कैसे एक पेड़ को सीधा करें (Straighten a Tree)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आमतौर पर, पेड़ अपने आप अच्छी तरह से और सीधे बड़े हो जाते हैं, लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि आपके बगीचे का कोई पेड़ तेज़ हवाओं या तूफान से हुए नुकसान के कारण टेढ़ा हो गया हो। लेकिन अच्छी बात है, आप एक टेढ़े-मेढ़े पेड़ को खुद से सीधा कर सकते हैं। यह कितना मुश्किल होने वाला है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप एक छोटे या एक बड़े पेड़ के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन किसी भी तरह का पेड़ हो इस गाइड की मदद से आप उसे सीधा करना सुनिश्चित कर पाएंगे! इस गाइड में एक एक करके स्टेप में ऐसा करने का तरीका बताया गया है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

झुके हुए एक छोटे पेड़ को सहारा देना (Staking a Small Leaning Tree)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जिस तरफ पेड़...
    जिस तरफ पेड़ झुका हुआ है, उसकी विपरीत दिशा में जमीन पर एक खंभे को दबाएँ: खंभे को पेड़ से लगभग 18 इंच (46 cm) दूर और लगभग 15-डिग्री की ढलान पर, जमीन से लगभग 18 इंच (46 cm) गहराई में दबाएँ।[१]
    • आप गड्ढे को खोदने के लिए एक कुदाली या पिकैक्स (pickaxe) का इस्तेमाल कर सकते हैं या जमीन को नरम करने के लिए पहले एक पाइप की मदद से इसे गीला कर सकते हैं और लकड़ी को जमीन में दबाना आसान बना सकते हैं।
    • खंभे को दबाते समय जड़ों को नुकसान पहुंचाने से बचें।
    • आप ट्रीट की हुई लकड़ी से बने खंभे को गार्डनिंग या होम इम्प्रूवमेंट सेंटर (home improvement center) से खरीद सकते हैं।
    • खंभे को पेड़ की ऊंचाई का लगभग 3/4 होना चाहिए और इसका व्यास लगभग 2–4 इंच (5.1–10.2 cm) हो सकता है।
    • यह तरीका ऐसे साइज के पेड़ों के लिए काम करेगा, जिन्हें आप अपने हाथों से खींचकर सीधा कर सकते हैं। यदि आप पेड़ को अपने हाथों से नहीं हिला सकते हैं, तो इसे सीधा करने के लिए आपको दूसरे तरीके का इस्तेमाल करने की जरूरत होगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 रबर होज के...
    रबर होज के टुकड़े में से एक रैचे स्ट्रेप (ratchet strap) को डालें: बगीचे की होज के पुराने टुकड़े का इस्तेमाल करें या हार्डवेयर की दुकान से रबर की होज के एक टुकड़े को खरीदें। होज के माध्यम से रैचे स्ट्रेप को तब तक डालें, जब तक यह स्ट्रेप के बीचों-बीच में न आ जाए।[२]
    • सुनिश्चित करें, कि होज का टुकड़ा पेड़ की बाहरी परत या छाल की रक्षा करने के लिए, पेड़ के तने के लगभग 3/4 भाग तक जाने के लिए पर्याप्त लंबा है।
    • आप रबर की होज के एक टुकड़े के माध्यम से निकाले गए एक तार का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, लेकिन एक रैचे स्ट्रेप को कसना आसान होता है।
    • रैचे स्ट्रेप होम इम्प्रूवमेंट स्टोर पर उपलब्ध होती हैं या आप गार्डनिंग स्टोर से पेड़ को सीधा करने के लिए इस्तेमाल होने वाली एक विशेष रैचे स्ट्रेप को खरीद सकते हैं।
    • पेड़ को बांधने के लिए तार या टाइट रस्सी का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ये छाल को नुकसान पहुंचाएंगे और इनकी वजह से आपका पेड़ नष्ट भी हो सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 होज को पेड़...
    होज को पेड़ के चारों तरफ लपेटें और स्ट्रेप को खंभे की तरफ खींचें: स्ट्रेप को पेड़ के एक तरफ झुके हुए हिस्से के चारों तरफ लपेटें। इसे जमीन से लगभग 18 इंच (46 cm) ऊंचाई पर रखें। स्ट्रेप के खुले सिरे को खंभे की तरफ खींचे।[३]
    • यदि पेड़ विशेष रूप से छोटा और कमजोर है, तो स्ट्रेप को जमीन के करीब उस जगह पर ले जाएँ, जहां पर यह अधिक मजबूत लगता है। स्ट्रेप के साथ पेड़ को धीरे से इतना खींचे, ताकि पेड़ अपने आप सीधा खड़ा रह सके।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्ट्रेप को खंभे...
    स्ट्रेप को खंभे के चारों तरफ बांधें और रैचे को टाइट कर दें: खुले हुए सिरों को खंभे के चारों तरफ एक मजबूत गाँठ में बांधें। स्ट्रेप को इतना कस दें, कि पेड़ सीधा खड़ा हो जाए।[४]
    • स्ट्रेप को इतना टाइट न करें, कि पेड़ बिल्कुल भी हिल न सके। पेड़ की जड़ों को मजबूत होने के लिए, उसे हवा में थोड़ा सा हिलने की जरूरत होती है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पेड़ को चैक...
    पेड़ को चैक करें और जब स्ट्रेप ढीला हो जाए, तो उसे टाइट कर दें: सप्ताह में कम से कम एक बार पेड़ को चैक करें और यदि स्ट्रेप ढीला हुआ है, तो उसे कस दें। यह पेड़ को फिर से झुकने से रोकेगा और उसे सीधा बढ़ने में मदद करेगा।[५]
    • यह सुनिश्चित करने के लिए कि पेड़ अभी भी सुरक्षित रूप से अपनी जगह पर है, किसी भी बड़े तूफान के बाद आपको पेड़ को चैक करना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक बढ़ते मौसम...
    एक बढ़ते मौसम या ग्रोइंग सीजन (growing season) के बाद स्ट्रेप और खंभों को हटा दें: स्ट्रेप को हटाने से पहले उसे थोड़ा ढीला करें और यह सुनिश्चित करें, कि पेड़ सीधा खड़ा है। जब आप देखें कि पेड़ अपने आप सीधा खड़ा हो सकता है, तो स्ट्रेप को पूरी तरह से हटा दें।[६]
    • एक बढ़ता मौसम साल का वह समय है, जिसके दौरान पेड़ और दूसरे पौधे सबसे अधिक बढ़ते हैं। आमतौर पर, एक बढ़ता मौसम लगभग 90 दिनों का होता है, लेकिन उष्णकटिबंधीय जलवायु या ट्रॉपिकल क्लाइमेट (tropical climates) में यह पूरे एक साल तक रह सकता है।
    • पेड़ को सहारा देने की प्रोसेस को आप साल के किसी भी समय शुरू कर सकते हैं, लेकिन स्ट्रेप को हटाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें, कि आपका पेड़ एक पूरे बढ़ते मौसम से गुजर चुका हो।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एक बड़े झुके हुए पेड़ को ठीक करना (Correcting a Large Leaning Tree)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक फ्लेक्सिबल मेजरिंग...
    एक फ्लेक्सिबल मेजरिंग टेप की मदद से पेड़ के व्यास को मापें: मेजरिंग टेप को पेड़ के तने के सबसे मोटे हिस्से के चारों तरफ लपेटें। इस माप का इस्तेमाल आप यह हिसाब लगाने के लिए करेंगे, कि आपको रूट सिस्टम के चारों तरफ कितने बड़े गड्ढे को खोदने की जरूरत है।[७]
    • यदि आपके पास एक फ्लेक्सिबल मेजरिंग टेप नहीं है, तो आप रस्सी के एक टुकड़े और एक रेगुलर मेजरिंग टेप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। रस्सी को तने के चारों तरफ लपेटें, फिर जितनी रस्सी तने के चारों तरफ फिट होती है उसे रेगुलर मेजरिंग टेप की मदद से माप लें।
    • सीधा करने का यह तरीका उन पेड़ों के लिए काम करेगा, जो स्ट्रेप और खंभे वाले तरीके से खींचकर सीधा करने के लिए बहुत बड़े होते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जड़ों को फ्री...
    जड़ों को फ्री करने के लिए, पेड़ के नीचे चारों तरफ एक गड्ढा खोदें: पेड़ के तने के चारों तरफ, तने के व्यास के हर 1 इंच (2.5 cm) के लिए कम से कम 10 इंच (25 cm) के एक गोल आकार के गड्ढे को खोदने के लिए, एक फावड़े का इस्तेमाल करें। गड्ढे को लगभग 2 फीट (0.61 m) गहरा खोदना सुनिश्चित करें।[८]
    • उदाहरण के लिए, यदि पेड़ का व्यास 20 इंच (51 cm) है, तो आपको कम से कम 200 इंच (510 cm) चौड़ा एक गड्ढा खोदना होगा।
    • यदि पेड़ विशेषतौर से बड़ा है और आप इसे अपने आप नहीं खोद सकेंगे, तो आप फावड़े से गड्ढा खोदने के लिए पेड़ लगाने वाली एक कंपनी को यह काम दे सकते हैं।
    • असल में बहुत बड़े पेड़ आसानी से ठीक नहीं होंगे। जड़ों को नुकसान पहुंचाने और अपने बड़े हो चुके पेड़ को नष्ट होने से बचाने के लिए, अपने पेड़ को झुका हुआ ही छोड़ने पर विचार करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 तने पर पैड...
    तने पर पैड (Pad) को रखें और पैड के चारों तरफ एक रस्सी को लपेटें: पैड को पेड़ के झुके हुए साइड पर लगाएं। पैड के चारों तरफ रस्सी को लपेटें और इसे जगह पर सुरक्षित करने के लिए इसमें एक गांठ बाँध दें।[९]
    • आप पेड़ की छाल की सुरक्षा के लिए फोम पैड जैसे, कि कैम्पिंग मैट (camping mat) या किसी पुराने कंबल का इस्तेमाल पैड के रूप में कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पेड़ को सीधा...
    पेड़ को सीधा करने के लिए, उसे रस्सी की मदद से खीचें: पेड़ को सीधा खींचने के लिए कुछ लोगों की मदद लें या रस्सी को ट्रक से जोड़ दें और पेड़ को सीधा करना शुरू करने के लिए, ट्रक को धीरे-धीरे आगे बढ़ाएँ। अगर पेड़ हिल नहीं रहा है तो खींचना बंद कर दें और रूट सिस्टम को ढीला करने के लिए गड्ढे को और खोदें। जब पेड़ सीधा खड़ा हो जाए, तो खींचना बंद कर दें और रस्सी को पेड़ और ट्रक से जुड़ा हुआ छोड़ दें।[१०]
    • जड़ों को पहले ढीला किए बिना न खींचें, वरना उनके टूटने और पेड़ के नष्ट हो जाने का जोखिम होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पेड़ के चारों...
    पेड़ के चारों तरफ खोदे हुए गड्ढे में निकाली हुई मिट्टी को भर दें: मिट्टी को वापस गड्ढे में भरने और जड़ों को ढँकने के लिए फावड़े का इस्तेमाल करें। जितना हो सके उतनी मिट्टी को वापस गड्ढे में डालें, ताकि जड़ों को एक अच्छी नींव मिल सके। गड्ढे को भरने के बाद, रस्सी को पेड़ और ट्रक से हटा दें।[११]
    • एक बार जब आप जड़ों को ढीला कर देते हैं और पेड़ को हिला देते हैं, तो जड़ों को फिर से सेट होने में कम से कम एक साल का समय लग सकता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पेड़ के चारों...
    पेड़ के चारों तरफ कम से कम 1 साल तक पेड़ को सीधा रखने वाली रस्सी को लपेटें: लकड़ी के दो-तीन खंबों को जमीन में कम से कम 18 इंच (46 cm) पर, आपके द्वारा खोदे गए गड्ढे की तुलना में पेड़ से और अधिक दूर दबा दें, ताकि वे रूट सिस्टम से न टकराएं। पेड़ को सीधा रखने वाले स्ट्रेप को तने के लगभग बीच में लपेटें और पेड़ को जगह पर रखने के लिए उन्हें खंबों पर बांध दें।
    • खासतौर से पेड़ के लिए इस्तेमाल होने वाले स्ट्रेप को आप होम इम्प्रूव्मेंट स्टोर से खरीद सकते हैं।
    • ये स्ट्रेप पेड़ को अपनी जगह पर रखेंगे, ताकि जड़ें खुद को फिर से सेट कर सकें।
    • सभी पेड़ों को सफलतापूर्वक सीधा नहीं किया जा सकता है। कभी-कभी जड़ों को फिर से सेट होने में परेशानी होती है। इस मामले में, आप पेड़ को नष्ट होने से नहीं बचा पाएंगे।
    • इससे पहले कि आप स्ट्रेप को हटायें, उन्हें थोड़ा ढीला करके यह सुनिश्चित करें कि पेड़ अपने आप मजबूती से खड़ा हो चुका हो।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

झुके हुए एक छोटे पेड़ को सहारा देना

  • खंभा
  • रैचे स्ट्रेप
  • मजबूत हथौड़ा (Sledgehammer) या लकड़ी का हथौड़ा (mallet)
  • रबर पाइप

एक बड़े झुके हुए पेड़ को ठीक करना

  • फावड़ा
  • पैड
  • रस्सियाँ
  • पेड़ पर बांधने वाले स्ट्रेप

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Lauren Kurtz
सहयोगी लेखक द्वारा:
बाग़बानी विशेषज्ञ
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Lauren Kurtz. लॉरेन कुर्टज़ कोलोराडो की औरोरा सिटी में एक प्रकृतिवादी और बागवानी विशेषज्ञ हैं। वह वर्तमान में वॉटर कंज़र्वेशन डिपार्टमेंट के लिए औरोरा म्युन्सिपल सेण्टर के वॉटर वाइज गार्डन की देखरेख करती है। यह आर्टिकल १,२८० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२८० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?