कैसे एपॉक्सी गोंद को हटाएं (Remove Epoxy)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एपॉक्सी (epoxy) एक परमानेंट गोंद है जिसे प्लास्टिक से लेकर मेटल तक की कई सतहों पर यूज़ किया जाता है। सख्त हो जाने के बाद उसे निकालना मुश्किल होता है। पहले एपॉक्सी लिक्विड के रूप में होता है। जब उसे मिलाया जाता है तो उसका टेम्प्रेचर बढ़ता है और वह गर्म हो जाता है फिर वह ठंडा और सख्त होने लगता है। आप एपॉक्सी को दोबारा लिक्विड या कम से कम जेल (gel) के रूप में लाने के बाद उसे खुरचकर सतह पर से हटा सकते हैं। पर्याप्त सुरक्षा सावधानियां बरतकर और धैर्य के साथ काम करके एपॉक्सी को काफी आसानी से हटाया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एपॉक्सी को हटाने के लिए गरमाई इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ग्लव्स, गॉगल्स, और...
    ग्लव्स, गॉगल्स, और गैस व वेपर कार्ट्रिजिस (vapor cartridges) के साथ एक रेस्पिरेटर पहनें: गर्म करने पर एपॉक्सी में से वेपर्स निकलते हैं जो आपकी आँखों, फेफड़ों, और श्लेष्मा झिल्ली या म्यूकस मेम्ब्रेन्स (mucus membranes) में जलन उत्पन्न कर सकते हैं। उनसे सुरक्षित रहने के लिए आपको आँखों को पूरी तरीके से ढकने वाले गॉगल्स (sealed safety goggles) और गैस व वेपर्स को फिल्टर करने वाला एक रेस्पिरेटर पहनना चाहिए।[१] अपनी स्किन की सुरक्षा के लिए आपको रबर के ग्लव्स पहनने चाहिए जो आपकी कलाई से कम से कम 3” (7.6 cm) ऊपर तक आपकी स्किन को ढक दें। अगर आप उनके एंड्स को सील करने के लिए इलास्टिक बैंड्स बांधें तो अच्छा है।
    • एपॉक्सी किस चीज से बनी है उसके मुताबिक रेस्पिरेटर कार्ट्रिज चुनना सबसे अच्छा है। अपने प्रोडक्ट की मटेरियल सेफ्टी डेटा शीट (MSDS) को चेक करके पता करें कि आपको किस टाइप की रेस्पिरेटर कार्ट्रिज और बाकी सुरक्षात्मक उपकरणों की ज़रूरत होगी।
    • पक्का करें कि आपकी आँखें गॉगल्स से पूरी तरीके से ढके जाएँ। उनको आपकी स्किन से लगा हुआ होना चाहिए और हवा के अंदर जाने के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। इसके बजाय आप एक PPE रेस्पिरेटर मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आँखों की शील्ड लगी हो।[३]
    • हमेशा चेक करें कि मास्क ठीक से फिट और सील होता है या नहीं। यदि वह ठीक से सील न हो तो हो सकता है कि आपको अपने चेहरे के बालों को ट्रिम करना, या दूसरा ज्यादा अच्छे से फिट होने वाला मास्क खरीदना पड़े।
    • अगर रेस्पिरेटर को पहनते समय आपको केमिकल्स की तेज़ गंध आये तो हो सकता है कि रेस्पिरेटर ठीक से काम न कर रहा हो और कार्ट्रिज को बदलने की ज़रूरत हो। आपको उस जगह से तुरंत हट जाना चाहिए ताकि आप रेस्पिरेटर को चेक कर सकें और जो भी एडजस्टमेंट करने की ज़रूरत हो उसे कर सकें।

    टिप- रेस्पिरेटर कार्ट्रिजिस जिस तरह की चीजों को फ़िल्टर कर सकती हैं उसके मुताबिक उनके रंग या कलर कोड (color code) होते हैं। यदि आप जिस एपॉक्सी को हटाने की कोशिश कर रहे हैं उसमें आर्गेनिक वेपर हैं तो आप काले, पीले, या ऑलिव रंग के कोड वाली कार्ट्रिज लें।[२]

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ऐसे कपड़े पहनें जिनसे आपकी स्किन ढक जाये:
    आप टाइट पैन्ट्स पहनें और लंबी आस्तीन की, कसके फिट होने वाली शर्ट पहनें। यदि शर्ट में बटन लगे हों तो आप ध्यान रखें कि सारे बटन ठीक से बंद हों। इस तरह आपकी स्किन एपॉक्सी को गर्म करने पर निकलने वाले वेपर्स के संपर्क में नहीं आयेगी और उनके साथ होने वाली प्रतिक्रिया से बची रहेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सतह को कम...
    सतह को कम से कम 1 घंटे के लिए एसीटोन से भिगोकर रखें: यदि एपॉक्सी लकड़ी की सतह पर लगा हो तो आप उसे नरम करने के लिए उसके ऊपर गरमाई अप्लाई करने से पहले उसे एक घंटे या उससे ज्यादा समय के लिए एसीटोन से भिगोकर रखें। आप उस चीज को एसीटोन में रख सकते हैं या जिस जगह पर एपॉक्सी लगा है वहां पर एसीटोन को टपका सकते हैं। एसीटोन केवल लकड़ी की सतह के अंदर अवशोषित होता है।[४]
    • यदि एपॉक्सी मेटल, प्लास्टिक, मार्बल, विनाइल, या सीमेंट पर लगा होगा तो केमिकल्स का प्रभाव केवल ऊपर की सतह पर पड़ेगा, वे लकड़ी के समान अंदरूनी परतों में प्रवेश नहीं करेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक हीट गन...
    एक हीट गन (heat gun) को एपॉक्सी पर कई मिनटों तक पॉइंट करें: आपका मकसद एपॉक्सी को 93 °C (200 °F) के टेम्प्रेचर तक गर्म करना है। इस टेम्प्रेचर पर वह नरम हो जाता है। आप एक बार में, हीट गन को कई मिनटों तक एक ही पोजीशन में रखकर गरमाई अप्लाई करने के बजाय, गरमाई को छोटे स्ट्रोक्स में अप्लाई करें। यदि आप एपॉक्सी को एक प्लास्टिक या लकड़ी की सतह पर से हटा रहे हों तो सतह पर ध्यान रखें और उसे इतना ज्यादा गर्म न करें कि वह जल जाये।[५]
    • आप हीट गन के बदले में एक सोल्डरिंग आयरन (soldering iron) इस्तेमाल कर सकते हैं। आयरन को गर्म हो जाने दें फिर उसे सीधे बौंड लाइन, यानी कि वह जगह जहाँ पर एपॉक्सी सतह से चिपका हुआ है, पर अप्लाई करें। इससे एपॉक्सी नरम हो जायेगा।[६]
    • अगर आप जिस एपॉक्सी को गर्म करना चाहते हैं वह फर्श के टाइल्स पर होने के बजाय एक चीज पर लगा है तो आप उस चीज को एक हॉट प्लेट पर रखें। ये साधन आसानी से उपलब्ध होता है और हीट गन के समान काम करता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 छोटे-छोटे हिस्सों को बारी-बारी गर्म करें:
    आपको एपॉक्सी की पूरी बौंड लाइन को एक बार में गर्म नहीं करना चाहिए क्योंकि इस तरह आप उसे ज्यादा देर तक गर्म नहीं रख पाएंगे। इसके बदले में आपको बौंड लाइन के करीब 2” - 3” (5.1 cm – 7.6 cm) लंबे हिस्सों पर काम करना चाहिए। एक हिस्से पर काम पूरा करने के बाद उसके बगल वाले हिस्से पर काम करें। एक हिस्से पर काम करने के बाद एक किनारा खुल जायेगा इसलिए आपके लिए काम करना आसान हो जायेगा।[७]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक प्लास्टिक स्क्रेपर...
    एक प्लास्टिक स्क्रेपर से गर्म एपॉक्सी को खुरचकर हटायें: एक मज़बूत प्लास्टिक स्क्रेपर से एपॉक्सी को सतह पर से हटायें। यदि एपॉक्सी की सारी परतों के अंदर तक गरमाई न पहुंची हो तो आप उस जगह को बार-बार गर्म करें और खुरचें जब तक सारा एपॉक्सी हट जाये।[८]
    • एक जगह को गर्म करने के बाद तुरंत दोबारा गर्म न करें। कुछ मिनटों के लिए इंतज़ार करें और एपॉक्सी को ठंडा हो जाने दें फिर दोबारा गर्म करें। नहीं तो, उस जगह पर आग लग सकती है।
    • मेटल के स्क्रेपर्स न यूज़ करें। आप जिस सतह पर काम कर रहे हैं वे उसे खराब कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एपॉक्सी को फ्रीज़ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सेफ्टी ग्लव्स, गॉगल्स,...
    सेफ्टी ग्लव्स, गॉगल्स, और गैस व वेपर कार्ट्रिजिस के साथ रेस्पिरेटर मास्क पहनें: एपॉक्सी के समान रेफ्रिजरेंट्स में भी नुकसानदेह वेपर्स होते हैं जो आपकी स्किन, आँखों, फेफड़ों, और म्यूकस मेम्ब्रेन्स में जलन उत्पन्न कर सकते हैं। आप कसके फिट होने वाले सेफ्टी गॉगल्स पहनें जिनमें से बिल्कुल भी हवा अंदर न जा सके, और गैस व वेपर कार्ट्रिजिस के साथ सील्ड रेस्पिरेटर मास्क (sealed respirator mask) पहनें। ऐसे रबर ग्लव्स पहनें जो आपकी कलाई से कम से कम 3” (7.6 cm) आगे तक की स्किन को ढक दें और सुरक्षित रखें।[९]
    • रेफ्रिजरेंट और एपॉक्सी की मटेरियल सेफ्टी डेटा शीट्स को देखें। उनसे आपको इन मटेरियल्स को सुरक्षित रूप से हैंडल करने के इंस्ट्रक्शन्स, और उनके साथ काम करते समय यूज़ किये जाने वाले सुरक्षात्मक उपकरण व रेस्पिरेटर कार्ट्रिजिस के बारे में जानकारी मिलेगी।
    • आपको जिस प्रकार के रेस्पिरेटर की ज़रूरत है उसका सही कलर कोड जानने के लिए आप 3 एम कार्ट्रिज एंड फ़िल्टर गाइड (3M Cartridge and Filter Guide ), जैसी एक रेस्पिरेटर गाइड को देखें। [१०]
    • आपको ये ज़रूर से पता करना चाहिए कि आप जो रेफ्रिजरेंट यूज़ करने की सोच रहे हैं उसे आपके एरिया में क़ानूनी तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति है या नहीं। एनवायरनमेंट की समस्यायों के कारण कुछ रेफ्रिजरेंट्स को यूज़ करना अवैध होता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 खिडकियों और दरवाज़ों को खोलें:
    इससे हवा आसानी से मूव करेगी और रेफ्रिजरेंट में से निकलने वाले वेपर्स को बाहर ले जाएगी। यदि आप खिडकियों और दरवाज़ों को नहीं खोलेंगे तो वहां पर धूआं या फ्यूम्स (fumes) जमा हो जाएँगी और उस हवा को साँस के साथ अंदर लेना खतरनाक होगा। जब हवा मूव कर रही हो तो आपको बच्चों और पालतू जानवरों को किसी दूसरी जगह पर सुरक्षित रूप से दरवाज़ा बंद करके रखना चाहिए। ऐसा करने से वे फ्यूम्स को साँस के साथ अंदर लेने से बचे रहेंगे।
    • एयर कंडीशनिंग या हीटिंग यूनिट को ज़रूर से ऑफ करें ताकि वे वेपर्स को अंदर न खींचें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रेफ्रिजरेंट के कैन को हिलाएं:
    करीब-करीब सभी हार्डवेयर स्टोर्स में कई ब्रैंड्स के रेफ्रिजरेंट स्प्रे (refrigerant spray) मिलते हैं। एक कैन को खरीदने के बाद, उसे यूज़ करने से पहले आपको अन्य स्प्रे करने वाले कैन्स की तरह हिलाना चाहिए। फिर आप जिस एपॉक्सी के ऊपर स्प्रे करना चाहते हैं, कैन को उससे 30 cm (1 foot) दूर पकड़ें। पक्का करें कि आप कैन को सीधा पकड़ें हैं, नहीं तो, लिक्विड बाहर गिरने लगेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 रेफ्रिजरेंट को एपॉक्सी पर स्प्रे करें:
    स्प्रे जिस चीज को भी छुएगा उसका टेम्प्रेचर जल्दी से कम हो जायेगा। एपॉक्सी फ्रीज़ होकर भंगुर हो जायेगा। अपने हाथों को उस जगह के पास न रखें जहाँ पर आप स्प्रे कर रहे हैं। स्प्रे करना शुरू करने से पहले पक्का करें कि आपने ठीक से ग्लव्स और गॉगल्स को पहन रखा है। यदि आपके घर में बच्चे या पालतू जानवर हों तो उन्हें उस जगह के पास न आने दें।[११]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 भंगुर एपॉक्सी के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर हटायें:
    एक प्लास्टिक का पुट्टी नाइफ (putty knife) यूज़ करें या एक रबर के हथोड़े से एपॉक्सी पर प्रहार करें। एपॉक्सी को इतना ठंडा होना चाहिए कि वह क्रिस्टल्स में बदल जाये और आसानी से टूटकर हट जाये। उसके बाद आपको क्रिस्टल्स को झाड़ू से डस्ट पैन में उठाना चाहिए और तुरंत कूड़ेदान में फेंकना चाहिए। आप एक वैक्यूम क्लीनर को यूज़ करके सारे बचे हुए बारीक क्रिस्टल्स को हटा सकते हैं।
    • सावधानी से काम करें और एपॉक्सी पर बहुत ज्यादा जोर न डालें ताकि सतह को नुकसान न पहुंचे। यदि एपॉक्सी आसानी से न टूटे तो आप उसके ऊपर थोड़ा और ठंडा करने वाला स्प्रे डालें ताकि वह ज्यादा ठंडा हो जाये।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एपॉक्सी को हटाने के लिए केमिकल्स तैयार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गॉगल्स, सेफ्टी ग्लव्स,...
    गॉगल्स, सेफ्टी ग्लव्स, और गैस व वेपर कार्ट्रिजिस के साथ रेस्पिरेटर मास्क पहनें: एपॉक्सी को विघटित या नरम करने वाले किसी भी केमिकल एजेंट को इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन, आँखों, फेफड़ों, और म्यूकस मेम्ब्रेन्स को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षात्मक चीजें पहननी चाहिए। आप अपनी स्किन पर कसके फिट होने वाले सेफ्टी गॉगल्स पहनें जिनमें से बिल्कुल भी हवा अंदर न जा सके। एक रेस्पिरेटर को, आप जो केमिकल्स इस्तेमाल कर रहे हैं उनके अनुसार, उचित कार्ट्रिजिस के साथ यूज़ करें। ऐसे रबर ग्लव्स पहनें जो आपकी कलाई से कम से कम 3” (7.6 cm) आगे तक की स्किन को ढक दें और सुरक्षित रखें।[१२]
    • अपने केमिकल विलायकों और एपॉक्सी की मटेरियल सेफ्टी डेटा शीट्स (MSDS) को चेक करके पता करें कि आपको किस टाइप की रेस्पिरेटर कार्ट्रिजिस की ज़रूरत है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 खिडकियों और दरवाज़ों को खोलें:
    ये बहुत ज़रूरी है क्योंकि हवा को मूव करना चाहिए और जगह को हवादार होना चाहिए। यदि आप खिडकियों और दरवाज़ों को खुला रखेंगे तो हवा के हवा के संचार से केमिकल्स के नुकसानदेह वेपर्स घर के बाहर चले जायेंगे। अगर आप उनको बंद रखेंगे तो हो सकता है कि आप ऐसे केमिकल एजेंट्स को साँस के साथ अंदर लें जो आपकी हेल्थ के लिए हानिकारक हैं।[१३]
    • एयर कंडीशनिंग या हीटिंग यूनिट को ज़रूर से ऑफ करें ताकि ताज़ी हवा वेपर्स को अंदर न खींचें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक केमिकल चुनें जो एपॉक्सी को नरम कर दे:
    आपको ये भी ध्यान में रखना चाहिए कि वह केमिकल एजेंट उस सतह को नुकसान न पहुंचाए जिस पर एपॉक्सी चिपका हुआ है। कपड़े, प्लास्टिक, या विनाइल की सतह केमिकल से खराब हो सकती है। दरअसल, तेज़ केमिकल्स एपॉक्सी गोंद को नरम करने से पहले सतह को नुकसान पहुंचा सकते हैं।[१४] आप जो भी केमिकल्स इस्तेमाल कर रहे हैं उनके बारे में जानने के लिए हमेशा मटेरियल सेफ्टी डेटा शीट्स (MSDS) को चेक करें। उन शीट्स में हैंडल करने का तरीका और सही सुरक्षात्मक उपकरण या पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) के बारे में बताया जाता है।
    • आप क्लास 3 और 4 ऑक्सीडाइज़र्स (Class 3 and 4 oxidizers) से दूर रहें। इन एजेंट्स से आग लगने की संभावना होती है।
    • पेंट थिनर आजमाएं: ज्यादातर पेंट थिनर्स में एसीटोन होता है जो सख्त एपॉक्सी को नरम कर सकता है। इसके लिए आपको एपॉक्सी को, और जिस चीज पर वह चिपका हुआ है, दोनों को कम से कम एक घंटे के लिए उससे भिगोकर रखना चाहिए।
    • एक कमर्शियल अलग करने वाला या स्ट्रिपिंग एजेंट (stripping agent) इस्तेमाल करें। इस तरह के एजेंट्स करीब-करीब सभी हार्डवेयर स्टोर्स में मिलते हैं।[१५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्ट्रिपिंग एजेंट अप्लाई करें:
    आप उस एजेंट को सीधे एपॉक्सी पर टपका सकते हैं या थोड़े से एजेंट को एक वॉश क्लॉथ पर डालकर एपॉक्सी पर अप्लाई कर सकते हैं। आप इनमें से चाहें कोई भी तरीका इस्तेमाल करें, ये पक्का करें कि काफी सारा एजेंट एपॉक्सी के अंदर चला जाये। एजेंट अप्लाई करने के बाद कम से कम एक घंटा इंतज़ार करें, फिर आगे काम करें। [१६]
    • छोटी स्टेप्स में काम करें और एक बार में 2” - 3” (5.1 cm – 7.6 cm) पर से एपॉक्सी हटायें। अगर आप ज्यादा चौड़े हिस्से पर काम करने की कोशिश करेंगे तो हो सकता है कि केमिकल एजेंट उतने अच्छे से काम न करे।
    • आप जब केमिकल एजेंट अप्लाई करें तो ध्यान रखें कि बच्चे और पालतू जानवर आसपास न हों।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक क्लीनिंग सॉलूशन बनायें:
    केमिकल स्ट्रिपिंग एजेंट को एक घंटे के लिए छोड़ने के बाद आपको उसे खुरचने से पहले बेअसर (neutralize) करने की ज़रूरत होगी। एक मीडियम साइज़ की बाल्टी लें और उसमें 3.8 L (1 gallon) गर्म पानी व 2 से 3 बड़े चम्मच (50 g – 75 g) ट्राइसोडियम फॉस्फेट डालें। फिर दोनों को मिलाएं। आप इस मिक्सचर को स्ट्रिपिंग एजेंट के ऊपर उंडेल सकते हैं या एक स्पंज से अप्लाई कर सकते हैं। उसे 5 मिनट के लिए यूँ ही रहने दें और एजेंट को बेअसर करने दें। [१७]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एपॉक्सी को सतह पर से खुरचकर हटायें:
    एक शार्प, मज़बूत, प्लास्टिक स्क्रेपर की मदद से रेसिन को खुरचकर निकालें। उसके बाद एपॉक्सी को तुरंत एक पेपर टॉवल में रखें और कूड़ेदान में फेंकें। आप ये नहीं चाहते हैं कि केमिकल एजेंट्स आपके आसपास रहें। यदि सतह पर थोड़ा सा एपॉक्सी चिपका रह जाये तो आप उसे थोड़े और समय के लिए केमिकल से भिगोकर रखें। फिर उसे खुरचकर हटायें। [१८]
    • एपॉक्सी को खुरचकर हटाने के बाद एक पुराने कपड़े को गर्म, साबुन के पानी से गीला करें और उस जगह को साफ करें। आप नहीं चाहेंगे कि वहां पर केमिकल्स का अवशेष पड़ा रहे, खासतौर से अगर आपके घर में बच्चे और पालतू जानवर हैं।

सलाह

  • एक हार्डवेयर प्रोफेशनल से सलाह लें। कभी-कभी एपॉक्सी हटाने के लिए कुछ घरेलु उपाय भी काफी असरदार होते हैं। प्रोफेशनल लोग आपको इस काम के लिए मार्केट में जो सबसे अच्छे प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं उनके बारे में भी बता सकते हैं।
  • आपको एपॉक्सी को हटाने की 2 – 3 बार कोशिश करनी चाहिए। संभव है कि एक उपाय इस्तेमाल करके आप एपॉक्सी की केवल ऊपर की परत को हटा सकें। आप बार-बार प्रयास करके सारी परतों को हटा सकते हैं।

चेतावनी

  • एपॉक्सी पर केमिकल्स अप्लाई करते समय अपने बच्चों और पालतू जानवरों को किसी सेफ जगह पर रखें।
  • पूरे घर में हवा का संचार होने दें और एयर कंडीशनिंग व हीटिंग यूनिट को ऑफ करें। आप केमिकल्स के खतरनाक वेपर्स को घर में जमा नहीं करना चाहेंगे।
  • सुनिश्चित करें कि आपने गॉगल्स, मास्क, और ग्लव्स को ठीक से पहन रखा है। आप नहीं चाहते हैं कि आपकी स्किन, मुंह या आँखों का फ्यूम्स से संपर्क हो।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • गैस और वेपर कार्ट्रिजिस के साथ रेस्पिरेटर (Respirator with gas and vapor cartridges)
  • स्किन पर कसके फिट होने वाले सेफ्टी गॉगल्स (Safety goggles that form a seal against your skin)
  • रबर सेफ्टी ग्लव्स (Rubber safety gloves)
  • हीट गन (Heat gun)
  • स्क्रेपिंग टूल (Scraping tool)
  • रेफ्रिजरेंट स्प्रे (Refrigerant spray)
  • एसीटोन या मिथाइलीन क्लोराइड (Acetone or methylene chloride)
  • ट्राइसोडियम फॉस्फेट (Trisodium phosphate)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ryaan Tuttle
सहयोगी लेखक द्वारा:
होम इंप्रूवमेंट स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ryaan Tuttle. Ryaan Tuttle एक होम इंप्रूवमेंट स्पेशलिस्ट और Best Handyman Boston के सीईओ हैं। 5 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, रयान टेक्नॉलॉजी और शिल्प कौशल का लाभ उठाकर होम इंप्रूवमेंट और संपत्ति के रखरखाव में माहिर हैं। Ryaan के पास उनका Construction Supervisor और Home Improvement Contractor Licenses है। अधिकांश हैंडीमैन कॉन्ट्रेक्टर के विपरीत, Best Handyman Boston लाइसेन्स्ड और इन्श्योर्ड हैं। Boston Magazine और LocalBest.com में Best Handyman Boston को बोस्टन में Best Handyman का नाम दिया है। यह आर्टिकल ३,४२३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?