कैसे एक धीमे बहने वाले टॉयलेट को ठीक करें (Fix a Slow Toilet)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपके घर में कोई टॉयलेट धीमे बहता या फ्लश करता है? इस समस्या के कई कारण हो सकते हैं जिनको प्लम्बर को बुलाये बिना दूर किया जा सकता है। आप सबसे पहले टैंक को चेक करें क्योंकि वह इसका एक आम कारण है। नहीं तो, आपको टॉयलेट रिम (toilet rim) को घरेलु प्रोडक्ट्स से साफ करना पड़ेगा। जिन टॉयलेट्स में बहुत ज्यादा गंदगी जमा हो जाती है उनको साफ करने के लिए आपको मुरिएटिक एसिड या हाइड्रोक्लोरिक एसिड यूज़ करनी पड़ सकती है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

टैंक (Tank) को चेक करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 समस्या का स्रोत खोजें:
    “धीमे बहने वाले टॉयलेट” के दो माने हो सकते हैं। बाउल में पानी जल्दी से नहीं भर रहा है या उसमें से पानी जल्दी से बाहर नहीं निकल रहा है। अगर आप दूसरी समस्या का सामना कर रहे हैं तो हो सकता है कि नाली ब्लॉक हो गयी हो। आपको टॉयलेट की नाली को खोलना पड़ेगा। अगर बाउल में पानी काफी जल्दी नहीं भर रहा है तो संभव है कि टैंक में कोई गड़बड़ी हो, जैसे कि पानी का लेवल नीचा हो सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टैंक के कवर को उठायें:
    टैंक टॉयलेट का वह सीधा खड़ा हुआ हिस्सा है जहाँ पर फ्लश करने का हैंडल होता है। आप टैंक के कवर को संभालकर फर्श पर रखें क्योंकि उसके भारी पोर्सिलेन से फर्श को नुकसान पहुँच सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फ्लश करने के...
    फ्लश करने के हैंडल को फ्लैपर से जोड़ने वाली चेन को चेक करें: टैंक के नीचे के हिस्से में जो वैल्व होता है उसके ऊपर एक प्लास्टिक या रबर का पीस होता है जिसे फ्लैपर कहते हैं। अगर आपका टॉयलेट बिल्कुल फ्लश नहीं कर रहा है तो दूसरी बात है, नहीं तो वहां पर एक चेन होगी जो इसे ट्रिप लीवर (trip lever), जो फ्लश करने के हैंडल से निकलने वाला एक छोटा सा आर्म है, से जोड़ती है।[१]
    • चेन को केवल इतना ढीला होना चाहिए कि फ्लैपर ठीक से वैल्व पर ठहर सके। लेकिन उसे इतना टाइट होना चाहिए कि जब फ्लश करने वाले हैंडल को यूज़ किया जाये तो फ्लैपर उठ जाये।
    • टॉयलेट को फ्लश करने पर फ्लैपर को 2 या 3 सेकंड्स के लिए खुला रहना चाहिए। वरना, बाउल को पर्याप्त पानी नहीं मिलेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ज़रूरत हो तो चेन को एडजस्ट करें:
    उसे एडजस्ट करना काफी आसान है। फ्लश करने के हैंडल में एक छेद होता है जिसमें से चेन निकलती है। आप चेन की समग्र लम्बाई को एडजस्ट करने के लिए चेन को डिसकनेक्ट कर सकते हैं और छेद में से एक दूसरी लिंक डाल सकते हैं। ऐसा करने के बाद चेन को करीब आधा इंच ढीला होना चाहिए।[२]
    • चेन को एडजस्ट करते समय आपके हाथों का टॉयलेट टैंक में जो पानी है उससे संपर्क हो सकता है। इसमें कोई रिस्क नहीं है, बस आपको उसके बाद अपने हाथों को ज़रूर से धोना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 3:

डिश वॉशिंग सोप (Dish Washing Soap) और ड्रेन क्लीनर (Drain Cleaner) इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप टॉयलेट में करीब 4 1/2 लीटर गर्म पानी डालें:
    पानी को बाउल में उंडेलने के लिए आप एक बाल्टी यूज़ करें। गर्म पानी उन अवशेषों को हटा देगा जिसकी वजह से पानी बाउल में से धीरे बाहर निकल रहा है।[३] आप गर्म पानी को टॉयलेट में पड़ा रहने दें, उसे फ्लश न करें। ध्यान रखें, अगर आप पोर्सिलेन को एकदम से या असमान रूप से गर्म करेंगे तो बाउल क्रैक हो सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टॉयलेट में ड्रेन क्लीनर डालें:
    आप एक ऐसा प्रोडक्ट चुनें जो आपके टॉयलेट के लिए अनुकूल हो। उसके पैकेज पर उसे इस्तेमाल करने का तरीका और आपको उसकी कितनी मात्रा यूज़ करनी है, ये बताया गया होगा।
    • लेबल को ध्यान से पढ़ना न भूलें। कुछ प्रोडक्ट्स सिरेमिक पर इस्तेमाल करने लायक नहीं होते हैं और आपको उनको यूज़ करते समय सुरक्षा उपकरण इस्तेमाल करने की ज़रूरत हो सकती है।
    • आपको हमेशा प्रोडक्ट पर दिए गए इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करना चाहिए। कुछ ड्रेन क्लीनर्स को तुरंत फ्लश करना चाहिए, लेकिन बाकियों को फ्लश करने से पहले कुछ समय के लिए छोड़ना पड़ता है ताकि वे काम कर सकें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप ओवरफ्लो पाइप...
    आप ओवरफ्लो पाइप (overflow pipe) में डिश वॉशिंग लिक्विड डालें: ये पाइप टॉयलेट की टैंक में सीधा खड़ा होता है। आमतौर पर उसके अंदर एक छोटा ट्यूब जाता है।[४] आपको ओवरफ्लो पाइप में थोड़ा सा, करीब एक बड़ा चम्मच, डिश वॉशिंग लिक्विड डालना चाहिए।
    • अगर आपके पास कैल्शियम, लाइम, एंड रस्ट रिमूवर (Calcium, Lime, and Rust Remover - CLR) जैसा कोई प्रोडक्ट हो तो आप उसे लिक्विड डिश वॉशिंग सोप की जगह इतेमाल करें। ये ज्यादा असरदार हो सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 टॉयलेट को 10 मिनट के लिए यूँ ही रहने दें:
    इससे डिश वॉशिंग लिक्विड को ओवरफ्लो पाइप के नीचे तक रिसने का समय मिलेगा। इसके अलावा, कैल्शियम और जमी हुई गंदगी धीरे-धीरे टॉयलेट की दीवारों पर से हट जाएगी और टॉयलेट को साफ करना आसान हो जायेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 टॉयलेट को फ्लश करें:
    इससे पानी टैंक के पाइप्स में से होता हुआ टॉयलेट रिम के नीचे जो छेद हैं उनमें से निकल जायेगा। टैंक में जो अवशेष होगा उसे डिश वॉशिंग सोप हटा देगा। ड्रेन क्लीनर नाली में से बाधा उत्पन्न करने वाली चीजों और जमे हुए मिनरल्स को हटाएगा और टॉयलेट के बहाव को सुधारेगा।[५]
विधि 3
विधि 3 का 3:

मुरिएटिक (Muriatic) या हाइड्रोक्लोरिक एसिड (Hydrochloric Acid) इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आवश्यक सुरक्षा सावधानी बरतें:
    आप ज़रूर से ग्लव्स, मास्क, और आँखों को सुरक्षित रखने वाला चश्मा पहनें। इसके अलावा, आपको सुरक्षित रहने के लिए एक एप्रन और रबर बूट्स भी पहनने चाहिए। मुरिएटिक एसिड दाहक होती है, आप उससे जल सकते हैं।
    • बाथरूम को खूब ज्यादा हवादार बनाने के लिए आपको वहां की खिड़की पर एक पंखा रखना चाहिए और उसे चलाना चाहिए ताकि हवा बाहर निकल जाये। अगर वहां पर एक निकास पंखा (exhaust fan) लगा हो तो आप उसे भी ऑन करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टॉयलेट और फ्लश...
    टॉयलेट और फ्लश में जाने वाले पानी के फ्लो को बंद करें: बाउल में जो पानी बचा हो उसे एक स्पंज से हटायें। इससे ये पक्का हो जायेगा कि एसिड बाउल को नीचे तक, और उसके महत्वपूर्ण जेट होल (jet hole) को भी, साफ करेगी। ये टॉयलेट बाउल के नीचे के हिस्से में एक ज्यादा छोटा छेद होता है। टॉयलेट को फ्लश करने में मदद करने के लिए पानी को इसमें से जोर से धक्का देकर बाहर निकाला जाता है। आप उसे फ्लश करने के अंत में काम करते हुए देख सकते हैं। इस जगह पर जमी हुई गंदगी की वजह से पानी धीरे फ्लश हो रहा हो सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप टैंक के...
    आप टैंक के कवर को हटायें और ओवरफ्लो ट्यूब में एक प्लास्टिक की कीप डालें: अगर ओवरफ्लो ट्यूब के ऊपर एक भरने वाला ट्यूब (fill tube) हो तो आप उसे पहले हटायें। कीप के खुले हुए हिस्से को इतना बड़ा होना चाहिए कि किसी भी चीज को उसमें आसानी से उंडेला जा सके, साथ ही, उसे एकदम ठीक से ओवरफ्लो पाइप में फिट भी होना चाहिए।
    • आपको एक मेटल की कीप नहीं इस्तेमाल करनी चाहिए। वह एसिड से संक्षारित हो सकती है।
    • यूज़ करने के बाद कीप को अच्छे से धोएं। उसे खाने की चीजों के लिए दोबारा न इस्तेमाल करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सावधानी से डाइल्यूट...
    सावधानी से डाइल्यूट करी हुई (diluted) मुरिएटिक एसिड को कीप में से उंडेलें: आपको ट्यूब में केवल कुछ मिलीलीटर डाइल्यूट करी हुई एसिड डालनी चाहिए।[६] आपको उसे इतना जल्दी उंडेलना चाहिए कि वह टॉयलेट बाउल की रिम के छेदों में से बाहर बहने लगे। लेकिन उसे इतनी जल्दी न डालें कि कीप ओवरफ्लो करने लगे या गिर जाये। इससे एसिड छपाक से गिर सकती है और खतरा उत्पन्न हो सकता है।
    • बची हुई एसिड को टॉयलेट बाउल में डालें। ये ड्रेन में से बाधा को हटाने में मदद करेगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 टॉयलेट बाउल और...
    टॉयलेट बाउल और टैंक के खुले हुए हिस्से पर क्लियर पॉली फिल्म (poly film) के एक टुकड़े को टेप से चिपकाएँ: आप उसे जितनी ज्यादा कसके सील करें उतना अच्छा है। आप केवल टॉयलेट के बाउल को ढकें, सीट को न ढकें। इससे एसिड की फ्यूम्स बाथरूम में नहीं फैलेंगी।[७]
    • इसके बदले में, आप एक साफ कूड़े के बैग से टॉयलेट के बाउल को ढक सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एसिड को टॉयलेट में 24 घंटे के लिए पड़ा रहने दें:
    अगर आपके घर में बच्चे या पेट्स (पालतू जानवर) हैं तो आप बाथरूम के दरवाजे को बंद और लॉक करना न भूलें। इतने समय में एसिड टॉयलेट बाउल और नाली में से जमे हुए मिनरल्स को हटा देगी।[८]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 पॉली फिल्म को हटायें और दो-चार बार फ्लश करें:
    आपको पहले पानी को ज़रूर से ऑन करना चाहिए। पुराने घरों में लोहे के ड्रेन पाइप्स होते हैं इसलिए वहां पर आपको कई बार फ्लश करना चाहिए क्योंकि अगर वे ज्यादा समय तक गाढ़ी या कॉन्सन्ट्रेटिड एसिड के संपर्क में रहेंगे तो खराब हो जायेंगे।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 रिम के छेदों...
    रिम के छेदों को चेक करें कि वहां ठीक से पानी फ्लो हो रहा है या नहीं: आपको ये छेद टॉयलेट रिम के नीचे मिलेंगे। आप जब भी फ्लश करते हैं तो वे पानी को बाहर फेंकते हैं। आप पक्का पता करें कि जब आप फ्लश करते हैं तो पानी इन छेदों में से स्वतंत्र रूप से बाहर निकलता है। आप एक कोट हैंगर को उन छेदों को चेक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और छेदों में से बाधाओं व जमी हुई गंदगी को हटा सकते हैं।
    • अगर आपको रिम के नीचे जमी हुई गंदगी दिखाई दे तो आप उसे एक बेबी बॉटल ब्रश से रब करके साफ करें।
    • ज़रूरत हो तो प्रक्रिया को दोहराएँ।

चेतावनी

  • आपको घरेलु केमिकल्स को कभी मिक्स नहीं करना चाहिए! इससे गंभीर प्रतिक्रिया हो सकती है जिसकी वजह से केमिकल्स अचानक और अनियंत्रित रूप से स्प्रे हो सकते हैं। इससे अंधे होने या जलने का रिस्क होता है। इसके अलावा, जहरीली गैसेस की बड़ी मात्रा, और गरमाई रिलीज़ हो सकती है जिसके कारण टॉयलेट क्रैक हो सकता है।
  • अगर आपके टॉयलेट टैंक में टॉयलेट-क्लीनिंग पेल्लेट्स (toilet cleaning pellets) हैं तो आप रबर ग्लव्स पहनकर उनको निकालें और एक साफ, सील करे हुए प्लास्टिक कंटेनर में रखें। फिर दूसरे केमिकल्स को यूज़ करने से पहले टैंक को साफ करने के लिए फ्लश करें।
  • अगर आप टॉयलेट को साफ करने के लिए टॉयलेट बाउल केमिकल्स (toilet bowl chemicals) यूज़ करते हैं तो आप टॉयलेट में कोई दूसरा केमिकल डालने से पहले कई बार फ्लश करें।
  • यदि आपने ड्रेन क्लीनर्स इस्तेमाल करे हों तो आप उनको कई बार फ्लश करके हटायें और काफी समय बाद मुरिएटिक एसिड या कोई और टॉयलेट केमिकल्स डालें।
  • मुरिएटिक एसिड से टैंक के फ्लैपर, टैंक से बाउल तक के रबर सील, और पुराने टॉयलेट्स के किसी भी मेटल के पार्ट को नुकसान पहुँच सकता है, जैसे कि ओवरफ्लो ट्यूब। अगर आपके पास इन पार्ट्स को बदलने की क्षमता नहीं है तो आप एक कमजोर एसिड इस्तेमाल करें या एक नया टॉयलेट खरीदें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: James Schuelke
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल प्लम्बर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा James Schuelke. जेम्स शुल्के, अपने जुड़वां भाई डेविड के साथ, लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया स्थित ट्विन होम एक्सपर्ट्स, एक लाइसेन्स धारी प्लांबिंग, लीक डिटेक्शन, तहा मोल्ड इंस्पेक्शन कंपनी का सह-स्वामी है।जेम्स के पास होम सर्विस तथा बिज़नेस प्लंबिंग का 32 वर्षों से अधिक का अनुभव है और उसने ट्विन होम एक्सपर्ट्स को फ़ीनिक्स, एरिज़ोना तथा पैसिफिक नॉर्थ वेस्ट तक विस्तारित कर दिया है। यह आर्टिकल ७,४७७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,४७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?