कैसे एक पॉप अप ग्रीटिंग कार्ड बनाएँ (Pop Up Greeting Card Banaen)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पॉप-अप कार्ड्स (Pop-up cards) या 3 डी ग्रीटिंग कार्ड किसी भी ऑर्डिनरी कार्ड को शानदार बनाने का एक अच्छा तरीका होता है। बस एक टैब या पट्टी जैसी तैयार करने के लिए किसी डेकोरेटिव पेपर के ऊपर कुछ सिम्पल कट्स करें। फिर टैब को सामने की तरफ धकेलें और उस पर अपनी पॉप-अप इमेज लगाएँ। अगर आप किसी बाहर से खरीदकर लाए कार्ड के ऊपर काम करना चाहते हैं, तो बस पॉप-अप इमेज पर टैब्स एड करें और उसे कार्ड के सेंटर में रखें। आपके पॉप-अप ग्रीटिंग कार्ड को देखकर कोई भी आपकी क्रिएटिविटी की तारीफ करेगा!

विधि 1
विधि 1 का 2:

टैब्स के साथ एक पॉप-अप कार्ड बनाना (Making a Pop-Up Card with Tabs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कार्ड के लिए एक पेपर चुनें:
    2 पीस कार्ड स्टॉक के या फिर एक जैसे साइज के कलरफुल पेपर को लें। एक स्टैंडर्ड साइज का कार्ड बनाने के लिए 8 x 11 in (20 x 28 cm) पेपर पीस का इस्तेमाल करके देखें। आप चाहें तो किसी भी हैवी टाइप के डेकोरेटिव या स्क्रेपबुकिंग पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर ये काफी हैवी हुआ, तो आप एक ब्राइट कलर के कलर्ड कंस्ट्रक्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कलरफुल पेपर या...
    कलरफुल पेपर या कार्ड स्टॉक के 2 पीस को आधे में मोड़ें: एक स्टैंडर्ड साइज का कार्ड बनाने के लिए दोनों ही पीस को चौड़ाई के हिसाब से आधे में मोड़ें। बाद में जाकर एक पीस के ऊपर टैब्स और पॉप-अप इमेज रहेगी। ये दूसरे पीस में फिट होगा, जो आखिर में आपके कार्ड का सामने और पीछे का हिस्से बनेगा।[२]
    • फोल्ड्स को स्मूद रखने के लिए आप चाहें तो अपनी उंगली या बोन फोल्डर (bone folder) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कार्ड के सेंटर में 1 इंच लंबे 2 कट्स बनाएँ:
    पेपर के एक फ़ोल्ड किए पीस को लें और उसे आधे में फ़ोल्ड किया रखें। ऐसे दो पेरेलल कट्स बनाएँ, जो पेपर के फ़ोल्ड किए साइड से 1-इंच (2.5 cm) लंबे हों। ये कट्स कार्ड के सेंटर में होने चाहिए, ताकि पॉप-अप इमेज बीच में रहे। ये टैब 2 से 3 इंच या 5 से 7.5 cm साइज की इमेज के लिए ठीक काम करते हैं।
    • अपनी पॉप-अप इमेज के साइज का भी ध्यान रखें। जैसे, अगर आपकी पॉप-अप इमेज काफी बड़ी है, तो आपको शायद थोड़े बड़े टैब्स की जरूरत पड़ेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक पॉप अप ग्रीटिंग कार्ड बनाएँ (Pop Up Greeting Card Banaen)
    आपके द्वारा अभी कटे कार्ड को खोलें, ताकि आपको स्लिट्स या पतले कट्स जैसे दिखाई दे सकें। अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करके टैब सेक्शन को अपनी ओर आराम से धकेलें। अपनी उँगलियों को कार्ड के फ़ोल्ड के ऊपर फेरें, ताकि वो बहुत अच्छी तरह से क्रीज़ किए बन जाएँ। टैब सेक्शन को अपोजिट डाइरैक्शन में क्रीज़ करें, ताकि ये कार्ड से बाहर और आगे जाए।[३]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी पॉप-अप इमेज को काटें:
    अपनी पॉप-अप इमेज को बनाएँ या आपकी पसंद के शेप में काटें। आप चाहें तो एक छोटे फोटोग्राफ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे, एक गिफ्ट शेप, एक इंसान के नेम का कट-आउट, एक हार्ट या फिर एक एक छोटे स्कूल फोटो का इस्तेमाल करें। अपने पॉप-अप शेप को काटें और सुनिश्चित करें कि ये आपके कार्ड में फिट आएगा।[४]
    • इमेज को सही तरीके से काटने के लिए स्पेशल क्राफ्ट नाइफ़ को यूज़ करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक पॉप अप ग्रीटिंग कार्ड बनाएँ (Pop Up Greeting Card Banaen)
    टैब के साथ वाले कार्ड को खोलें और टैब के बॉटम में जरा सी ग्लू लगाएँ। पॉप-अप इमेज को टैब पर रखें और उसे ज़ोर से दबाएँ, ताकि वो बाद में भी अच्छी तरह से चिपकी रहे।[५]
    • टैब के ऊपर के हिस्से पर ग्लू लगाएँ, नहीं तो इमेज सही तरह से बाहर नहीं आएगी।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक पॉप अप ग्रीटिंग कार्ड बनाएँ (Pop Up Greeting Card Banaen)
    पेपर के दूसरे पीस को पॉप-अप होने वाले कार्ड के ऊपर लगाएँ: आपने जिस पेपर के पीस को अभी फ़ोल्ड किया है, उसे बाहर निकालें। उस पर ग्लू स्टिक लगाएँ या फिर पेपर के दोनों साइड पर, उसे फ़ोल्ड किया रखकर ही डबल-साइडेड पेपर लगाएँ। पॉप-अप इमेज के साथ कार्ड ओपन करें और एढेसिव को सेट कर दें। इसे अच्छी तरह से दबाएँ और फिर पूरी तरह से सूख जाने दें।[६]
    • पेपर का दूसरा पीस टैब को छिपा देगा, इसलिए जब तक कि आप कार्ड को खोल नहीं लेते, तब तक आपको पता ही नहीं चलेगा कि कार्ड एक पॉप-अप कार्ड है।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक पॉप अप ग्रीटिंग कार्ड बनाएँ (Pop Up Greeting Card Banaen)
    अपना मेसेज लिखें और फिर आप अपने कार्ड को सजाने के लिए जिस भी तरह की कार्ड सप्लाई का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें यूज करें। अगर आपके पास में रिबन, ग्लिटर, स्टिकर्स, स्टैम्प या फिर घर में और भी किसी टाइप का स्क्रेपबुक मटेरियल है, तो फिर उसे भी यूज करें! कार्ड को एनवेलोप में रखें और फिर जिसे गिफ्ट करना चाहते हैं, उसे दें।
    • कार्ड के साइड के साथ में बॉर्डर को काटने के लिए खासतौर से इस्तेमाल होने वाले ट्रिमिंग सीजर्स (कैंची) का इस्तेमाल करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

टैब्स के बिना कार्ड में पॉप-अप इमेज एड करना (Adding a Pop-Up Image to a Card without Tabs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक कार्ड निकालें...
    एक कार्ड निकालें या फिर अपने डेकोरेटिव पेपर को आधे में फ़ोल्ड करें: अगर आप एक कार्ड में एक ऐसी पॉप-अप इमेज एड करना चाहते हैं, जिसे आपने पहले से बनाकर रखा है या फिर खरीदा है, तो उसे अपनी वर्कसर्फ़ेस पर रखें। अगर आप एक सिम्पल कार्ड बनाना चाहते हैं, तो फिर हैवी डेकोरेटिव पेपर के एक पीस को लें और उसे हाफ में फ़ोल्ड करें।
    • ज़्यादातर कार्ड्स को चौड़ाई के हिसाब से मोड़ा जाता है, हालांकि आप चाहें तो एक लंबा कार्ड बनाने के लिए उसे लंबाई के हिसाब से भी मोड सकते हैं।
    • कार्ड को इतना हैवी होना चाहिए कि ये आपकी पॉप-अप इमेज को सपोर्ट कर सके।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 डेकोरेटिव पेपर के...
    डेकोरेटिव पेपर के एक दूसरे पीस पर पॉप-अप इमेज बनाएँ: आपकी इमेज के साइज के बराबर डेकोरेटिव पेपर के एक या फिर डेकोरेटिव पेपर के बचे हुए पीस को लें। पेन या पेंसिल का इस्तेमाल करके वो इमेज बना लें, जिसे आप अपने पेपर पर पॉप-अप कराना चाहते हैं। आप चाहें तो प्रिंटेड इमेज या फोटोग्राफ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, बशर्ते आपको उन्हें आपके कार्ड पर फिट होने के हिसाब से काटना होगा।
    • जैसे, एक फोटोग्राफ लें और आप पिक्चर के जिस भाग को डेकोरेटिव शेप में रखना चाहते हैं, उसे काटें।
    • ऐसे शेप्स काटें, जो आपके कार्ड की थीम के साथ में मैच करें। जैसे, ग्रेजुएशन कार्ड के लिए फूलों का कट-आउट लें या प्रिंट कराएं, वेडिंग के लिए केक की इमेज का यूज करें या फिर बर्थडे के लिए गुब्बारों की पिक्चर का यूज कर्ण।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक पॉप अप ग्रीटिंग कार्ड बनाएँ (Pop Up Greeting Card Banaen)
    आपकी इमेज के साइज और शेप के अनुसार इसके हर एक साइड पर एक लंबा, पतला रेक्टेंगल ड्रॉ करें। फिर आप इस रेक्टेंगल को वापस मोड़कर कार्ड से अटेच होने वाला टैब बनाएँगे। हर एक रेक्टेंगल टैब को कम से कम 1 से 2 cm चौड़ा रहना चाहिए, ताकि आप उन्हें अच्छी तरह से फ़ोल्ड कर सकें। अगर आप चाहें तो टैब्स एड करने की बजाय इमेज को भी फ़ोल्ड कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक पॉप अप ग्रीटिंग कार्ड बनाएँ (Pop Up Greeting Card Banaen)
    इमेज को टैब्स के साथ में काटें और उसे आधे में फ़ोल्ड करें: कैंची का इस्तेमाल करके पॉप-अप इमेज को और उसके साइड के फोल्डिंग टैब्स को काटें। बस इतना ध्यान रखें कि आप उन्हें एक सिंगल पीस में ही रखें।
    • अगर आप गलती से टैब्स को काट देते हैं, तो भी आप उन्हें यूज कर सकेंगे। आपको बस ग्लू से टैब्स को वापस इमेज के ऊपर चिपकाना है और उन्हें फिर से कार्ड पर ग्लू से चिपका देना है।
    • अगर आप एक डिटेल्ड इमेज बना रहे हैं, तो आप उसे एक कटिंग मैट पर सेट कर सकते हैं। फिर एक यूटिलिटी नाइफ का इस्तेमाल करके इमेज के चारों ओर कटिंग कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक पॉप अप ग्रीटिंग कार्ड बनाएँ (Pop Up Greeting Card Banaen)
    इमेज पर आधे में एक लाइन बनाएँ और फिर उसे हाफ में फ़ोल्ड करें: एक रूलर या स्केल को इमेज के सेंटर में सेट करें। सेंटर से एक लाइन ड्रॉ करके 2 एक-बराबर साइड्स बना लें। अपनी उँगलियों या बोन फोल्डर का इस्तेमाल करके इमेज को लाइन के साथ हाफ में फ़ोल्ड और स्मूद करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक पॉप अप ग्रीटिंग कार्ड बनाएँ (Pop Up Greeting Card Banaen)
    उन टैब्स को देखें, जिन्हें आपने इमेज के साइड्स पर बनाया था। उन्हें वापस इमेज के पीछे फ़ोल्ड करें, ताकि आप अब इन्हें देख न पाएँ। अगर आपने गलती से इसे पहले काट दिया है, तो फिर इसके ऊपर ग्लू या ग्लू स्टिक का इस्तेमाल करें और इसे वापस इमेज की साइड पर लगाएँ।
    • अगर आप चाहें तो आप इमेज के साइड को भी मोड सकते हैं। जैसे, अगर आप एक हार्ट बना रहे हैं, तो फिर साइड्स को फिर से फ़ोल्ड करने से हार्ट थोड़ा सा ज्यादा लंबा बन जाएगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक पॉप अप ग्रीटिंग कार्ड बनाएँ (Pop Up Greeting Card Banaen)
    टैब्स या V-फ़ोल्ड किए इमेज को आपके कार्ड के सेंटर में जोड़ें: टैब्स के साइड पर उस जगह ओर डबल-साइडेड टेप की एक स्ट्रिप लगाएँ, जो कार्ड के सेंटर पर टच होने वाली है। अपना कार्ड खोलें और उसे फ्लेट रखें। अपनी पॉप-अप इमेज को सेंटर में रखें और टैब्स पर ज़ोर से दबाएँ, ताकि डबल-साइडेड टैब्स अपनी जगह पर चिपके रहें। कार्ड को बंद करें और फिर से खोलकर चेक करें कि इमेज बाहर पॉप होती है या नहीं।
    • वैसे आप ग्लू का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ये साइड्स से बाहर निकल सकती है। टेप का इस्तेमाल करना आसान होता है और ये दिखेगा भी नहीं।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक पॉप अप ग्रीटिंग कार्ड बनाएँ (Pop Up Greeting Card Banaen)
    अगर आप एक बाहर से खरीदे कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बस उसमें अपना मेसेज लिखें और साइन करें। अगर आपने अपने खुद के डेकोरेटिव पेपर का इस्तेमाल करके कार्ड बनाया है, तो आप एम्बेलिश्मेंट्स और डेकोरेशन भी एड कर सकते हैं। जैसे, कार्ड के ऊपर एढ़ेसिव लगाएँ और ऊपर से ग्लिटर फैलाएँ या एक रिबन अटेच करें। कार्ड को एनवेलोप में रखें और फिर ये सेंड करने के लिए तैयार हो चुका है।
    • कार्ड के साइड के साथ में बॉर्डर को काटने के लिए खासतौर से इस्तेमाल होने वाले ट्रिमिंग सीजर्स (कैंची) का इस्तेमाल करें।
    • आप चाहें तो कार्ड को डेकोरेट करने के लिए पंचेस, मोती, स्टैम्प या कलर्ड मार्कर्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

चेतावनी

  • अगर कोई बच्चा पॉप-अप कार्ड बना रहा है, तो फिर कैंची इस्तेमाल करते समय उस पर ध्यान रखना जरूरी है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

दोनों ही मेथड के लिए

  • 8 x 11 इंच (20 x 28 cm) पेपर पीस (कंस्ट्रक्शन पेपर, कार्डस्टॉक, या स्क्रेपबुक पेपर)
  • कैंची
  • ग्लू/डबल साइडेड टेप
  • मार्कर्स, क्रेयोन, कलर्ड पेंसिल, राइटिंग यूटेन्सिल्स
  • एनवेलोप
  • कार्ड
  • डेकोरेशन (ऑप्शनल)
  • रूलर या स्केल (ऑप्शनल)
  • बोन फोल्डर (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Amy Guerrero
सहयोगी लेखक द्वारा:
आर्ट और क्राफ्ट स्पेशिलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Amy Guerrero. एमी ग्युरेरो एक कला और शिल्प विशेषज्ञ और Sunshine Craft Co. की मालिक हैं, जो फीनिक्स, एरिज़ोना में स्थित एक क्राफ्टिंग स्टूडियो है। एमी मैक्रैम, DIY क्राफ्टिंग और फाइबर कला सिखाने में माहिर हैं। वह एट होम प्रोजेक्ट DIY शिल्प किट की एक श्रृंखला विकसित करने के साथ-साथ मासिक व्यक्तिगत और ऑनलाइन कार्यशालाएं प्रदान करती है। एमी ने फिलाडेल्फिया विश्वविद्यालय से औद्योगिक डिजाइन में BS किया है। उन्होंने अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने से पहले एक ग्राफिक डिजाइनर के रूप में भी काम किया है। सनशाइन क्राफ्ट कंपनी एक रचनात्मक केंद्र है जो रचनात्मकता और सामुदायिक जुड़ाव को प्रेरित करने के लिए किसी भी शिल्प परियोजना के लिए कार्यशालाओं, उपकरणों और संसाधनों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है। यह आर्टिकल ५,४७० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिल्प
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,४७० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?