कैसे एपीए (APA) में एक वेबसाइट का उल्लेख करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ऐसे कई वेबसाइट हैं जिनका उल्लेख आपको अपने रिसर्च पेपर में करने की जरूरत पड़ सकती है, जिसमें स्टैन्डर्ड वेबपेज़, ऑनलाइन आर्टिकल, ऑनलाइन बुक, फोरम पोस्ट और ब्लॉग शामिल है। एपीए (APA -- American Psychological Association) स्टाइल में उल्लेख करने की जानकारी आपको इस लेख से मिलेगी।

विधि 1
विधि 1 का 5:

बेसिक वेबसाइट और ऑनलाइन आर्टिकल[१]

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लेखक का नाम लिखें:
    लेखक के नाम के फॉर्मेट में उपनाम, नाम का पहला अक्षर होना चाहिए। यदि लेखक एक से ज्यादा हैं, तो हर एक लेखक के उपनाम, नाम के पहले अक्षर की सूची बनाएं और सभी नामों के बीच अल्पविराम (commas) का इस्तेमाल करके उन्हें अलग करें, और आखिरी नाम के पहले ऐंपरसैंड (&) का चिन्ह लगाएं।
    • डो, जे. (Doe, J.)
    • डो, जे. & स्मिथ, आर. (Doe, J. & Smith, R.)
    • डो, जे., स्मिथ, आर. & जॉनसन, एस. (Doe, J., Smith, R. & Johnson, S.)
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 प्रकाशन की तारीख का उल्लेख करें:
    तारीख, वर्ष-महीना-तारीख फॉर्मेट में होनी चाहिए। पैरेन्थेसिस (parentheses) में इसे टाइप करें और आखिरी में फुल स्टाप (period) लगाएं।
    • डो, जे. (2012, दिसम्बर 31). (Doe, J. (2012, December 31)
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उस विशेष वेबपेज़ के नाम का उल्लेख करें:
    यहां आप वेबपेज या लेख का नाम लिखें, न कि बेबसाइट या ऑनलाइन सामयिक पत्र (periodical) का। पहले शब्द के पहले अक्षर को कैपिटल में लिखें, और अंत में फुल स्टाप (period) लगाएं।
    • डो, जे. (2012, दिसम्बर 31). स्टेटिस्टिक्स एन्ड एनालिसिस. (Doe, J. (2012, December 31). Statistics and analysis.)
    • डो, जे. (2012, दिसम्बर 31). होमपेज. (Doe, J. (2012, December 31). Homepage.)
    • डो, जे. & स्मिथ, आर. (2010, मई 1). स्टडी अबाउट साइटेशन रूल्स. (Doe, J. & Smith, R. (2010, May 1). Study about citation rules.)
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 वेबसाइट का नाम लिखें:
    वेबसाइट के नाम को इटैलिक (Italicize) फॉन्ट में लिखें और पहले शब्द का पहला अक्षर कैपिटल में लिखें। ऑनलाइन सामयिक पत्र (periodical) में प्रकाशक का नाम लिखें और अंत में फुल स्टाप (period) दें।
    • डो, जे. (2012, दिसम्बर 31). स्टेटिस्टिक्स एन्ड एनालिसिस. द ग्रेट इनफॉरमेशन वेबसाइट. (Doe, J. (2012, December 31). Statistics and analysis. The great information website.)
    • डो, जे. & स्मिथ, आर. (2010, मई 1). स्टडी अबाउट साइटेशन रूल्स. जर्नल ऑफ इंटरेस्टिंग अकैडमिक्स. (Doe, J. & Smith, R. (2010, May 1). Study about citation rules. Journal of interesting academics.)
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर उपयुक्त लगे, तो वॉल्यूम नंबर लिखें:
    अगर आप एक स्टैण्डर्ड वेबसाइट एक्सेस कर रहे हैं, तो इसकी जरूरत नहीं होगी, लेकिन ऑनलाइन जर्नल और अन्य प्रकाशनों के लिए वॉल्यूम नंबर को इटैलिक्स (italics) में लिखने की जरूरत होती है।
    • डो, जे. (2012, दिसम्बर 31). स्टेटिस्टिक्स एन्ड एनालिसिस. द ग्रेट इनफॉरमेशन वेबसाइट. (Doe, J. (2012, December 31). Statistics and analysis. The great information website.)
    • डो, जे. & स्मिथ, आर. (2010, मई 1). स्टडी अबाउट साइटेशन रूल्स. जर्नल ऑफ इंटरेस्टिंग अकैडमिक्स, 4. (Doe, J. & Smith, R. (2010, May 1). Study about citation rules. Journal of interesting academics, 4.)
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 उल्लेख करें कि जानकारी कब प्राप्त कि गई थी:
    तारीख को महीना-दिन-साल के फॉर्मेट में लिखें और शुरूआत "रीट्रीव्ड." शब्द से करें और तारीख लिखकर अंत में अल्पविराम (comma) दें।
    • डो, जे. (2012, दिसम्बर 31). स्टेटिस्टिक्स एन्ड एनालिसिस. द ग्रेट इनफॉरमेशन वेबसाइट. रीट्रीव्ड जनवरी 1, 2013, (Doe, J. (2012, December 31). Statistics and analysis. The great information website. Retrieved January 1, 2013,)
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 URL टाइप करें:
    "फ्रॉम." लिखकर फिर वेबसाइट का नाम लिखें। अंत में फुल स्टाप न दें।
    • डो, जे. (2012, दिसम्बर 31). स्टेटिस्टिक्स एन्ड एनालिसिस. द ग्रेट इनफॉरमेशन वेबसाइट. रीट्रीव्ड जनवरी 1, 2013, फ्रॉम URL का नाम (Doe, J. (2012, December 31). Statistics and analysis. The great information website. Retrieved January 1, 2013, from URL name)
विधि 2
विधि 2 का 5:

वेबसाइट बिना लेखक के

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आर्टिकल या रिर्सच पेपर का नाम अंकित करें:
    शीर्षक को कोट्स या इटैलिक्स में न लिखें। पहले शब्द के पहले अक्षर को और व्यक्तिवाचक संज्ञा (proper nouns) को कैपिटल में लिखें। अंत में फुल स्टाप (period) लगाएं।
    • कैसे एपीए स्टाइल में एक वेबसाइट का उल्लेख करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर संभव हो तो प्रकाशन की तिथि का उल्लेख करें:
    तारीख को पैरेन्थेसिस (parentheses) में, वर्ष-महीना-दिन के फॉर्मेट में लिखें। यदि सिर्फ वर्ष दिया गया है, तो वर्ष को ही लिखें। अगर तिथि उपलब्ध नहीं है तो सिर्फ "n.d." लिखें और इसे या तारीख को लिखने के लिए पैरेन्थेसिस ( ) का इस्तेमाल करें और अंत में फुल स्टाप दें।
    • हाउ टू साइट अ बेबसाइट इन एपीए (2012, दिसम्बर 31). (How to cite a website in APA. (2012, December 31)
    • सैम्पल वेबपेज. (2007). (Sample webpage. (2007)
    • सेकंड सैम्पल वेबपेज (n.d.). (Second sample webpage. (n.d.)
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्राप्ति की तारीख को शामिल करें:
    प्राप्ति की तारीख को लिखें और उससे पहले "रीट्रीव्ड" शब्द लिखें। फिर तारीख को महीना-दिन-वर्ष के फॉर्मेट में लिखें, और आखिर में अल्पविराम (comma) दें।
    • हाउ टू साइट अ बेबसाइट इन एपीए (2012, दिसम्बर 31). रीट्रीव्ड जनवरी 1, 2013, (How to cite a website in APA. (2012, December 31). Retrieved January 1, 2013,)
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 वेबसाइट के नाम...
    वेबसाइट के नाम और URL का उल्लेख करें जहां से आपने जानकारी प्राप्त की है: वेबसाइट और URL लिखने से पहले "फ्रॉम." शब्द से शुरूआत करें। फिर वेबसाइट का नाम लिखें और कोलन (:) लगाएं। फिर अंत में URL लिखें।
    • हाउ टू साइट अ बेबसाइट इन एपीए (2012, दिसम्बर 31). रीट्रीव्ड जनवरी 1, 2013, फ्रॉम विकीहाउ: URL का नाम (How to cite a website in APA. (2012, December 31). Retrieved January 1, 2013, from How.com.vn: http://www.wikihow.com/Cite-a-Website-in-APA)
विधि 3
विधि 3 का 5:

ऑनलाइन बुक[२]

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लेखक या लेखकों के नाम लिखें:
    हर नाम में उपनाम पहले, और फिर मुख्य नाम का पहला अक्षर होना चाहिए। अगर लेखक का मध्य नाम उपलब्ध है, तो उसके पहले अक्षर को भी लिखें।
    • डोयले, ए. सी. (Doyle, A. C.)
    • जॉन्स, जे. एम. & केलर, एस. जे. (Johns, J. M. & Keller, S. J.)
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 प्रकाशन की तारीख का उल्लेख करें:
    तारीख को वर्ष-महीना-दिन के फॉर्मेट में पैरेन्थेसिस (parentheses) के अंदर लिखें। अगर तारीख उपलब्ध नहीं है तो आप शब्द संक्षेप "n.d." का इस्तेमाल करें और इसे भी पैरेन्थेसिस (parentheses) के अंदर लिखें और अंत में फुल स्टाप (period) लगाएं।
    • डोयले, ए. सी. (1990). (Doyle, A. C. (1990)
    • जॉन्स, जे. एम. & केलर, एस. जे. (2006, जून 30). (Johns, J. M. & Keller, S. J. (2006, June 30).)
    • डो, जे. (n.d.). (Doe, J. (n.d.)
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ऑनलाइन ई-बूक का नाम लिखें:
    बुक के शीर्षक इटैलिक्स फॉर्मेट में लिखें और पहले शब्द का पहला अक्षर कैपिटल में होना चाहिए। अगर उसमें कोई उपशीर्षक हैं, तो उसके भी पहले शब्द के पहले अक्षर को कैपिटल में लिखें जो कि कोलन देने के बाद लिखना पड़ेगा। अंत में फुल स्टाप लगाएं।
    • डोयले, ए. सी. (1990). एडवेन्चर्स ऑफ शेरलॉक होम्स. (Doyle, A. C. (1990). Adventures of Sherlock Holmes.)
    • जॉन्स, जे. एम. & केलर, एस. जे. (2006, जून 30). साइट इट राइट: द सोयर्सएड गाइड टू साइटेशन, रिसर्च, एंड अवॉइडिंग प्लेज़रिज़म. (Johns, J. M. & Keller, S. J. (2006, June 30). Cite it right: The SourceAid guide to citation, research, and avoiding plagiarism.)
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 URL का उल्लेख करें:
    यदि आपका किया गया कार्य सीधे वेबसाइट पर उपलब्ध है, तो URL का उल्लेख करें और URL लिखने से पहले "रीट्रीव्ड फ्रॉम." शब्द से शुरूआत करें। यदि आपका कार्य सीधे वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है, तो "अवेलेबल फ्रॉम." शब्द लिखें और फिर URL लिखें।
विधि 4
विधि 4 का 5:

फोरम वेबसाइट

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लेखक का नाम या यूजरनेम लिखें:
    यदि उपलब्ध है, तो लेखक के वास्तविक नाम को उपनाम, मुख्य नाम का पहला अक्षर, मध्य नाम का पहला अक्षर के फॉर्मेट में लिखें। अगर लेखक या लेखिका का अपना वास्तविक नाम अंकित नहीं करते हैं, तो आप उनका स्क्रीन नेम या यूजरनेम जरूर अंकित करें।
    • स्मिथ, ए. बी. (Smith, A. B.)
    • जेलीबीनलवर1900. (JellybeanLover1900.)
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 प्रकाशन की तारीख अंकित करें:
    ऑनलाइन मैसेज़ बोर्ड और फोरम के नेचर के कारण, हर पोस्ट में तारीख का उल्लेख तो होता ही है। तारीख को वर्ष-महीना-दिन के फॉर्मेट में पैरेन्थेसिस में लिखें। अंत में फुल-स्टाप लगाएं।
    • स्मिथ, ए. बी. (2006, जनवरी 8) (Smith, A. B. (2006, January 8)
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पोस्ट का नाम अंकित करें:
    पहले शब्द के पहले अक्षर को कैपिटल में लिखें। इन्हें इटैलिक फॉर्मेट में लिखने की या कोट्स में लिखने जरूरत नहीं है।
    • स्मिथ, ए. बी. (2006, जनवरी 8). फेमस डिस्कवरी इन एस्ट्रोनामी (Smith, A. B. (2006, January 8) Famous discoveries in astronomy)
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर संभव है तो पहचानकर्ता के नाम को शामिल करें:
    यदि पोस्ट या मैसेज़ नंबर उपलब्ध है, तो उन्हें ब्रैकेट में अंकित करें। अगर नंबर उपलब्ध नहीं है, तो इस स्टेप को लिखने की जरूरत नहीं है। अंत में फुल स्टाप लगाएं।
    • स्मिथ, ए. बी. (2006, जनवरी 8). फेमस डिस्कवरी इन एस्ट्रोनामी [Msg 14]. (Smith, A. B. (2006, January 8). Famous discoveries in astronomy [Msg 14]
    • डो, जे. (2008, अक्तुबर 17). न्यू न्यूज़ टू रिपोर्ट. (Doe, J. (2008, October 17). New news to report.)
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जहां मैसेज़ को पोस्ट करना है, वहां URL लिखें:
    उस कड़ी के URL को शामिल करें और साथ में यह वाक्य लिखें "मैसेज़ पोस्टेड टू."
    • स्मिथ, ए. बी. (2006, जनवरी 8). फेमस डिस्कवरी इन एस्ट्रोनामी [Msg 14]. मेसेज़ पोस्टेड टू http://www.sample-forum.com/forum/messages/01.html (Smith, A. B. (2006, January 8). Famous discoveries in astronomy [Msg 14]. Message posted to http://www.sample-forum.com/forum/messages/01.html)
विधि 5
विधि 5 का 5:

ब्लॉग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लेखक का नाम या यूजरनेम लिखें:
    यदि उपलब्ध है, तो लेखक का वास्तविक नाम को उपनाम, मुख्य नाम का पहला अक्षर के फॉर्मेट में लिखें। अगर लेखक का वास्तविक नाम उपलब्ध नहीं है, तो लेखक या लेखिका का स्क्रीन नाम शामिल करें।
    • डो, जे. (Doe, J.)
    • मिस्टेरिअस ब्लॉगर मैन. (Mysterious Blogger Man.)
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पोस्ट के प्रकाशन की तारीख अंकित करें:
    तारीख को पैरेन्थेसिस (parentheses) में लिखें, और अंत में फुल स्टाप लगाएं। तारीख को वर्ष-महीना-दिन के फॉर्मेट में लिखें।
    • डो, जे. (2011, सितम्बर 19). (Doe, J. (2011, September 19)
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 विशेष ब्लॉग पोस्ट का नाम लिखें:
    पोस्ट के शीर्षक को कोट्स में या इटैलिक्स में न लिखें, और सिर्फ पहले शब्द के पहले अक्षर को कैपिटल में लिखें। अंत में फुल स्टाप लगाएं।
    • डो, जे. (2011, सितम्बर 19). थॉट्स ऑन साइटेशन स्टाइल्स. (Doe, J. (2011, September 19). Thoughts on citation styles.)
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 साइटेशन के नेचर का उल्लेख करें:
    स्तोत्र को लिखें जैसे "वेब लॉग पोस्ट."। इस जानकारी को ब्रैकेट में लिखें और अंत में पुल स्टाप लगाएं।
    • डो, जे. (2011, सितम्बर 19). थॉट्स ऑन साइटेशन स्टाइल्स. [वेब लॉग पोस्ट]. (Doe, J. (2011, September 19). Thoughts on citation styles. [Web log post].)
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पोस्ट के URL को लिखें:
    URL का उल्लेख "रीट्रीव्ड फ्रॉम." वाक्य के साथ करें।
    • डो, जे. (2011, सितम्बर 19). थॉट्स ऑन साइटेशन स्टाइल्स. (Doe, J. (2011, September 19). Thoughts on citation styles.)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को लिखने में और इसकी गुणवत्ता सुधारने में लेखकों ने अपनी स्वेच्छा से (volunteer authors) कार्य किया। यह आर्टिकल ३,५०९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,५०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?