कैसे कंक्रीट उँडेलें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कंक्रीट को उँडेलना सीखकर आप घर के छोटे मोटे काम करके पैसे बचा सकते हैं। इस काम के लिए, आपके पास शेड या गराज में जो उपकरण पड़े हैं वे काफी हैं, विशेष उपकरणों की आवश्यकता नहीं है। कंक्रीट उँडेलने में थोड़ी मेहनत लगती है क्योंकि मिश्रण भारी होता है, पर नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके आप आसानी से अपने कंक्रीट के प्रॉजेक्ट्स पूरे कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

तैयारी

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उस जगह पर...
    उस जगह पर से सब चीजें या पदार्थ हटायें जो उँडेलने के काम में बाधा डाल सकते हैं: घास, पत्थर, पेड़, झाड़ियाँ और पुराना कंक्रीट सब हटायें। जगह को एकदम साफ करें ताकि कच्ची मिट्टी दिखाई दे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सबबेस (subbase) तैयार करें:
    यह कोई भी पदार्थ है जिस पर आपका कंक्रीट रहेगा। अधिकतर ग्रैन्युलर फिल (granular fill) या रोड बेस (road base) को सबबेस जैसे उपयोग करते हैं। विरल स्थितियों में अगर मिट्टी बहुत ज्यादा सघन और स्थिर हो तो उसे भी सबबेस जैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।[१]
    • सबबेस के नीचे की मिट्टी को सबग्रेड (subgrade) कहते हैं। आपके कंक्रीट की मजबूती आपके सबग्रेड की मजबूती पर निर्भर करेगी।[२] इस पर विचार करें : अगर आपका सबग्रेड जगह बदलता है, क्रेटर या गड्ढा बनाता है, या खिसकता है तो आपके कंक्रीट की अखंडता जोखिम में पड़ जाएगी। सबबेस लगाने से पहले यह पक्का कर लें कि आपका सबग्रेड ठीक से सघन और स्थिर बनाया गया है।
    • अनेक व्यावसायिक व्यक्ति अपनी सबबेस के लिए ओपन-ग्रेड स्टोन (open-grade stone) या क्लोज़्ड-ग्रेड फाइन-ग्रेड स्टोन (closed-grade fine-grade stone) चुनते हैं। ओपन-ग्रेड स्टोन में छोटे पत्थर नहीं होते हैं इसलिए उसमें पानी को जाने का रास्ता मिलता है। वह कम महँगा होता है। पर वह फाइनर-ग्रेड स्टोन की तरह सघन नहीं होता है। फाइनर-ग्रेड स्टोन को दबाकर जमाना संभव है पर वह ज्यादा महँगा होता है।
    • अपने चुने हुए पत्थर से एक 4-8 इंच (10.2-20.3 cm) मोटी सबबेस बिछाएं। फिर उसे एक हैण्ड टैम्पर (hand tamper) या प्लेट कॉम्पैक्टर (plate compactor) से दबाकर जमायें। छोटे DIY प्रॉजेक्ट्स के लिए प्लेट कॉम्पैक्टर्स ज्यादा बड़े हो सकते हैं पर वे ज्यादा प्रभावशाली होते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक फॉर्म (form) तैयार करें:
    यह प्रायः उँडेलने की जगह के चारोंओर, विशेष कीलों और पेंचों से जोड़कर बनायी गयी एक लकड़ी की परिधि होती है। अच्छी तरह से बना हुआ फॉर्म कंक्रीट को अच्छे से परिष्कृत करने में सहायता करेगा। फॉर्म बनाते समय कुछ बातें ध्यान में रखें :
    • चौकोर या आयताकार फॉर्म्स के लिए यह निश्चित कर लें कि उनके कोनों पर 90० के कोण बनें। एक मेज़रिंग टेप से चौकोर या आयत की दोनों विकर्ण को नापें; उन्हें एकदम बराबर होना चाहिए। अगर ऐसा न हो तो फॉर्म को फिर से बनायें।
    • यह भी पक्का कर लें कि फॉर्म्स में थोड़ी ढाल हो। अगर वे पूरी तरह से समतल होंगे तो आपके सुंदर कंक्रीट के बीच में पानी जमा हो सकता है। इससे बचने के लिए हर फूट के लिए 1/4" की हलकी ढाल बनायें। कुछ स्टैम्प्स (stamps) के साथ काम करते समय आप हर फूट के लिए 1/8" ढाल बना सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप चाहें तो...
    आप चाहें तो फॉर्म में तार की जाली (wire mesh) या रीबार (rebar) जोड़ सकते हैं: अधिक स्थिरता के लिए आप तार की जाली या रीबार लगा सकते हैं। यह खास तौर से ड्राइववेस (driveways) जैसी स्ट्रक्चर्स (structures) के लिए अच्छा है जहाँ पर भारी बोझा डाला जायेगा। जिस सतह पर ज्यादा बोझ नहीं डालेंगे वहाँ इनको लगाने की इतनी आवश्यकता नहीं है। दोनों के अपने लाभ और हानि हैं :
    • तार की जाली छोटी दरारों को बड़ा होने और फैलने से रोकेगी और दो ऐक्सस के आर पार स्थिरता प्रदान करेगी (तार की जाली को वेल्ड करते हैं, जहाँ रीबार को अकसर बांधते हैं)। पर तार की जाली ज्यादा संरचनात्मक अखंडता नहीं देती है।
    • रीबार ज्यादा संरचनात्मक अखंडता प्रदान कर सकती है और भारी बोझा ढोने वाली सतहों के लिए बेहतर है। पर वह दरारों का बनना नहीं रोकती है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

उँडेलें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कंक्रीट मिलाएं:
    पोर्टलैंड सीमेंट (Portland cement), रेत और कोर्स ऐग्रीगेट (coarse aggregate) (कंकड़) को 1:2:3 के अनुपात में लेकर कंक्रीट को मिलाते हैं। इस सूखे मिश्रण के सब संघटकों को साथ में बांधने के लिए पानी मिलाते हैं।
    • एक कंक्रीट मिक्सर में पानी की निर्धारित मात्रा डालें, फिर कंक्रीट का मिश्रण डालें। आप उसे एक पहिये के ठेले (wheelbarrow) में एक बेलचे (shovel) से भी मिला सकते हैं। जितना हो सके, उतना कम पानी इस्तेमाल करें। पानी से कंक्रीट के साथ काम करना आसान हो जाता है पर उससे जो अंतिम चीज़ बनती है उसकी बनावट कमजोर होती है। मिश्रण जितना सूखा होगा कंक्रीट में उतनी कम दरारें पड़ने की संभावना होगी। मशीन को ऑन करें। मिश्रण बराबर और समनुरूप हो जायेगा। मशीन को बंद करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कंक्रीट को साँचे में उँडेलें:
    कभी कभी आप अपने फॉर्म में सीधे कंक्रीट उँडेलने के लिए एक ट्रक ले सकते हैं। नहीं तो कंक्रीट को एक पहिये के ठेले में भरें और उसे फॉर्म में टेढ़ा करके उलटें जबतक वह ऊपर तक भर जाये। यह करते समय आप कुछ लोगों को बेलचा, पाँचा और "कम अलोंग", जो एक विशेष कंक्रीट का पाँचा है, से कंक्रीट को फैलाने के लिए कह सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कंक्रीट के ऊपर के हिस्से को स्क्रीड (screed) करें:
    ऊँचे हिस्से से शुरू करके एक स्क्रीड करने के उपकरण से गीले कंक्रीट को बराबर करें। इसके लिए लकड़ी के एक चौड़े पटरे को, संभव हो तो फॉर्म्स के ऊपर, एक समतल सतह बनाने के लिए आगे पीछे झुलाते हैं।
    • ऊपर से नीचे तक हलके से स्क्रीड करें जबतक सतह बराबर हो जाये। अभी आपकी कंक्रीट की सतह पूरी नहीं होगी पर देखने में पूरी और व्यावसायिक लगने लगेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कंक्रीट को और...
    कंक्रीट को और दबाकर जमाने के लिए अपनी नयी स्क्रीड करी हुई सतह को फ्लोट करें: इस समय आपको काफी जल्दी काम करना चाहिए क्योंकि कंक्रीट जल्दी बैठ जाता है। फ्लोटिंग करने के लिए आपको दो काम करने हैं :
    • एक बड़ा फ्लोटिंग यंत्र, जिसे बुल फ्लोट (bull float) भी कहते हैं, का उपयोग करके ऐग्रीगेट को नीचे दबाएं और क्रीम (कंकड़-रहित कंक्रीट) को ऊपर सतह पर आने में मदद करें। इसके लिए आप बुल फ्लोट के पीछे के किनारे को हलका सा ऊँचे रखकर अपने से दूर खिसकाएं, फिर सामने के किनारे को हलका सा ऊँचे रखकर बुल फ्लोट को वापस अपनी ओर खिसकाएं।
    • एक मैग्नीशियम हैण्ड फ्लोट (magnesium hand float) को सतह पर फेरें। जब थोड़ा पानी सतह पर आये तो लम्बे व्यापक ढंग से हैण्ड फ्लोट इस्तेमाल करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 हर 5-6 फीट...
    हर 5-6 फीट (1.8 m) पर एक ग्रूवर (groover) से कंट्रोल जॉइंट्स (control joints) बनायें: एक पटरे को सीधे किनारे जैसे उपयोग करने के लिए रखें और कंक्रीट में पीरियॉडिक (periodic) जॉइंट्स बनायें। ये कंक्रीट को तापमान के बदलावों की वजह से पड़ने वाली दरारों से बचाएगा। इन जॉइंट्स को कंक्रीट जितना मोटा है, उसका एक चौथाई मोटा काटें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ट्रैक्शन (traction) उत्पन्न करें:
    सतह पर डिज़ाइन बनाते हुए झाड़ू लगायें। यह कंक्रीट पर कर्षण प्रदान करेगा और वह गीला होने पर इतना नहीं फिसलेगा। कम खुरदरी संरचना के लिए आप एक नरम ब्रश का उपयोग कर सकते हैं। पैटर्न वाली और बराबर सतह के लिए आप एक पाटे को सतह पर गोल गोल फेर सकते हैं। ध्यान रखें कि ग्रूव्स ज्यादा गहरे न हों कि सतह पर उनमें पानी रुका रहे। रुके हुए पानी से कंक्रीट की अखंडता जोखिम में पड़ जाएगी।
    • अगर कंक्रीट पर झाड़ू को फेरने से उसके ऊपर कंक्रीट के ढेले एकत्र होने लगते हैं तो आप समझ सकते हैं कि अभी झाड़ू लगाने का समय नहीं आया है। कंक्रीट पर झाड़ू से बनाये हुए पैटर्न को मैग्नीशियम फ्लोटर से बराबर करें और बाद में फिर से झाड़ू लगाने की कोशिश करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कंक्रीट को सुखाएं और सील (seal) करें:
    कंक्रीट को 28 दिनों तक सूखने के लिए छोड़ देना चाहिए। उसका सूखने का पहला दिन सबसे महत्वपूर्ण होता है। व्यावसायिक व्यक्ति कंक्रीट को उँडेलने के बाद तुरंत सील करने की राय देते हैं। सीलेंट (sealant) कंक्रीट को सूखने में मदद करेगा और उसमें दरारें पड़ने और उसका रंग बिगड़ने से बचाएगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 कंक्रीट की देख रेख करें:
    ऐसे माना जाता है कि कंक्रीट की सतह में कोई परेशानी नहीं होती है पर उसकी बराबर देखभाल करने से फायदा होता है। नियमित रूप से साबुन और पानी से धोने से कंक्रीट देखने में अच्छा लगेगा, और कभी कभी (हर पाँच साल) सील करने से वह समय के साथ घिसेगा नहीं।

सलाह

  • आप कंक्रीट को भिन्न रंगों में रंगने के लिए विशेष कलरेंट्स खरीद सकते हैं। अपने घर और लैंडस्केप से मैच करने वाले और उनकी शोभा बढ़ाने वाले रंग चुनें। कंक्रीट को पानी के साथ मिलाते समय आप उसमें कलरेंट मिला सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • साँचा
  • पत्थर
  • स्टील की तार की जाली या रीबार (Steel wire mesh or rebar)
  • कंक्रीट
  • पानी
  • कंक्रीट मिक्सर या एक पहिया ठेला और बेलचा (Concrete mixer or wheelbarrow and shovel)
  • फ्लोट (Float)
  • पाटा
  • पटरा
  • झाड़ू

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 10 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल २,४३७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?