कैसे एक टूटे हुए बोल्ट को निकालें (Remove a Broken Bolt)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बोल्ट (bolt) हार्डवेयर का एक पीस होता है, जिसे आमतौर पर लकड़ी के दो या दो से ज्यादा पीस को अपनी जगह पर बनाकर रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, कुछ बनाते समय, कभी-कभी गलती से बोल्ट टूट जाता है। वैसे तो ऐसा हमेशा नहीं होता है, लेकिन अनुभव की कमी या फिर जल्दबाज़ी में काम करने की वजह से ऐसा होने की उम्मीद बढ़ जाती है। एक टूटे हुए बोल्ट को निकालना सीखना, किसी भी कंस्ट्रक्शन के काम या फिर घर की सजावट के काम के लिए जरूरी होता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक एक्सट्रेक्टिंग किट का इस्तेमाल करना (Using an Extracting Kit)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बोल्ट के जितना...
    बोल्ट के जितना हो सके, उतने बीच में एक सेंटर पंच (Center punch) करें: एक हथोड़ी का इस्तेमाल करके, एक सेंटर पंच के साथ टूटे हुए बोल्ट के सेंटर को मार्क करें। ऐसा करना आपको बोल्ट के जितना हो सके, उतना सेंटर में ड्रिल करने में मदद करेगा, जिससे टूटे हुए बोल्ट के थ्रेड्स (चूड़ियों) के डैमेज होने का खतरा कम से कम रहता है।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक टूटे हुए बोल्ट को निकालें (Remove a Broken Bolt)
    एक लेफ्ट-हैंडेड ड्रिल बिट से टूटे हुए बोल्ट के सेंटर में एक पायलट होल (शुरुआती छेद) करें: एक लेफ्ट-हैंडेड ड्रिल बिट अपोजिट डाइरैक्शन में थ्रेडेड होते हैं, इसलिए आपके ड्रिल की रिवर्स सेटिंग ही बिट में काम आएगी। आपको एक लेफ्ट-हैंडेड बिट का इस्तेमाल करना होगा, क्योंकि ये टूटे हुए बोल्ट की ही तरह अपोजिट डाइरैक्शन में घूमती है, जो बोल्ट को घूमकर और भी ज्यादा टाइट होने से रोक लेगा।[२]
    • अगर आपकी किस्मत अच्छी निकली, तो लेफ्ट-हैंडेड बिट बोल्ट को पकड़ लेगा और उसे इतना खोल देगा कि आप फिर एक वाइस ग्रिप (vice grips) या फिर चैनल लॉक्स (channel locks) की मदद से उसे निकाल पाएंगे और फिर आप उसे वहाँ से निकाल सकेंगे।
    • बस इतना सुनिश्चित करें कि ड्रिल बिट का साइज सही होना चाहिए। एक्सट्रेक्टिंग किट में मौजूद बिट्स में एक टेबल होगी, जिससे आपको आप जिस बोल्ट को निकालना चाहते हैं, उस बोल्ट के साइज के हिसाब से सही साइज की बिट का पता चल जाएगा। बहुत ज्यादा बड़े साइज की बिट का इस्तेमाल करने से बोल्ट के ऊपर की थ्रेड्स के डैमेज होने का रिस्क रहता है और बहुत ज्यादा छोटी बिट का इस्तेमाल करने की प्रोसेस के लिए एक छोटे, कमजोर एक्सट्रेक्टर का इस्तेमाल करना होता है, जिससे प्रोसेस के दौरान बोल्ट के टूटने का रिस्क ज्यादा रहता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक टूटे हुए बोल्ट को निकालें (Remove a Broken Bolt)
    ड्रिल के साथ आपके द्वारा तैयार किए छेद में एक उचित साइज के एक्सट्रेक्टिंग बिट को रखें: आपके द्वारा खरीदे हुए एक्सट्रेक्टिंग किट के अनुसार, एक्सट्रेक्टिंग बिट पर एक सिरे पर चिपटा, लेफ्ट-हैंडेड बिट और दूसरे पर एक हेक्स हैड या फिर T-हैंडल हैड होगा। क्योंकि एक्सट्रेक्टर भी एक लेफ्ट-हैंडेड बिट होता है, ये एक काउंटर-क्लॉकवाइज़ मूवमेंट के साथ एक टूटे हुए बोल्ट के साथ में भी काम करेगा।[३]
    • क्योंकि एक्सट्रेक्टर चिपटा होता है, इसलिए आपको शुरुआत में इसे एक सॉकेट या T-हैंडल पर स्विच करने से पहले उसे धक्का देकर उसकी जगह पर लगाना होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक टूटे हुए बोल्ट को निकालें (Remove a Broken Bolt)
    जब आप एक्सट्रेक्टर में टाइट करना जारी रखें, चिपटा हुआ सिरा बोल्ट को पकड़ लेगा और एक्सट्रेक्टिंग बिट के टाइट होते ही घुमाव बोल्ट को लूज कर देगा।
    • एक्सट्रेक्टिंग टूल को तब तक काउंटर-क्लॉकवाइज़ घुमाते जाएँ, जब तक कि बोल्ट उस जगह से पूरा निकल नहीं जाता, जहां पर ये फंसा है।
    • बोल्ट के ऊपर या फिर आप जिस आइटम से इसे हटा रहे हैं, उन दोनों पर ही कोई भी नुकसान पहुँचने से रोकने के लिए ध्यान रखें कि इस प्रोसेस में आप अपना पूरा टाइम ले रहे हैं। इसके साथ ही आपको एक्सट्रेक्टर को जितना हो सके उतने आराम से इस्तेमाल करना है, क्योंकि ये मजबूत किए स्टील से बना होता है और एक टूटे हुए एक्सट्रेक्टर को ड्रिल से निकाल पाना फिर और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक टूटे हुए बोल्ट को निकालें (Remove a Broken Bolt)
    बोल्ट को निकालने की प्रोसेस के दौरान, उम्मीद है कि मेटल फिलिंग्स की बहुत थोड़ी सी मात्रा भी बोल्ट से बाहर निकल आएगी। अगर आप टूटे हुए बोल्ट को एक नए बोल्ट से बदलने का सोच रहे हैं, तो सबसे पहले इन सभी फिलिंग्स और शेविंग को निकालना जरूरी होगा। आप इसे बड़ी आसानी से एक मेग्नेट (चुंबक) से या फिर कम्प्रेस्ड एयर से निकाल सकेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एक वैल्डिंग टेक्निक का इस्तेमाल करना (Using a Welding Technique)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक टूटे हुए बोल्ट को निकालें (Remove a Broken Bolt)
    टूटे हूए बोल्ट को को जितना हो सके, उतने सेंटर में सेंटर पंच करें: ठीक जैसे आप एक्सट्रेक्टर का इस्तेमाल करते हैं, एक हथोड़ी और एक एक्सट्रेक्टर का इस्तेमाल करके बोल्ट के सेंटर को मार्क करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक टूटे हुए बोल्ट को निकालें (Remove a Broken Bolt)
    बोल्ट के लगभग एक-तिहाई डायमीटर के बराबर एक बिट का इस्तेमाल करें और उससे ड्रिल करें।[४]
    • एक्सट्रेक्शन की ये मेथड आमतौर पर ऐसे बोल्ट्स के लिए रिजर्व रहती है, जो एक एक्सट्रेक्टर से निकालने के हिसाब से बहुत ज्यादा घिस चुके हों, इसलिए आपको ड्रिल करते समय एक राइट-हैंडेड बिट से बोल्ट को बहुत ज्यादा टाइट करने के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करना पड़ेगी, लेकिन लेफ्ट-हैंडेड बिट का इस्तेमाल करने से कोई नुकसान नहीं होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बोल्ट पर एक हेक्स नट (hex nut) थ्रेड करें:
    ऐसा कोई भी थ्रेड, जो अभी भी नजर आ रहा हो, उस पर एक हेक्स नट टाइट करें। आपको नट को मजबूती के साथ अटेच करना है, लेकिन आधा टर्न करने के बाद आपको उसे वापस घुमाना होगा, ताकि ये जुड़े हुए बोल्ट की सतह के साथ में पूरी तरह से जुड़ न जाए।[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक टूटे हुए बोल्ट को निकालें (Remove a Broken Bolt)
    ये एक क्विक वैल्ड है, लेकिन आपको इसे पहली बार वैल्डिंग करते समय ही पूरा नहीं करना है। अगर आपको जरूरत पड़े, तो वैल्डिंग पूरा करने के लिए अपने साथ में एक अनुभवी फ्रेंड को रखें, या फिर आप इसे करने से पहले हमेशा किसी और दूसरी चीज को करके देख सकते हैं।
    • अगर वो सतह, जिस पर टूटा हुआ बोल्ट लगा है, वो स्टील बोल्ट या नट के साथ में पिघल सकता है, तो इसे लेकर खासतौर से सावधान रहें। इसकी वजह से, ये तरीका एल्यूमिनियम जैसी सतह के लिए बेस्ट होगा, जो आसानी से स्टील के साथ में वैल्ड नहीं होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक टूटे हुए बोल्ट को निकालें (Remove a Broken Bolt)
    वैल्ड को ठंडा करने का टाइम देने के बाद, हेक्स नट को एक नए बोल्ट के हेड के साथ में उसकी जगह पर वैल्ड हो जाना चाहिए और उसे एक सॉकेट या एक रिंच (पाना) से हटाया जा सकेगा।
    • वैल्ड स्ट्रॉंग होता है, लेकिन ये टूटने के लायक नहीं होता। कुछ ज्यादा ही घिसे बोल्ट्स के लिए, शायद नट को एक बार से ज्यादा उसकी जगह पर वैल्ड किया जाएगा।
    • घिसे या जंग लगे बॉन्ड को हटाने के लिए, शुरुआत में धीरे से बोल्ट को आगे और पीछे चलाएं। जैसे ही ये ढीला होना शुरू कर दे, फिर दोनों ही डाइरैक्शन में काम करना शुरू करें, लेकिन ज़्यादातर काउंटर-क्लॉकवाइज़ चलाएं, ताकि आप उसे पूरी तरह से निकालना शुरू कर सकें।[६]

चेतावनी

  • जब एक्सट्रेक्टर का इस्तेमाल करें, तब बहुत धीमे आगे बढ़ें और उस पर बहुत ज्यादा ज़ोर मत लगाएँ। टूटे हुए बोल्ट में एक एक्सट्रेक्टर का टूट जाने पर उसे निकालने के लिए एक्सट्रेक्टर में मौजूद एक हार्ड किए स्टील से भी ज्यादा किसी मजबूत मटेरियल की जरूरत होती है।
  • अगर वैल्डिंग मेथड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सभी जरूरी सुरक्षा सावधानियाँ बरतने का ध्यान रखें, जिसमें वैल्डिंग जैकेट, वैल्डिंग हैल्मेट, ग्लव्स, बिना कफ़्स वाले पेंट और बूट्स पहनना शामिल है।
  • टूटे हुए बोल्ट को ड्रिल करते समय आइ प्रोटेक्शन पहनें, क्योंकि इस प्रोसेस में मेटल की डस्ट निकलेगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पॉवर ड्रिल (Power drill)
  • लेफ्ट-हैंडेड ड्रिल बिट
  • एक्सट्रेक्टिंग बिट (Extracting bit)
  • टी-हैंडल (T-handle)
  • वाइस ग्रिप (Vise grip)
  • मेग्नेट (Magnet)
  • हथोड़ी
  • सेंटर पंच (Center Punch)
  • कम्प्रेस्ड एयर (Compressed air)
  • हेक्स नाट (Hex nut)
  • वेल्डर (Welder)
  • वैल्डिंग हैल्मेट
  • वैल्डिंग जैकेट
  • ग्लव्स
  • सेफ़्टी ग्लासेस

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Duston Maynes
सहयोगी लेखक द्वारा:
ऑटोमोटिव रिपेयर स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Duston Maynes. डस्टन मेंस RepairSmith में एक ऑटोमोटिव रिपेयर स्पेशलिस्ट हैं | डस्टन कई तरह के ऑटोमोटिव रिपेयर के काम करने वाली टीम का नेतृत्व करने में माहिर हैं जिसमे स्पार्क प्लग को रिप्लेस करने, फ्रंट और रियर ब्रेक पैड्स लगाने, फ्यूल पम्पस सुधारने, कार बैटरीज, अल्टरनेटर्स, टाइमिंग बेल्ट्स और स्टार्टर मोटर्स रिपेयर करने का काम शामिल है | डस्टन ने एरिज़ोना की यूनिवर्सल टेक्निकल इंस्टिट्यूट से ऑटोमोटिव/डीजल टेक्नोलॉजी में एसोसिएट्स की डिग्री हासिल की है और ये BMW STEP द्वारा सर्टिफाइड डायग्नोस्टिक तकनीशियन और ऑटोमोबाइल मैकेनिक हैं | RepairSmith ने सन् 2020 में बिज़नस इंटेलिजेंस ग्रुप के द्वारा बिग इनोवेशन अवार्ड और अमेरिकन बिज़नस अवार्ड्स के द्वारा द स्टार्टअप ऑफ़ द इयर अवार्ड जीता था | RepairSmith को LA's 50 Startups to Watch में इन-बिल्ट काम के लिए और कस्टमर सर्विस में बेहतरीन कम करने के लिए द बिज़नस इंटेलिजेंस ग्रुप्स के 52 नामों में जगह दी गयी थी | कार मालिकों की सुविधा और हर जगह पर कम्पलीट ऑटो रिपेयर की सेवा देने के लिए RepairSmith घर जाकर अपनी सेवाएं देना भी ऑफर करता है | यह आर्टिकल ५,९६१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,९६१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?