो रही है, तो फिर एक होज अटेचमेंट के साथ वेक्यूम यूज करके देखें।
विधि 3
विधि 3 का 12:

अपनी बालकनी को स्पंज से या पोंछे से साफ करें (Sponge or mop your balcony)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पानी ऐसी जिद्दी...
    पानी ऐसी जिद्दी गंदगी को तोड़ने में मदद करता है, जहां तक झाड़ू नहीं पहुँच पाती: एक बाल्टी में गर्म पानी भरें और उसमें जरा सा पोंछे में इस्तेमाल होने वाला घोल या डिटर्जेंट डालें। अपनी बालकनी की दीवारों या रेलिंग को पोंछने के लिए अपने स्पंज का उपयोग करें। इसके बाद, अपने क्लीनिंग सलुशन से फर्श को बालकनी की किनारों से पोंछकर लाते हुए बीच तक लेकर आएँ।[३]
    • यदि आपके पास पोछा नहीं है, तो आप बालकनी पर स्पंज का उपयोग कर सकते हैं।
    • आपको हमेशा ऐसे किसी भी व्यक्ति से सावधान रहना चाहिए, जिसकी बालकनी सीधे आपके नीचे हो, क्योंकि पानी बह सकता है और उनकी बालकनी को गंदा कर सकता है। शुरूआत करने से पहले आपको हमेशा अपने पोंछे से या स्पंज को निचोड़ लेना चाहिए, ताकि वहाँ पर ज्यादा पानी न बचे रहे।
विधि 4
विधि 4 का 12:

लौंड्री डिटर्जेंट से जंग हटाएँ (Remove rust stains with laundry detergent)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक अच्छे क्लीनर...
    एक अच्छे क्लीनर के लिए बेकिंग सोडा वाले किसी डिटर्जेंट को चुनें: डिटर्जेंट को कड़े ब्रिसल वाले ब्रश पर लगाएं और इसे जंग लगे वाले दाग पर लगाएं। डिटर्जेंट को रगड़ने के बाद, इसे दाग पर लगभग एक घंटे के लिए छोड़ दें। डिटर्जेंट को सूखने से बचाने के लिए उस पर बार-बार पानी से स्प्रे करें। फिर, दाग को फिर से वायर ब्रश से साफ़ करें और पानी से धो लें।[४]
    • दाग को पूरी तरह से हटाने के लिए आपको इस प्रक्रिया को 2-3 बार करना पड़ सकता है।
विधि 5
विधि 5 का 12:

पत्तियों के दाग के लिए डिश डिटर्जेंट यूज करें (Try dish detergent for leaf stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक कड़े ब्रिसल...
    एक कड़े ब्रिसल वाले ब्रश से डिटर्जेंट को दागों पर रगड़ें: यदि आपकी बालकनी में पुरानी पत्तियों के भूरे रंग के धब्बे हैं, तो एक बाल्टी में लगभग 1/2 कप (120 मिली) डिशवॉशिंग डिटर्जेंट को 11 लीटर पानी के साथ मिलाएँ। घोल को दागों पर डालें और जब तक कि दाग घुल न जाए, इसे तब तक इस काम को करने के बाद आखिरी में साफ पानी से धो लें।[५]
    • अधिक शक्तिशाली क्लीनर के लिए, दाग को धोने के बाद उस पर कपड़े धोने का डिटर्जेंट छिड़कने का प्रयास करें, और ब्रश से इसे फिर से घिसकर साफ़ करके देखें। ऐसा डिटर्जेंट, जिसे खाने के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए बनाया गया हो, सबसे अच्छा काम करता है।
विधि 6
विधि 6 का 12:

ग्रीस के दागों के लिए कमर्शियल डिग्रीजर लगाएँ (Apply commercial degreaser for grease stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हार्डवेयर स्टोर पर...
    हार्डवेयर स्टोर पर मिलने वाला कोई भी डिग्रीजर कंक्रीट पर काम करेगा: डिग्रीजर को कंक्रीट पर स्प्रे करें, ताकि ये दाग को पूरा अच्छी तरह से कवर कर लें और कुछ मिनट के लिए इसे उसमें सोखने दें। इसके बाद, एक कड़क-ब्रिसल वाले ब्रश से दाग को घिसें।[६]
    • Organic Orange या Goof Off के जैसे प्रॉडक्ट डिग्रीजर के लिए अच्छे ऑप्शन हैं।
विधि 7
विधि 7 का 12:

तेल के दागों के लिए ट्राईसोडियम फॉस्फेट इस्तेमाल करें (Use trisodium phosphate for oil stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कंक्रीट से ऑयल...
    कंक्रीट से ऑयल को साफ करने के लिए इस केमिकल के साथ एक पेस्ट तैयार करें: ट्राईसोडियम फॉस्फेट (TSP) एक लिक्विड क्लीनर है, जिसे आप अपने लोकल हार्डवेयर स्टोर से खरीद सकते हैं। एक भाग TSP को 6 भाग पानी के साथ मिक्स करें। मिक्स्चर के एक गाढ़े पेस्ट में बनने तक उसमें कैल्शियम कार्बोनेट या कॉर्नस्टार्च मिलाएँ।[७] पेस्ट को दाग पर फैलाएँ और उसे 24 घंटे के लिए सूखने दें। फिर, सतह को एक कड़क ब्रिसल वाले ब्रश से घिसें और साफ पानी साफ करें।[८]
    • कैल्शियम कार्बोनेट या टैल्क पाउडर (talc powder) को आप अपने लोकल हार्डवेयर स्टोर से भी खरीद सकते हैं।
विधि 8
विधि 8 का 12:

फफूंदी और मोल्ड के लिए पतले किए ब्लीच का इस्तेमाल करें (Spread diluted bleach for mold and mildew)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ब्लीच फफूंदी के...
    ब्लीच फफूंदी के संपर्क में आते ही उसे खत्म करता है उसे वापिस आने से रोकता है: ब्लीच से खुद को सुरक्षित रखने के लिए ग्लव्स, मास्क और सेफ़्टी ग्लासेस पहनें। एक स्प्रे बोतल या बाल्टी में ब्लीच और पानी को एक-समान मात्रा में मिलाएँ। इस घोल को दाग पर फैलाएँ और उसे 10 मिनट के लिए लगे रहने दें। उसके बाद, दाग को हटाने के लिए एक कड़े ब्रश वाली झाड़ू का इस्तेमाल करें।[९]
    • चूंकि ब्लीच आपके कंक्रीट के रंग को उड़ा सकता है, इसलिए दाग पर इसे यूज करने से पहले अपनी बालकनी के किसी छिपे हुए हिस्से पर इसे टेस्ट करके देखें।
    • केवल जरूरत के अनुसार मात्रा में ही ब्लीच के घोल का इस्तेमाल करें, क्योंकि ज्यादा घोल बहकर आपके पौधों या फूलों को खराब कर देगा।
विधि 9
विधि 9 का 12:

जंग के बहुत जिद्दी दागों को म्यूरेटिक एसिड से घिसें (Scrub the toughest rust stains with muriatic acid)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि आपका क्लीनर...
    यदि आपका क्लीनर काम न करे, केवल तब ही म्यूरेटिक एसिड इस्तेमाल करें: हार्डवेयर स्टोर से थोड़ा सा म्यूरेटिक एसिड ले आएँ। आधा कप या 120 ml एसिड को 2 कप या 470 ml ठंडे पानी में मिलाने से पहले, लंबे ग्लव्स और प्रोटेक्टिव आइवियर पहन लें। आराम से एसिड को जंग के दाग पर डालें और एक कड़े ब्रिसल वाले ब्रश से उसे दाग पर फैलाएँ। एसिड को कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर साफ पानी से धोकर हटा दें।[१०]
    • जंग के बहुत जिद्दी दागों के लिए आपको इस ट्रीटमेंट को 2 या 3 बार आजमाने की जरूरत पड़ेगी।
विधि 10
विधि 10 का 12:

बहुत गहरे दागों के लिए प्रैशर वॉशर इस्तेमाल करें (Use a pressure washer for the deepest clean)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रैशर वॉशर जिद्दी...
    प्रैशर वॉशर जिद्दी गंदगी को तोड़ देता है, लेकिन इसके लिए होज नली की जरूरत होती है: प्रैशर वॉशर को आप किसी भी हार्डवेयर स्टोर से किराए पर ले सकते हैं या आप खुद खरीद सकते हैं। प्रैशर वॉशर को होज से जोड़ें और मशीन को करीब 3,500 PSI पर सेट करें। वॉशर को जमीन से करीब 8 इंच (20 cm) ऊपर पकड़ें और प्रैशर वॉशर चालू करें। बहुत गहरे जमे हुए दागों को और कचरे को हटाने के लिए पीछे और आगे के स्ट्रोक्स में मशीन को चलाएं।[११]
    • प्रैशर वॉशर तब इस्तेमाल करने के लिए ठीक विकल्प नहीं होता, जब आपके नीचे किसी और की बालकनी हो, क्योंकि पानी लीक होगा और नीचे चला जाएगा। यदि आप अपनी बालकनी को साफ करने का प्लान करते हैं, तो अपने नीचे रहने वाले लोगों को बता दें, ताकि वो अपनी चीजों को बालकनी से हटा सकें।
विधि 11
विधि 11 का 12:

अपनी बालकनी को साफ पानी से धोएँ (Rinse your balcony with clean water)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये बचे हुए...
    ये बचे हुए क्लीनर और धूल को हटाने में मदद करता है: यदि आपके पास में एक होज है, तो अपनी बालकनी को धोने के लिए केवल उससे स्प्रे करें। यद आपके पास में अपनी बालकनी का नजदीक होज नहीं है, तो एक बाल्टी में थोड़ा पानी भरें और अपने पोंछे से पोंछकर फर्श को साफ करें।[१२]
    • अगर आपके नीचे किसी का फ्लैट है, तो केवल मॉप और बाल्टी इस्तेमाल करें। अपनी नीचे वाली बालकनी में पानी बहने से रोकने के लिए मॉप को यूज करने से पहले अच्छी तरह से निचोड़ लें।
विधि 12
विधि 12 का 12:

दागों को जमने से रोकने के लिए कंक्रीट को सील करें (Seal the concrete to prevent stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कंक्रीट जब सूखा...
    कंक्रीट जब सूखा हो, तब उस पर सीलेंट से स्प्रे करें: कंक्रीट सीलेंट को आप किसी भी हार्डवेयर स्टोर से खरीद सकते हैं। कंक्रीट पर सीलेंट की एक पतली परत लगाने के लिए एक गार्डन स्प्रेयर या एक पेंट रोलर का इस्तेमाल करें। अपनी बालकनी को दोबारा इस्तेमाल करना शुरू करने से पहले सीलेंट को सूखने और पक्का हो जाने दें, ताकि आगे दाग पड़ने का कोई खतरा न रहे।[१३]
    • सीलेंट पर दिए इन्सट्रक्शन को अच्छी तरह से पढ़ें, क्योंकि अलग-अलग ब्रांड का क्योरिंग टाइम अलग हो सकता है।

सलाह

  • अपनी बालकनी को हर एक या दो हफ्ते में साफ करने की कोशिश करें, ताकि ये बहुत ज्यादा गंदी न हो पाए।

चेतावनी

  • ब्लीच और म्यूरेटिक एसिड के जैसे स्ट्रॉंग केमिकल का इस्तेमाल करते समय हमेशा ग्लव्स और सेफ़्टी ग्लासेस पहनें।[१४]
  • विनेगर कंक्रीट को खराब कर सकता है और उसे कमजोर कर सकता है, इसलिए इसकी बजाय किसी और क्लीनिंग सलुशन को आज़माएँ।[१५]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७४६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?