कैसे एक घिसे (स्ट्रिप्ड) स्क्रू को हटाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपके स्क्रूड्राईवर का बिट स्क्रूहेड पर फिसलता रहता है, तो आपको घर्षण (फ्रिकशन - friction) या टोर्क (torque) बढ़ाना पड़ेगा। स्क्रू के ऊपर बेहतर पकड़ (ग्रिप - grip) बनाने के लिए, घरेलू समान का इस्तेमाल करते हुए, कई सरल तरीके उपलब्ध हैं। पूरी तरह से फंसे स्क्रू को निकालने के लिए आपको विशेष उपकरण की आवश्यकता होगी, लेकिन इसमे से अधिकतर काफी सस्ते होते हैं और, आसानी से, हर जगह, मिलते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

स्क्रूड्राईवर का उपयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ग्रिप की ताकत को अधिकतम बढ़ाएँ:
    यदि आप अभी भी स्क्रू हेड को स्क्रूड्राईवर से ग्रिप कर सकते हैं, तो एक अंतिम बार उसको हाथ से निकालने की कोशिश कीजिये। अपने चांसेस को अधिकतम बनाने के लिए, पहले इन निर्देशों का पालन करें:
    • अगर स्क्रू किसी मेटल पर कसा हुआ है, तो उस पर पेनीट्रेटिंग ऑइल, जैसे WD40, डालिए और 15 मिनट तक इंतज़ार करिए।[१]
    • उस सबसे बड़े मैनुयल स्क्रूड्राईवर का प्रयोग कीजिये जो आपके स्क्रू पर फिट हो जाये।
    • यदि संभव हो तो, स्क्रूड्राईवर के हैंडल को, एक रिंच (wrench) से पकड़े जिससे ज्यादा लाभ मिले।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक्सट्रा ग्रिप के लिए सामग्री लगाएँ:
    यदि स्क्रूड्राईवर घिसे हुए छेद से लगातार फिसलता रहता है, उसे ऐसी सामाग्री के एक छोटे से टुकड़े से ढकिए जिससे उसे अतिरिक्त ग्रिप मिले। उसको स्क्रूड्राईवर की मदद से छेद में डालिए और फिर प्रयास करिए। यहाँ कुछ विकल्प दिये हैं:
    • एक चौड़े रबर बैंड को काट कर एक बैंड बनाइये।
    • स्टील वुल का एक टुकड़ा
    • रसोई के स्पोंज से एक हरे अब्रेसिव का टुकड़ा
    • डक्ट टेप, जिसमे चिपकने वाला साइड स्क्रू हेड कि तरफ हो
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्क्रूड्राईवर को उसके...
    स्क्रूड्राईवर को उसके नियत स्थान पर पहुचाने के लिए एक हथौड़ी से ठोकिए: स्क्रूड्राईवर को हल्के से ठोकिए जिससे स्क्रू हेड टूटने न पाये। अगर आप नाज़ुक (टूटने वाली) वस्तु पर काम कर रहें हों, तो इस चरण को छोड़िए।
    • यह एक अच्छा विकल्प है जब एक फिलिप्स हेड स्क्रू घिस गया हो।
    • आप एक चौकोर #1 ड्रिल बिट को लेकर उसे स्क्रू हेड पर हथौड़ी से ठोक सकते हैं। इसे तब तक करिए जब तक वह घिसे हुए फिलिप्स हेड स्क्रू के अंदर घुस न जाये।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 घुमाते समय उसे मजबूती से नीचे धकेलें:
    अपनी हथेली को, अपनी बाहें उसकी सीध में पीछे कि ओर रखते हुए, स्क्रूड्राईवर के अंत पर रखें। स्क्रूड्राईवर को घुमाते हुए, अपने हाथ के आगे के हिस्से से, पूरी सीध में, नीचे की ओर ज़ोर लगाएँ।
    • अगर आपके द्वारा प्रयोग में लिया जा रहा उपकरण फिसल रहा है, तो तुरंत उसका प्रयोग करना बंद कीजिये। फिसलने के कारण स्क्रू हेड और घिसेगा जिससे उसे निकालने में ज्यादा कठिनाई होगी। निश्चित रूप से सुनिश्चित हो लें कि आप हटाने के लिए सही दिशा में घुमा रहे हैं, जो ज़्यादातर –लेकिन हमेशा नहीं—काउंटरक्लॉकवाइस ("बाएँ ढीला करना, दाहिने कसना") होता है। स्क्रू खोलते समय मजबूती से दबाये रखने से फिसलना रुकेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उस क्षेत्र को गर्म करें:
    अगर आप, बिना उस वस्तु को नुकसान पहुचाए, जिसमे स्क्रू लगा है, गर्म कर सकते हैं, तो इससे अक्सर थ्रेड्स ढीली हो जाती हैं। एक हीट गन या प्रोपेन टॉर्च का प्रयोग करें, और उसे लगातार घुमाते रहें जिससे ओवरहीटिंग से बचा जा सके। एक बार जब वह पर्याप्त गर्म हो जाये, जिससे की पानी की एक बूंद डालने पर वह छनछना जाये, तो स्क्रू को ठंडा होने दें, और फिर दोबारा कोशिश करें।[२]
    • यह विशेष रूप से उस समय अच्छी तरह से काम करता है जब स्क्रू को किसी बांडिंग एजेंट के साथ लगाया गया हो।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ड्रेमेल (dremel) या...
    ड्रेमेल (dremel) या हैकसॉ (hacksaw) से एक फ्लैट-हेडेड नौच बनाएँ: यदि आपके स्क्रूड्राईवर को अब भी अच्छी ग्रिप नहीं मिल रही है, तो स्क्रू हेड पर एक नौच कांटे। एक फ्लैट-हेडेड स्क्रूड्राईवर को डालें और स्क्रू को घुमाने की कोशिश करें।[३] आप इसे ऊपर दी गईं किसी भी विधि के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

एक इम्पैक्ट ड्राईवर (Impact Driver) का प्रयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक इम्पैक्ट ड्राईवर लें:
    इम्पैक्ट ड्राईवर एक मैनुअल उपकरण होता है जो स्क्रूड्राईवर बिट को, वजन और स्प्रिंग की मदद से, स्क्रू के ज्यादा अंदर ले जाता है। यह मजबूत बनी चीजों पर अच्छा काम करता है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स या अन्य संवेदनशील उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकता है। यदि आप नुकसान के बारे में चिंतित हैं, तो कड़ी स्प्रिंग वाले सस्ते मॉडेल से बचें, क्योंकि इनमें, काम करने के लिए, जबरदस्त हथौडे की मार देनी पड़ती है।[४]
    • बिजली से चलने वाली (powered) इम्पैक्ट रिंच की अनुशंशा नहीं की जाती है, क्योंकि बहुत ज्यादा ज़ोर के कारण आसपास के मटिरियल को नुकसान पहुँच सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इम्पैक्ट ड्राईवर को...
    इम्पैक्ट ड्राईवर को स्क्रू ढीला करने के लिए सेट करें: कुछ मॉडेल में एक स्विच होता है। बाकी में, आप हैंडल घुमा कर घूमने की दिशा तय करते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ड्राईवर को जगह पर रखें:
    ड्राईवर के अंत में एक सही साइज़ की ड्रिल बिट फिट करें। इसे स्क्रू पर रखें और ड्राईवर को 90º एंगल पर रखें। ड्राईवर के अंत से अपना हाथ दूर रखते हुए, ड्राईवर को उसके बीच में पकड़ें।
    • आपके इम्पैक्ट ड्राईवर के साथ आए हुए बिट्स ज़्यादातर एक्सट्रा-हार्ड होते हैं, जो प्रक्रिया को आसान बना देते हैं।[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक मैलेट से अंतिम सिरे को ठोकिए:
    ड्राईवर के अंतिम सिरे को एक भारी मैलेट से तेजी से टैप करिए। एक रबर मैलेट ड्राईवर में खरोंच आने से बचाती है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ड्राईवर की दिशा को चेक करिए:
    कुछ इम्पैक्ट ड्राईवर हर इस्तेमाल के बाद पोजीशन से बाहर हो जाते हैं।[६] उसे वापस "loosen" पर सेट करें, अगर आप को करना पड़े।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 स्क्रू ढीला होने तक इसे दोहराएँ:
    एक बार स्क्रू ढीला हो जाये तो एक सामान्य स्क्रू ड्राईवर का इस्तेमाल कर स्क्रू को छेद से निकालें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

स्क्रू एक्सट्रैक्टर का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक स्क्रू एक्सट्रैक्टर लें:
    यदि स्क्रू हेड घिस गया है लेकिन पूरा मौजूद है, तो एक स्क्रू एक्सट्रैक्टर खरीदिए। एक टिपिकल (ठेठ) एक्सट्रैक्टर मूलतः एक्सट्रा-कठोर मेटल से बना एक स्क्रूड्राईवर बिट होता है, जो टिप पर उल्टी ओर (रिवर्स) थ्रेडेड होता है। यह एक घिसे हुए स्क्रू को हटाने के लगातार इस्तेमाल होने वाले तरीकों में से एक है, लेकिन इसमे सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। यदि स्क्रू में एक्सट्रैक्टर टूट जाता है, तो उस काम को खत्म करने के लिए एक प्रोफेशनल की आवश्यकता हो सकती है। ऐसी संभावना से बचने के लिए, ऐसे एक्सट्रैक्टर को चुने जो स्क्रू शैंक (स्क्रू हेड के नहीं) के डायमीटर (diameter) के 75% से अधिक न हो।[७]
    • Torx या सॉकेट कैप स्क्रू के लिए, जिसमे खुली हुई (exposed), बेलनाकार (cylindrical) बॉडी होती है, एक मल्टी-स्प्लाइन एक्सट्रैक्टर का इस्तेमाल करें। यह स्क्रू के हेड पर फिट हो जाता है, और उसकी अंदरूनी सतह पर स्प्लाइंस (दाँत-teeth) द्वारा काम करता है। नीचे दिये हुए निर्देशों के पालन की जगह, इस प्रकार के एक्सट्रैक्टर को हल्के से उसके स्थान पर टैप करें, उसके बाद सॉकेट रिंच से घुमाएं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्क्रू हेड के बीच में एक छेद पंच करें:
    एक सेंटर पंच को स्क्रू हेड के एकदम मध्य में रखें। सिरे पर एक हथोडी से मारे जिससे आपकी ड्रिल के लिए एक गड्ढा (डेंट) हो जाये।
    • अपने आप को उड़ते हुए मेटल के नुकीले टुकड़े से बचाने के लिए आंखों की सुरक्षा पहनें। उन्हें इस पूरी प्रक्रिया तक पहने रखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्क्रू हेड पर एक छेद ड्रिल कीजिये:
    कठोर मेटल के लिए बनाई हुई ड्रिल बिट का इस्तेमाल करें। स्क्रू एक्सट्रैक्टर उपकरण में कहीं पर ड्रिल बिट साइज़ स्टैंप्ड होना चाहिए। धीरे धीरे ड्रिल करें और यदि संभव हो तो उसे एक ड्रिल प्रेस से स्टेबीलाइज करें। ⅛ से ¼ इंच (3–6 मिलीमीटर) गहरे छेद से शुरू करें; ज्यादा गहरे जाने से स्क्रू टूट सकता है।[८] छोटी ड्रिल बिट से छेद बनाना शुरू करना सहायक होता है क्योंकि इससे बड़ी बिट को ग्रिप बनाने की जगह मिलती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक्सट्रैक्टर को पीतल...
    एक्सट्रैक्टर को पीतल (ब्रास) की हथौड़ी से टैप करें: एक्स्ट्रेक्टर का एक्सट्रा-कठोर मेटल नाज़ुक (brittle) होता है, इसलिए लोहे या स्टील के हथौड़े से यह टूट सकता है। इसे तब तक टैप करें, जब तक कि एक्सट्रैक्टर की, किए गए छेद की दीवारों पर, एक मजबूत पकड़ न हो जाये।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक्सट्रैक्टर को सावधानी से घुमाएं:
    यदि टोर्क (torque) ज्यादा बलपूर्वक (too forceful) या असमान (uneven) होगी, तो एक्सट्रैक्टर टूट सकता है, जिससे आप पहले से भी खराब स्थिति में हो जाएँगे। एक टैप हैंडल, जो एक्सट्रैक्टर के ऊपर पूरी तरह से फिट बैठता है, सबसे सुरक्षित तरीका है एक्सट्रैक्टर और उसके साथ जुड़े स्क्रू को निकालने का। ड्रिलिंग से स्क्रू ढीला हो गया होगा, इसलिए उसे आप अक्सर बिना ज्यादा ज़ोर के निकाल सकते हैं।[९]
    • कुछ एक्सट्रैक्टर किट्स ऐसे नट के साथ आती हैं जो एक्सट्रैक्टर के ऊपर पूरी तरह से फिट बैठते हैं: बराबर टोर्क (torque) के लिए, नट को दो रिंच से ग्रिप करें, जो एक दूसरे से करीब 180º दूर हों।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अगर स्क्रू न निकले तो उसे गर्म करें:
    यदि स्क्रू बिलकुल भी न हिले या आपको चिंता हो कि एक्सट्रैक्टर टूट सकता है, तो एक्सट्रैक्टर को हटाएँ। स्क्रू को टॉर्च से गर्म करें, फिर थ्रेड्स को लुब्रिकेट करने के लिए उसपर पैराफीन वैक्स या पानी टपकाएँ। स्क्रू के ठंडे होने पर एक बार फिर एक्सट्रैक्टर को आज़माएं।[१०]
    • ध्यान रखें कि आस पास की सामग्री को नुकसान न पहुंचे। मेटल के साथ काम करते हुए यह बेहतर होता है कि हीट गन्स या प्रोपेन टॉर्च का इस्तेमाल करें। टॉर्च को स्क्रू के चारों ओर लगातार घुमाएं जिससे किसी एक स्थान पर एक बार में एक सेकंड से अधिक तक गर्मी न पहुंचे।[११]
विधि 4
विधि 4 का 4:

अतिरिक्त तरीके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्क्रू पर एपोक्सी (epoxy) से एक नट लगाएँ:
    ऐसे नट खोजें जो स्क्रू हेड के ऊपर एकदम आराम से फिट हो जाये। टू-पार्ट मेटल-टू-मेटल एपोक्सी, जिसे अक्सर "वेल्ड बॉन्ड (weld bond)" के नाम से बेचा जाता है, को इस्तेमाल कर के दोनों को आपस में जोड़ें। एपोक्सी के जमने तक, या जैसा लेबल में निर्देशित हो, रुकें, फिर नट को एक सॉकेट रिंच से पकड़ कर घुमाएं।
    • यदि आपके पास सही साइज़ का नट नहीं है, तो आप छोटे नट को स्क्रू हेड के ऊपर लगा सकते हैं। यह उतना फायदेमंद नहीं होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्क्रू हेड को ड्रिल करके निकालें:
    स्क्रू को तोड़ने से अक्सर स्क्रू शैफ्ट पर प्रेशर कम हो जाता है, जिससे निकालना आसान हो जाता है — परन्तु अगर यह काम नहीं करता है तो आप अधिकतर अन्य विकल्पों को समाप्त कर देते हैं। स्क्रू के शैफ्ट से थोड़ी बड़ी ड्रिल बिट को चुनिये, जिससे पूरा ड्रिल करने पर हेड पूरी तरह से निकल जाये। स्क्रू के एकदम बीच में छेद बनाने के लिए एक सेंटर पंच के साथ शुरू करें, और एकदम बीच से सीधे ड्रिल करने के लिए ध्यान रखें। [१२] एकबार जब स्क्रू हेड टूट कर अलग हो जाये, तो लॉकिंग प्लाइर से स्क्रू शैफ्ट को पकड़ें और निकालने के लिए काउंटर-क्लॉकवाइस घुमाएं।
    • अगर स्क्रू हेड सपाट न हो तो उसे घिसें या एक नुकीले ग्राइन्डिंग पत्थर लगे ड्रेमेल से ग्राइंड करें। एक बार आपके पास काम करने के लिए सपाट सतह मिल जाये तो फिर सेंटर पंच करें और ड्रिल करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक प्रोफेशनल की सेवाएँ लें:
    यदि बाकी सब विफल हो जाता है, तो इलैक्ट्रिकल डिस्चार्ज मशीनिंग (ईडीएम) द्वारा स्क्रू निकालने के लिए एक मशीन शॉप की सेवाएँ लें।[१३] यह आपका सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है अगर आपने एक स्क्रू एक्सट्रैक्टर का इस्तेमाल किया है जो स्क्रू के अंदर ही टूट गया है।

सलाह

  • यदि आप ऑब्जेक्ट के पीछे की ओर पहुंच सकते हैं, तो देखें कि क्या स्क्रू शाफ्ट इसके आरपार निकाल रहा है। यदि ऐसा है, तो प्लाइर्स (pliers) या हेक्स रिंच (hex wrench) से सिरे को पकड़ें और नीचे से निकालने के लिए घुमाएं।
  • यह सुनिश्चित हो लें कि आप सही दिशा में घुमा रहें हैं। स्क्रू रिवर्स-थ्रेडेड (reverse-threaded) हो सकता है, ऐसे में निकालने के लिए आपको क्लॉकवाइस घुमाना होगा।
  • अगर जरूरत हो तो, एक-तरफ़ के (one-way) स्क्रू को भी निकाला जा सकता है। विस्तृत मदद के लिए देखिए: एक-तरफ़ी स्क्रू को कैसे निकालें।
  • यदि बाकी बचा छेद घिसा हुआ है, तो उसकी मरम्मत के कई तरीके हैं:
    • एक बड़ा छेद बनाएँ। अतिरिक्त मजबूती के लिए, छेद बनाने के बाद, लॉकटाइट (loctite) को छेद में लगाएँ और हेली-कोइल इन्सर्ट (heli-coil insert) को डालें।
    • घिसे हुए छेद में एक बड़ा, सेल्फ-लॉकिंग स्क्रू लगाएँ।
    • इसकी जगह नट और बोल्ट का प्रयोग करें। अगर मेटल वस्तुओं को कस रहे हों, तो आप नट को मेटल से वेल्ड कर सकते हैं, जिससे आपके लिए एक स्थिर, थ्रेडेड माउंट (stationary, threaded mount) तैयार हो जाये।

चेतावनी

  • घिसे हुए स्क्रू में मेटल के नुकीले हिस्सों से चोट लग सकती है या मशीनी खराबी आ सकती है। इसे सपाट करने के लिए एक फ़ाइल का प्रयोग करें।

सामान जिसकी आपको जरूरत होगी

  • स्क्रूड्राईवर
  • स्क्रू एक्सट्रैक्टर, स्क्रू एक्सट्रैक्टर बिट, या स्क्रू एक्सट्रैक्टर किट। (100 से 1500 रूपए तक आपके निकट के हार्डवेयर स्टोर में)
  • सौकेट रिंच
  • पावर ड्रिल
  • मेटल-ड्रिलिंग ड्रिल बिट
  • आँख कि सुरक्षा
  • काम करने के दस्ताने
  • हथौड़ी या मैलेट
  • इम्पैक्ट रिंच
  • स्क्रू एक्सट्रैक्टर
  • लॉकिंग प्लाइर्स
  • डक्ट टेप, रबर बैंड, स्टील वुल, या अब्रेसिव पैड

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Gino Colucci
सहयोगी लेखक द्वारा:
होम इम्प्रूवमेंट स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Gino Colucci. जीनो कोलुची एक होम इम्प्रूवमेंट स्पेशलिस्ट और चैंडलर, एरिज़ोना स्थित क्रैकरजैक्स हैंडीमैन सर्विसेज (लाइसेंस कांट्रेक्टर नहीं हैं) की ओनर हैं | क्रैकरजैक्स हैंडीमैन सर्विसेज कमर्शियल और रेजिडेंशियल रिपेयर और मेंटेनेंस की जरूरतों के लिए असरदार और किफायती समाधान ऑफर करती हैं और ये छोटे प्रोजेक्ट्स हैंडल करने में माहिर हैं | क्रैकरजैक्स हैंडीमन सर्विसेज आर्थिक बीमा देती हैं और इसमें सभी तकनीशियनॉन का बैकग्राउंड चेक किया जाता है | यह आर्टिकल २,५९२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?