कैसे एक हाइड्रो फ्लास्क साफ करें (Clean a Hydro Flask)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हाइड्रो फ्लास्क (Hydro Flask) को साफ करना बहुत आसान है। आप उसे साफ करने के लिए हाइड्रो फ्लास्क को साफ करने का खास ब्रश खरीद सकते हैं, नहीं तो एक सामान्य बेबी बॉटल ब्रश भी चलेगा। अपने फ्लास्क को साफ रखने की खातिर रोज गर्म पानी और साबुन से धोना अच्छा है पर कभी-कभी उसकी गहरी सफाई भी करनी चाहिए ताकि उसके अंदर से बैक्टीरिया और कड़े दाग हट जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

डिश सोप (Dish Soap) से धोएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हाइड्रो फ्लास्क को...
    हाइड्रो फ्लास्क को साफ करने की खातिर उसके पार्ट्स अलग करें: उसकी लिड को घुमाकर खोलें और बॉटल से अलग करें। अगर आपके फ्लास्क में एक स्ट्रॉ (straw) लगी हुई है तो उसे लिड से अलग करें।
    • सफाई शुरू करने के पूर्व फ्लास्क के पार्ट्स को अलग करना ज़रूरी है। उसे चकाचक साफ करने के लिए केवल बॉटल के बाहर के हिस्से और टोंटी या स्पाउट (spout) को साफ नहीं करना है बल्कि उसके हर पार्ट को अलग से धोना है।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Marcus Shields

    Marcus Shields

    Maideasy की मालिक और क्लीनिंग गुरु
    मार्कस फीनिक्स, एरिजोना में एक लोकल रेजिडेंशियल कंपनी Maid Easy के मालिक हैं। उनकी दादी ने 60 से लेकर 70 के दशक तक वेळी रेसिडेंट्स के घरों की सफाई की थी और वहीँ से इस बिज़नेस की शुरुआत हुई। एक दशक से अधिक समय तक Tech इंडस्ट्री में काम करने के बाद मार्कस ने क्लीनिंग इंडस्ट्री में वापसी की और फीनिक्स मेट्रो एरिया में Maid Easy की स्थापना की।
    How.com.vn हिन्द: Marcus Shields
    Marcus Shields
    Maideasy की मालिक और क्लीनिंग गुरु

    अपने हाइड्रो फ्लास्क को महीने में एक बार साफ करें। Maideasy के Marcus Shields का कहना है कि - "सुरक्षित रहने की खातिर हाइड्रो फ्लास्क की हर महीने कम से कम एक बार गहरी सफाई करनी चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो उसके रबर सील के नीचे फंगस लग जायेगा और जब आप उसे खोलेंगे तो परेशान हो जायेंगे।"

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हाइड्रो फ्लास्क के...
    हाइड्रो फ्लास्क के पार्ट्स को गर्म, साबुन के पानी से अलग-अलग धोएं: बॉटल, स्ट्रॉ, और हाइड्रो फ्लास्क के किसी भी मॉडल की लिड के बाहर के हिस्सों को साफ करने के लिए एक साफ स्पंज या डिशक्लॉथ (dishcloth) यूज़ करें। बॉटल के अंदर के हिस्से को एक बॉटल ब्रश की मदद से साफ करें।
    • एक पुराना कपड़ा या स्पंज बॉटल के नीचे तक नहीं पहुँच पायेगा इसलिए आपको एक लम्बे ब्रश की ज़रूरत होगी। आप अपने लोकल डिपार्टमेंट स्टोर के बेबी सेक्शन से एक बॉटल ब्रश लें, वह इस काम के लिए बहुत अच्छा है।
    • लिड को भिगोकर न रखें: अगर आप लिड को ज्यादा समय तक भिगोकर रखेंगे तो उसके अंदर पानी जमा हो सकता है।[१]
    • पीने के स्पाउट्स पर खास ध्यान दें क्योंकि ज्यादातर बैक्टीरिया इस जगह पर एकत्र होना पसंद करते हैं। अगर आपके पास एक निप्पल ब्रश या छोटा बॉटल ब्रश हो तो उसे इन छोटी जगहों को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें।[२]
    • अगर आपके पास एक पाइप क्लीनर (pipe cleaners) हो तो स्ट्रॉ के अंदर के हिस्से को उससे साफ करें। आप पाइप क्लीनर को स्ट्रॉ के अंदर डालें और उसे दृढ़ता से ऊपर-नीचे मूव करें ताकि जमी हुई मैल हट जाये।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फ्लास्क के सारे पार्ट्स को अच्छे से धोएं:
    फ्लास्क में से सारे साबुन को हटाना बहुत आवश्यक है। अगर किसी भी पार्ट में साबुन रह जायेगा तो वहां पर अवशेष एकत्र हो सकता है। इससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा पर पानी के स्वाद में फर्क पड़ सकता है।[४]
    • लिड के ऊपर नल का पानी बहाएं। फिर उसे उल्टा करके उसके नीचे के हिस्से पर पानी बहने दें। लिड को पानी के नीचे आहिस्ता-आहिस्ता घुमाएं ताकि वह एकदम साफ हो जाये।
    • स्ट्रॉ को साफ करने के लिए उसके एक खुले हुए एंड को नल के नीचे पकड़कर रखें। फिर करीब 10 सेकंड्स के लिए, या जब तक उसके अंदर से साफ पानी निकलने लगे तब तक पानी को स्ट्रॉ के अंदर से बहने दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक चौड़ी स्ट्रॉ...
    एक चौड़ी स्ट्रॉ वाली लिड या फ्लिप लिड (flip lid) को साफ करने के लिए डिशवॉशर यूज़ करें: आप केवल वाइड स्ट्रॉ (Wide Straw) और हाइड्रो फ्लिप (Hydro Flip) मॉडल्स की लिड को डिशवॉशर में धो सकते हैं। बाकी सब हाइड्रो फ्लास्क मॉडल्स की लिड्स को हाथ से धोना पड़ता है।[५]
    • याद रखें, अगर आप बार-बार लिड्स को डिशवॉशर में धोयेंगे तो वे ज्यादा दिन तक नहीं चलेंगी। इसलिए जहाँ तक हो सके आप लिड्स को हाथ से धोएं और केवल कभी कभार गहरी सफाई के लिए डिशवॉशर में रखें।[६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सब पार्ट्स को...
    सब पार्ट्स को हवा में सूखने दें जब तक वे एकदम सूख जाएँ: स्ट्रॉ और लिड को अपने अंदर के ऊँचे-नीचे स्थानों, घिरी हुई जगहों, और छोटे-छोटे कोनों की वजह से सूखने में बॉटल से ज्यादा समय लगता है। फ्लास्क को दोबारा यूज़ करने से पहले पक्का करें कि उसके सब पार्ट्स हवा में सूख गए हैं ताकि उनके अंदर रोगाणु और बैक्टीरिया जमा न हो सकें।[७]
    • फ्लास्क को खूब अच्छे से सुखाना बहुत ज़रूरी है, आप इस स्टेप को नजरअंदाज न करें![८]
    • कोशिश करके अपने फ्लास्क को शाम के समय धोएं ताकि वह रातभर में सूख जाये और सुबह इस्तेमाल करने के लिए रेडी हो जाये।
विधि 2
विधि 2 का 3:

बैक्टीरिया हटाने के लिए सिरका इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने फ्लास्क में...
    अपने फ्लास्क में ½ कप (118 ml) डिस्टिल्ड वाइट विनेगर (distilled white vinegar) डालें: फ्लास्क को धीरे से गोल-गोल घुमाएं ताकि उसके अंदर के हिस्से में सिरके की एक परत लग जाये। सिरके को 5 मिनट के लिए बैठने दें।
    • इसकी जगह आप अपने फ्लास्क के 1/5 हिस्से को सिरके से भरें। फिर बाकी फ्लास्क को पानी से भरें। इस घोल को रातभर फ्लास्क में रहने दें।[९]
    • हाइड्रो फ्लास्क की सफाई के लिए डिस्टिल्ड वाइट विनेगर यूज़ करना सबसे बेहतरीन और कारगर उपाय है। अगर आप क्लोरीन या ब्लीच जैसे दूसरे केमिकल्स को इस्तेमाल करेंगे तो बॉटल के बाहर के हिस्से को नुकसान पहुँचने व स्टेनलेस स्टील में जंग लगने की संभावना होती है।[१०]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फ्लास्क में जिन...
    फ्लास्क में जिन जगहों तक पहुंचना मुश्किल हो उनको साफ करने की खातिर एक बॉटल ब्रश इस्तेमाल करें: बॉटल के अंदर के हिस्से को साफ करने के लिए एक बॉटल ब्रश बहुत अच्छा रहेगा। वह डिशक्लॉथ या स्पंज से ज्यादा अच्छे से रब कर पायेगा और कोने-कोने तक आसानी से पहुँच जायेगा।
    • फ्लास्क के भीतर की दीवारों को साफ करते समय ब्रश के बालों को उनके ऊपर दृढ़ता से दबाएं। ब्रश से बॉटल को एकदम नीचे तक साफ करें, और उसके ऊपर के किनारे या लेज (ledge) के नीचे साफ करना न भूलें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फ्लास्क को गुनगुने पानी से खूब अच्छे से धोएं:
    नल के गुनगुने पानी को फ्लास्क के अंदर बहने दें। पानी को दो-चार बार गोल-गोल घुमाएं फिर बाहर फेंकें। आपको ये दो या तीन बार करना पड़ेगा ताकि वह एकदम साफ हो जाये।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फ्लास्क को हवा में सूखने के लिए उल्टा रखें:
    इसके लिए आप एक बर्तनों को सुखाने वाला रैक यूज़ करें या बॉटल को सिंक की साइड पर टेक लगाकर टेढ़ा करके रखें। बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकने की खातिर उसके चारोंओर हवा का संचार होना चाहिए।[११]
    • अपने फ्लास्क को शाम को धोएं ताकि वह रातभर में सूख जाये और सुबह यूज़ करने के लिए रेडी हो जाये।
विधि 3
विधि 3 का 3:

खाने वाले सोडा (Baking Soda) से कड़े दागों को हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गुनगुने पानी में...
    गुनगुने पानी में 2-3 बड़े चम्मच (30-45g) खाने वाला सोडा डालकर एक पेस्ट बनायें: एक छोटे कटोरे में सोडा रखें और उसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं। इस तरह एक गाढ़ा पेस्ट बनायें।[१२]
    • अगर मिक्सचर ज्यादा गाढ़ी हो जाये तो उसमें और पानी मिलाकर उसे पतला करें। यदि आपने बहुत ज्यादा पानी डाल दिया हो और मिक्सचर ज्यादा पतली हो तो आप उसमें थोड़ा और सोडा डालें ताकि वह गाढ़ी हो जाये।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फ्लास्क के अंदर के हिस्से को पेस्ट से साफ करें:
    एक बॉटल ब्रश को पेस्ट में भिगोयें ताकि उसके बालों पर खूब ज्यादा पेस्ट लग जाये। फिर ब्रश को फ्लास्क के भीतर डालें और उसे साफ करें। जहाँ पर दाग लगे हों वहां ब्रश को गोल-गोल घुमाकर दाग को हटायें।
    • आवश्यकता के अनुसार इस स्टेप को दोहराएँ। दाग को हटाने के लिए आपको उसे कई बार साफ करना पड़ सकता है इसलिए यदि वह पहली बार में न निकले तो आप परेशान न हों।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फ्लास्क को गुनगुने पानी से अच्छे से धोएं:
    अपने फ्लास्क में नल का गुनगुना पानी भरें। बॉटल ब्रश से फ्लास्क के अंदर के हिस्से को रब करें ताकि सोडा का पेस्ट ढीला हो जाये। पानी को बॉटल में चारोंओर दो-चार बार गोल-गोल घुमाएं फिर उसे बाहर फेंक दें।
    • बॉटल को आधा पानी से भरें और उसकी लिड बंद करें। फिर उसे धीरे से ऊपर-नीचे करके हिलाएं। उसके बाद उस पानी को फेंक दें और बॉटल में ताज़ा पानी भरें। इस तरह हिलाने से अतिरिक्त अवशेष साफ हो जायेगा।
    • जब फ्लास्क के अंदर से सारा सोडा निकल जाये तो आप गुनगुने पानी को उसमें बहने दें, उसे गोल-गोल घुमाएं फिर बाहर फेंक दें। इस स्टेप को 2-3 बार दोहराएँ या जब तक फ्लास्क में से साफ पानी निकलने लगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फ्लास्क को उल्टा रखकर सुखाएं:
    बॉटल को एक बर्तन सुखाने के रैक पर रखें, या सिंक की साइड अथवा किचन की दीवार से टेक लगाकर टेढ़ा रखें। सुनिश्चित करें कि उसके चारोंओर ठीक से हवा का संचार हो ताकि बैक्टीरिया का विकास न हो।[१३]
    • कोशिश करके फ्लास्क को शाम को धोएं ताकि रात में वह सूख जाये और आप उसे अगले दिन सुबह यूज़ कर सकें।

सलाह

  • अपने हाइड्रो फ्लास्क को साफ और ताज़ा रखने की खातिर उसे हर बार यूज़ करने के बाद धोएं।

चेतावनी

  • अपने फ्लास्क को डिशवॉशर में न रखें। गरमाई की वजह से उसका इंसुलेशन और / या बाहर की कोटिंग खराब हो सकती है।[१४]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Marcus Shields
सहयोगी लेखक द्वारा:
Maideasy की मालिक और क्लीनिंग गुरु
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Marcus Shields. मार्कस फीनिक्स, एरिजोना में एक लोकल रेजिडेंशियल कंपनी Maid Easy के मालिक हैं। उनकी दादी ने 60 से लेकर 70 के दशक तक वेळी रेसिडेंट्स के घरों की सफाई की थी और वहीँ से इस बिज़नेस की शुरुआत हुई। एक दशक से अधिक समय तक Tech इंडस्ट्री में काम करने के बाद मार्कस ने क्लीनिंग इंडस्ट्री में वापसी की और फीनिक्स मेट्रो एरिया में Maid Easy की स्थापना की। यह आर्टिकल १,१७६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१७६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?