कैसे एक ड्रिल बिट को बदलें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पावर ड्रिल अत्यधिक सुविधाजनक होती हैं और कई कार्यों में काम आती हैं लेकिन, हर काम के लिए आपको एक उपयुक्त ड्रिल बिट की जरूरत होती है। अगर इस बारे में आप निश्चित नहीं हैं की वाकई कैसे एक ड्रिल बिट को दूसरे से बदल सकते हैं, तो चिंता मत करें! हम आपको इसे पूरा, स्टेप-बाइ-स्टेप बताएँगे, चाहे आपके पास एक बिना चाभी वाली (keyless) ड्रिल हो या चाभी वाली चक (keyed chuck) ड्रिल हो। प्रोसैस दोनों तरीकों में बेहद सरल है। बस कुछ मिनटों में, आप ड्रिलिंग शुरू करने के लिए तैयार होंगे।

विधि 1
विधि 1 का 2:

बिना चाभी वाली (keyless) ड्रिल के बिट को बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक ड्रिल बिट को बदलें
    चक ड्रिल के सिरे पर वह हिस्सा है, जो बिट को पकड़ने के लिए, उसे ढीला या टाइट करने देता है। चक को एक हाथ से पकड़ें, जब आप दूसरे हाथ से ड्रिल का हैंडल पकड़े हों। चक को ढीला करने के लिए, उसे काउंटरक्लॉकवाइज़ घुमाएं। चक को पकड़े हुए, ट्रिगर को धीरे से खींचना, एक अन्य ऑप्शन है।[१]
    • चक को ढीला करने से, वह जबड़े (jaws) ढीले हो जाते हैं, जो ड्रिल बिट पर क्लैम्प करते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बिट को निकालें:
    एक बार जब आप चक को ढीला कर लेंगे, तो ड्रिल के अंदर की वर्तमान ड्रिल बिट हिलने लग जाएगी। एक बार जब जब उस पर क्लैम्प कर रही पकड़ (jaws) ढीली हो जाएगी, तब आप उसे आसानी से ड्रिल से खींच कर निकाल पाएंगे।[२]

    बिट को निकालने के बाद हमेशा जाँचें। अगर वह क्षतिग्रस्त या घिसी हुई दिखती है, तो उसे फेंक दें जिससे आप उसे आगे गलती से भी, फिर प्रयोग ना कर लें।

  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक ड्रिल बिट को बदलें
    बिट को अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर से ऐसे पकड़ें जिससे बिट का चिकना भाग (shank), चक के जबड़ों की तरफ हो। बिट को चक में डालें, और फिर तुरंत ही अपनी ओर करीब एक सेंटीमीटर तक वापस खींचें।[३]
    • अपनी उँगलियों को बिट और चक पर रखें क्योंकि बिट अभी सुरक्षित लगी नहीं है (not secured) और बाहर गिर सकती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक ड्रिल बिट को बदलें
    ट्रिगर को कुछ बार, हल्के से, कम समय के लिए दबाकर, बिट को अपनी जगह पर टाइट करें। ऐसा करने के दौरान, आपके दूसरे हाथ को हल्के से बिट को अपनी जगह पर पकड़े रहना चाहिए।[४]

    ट्रिगर को दबाते समय, बिट को हल्के से पकड़ें यह सुनिश्चित करने के लिए की बिट सीधी इन्स्टाल होती है।

  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक ड्रिल बिट को बदलें
    अगर आवश्यक हो, तो रैचटिंग मैकानिज़म (ratcheting mechanism) को एंगेज (engage) करें: अगर आपकी ड्रिल में, ड्रिल बिट की शैंक (shank) में अतिरिक्त प्रेशर डालने के लिए, एक रैचटिंग मैकानिज़म है, तो आपको उसको अपनी जगह पर क्लिक करने की जरूरत होगी। उसको एंगेज (engage) करने के लिए, चक के बगल में रैचटिंग मैकानिज़म, मजबूती से क्लॉकवाइज़ दिशा (motion) में घुमाएं।[५]
विधि 2
विधि 2 का 2:

चक की (chuck key) का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक ड्रिल बिट को बदलें
    अगर आपकी ड्रिल एक चक की चाभी के साथ आयी है, तो चक को ढीला करने के लिए आपको इसका उपयोग करने की आवश्यकता होगी। ड्रिल की चाभी का अंतिम सिरा एक कौग (cog) जैसा दिखेगा जिस पर दाँत होंगे। चक की चाभी को इन्सर्ट करने के लिए, दांतों को एक लाइन में रखें जिससे वह चक के दांतों से मैच करें, और फिर चाभी की टिप को, चक के बगल में बने किसी एक छेद में, इन्सर्ट करें।
    • कई ड्रिल में, जो चक के लिए चाभी का इस्तेमाल करती हैं, ड्रिल पर एक सुरक्षित जगह होती है, जहां आप चाभी को रख सकते हैं।
    • आम तौर पर, आप पावर ड्रिल पर चाभी वाला चक देखेंगे, बजाय एक कॉर्डलेस मॉडल में।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 चक की चाभी को काउंटरक्लॉकवाइज़ घुमाएं:
    आप जैसे चाभी घुमाएंगे, चक के जबड़े खुलना शुरू हो जाएंगे। तब तक घुमाते रहें जब तक चक इतना ओपन ना हो जाए, की आप आसानी से ड्रिल बिट को बाहर निकाल सकें। }

    जबड़े, चक के मुहाने के तीन चार पीस हैं जो बिट को अपनी जगह पर रोके रहने के लिए, फैल जाते हैं।

  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक ड्रिल बिट को बदलें
    चक के ढीले होने के बाद, अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर का इस्तेमाल करके बिट को बाहर खींचें। अगर चक काफी चौड़ाई में खुला है, और यदि आप ड्रिल का मुंह नीचे की ओर करते हैं, तो बिट बाहर भी गिर सकती है।
    • बिट को एक बार निकालने के बाद, उसे जाँचें: क्षतिग्रस्त या घिसे हिस्सों के लिए देखें। अगर बिट की धार खत्म हो गयी है (dull) तो आपको उसे बदलना चाहिए। अगर वह मुड़ गयी है या चिटकने (cracking) के निशान दिखा रही है, तो उसे बाहर फेंकें जिससे आप उसे गलती से भी आगे फिर इस्तेमाल ना कर लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक ड्रिल बिट को बदलें
    जब चक के जबड़े पूरी तरह से खुलें हैं, तब अपनी नयी बिट को इन्सर्ट करें। बिट को अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर से पकड़ें, जिसमें बिट का चिकना भाग (shank), चक के जबड़ों की तरफ हो और फिर इन्सर्ट करें।[६]
    • बिट और चक पर अपनी उँगलियाँ रखें, चूंकि बिट अभी कसी हुई नहीं है और बाहर गिर सकती है।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक ड्रिल बिट को बदलें
    बिट को अपनी जगह पर एक हाथ से पकड़ते हुए, दूसरे हाथ से चक की चाभी को क्लॉकवाइज़ दिशा में घुमाएं जिससे चक के जबड़े टाइट हो सकें। मजबूती से टाइट करना सुनिश्चित करें जिससे बिट अच्छी तरह से लग जाए। चक की चाभी को निकालें।[७]
    • बिट पर से अपने हाथ को हटाएँ और ड्रिल को, इस्तेमाल करने से पहले, टेस्ट करने के लिए, ऑन करें।

सलाह

  • चक की चाभी को ड्रिल के साथ, या सुरक्षित स्थान पर रखें। अगर आप अपनी चक की चाभी को खो देते हैं, तो आप एक जेनेरिक रिपलेसमेंट चाभी (generic replacement key) खरीद सकते हैं जो आपके चक से मैच करने के लिए, विभिन्न साइज़ में आती हैं।

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पावर ड्रिलl
  • बदलने के लिए बिट (replacement bit)
  • चक की चाभी (chuck key) (अगर जरूरत हो)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Jason Phillip
सहयोगी लेखक द्वारा:
मैकेनिक
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Jason Phillip. जेसन फिलिप एक मैकेनिक हैं जो दीवारों पर बढ़ने और लटकने वाली वस्तुओं में विशेषज्ञता रखते हैं। पेशेवर रूप से बढ़ते और अपनी कंपनी के माध्यम से चीज़ों को इनस्टॉल करने के पांच साल के अनुभव के साथ, जेसन की अप्रेंटिस सर्विसेज, जेसन के काम में बढ़ते विंडो एसी इकाइयों के साथ काम करना, आर्ट गैलरी की दीवारों को डिजाइन करना, किचन कैबिनेट इनस्टॉल करना और ड्राईवॉल, ईंट और प्लास्टर पर लाइट फिक्सिंग करना शामिल है। 2016 के बाद से उन्हें हर साल Thumbtack द्वारा Thumbtack पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाले प्रोफेशनल्स में से एक होने के लिए "टॉप प्रो" का दर्जा दिया गया था। यह आर्टिकल १,७२२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?