कैसे ऑर्किड की छंटाई करें (Prune Orchids)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ऑर्किड के पौधों (orchids) पर सुंदर फूल खिलते हैं। लेकिन फूलों के गिरने के बाद उनकी छंटाई करने की ज़रूरत होती है। उसकी मरी हुई स्टेम्स और जड़ों को आसानी से ट्रिम किया जा सकता है ताकि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ रहे। आप छंटाई करके उसके फूलों को खिलने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। अगर आप अपने ऑर्किड की ठीक से देखभाल करेंगे तो वह बहुत सालों तक बढ़ सकता है और उसके फूल खिल सकते हैं।

भाग 1
भाग 1 का 3:

मरी हुई स्टेम्स और जड़ों को ट्रिम करें (Trimming off Dead Stems and Roots)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऑर्किड को ट्रिम...
    ऑर्किड को ट्रिम करने से पहले दस्ती कैंची या प्रूनिंग शियर्स (pruning shears) को विसंक्रमित करें: अपनी दस्ती कैंची को एक कप रबिंग अल्कोहल (rubbing alcohol) में 30 सेकंड्स के लिए डुबोकर रखें। कैंची को दो-चार बार खोलें और बंद करें ताकि उसके ब्लेड्स पर ठीक से रबिंग अल्कोहल लग जाये। फिर कैंची को बाहर निकालें और एक पेपर टॉवल पर सूखने के लिए छोड़ दें।[१]
    • रबिंग अल्कोहल बहुत जल्दी सूखता है इसलिए वह कुछ मिनटों में सूख जाएगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्टेम को ट्रिम...
    स्टेम को ट्रिम करने से पहले उसके ऊपर से सब फूलों को गिर जाने दें: अगर ऑर्किड पर फूल खिल रहे हों या स्टेम्स पर स्वस्थ फूल लगे हुए हों तो उसे ट्रिम न करें। फूलों के गिरने का इंतज़ार करें।[२]

    क्या आप जानते हैं? ऑर्किड के फूलों का जीवनकाल उसकी वैरायटी पर निर्भर करता है। उदाहरण के तौर पर, कैटलिया ऑर्किड (Cattleya orchid) के फूल केवल 1 से 4 हफ्ते तक और फेलेनोप्सिस ऑर्किड (Phalaenopsis orchid) के फूल 1 से 4 महीनों तक खिल सकते हैं।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर स्टेम भूरे...
    अगर स्टेम भूरे रंग की हो तो आप उसे नीचे जमीन तक काटें: यदि ऑर्किड की कोई स्टेम भूरी या पीली, और सूख गयी होगी तो उसके ऊपर फूल नहीं खिलेंगे। इसलिए उस स्टेम को ट्रिम करने की सलाह नहीं दी जाती है। आपको उसे पूरी तरीके से काटना चाहिए। आप विसंक्रमित कैंची से उस स्टेम को ऑर्किड की जड़ तक काटें।[३]
    • आप सोच सकते हैं कि स्टेम्स को इस तरह काटना नुकसानदेह हो सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है। इससे नयी, स्वस्थ स्टेम्स को उगने का मौका मिलेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मिट्टी में से...
    मिट्टी में से जो भूरी, नरम जड़ें निकल रही हों उनको ट्रिम करें: ऑर्किड को खींचकर उसके पॉट में से बाहर निकालें और चेक करें कि कोई मरी हुई जड़ें हैं या नहीं। मरी हुई जड़ें देखने में भूरी होती हैं और छूने में नरम होती हैं। जीवित जड़ें सफेद और दृढ़ होती हैं। जो जड़ें मरी हुई लगें उनको काटें और पौधे को वापस पॉट में लगायें या दूसरे पॉट में दोबारा बोयें।[४]
    • मरी हुई जड़ों को ट्रिम करने से रूट रॉट (root rot) नहीं होगा, जिससे ऑर्किड मर सकता है।
भाग 2
भाग 2 का 3:

छंटाई करके फूलों को खिलने के लिए प्रोत्साहित करें (Pruning to Encourage Flowering)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 छंटाई करने से...
    छंटाई करने से पहले दस्ती कैंची को विसंक्रमित करें: दस्ती कैंची को एक कप आइसोप्रोपिल अल्कोहल (isopropyl alcohol) या रबिंग अल्कोहल में 30 सेकंड्स के लिए डुबोकर रखें। कैंची को दो-चार बार खोलें और बंद करें ताकि उसके ब्लेड्स पर ठीक से अल्कोहल लग जाये। फिर कैंची को बाहर निकालें और एक पेपर टॉवल पर रखें ताकि वह हवा में पूरी तरीके से सूख जाये।[५]
    • रबिंग अल्कोहल बहुत जल्दी सूखता है इसलिए वह कुछ मिनटों में सूख जाएगी।

    चेतावनी - दस्ती कैंची को ज़रूर से विसंक्रमित करें क्योंकि गंदी कैंची यूज़ करने से ऑर्किड को बीमारी हो सकती है। विसंक्रमित करने से आपके पौधे स्वस्थ रहेंगे।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ऑर्किड की पत्तियों...
    ऑर्किड की पत्तियों को चेक करें कि वे स्वस्थ हैं और ट्रिम करी जा सकती हैं: अगर पौधे की बेस पर चमकदार, हरी, दृढ़ पत्तियां होती हैं तो वह स्वस्थ और ट्रिम करने लायक होता है। लेकिन अगर पत्तियां पीली, भूरी, सूखी, या मुरझाई हुई होती हैं तो पौधा स्वस्थ नहीं होता है और ट्रिम करने के लायक नहीं होता है। उसे ट्रिम करने से पहले स्वस्थ होने का मौका देना चाहिए।[६]
    • इंतज़ार करें और सब फूलों को मुरझाने या गिरने दें उसके बाद ही ट्रिम करें ताकि नए फूलों को उगने के लिए प्रोत्साहन मिले।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चेक करें कि...
    चेक करें कि ऑर्किड की स्टेम्स पर कोई निष्क्रिय आंखें हैं या नहीं: ऑर्किड की स्टेम पर आंखें होती हैं जो पौधे के भूरे या बेज (गहरा पीला) रंग के मटेरियल की पतली परत से ढकी हुई छोटी स्पाइक्स (spikes) जैसी दिखाई देती हैं। ये आंखें बाद में नयी स्टेम्स या फूल की स्पाइक्स बन सकती हैं। अगर आपको ऑर्किड पर आंखें दिखाई दें तो आप पौधे को उनसे 1/2” (1.3 cm) ऊपर ट्रिम करें।[७]
    • ऑर्किड पर जो आंखें होती हैं वे आलू की आंखों जैसी दिखती हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जहाँ पर फूल...
    जहाँ पर फूल खिले थे उसके नीचे के हिस्से में दूसरी नोड (node) या गांठ को पहचानें: नोड स्टेम के चारोंओर क्षैतिज रूप से (horizontal) जाने वाली एक भूरी लाइन जैसी दिखाई देती है। आमतौर पर वह स्टेम के बाकी हिस्सों से ज्यादा मोटी होती है। जब ऑर्किड दोबारा खिलने के लिए तैयार होता है तब नोड्स पर नयी फूलों की स्पाइक्स निकलती हैं।[८]
    • अगर आपको एक नोड पर आंख दिखाई दे तो आप नोड के ठीक ऊपर काटें जहाँ पर आंख है ताकि वह संरक्षित रहे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फूलों को खिलने...
    फूलों को खिलने के लिए प्रोत्साहित करने की खातिर नोड्स के 1/2" (1.3 cm) ऊपर काटें: ये आपकी छोटी उंगली की चौड़ाई के बराबर है। विसंक्रमित कैंची से स्टेम को सीधा काटें। अगर आप नोड के बहुत नजदीक या उससे ज्यादा दूर काटेंगे तो पौधे की खिलने की क्षमता पर असर हो सकता है।[९]
    • अगर नोड पर आंख हो तो आप सावधानी से काम करें और आंख को न काटें। आंख के ऊपर जो भूरे या बेज रंग की कागज़ जैसी कवरिंग हो उसे भी यूँ ही रहने दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 देखें कि उसके...
    देखें कि उसके फूल 8 से 12 हफ्तों में खिलते हैं या नहीं: आपका ऑर्किड दोबारा कितनी जल्दी खिलेगा ये उसकी हेल्थ, क्लाइमेट, और देखभाल पर निर्भर करेगा। लेकिन सामान्य रूप से ट्रिम करने के बाद आप 8 से 12 हफ्तों में नए फूलों के खिलने की उम्मीद कर सकते हैं।[१०]
भाग 3
भाग 3 का 3:

छंटाई करने के बाद ऑर्किड की देखभाल करें (Caring for the Orchid after Pruning)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर ऑर्किड अपने...
    अगर ऑर्किड अपने पॉट की क्षमता से ज्यादा बड़ा हो गया हो तो उसे ट्रिम करने के बाद दूसरे पॉट में बोयें: हर दो साल बाद या जब ऑर्किड की जड़ें उसके पॉट के बराबर हो जाएँ तो उसे दूसरे पॉट में दोबारा बोना अच्छा होता है। ऑर्किड के वर्त्तमान पॉट से 2 साइज़ बड़ा पॉट लें, उदाहरण के तौर पर, अगर आपका ऑर्किड 6” (15 cm) के व्यास या चौड़ाई वाले पॉट में हो तो आप 8” (20 cm) चौड़ा पॉट लें। उसमें नयी उपजाऊ मिट्टी या पॉटिंग सॉइल (potting soil) भरें और सावधानी से ऑर्किड को नए पॉट में ट्रांसफर करें।[१२]
    • पौधे को दूसरे पॉट में बोने के लिए ऑर्किड के लिए विशेष रूप से बनाई गयी पॉटिंग सॉइल यूज़ करें जिसमें से पानी अच्छी तरह से बहता हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ऑर्किड को ऐसी...
    ऑर्किड को ऐसी खिड़की पर रखें जिसका मुंह ईस्ट (east) या वेस्ट (west) की ओर हो: ऑर्किड को इस तरह रखने से अच्छी धूप मिलेगी। आप पौधे पर ध्यान रखें और उस पर बहुत ज्यादा धूप न लगने दें। नहीं तो, उसकी पत्तियां भूरी या पीली हो जाएँगी। अगर वहां पर पौधे को ज़रूरत से ज्यादा धूप मिल रही हो तो उसे किसी दूसरी जगह पर रखकर देखें।[१३]

    क्या आप जानते हैं? अगर ऑर्किड की पत्तियां गहरे हरे रंग की होती हैं तो इसका मतलब है कि उसे पर्याप्त रोशनी नहीं मिल रही है और हो सकता है कि उस पौधे पर फूल न खिलें। यदि ऑर्किड को पर्याप्त रोशनी मिलती है तो उसकी पत्तियां हल्के हरे रंग की होती हैं और उसके ऊपर फूल खिलते हैं।[१४]

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जब मिट्टी छूने...
    जब मिट्टी छूने में सूखी लगे तभी ऑर्किड में पानी डालें: अगर आप ऑर्किड में बहुत ज्यादा बार पानी डालेंगे तो वे सड़ और मर सकते हैं। इसलिए आपको पानी डालने से पहले मिट्टी को चेक करना चाहिए। अपनी उंगली को मिट्टी में डालकर निकालें। अगर वह नम लगे तो पानी न डालें। यदि मिट्टी सूखी हो तो पौधे में पानी डालें।[१५]
    • आप मिट्टी में नमी के लेवल को चेक करने के लिए एक पेंसिल या लकड़ी का स्क्यूर (skewer) यूज़ कर सकते हैं। पेंसिल या स्क्यूर को मिट्टी में 1” (2.5 cm) तक डालें। फिर उसे निकालकर देखें। अगर नमी के कारण लकड़ी का रंग गहरा हो तो ऑर्किड में पानी न डालें। यदि लकड़ी सूखी हो तो ऑर्किड को पानी दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ऑर्किड में 4...
    ऑर्किड में 4 में से 3 बार पानी डालते समय फर्टिलाइज़र डालें: एक ऑर्किड फर्टिलाइज़र खरीदें और निर्माता के इंस्ट्रक्शन्स के अनुसार उसे पानी देने के कैन में मिलाएं। 3 बार पानी देने के लिए फर्टिलाइज़र मिला हुआ पानी यूज़ करें। चौथी बार पानी डालते समय सादा पानी यूज़ करें ताकि मिट्टी में जो सॉल्ट्स जमा हो गए होंगे वे बह जायेंगे। फिर इस साइकिल को दोहराएं, 3 बार फर्टिलाइज़र वाला पानी और 1 बार सादा पानी डालें।[१६]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • दस्ती कैंची या रेजर ब्लेड
  • रबिंग अल्कोहल
  • पेपर टॉवल
  • ऑर्किड पॉटिंग मीडियम
  • नया पॉट

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Andi Xoch
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्लांट स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Andi Xoch. एंडी ज़ोच एक प्लांट स्पेशलिस्ट और Latinx with Plants की मालिक हैं, जो लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में स्थित एक प्लांट शॉप और रिसोर्स है। प्लांट और गार्डन इंडस्ट्री में एक दशक से अधिक के अनुभव के साथ, ये पौधों के मेंटेनेस, ग्रोथ और शिक्षा में माहिर हैं। एंडी ने अपने व्यवसाय को घर की एक पॉप-अप शॉप से बढ़ाकर टू ब्रिक-एंड-मोर्टार प्लांट शॉप तक पहुंचा दिया है। इनका उद्देश्य यह शेयर करना है कि पौधों को उपचार उपकरण के रूप में कैसे उपयोग किया जाए। यह आर्टिकल १,२२८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२२८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?